हरदा जिले की खबर

 दैनिक म्हारो स्वदेश


कलेक्टर   ने टेमलाबाड़ी व प्रतापपुरा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी



दैनिक म्हारो स्वदेश


हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को खिरकिया तहसील के ग्राम टेमलाबाड़ी व प्रतापपुरा का दौरा कर वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने टेमलावाड़ी रैयत की आदिवासी बस्ती के ट्यूबवेल में मोटर डालकर बस्ती की पेयजल समस्या हल करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान ग्रामीण महेंद्र सिंह व शांतिलाल ने विकलांग पेंशन की मांग की जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विकलांग पेंशन स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की उपयंत्री द्वारा रिकॉर्ड के साथ दौरे मे उपस्थित ना होने पर 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

उप संचालक पशु चिकित्सा ने इस अवसर पर जितेंद्र राजपूत सुमन बाई और अमर सिंह को पशु पालक किसान क्रेडिट कार्ड तैयार कर प्रदान किये। ग्रामीण सुरेश कोरकू ने सम्बल योजना के तहत अनुग्रह सहायता की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम श्री महेश बमन्हा को सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की मांग पर आदिवासी मोहल्ले में नाली निर्माण करने तथा कोरकू बस्ती में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश भी बीएमओ को दिए।

प्रतापपुरा के पंचायत सचिव का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश

प्रतापपुरा में भी कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत सचिव का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत की सेवाएं समाप्त करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।





हरदा वनमंडलाधिकारी  नरेश कुमार दोहरे निलंबित


हरदा/भोपाल राज्य शासन ने हरदा वनमंडल के वनमंडलाधिकारी श्री नरेश कुमार दोहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख कार्यालय भोपाल रहेगा। वन विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं। 

हरदा वनमंडल में वनमंडलाधिकारी के पद पर पदस्थापना के दौरान श्री दोहरे पर 33 कर्मचारियों की ड्यूटी एवं पदस्थापना आदेश जारी करने में 2019-20 की स्थानांतरण नीति के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया। 




कृषि मंत्री श्री पटेल ने पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की

हरदा / कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने लां


स नायक स्व. श्री जय सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे। 

        उल्लेखनीय है कि रविवार रात को पिथौरागढ़ उत्तराखंड निवासी लांस नायक श्री जय सिंह जो कि पुणे में पदस्थ हैं, का निधन झेलम एक्सप्रेस में सफर के दौरान हो गया था। कृषि मंत्री श्री पटेल ने लांस नायक स्व. श्री जय सिंह के पार्थिव शरीर को हरदा से उत्तराखंड स्थित उनके गृह ग्राम तक ले जाने के लिए वाहन सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करवाई।


दैनिक म्हारो स्वदेश


सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में रेवा सखियों को दिया गया ऑनलाइनप्रशिक्षण 




हरदा/ पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अंतर्गत साइबर सखियों का सायबर क्राइम से सम्बंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सुरक्षा श्री योगेश देशमुख, संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री माल सिंह, पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम् श्रीमती दीपिका सूरी ने वर्चुअली सम्बोधित किया। इस प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने भी उपस्थित होकर संबोधित किया और रेवा सखियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। 

       प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री देशमुख ने वर्चुअली साइबर सखियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बाद आप अपने गांव में तथा अपने क्षेत्र में लोगों को बताएं कि कोई भी यदि मोबाइल फोन पर आप की डिटेल्स लेना चाहता है तो बिल्कुल न दें।  उन्होंने कहा कि जिस दिन बालिकाएं जागरूक हो जाएंगी, उस दिन सायबर धोखाधड़ी की संभावना भी खत्म हो जाएगी।


   प्रशिक्षण कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री माल सिंह ने वर्चुअली जुड़कर सायबर क्राइम व इससे बचाव के उपायों से संबंधित जानकारी दी। उन्होने कहा कि अपने आप पर विश्वास रखें, उन्होंने कहा कि साइबर सखियां समाज में अन्य बालिकाओं व महिलाओं को भी साइबर अपराधों और इनसे बचाव के उपाय के बारे में बताए। संभागायुक्त श्री माल सिंह ने इस दौरान राज्य सायबर सेल महानिदेशक का धन्यवाद किया। उन्होने बताया कि विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें। ई मेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई वॉलेट्स, नेटवर्किंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें।


       प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में सायबर क्राइम को रोकने में सायबर सखियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्होने इस दौरान कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। अपने पिन अथवा पासवर्ड आदि कभी भी किसी के साथ साझा न करें और न हीं कही लिखकर रखें। अनजान नम्बरों से आए वीडियो कॉल रिसीव न करें।

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नॉलाजी हमे बहुत सी सुविधा तो देती है, लेकिन  जागरूकता के अभाव में टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर अपराध भी बढ़ते जा रहे है। इसके लिये हमें विशेषकर महिलाओं व बच्चों को सशक्त होने की जरूरत है। कम्यूनिटी बेस पुलिसिन्ग के तहत हमने अपनी रेवा सखियों को सायबर सखी बनाने का निर्णय लिया ताकि वे डिजिटल क्राइम के विरूद्ध सशक्त हो सके और सायबर क्राइम को रोक सकें। उन्होने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद दिया।

पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने इस दौरान सायबर सखी की अवधारणा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेवा सखी हमारी पहले से ही बाल विवाह रोकथाम, कुपोषण, बालिकाओं की छेड़छाड़ की रोकथाम जैसी सामाजिक बुराईयों को खत्म करने के लिये कार्य कर रही है। अब यह रेवा सखी आज प्रशिक्षण लेकर साइबर सखियां कहलाएंगी और अन्य बालिकाओं व महिलाओं को साइबर अपराधों से बचाएंगी। उन्होने प्रशिक्षण में बताया कि सोशल मीडिया पर किसी मित्र द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरन्त पैसे जमा न करें, पहले किसी अन्य विश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ऑनलाइन मित्र से एकांत में अकेले मिलने न जाएं।

कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण में उपपुलिस अधीक्षक सायबर श्री जयेन्द्र सिंह गौतम, मोटिवेशनल स्पीकर सुश्री पूजा बजाज द्वारा सायबर सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपपुलिस अधीक्षक सायबर श्रीमति नीलम चौधरी द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग में ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि ऑनलाइन चौट पर आपत्तिजनक, अंतरंग फोटो अथवा वीडिया साझा न करें। अपने मोबाइल, कम्प्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग अथवा निजी फोटो वीडियो आदि निर्मित न करें। विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक सायबर श्री वैभव श्रीवास्तव ने ऑनलाइन बैंक, वालेट, एटीएम, यूपीआई आदि के उपयोग में ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के लिये मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट्स एवं एप्स का ही प्रयोग करें। किसी संस्थान अथवा कम्पनी का कस्टमर केयर सम्पर्क की जानकारी के लिये उनकी अधिकारिक वेबसाइट्स अथवा एप्स का प्रयोग करें, गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर न खोजें। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जिले की रेवा सखियों सहित सशक्त वाहिनी छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकताएं, उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित बालिकाएं तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत चयनित  बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जिले के तीन प्रशिक्षण केन्द्रों पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा, जनपद परिसर टिमरनी व जनपद परिसर खिरकिया में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार 2 से 11 मई 2022 तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। लाड़ली उत्सव के तहत ही बुधवार को यह जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में सायबर क्राइम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर लिटरेचर व बैच उपलब्ध कराएं गये एवं सभी योजनाओं का फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने आभार प्रदर्शन किया।

दैनिक म्हारो स्वदेश



कलेक्टर  गर्ग ने जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस का


निरीक्षण किया

हरदा¾⁵uकर प्रदान किये। ग्रामीण सुरेश कोरकू ने सम्बल योजना के तहत अनुग्रह सहायता की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम श्री महेश बमन्हा को सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की मांग पर आदिवासी मोहल्ले में नाली निर्माण करने तथा कोरकू बस्ती में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश भी बीएमओ को दिए।

*प्रतापपुरा के पंचायत सचिव का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश*

प्रतापपुरा में भी कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत सचिव का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत की सेवाएं समाप्त करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।


स्वच्छता अभियान के तहत नेहरू पार्क में किया गया श्रमदान 

हरदा/ विशेष स्वच्छता अभियान के तहत हरदा में बुधवार को नेहरू पार्क में शासकीय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं, सुबह भ्रमण करने आए नागरिकों एवं बच्चों ने गार्डन एवं परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया। इस दौरान उन्होने प्रतिदिन इसी तरह स्वच्छता बनाये रखने का संकल्प भी लिया। ( )

दैनिक म्हारो स्वदेश


14 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किये

हरदा/ तहसीलदार हरदा श्री महेन्द्र चौकसे ने बुधवार को गजानंद केटरिंग खंडवा रोड से 14 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये गये। उन्होने बताया कि इन सिलेण्डरों का उपयोग व्यवसायिक कार्य में किया जा रहा था।


खाद्य तेलों व तिलहन की स्टॉक सीमा निर्धारित

हरदा / खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आदेश अनुसार समस्त खाद्य तेलों एवं तिलहन की स्टॉक सीमा निर्धारित की गई है। अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने बताया कि खाद्य तेल हेतु फुटकर व्यापारी के लिये 30 क्विंटल तथा थोक व्यापारी के लिये 500 क्विंटल निर्धारित की गई है। इसी प्रकार खाद्य तिलहन अंतर्गत फुटकर व्यापारी के लिये 100 क्विंटल तथा थोक व्यापारी के लिये 2000 क्विंटल की सीमा निर्धारित की गई है। 

अपर कलेक्टर श्री सैयाम ने बताया कि इस संबंध में जिले के थोक एवं फुटकर खाद्य तेल-तिलहन व्यापारीगणों, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति, निरीक्षक खाद्य एवं औषधी प्रशासन तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में 5 मई को दोपहर 2 बजे कृषि उपज मण्डी समिति स्थित कृषक विश्राम गृह में बैठक आयोजित की गई है।

Popular posts from this blog