दैनिक म्हारो स्वदेश


कृषि मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निराकरण केनिर्देश दिये



हरदा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को अपने ग्रह ग्राम बारंगा में जनता दरबार लगाकर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणजनों की समस्या सुनी और उनके निराकरण के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान ग्राम कचबैडी व पचोला के ग्रामीणों ने गांव में बिजली आपूर्ति की समस्या कृषि मंत्री श्री पटेल को बताई, जिस पर उन्होने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कृषि सिंचाई के लिये निर्धारित शेड्यूल अनुसार विद्युत आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में सुनिश्चित करें तथा आवश्यकता हो तो कचबैड़ी में नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगायें। उन्होेने विद्युत कम्पनी के अधिकारियों से कहा कि घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को भी निर्धारित शेड्यूल अनुसार विद्युत आपूर्ति करें।


*





 निराकबच्चे के जन्म के समय ही परिजनों को जन्म प्रमाण-पत्र उपलब्ध करायें



कलेक्टर श्री गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अस्पताल में प्रसव के बाद एक-दो दिन में ही प्रसूता को उसके बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र दे दिया जाए। उन्होने कहा कि बाद में जन्म प्रमाण-पत्र के लिये बच्चे के परिजन परेशान होते है इसलिये यह जरूरी है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित जन्म मृत्यु पंजीयन व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में जिन बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र तैयार रखे है, वे प्रमाण-पत्र संबंधित परिवार तक भिजवानें की व्यवस्था की जाए। बैठक में जिला योजना अधिकारी श्री के.एल. उरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी के अलावा सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा तीनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि प्रायवेट अस्पतालों में जिन बच्चों के जन्म होते है, उनके जन्म प्रमाण-पत्र भी जन्म के एक-दो दिन में ही संबंधित परिवार को उपलब्ध कराने के लिये प्रायवेट अस्पताल संचालक को पाबंद किया जाए। जिला योजना अधिकारी श्री उरिया ने बताया कि जिन बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र बिना नाम के जारी हुए है और बाद में बच्चे का नामकरण हो जाता है, तो नाम सहित जन्म प्रमाण-पत्र जारी करने का भी प्रावधान है, संबंधित परिवार इसके लिये आवेदन कर सकते है। इस कार्य के लिये 31 दिसम्बर 2024 समय सीमा निर्धारित है। उन्होने बताया कि जन्म मृत्यु पंजीयन की समीक्षा के लिये अंतर्विभागीय समन्वय समिति गठित है। उन्होने बताया कि जन्म मृत्यु पंजीयन का कार्य ऑनलाइन होता है, जिसकी वेबसाइट www.crsorgi.gov.in है। उन्होने बताया कि जन्म के 21 दिन तक जन्म पंजीयन निःशुल्क है तथा 21 दिन से 1 माह के बीच सामान्य शुल्क लगता है। जन्म के 10 वर्ष से अधिक समयावधि हो जाने पर विलम्ब शुल्क 20 रूपये निर्धारित है। 

जिला योजना अधिकारी श्री उरिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सचिव को जन्म मृत्यु पंजीयन के लिये उपरजिस्ट्रार घोषित किया गया है तथा वे ही पंजीयन करते है। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को जन्म मृत्यु पंजीयन प्रमाण-पत्र जारी करने का अधिकार भी दिया गया है। नगरीय क्षेत्र में वार्ड दरोगा, सफाई कर्मचारी या प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक को नोटिफायर के रूप में घोषित किया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा प्राथमिक स्कुल के प्रधानाध्यापक को नोटिफायर घोषित किया गया है।


कलेक्टर की रात्रि चौपाल में अंगूरी ने समस्या बताई, अगले ही दिन हल हो गई

बैंक में खाता भी खुल गया और विकलांग पेंशन भी स्वीकृत हो गई

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग प्रत्येक सप्ताह के दो दिन बुधवार व शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करते है तथा इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही इनका निराकरण संबंधित अधिकारियों से कराते है। गत शुक्रवार को रात्रि में जब कलेक्टर श्री गर्ग नयागांव ग्रामीणों की समस्याएं सुन  रहे थे तभी अंगूरीबाई ने उन्हें बताया कि वह विकलांग है तथा उसका प्रमाण-पत्र बन चुका है लेकिन विकलांग पेंशन नहीं मिल रही है, उसका बैंक खाता भी नहीं खुल पाया है। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक उइके को निर्देश दिये कि विकलांग महिला का बैंक खाता खुलवायें तथा विकलांग पेंशन स्वीकृति आदेश तत्काल जारी करें। बस फिर क्या था, शनिवार को ही अंगूरीबाई का बैंक खाता खुल गया और पेंशन स्वीकृति आदेश भी जारी हो गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक उइके ने बताया कि अब अगले माह से अंगूरीबाई को मासिक विकलांग पेंशन मिलने लगेगी।



किसान अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराएं

हरदा/ रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 अंतर्गत किसानों से उपार्जित किये गये गेहूॅ एवं चना की राशि का भुगतान संबंधित कृषक के आधार से लिंक बैंक खाते में किया जाना है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो ने बताया कि ऐसे किसान जिनके आधार नंबर बैंक खाता से लिंक नहीं है, की जानकारी संबंधित उपार्जन केन्द्र द्वारा उनके सूचना पटल पर प्रदर्शित कराई जा रही है। किसान अपना आधार नंबर बैंक खाते से लिंक होने की जानकारी बेवसाइट https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper से प्राप्त कर सकते है। आधार लिंक न होने अथवा इनएक्टिव होने की स्थिति में संबंधित कृषक बंधु अपनी बैंक शाखा में उपस्थिति होकर अपना खाता जनधन खाता को छोड़कर बैंक में एन.पी.सी.आई. पोर्टल पर लिंक करावें, ताकि समय पर भुगतान किया जा सके।

पी.एम. आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र 13 मई को दिये जायेंगे

भोपाल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का गांव-गांव में होगा सीधा प्रसारण

हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आगामी 13 मई को प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के 4 लाख हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र जारी करते हुए हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त जमा करेंगे। यह कार्यक्रम कुशाभाउ ठाकरे हॉल भोपाल में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। हर पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने तीनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने विकासखण्ड मुख्यालय तथा जनपद क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये है। उन्होने बताया कि जिला, जनपद व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम 11ः15 बजे से 12 बजे तक जारी रहेगा व इसके बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के हितग्राहियों के आवासों का भूमि पूजन व कलश स्थापना जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उन्होने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि व पंचायत पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाए।

[किसान अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराएं

हरदा/ रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 अंतर्गत किसानों से उपार्जित किये गये गेहूॅ एवं चना की राशि का भुगतान संबंधित कृषक के आधार से लिंक बैंक खाते में किया जाना है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो ने बताया कि ऐसे किसान जिनके आधार नंबर बैंक खाता से लिंक नहीं है, की जानकारी संबंधित उपार्जन केन्द्र द्वारा उनके सूचना पटल पर प्रदर्शित कराई जा रही है। किसान अपना आधार नंबर बैंक खाते से लिंक होने की जानकारी बेवसाइट https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper से प्राप्त कर सकते है। आधार लिंक न होने अथवा इनएक्टिव होने की स्थिति में संबंधित कृषक बंधु अपनी बैंक शाखा में उपस्थिति होकर अपना खाता जनधन खाता को छोड़कर बैंक में एन.पी.सी.आई. पोर्टल पर लिंक करावें, ताकि समय पर भुगतान किया जा सके।

 

स्वरोजगार जागरूकता शिविर 11 मई को रहटगांव में होगा आयोजित

हरदा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा द्वारा 11 मई को सामुदायिक भवन रहटगांव में स्वरोजगार योजना के तहत मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री के.आर उइके ने बताया कि यह शिविर 11 मई को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक सामुदायिक भवन रहटगांव में आयोजित होगा। शिविर में विभाग द्वारा संचालित योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में मार्गदर्शन दिया जावेगा। उन्होने बताया कि स्वरोजगार योजनार्न्तगत रहटगांव तहसील की ग्राम पंचायतों रहटगांव, झाड़बीड़ा, फुलड़ी, नजरपुरा, दूधकच्छ, पानतलाई, मोहनपुर, धनगांव, बड़झिरी, लाखादेह, वंशीपुरा, बांसपानी आदि के आवेदकों से स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक आवेदक शिविर में 12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, कोटेशन, पेन कार्ड, आधार कार्ड, किराया नामा, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, समग्र आईडी, फोटो, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, परियोजना प्रतिवेदन, ग्राम जनसंख्या प्रमाण-पत्र, बिजली बिल, शपथ पत्र की ओरिजनल एवं फोटो कॉपी लेकर शिविर में सम्मिलित हो ताकि योजनार्न्तगत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के लिये मार्गदर्शन किया जा सके। 


प्लेसमेन्ट ड्राइव में 10 आवेदकों काअंतिम चयन



हरदा/ सोमवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में टेक्नोटास्क कंपनी के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेन्ट ड्राइव में 75 युवक युवतियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से कुल 28 आवेदको का प्राथमिक चयन किया किया गया तथा 10 आवेदको का कस्टमर सपोर्ट एसोशिएट पद पर अंतिम चयन कर ऑफर लेटर प्रदाय किया गया। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि 10 मई मंगलवार को भी शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होगा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने भी इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में उपस्थित रहकर टेक्नोटास्क कंपनी के प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस दौरान जिला प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन, प्राचार्य आई टी आई व प्लेसमेंट अधिकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा भी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog