कलेक्टर ने मांदला के पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए


दैनिक म्हारो स्वदेश

  हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को खिरकिया तहसील के ग्राम मांदला का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान पटवारी द्वारा ग्रामीणों के आवेदनों पर सुनवाई न किए जाने की शिकायत गांव वालों ने कलेक्टर से की,  जिस पर उन्होंने गांव के पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए । ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया गांव की कोटवार द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है , जिस पर उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि कोटवार को पद से पृथक किया जाए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गर्ग ने दो पशुपालक सुरजीत व शिवनारायण को पशुपालन क्रेडिट कार्ड प्रदान किए।

      मांदला के ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव के साप्ताहिक हाट बाजार के ठेके की नीलामी पारदर्शिता पूर्ण तरीके से नहीं की गई है जिस पर उन्होंने एसडीएम को पूरे मामले की जांच कर दोषी व्यक्ति  के विरूध्द कार्यवाही करने  के निर्देश दिए। 

          एक ग्रामीण महिला श्रीमती बेली बेलदार ने आवेदन दिया कि उसके पति विष्णु बेलदार की मृत्यु कोरोना से हो गई थी उसे आर्थिक सहायता दी जाए। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए  । ग्रामीण महेश पुत्र रामेश्वर ने शिकायत की कि उसने बैंक से लोन नहीं लिया है, लेकिन सहकारी बैंक द्वारा उसके नाम से ऋण चढ़ा दिया गया है जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने एस डी एम को सहकारी बैंक के इस  मामले की जांच कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

       ग्रामीण महिलाओं ने गांव में पेयजल संकट होने की जानकारी कलेक्टर श्री गर्ग को दी जिस पर उन्होंने एसडीएम श्री महेश बमन्हा को निर्देश दिए कि निजी पेयजल स्रोत का अधिग्रहण किया जाए और ग्रामीणों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाए।  पीएचई के अधिकारियों ने इस दौरान बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में पेयजल योजना पूर्ण हो चुकी है लेकिन जो ट्यूबवेल खोदा गया था उसमें पानी का स्तर पर्याप्त नहीं है । लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से गरीब परिवारों की सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया , जिस पर उन्होंने गांव के राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए कि शनिवार को ही गांव में कैंप लगाकर प्राप्त सभी आवेदनों की जांच की जाए और पात्र लोगों के नाम बीपीएल सूची में जोड़े जाएं।


 खिरकिया के बी ई ओ के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए कलेक्टर  ने


हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को खिरकिया तहसील के ग्राम मर्दानपुर का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए । जिला पंचायत के सीईओ श्री रामकुमार शर्मा व एस डी एम श्री महेश बमन्हा सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

        इस दौरान एक दिव्यांग बालक उत्तम कुमार राणा के पिता ने बताया कि उत्तम का स्कूल में कक्षा 9 में एडमिशन कराना है लेकिन नहीं हो रहा है तथा वह काफी दिन से परेशान हैं कलेक्टर श्री गर्ग ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज सिंह की दो वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

     गांव के आदिवासियों ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन दिया कि उनके मोहल्ले में हेण्डपम्प खराब है गर्मी मे पेयजल संकट हो  है। कलेक्टर श्री गर्ग ने हेण्डपम्प तत्काल सुधरवाने के निर्देश दिए।

       गांव की आंगनवाड़ी सहायिका की गत दिनों ड्यूटी के दौरान मृत्यु  हो गयी थी । उसे समूह बीमा योजना का लाभ नही मिला। सहायिका के परिजनों की शिकायत पर कलेक्टर  श्री गर्ग ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी को मामले की जांच कर पात्रतानुसार भुगतान कराने के निर्देश दिए।

       एक ग्रामीण सुंदरलाल चोरे ने फसल बीमा योजना का भुगतान न होने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को जांचकर पात्रतानुसार भुगतान कराने के निर्देश दिए।


 खुशियों की दास्ताँ


कलेक्टर  की पहल पर दिव्यांग बालक उत्तम को हाथोंहाथ मिला हाई स्कूल में प्रवेश



हरदा ,  कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को खिरकिया तहसील के ग्राम मर्दानपुर का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।  इस दौरान दिव्यांग बालक उत्तम राणा ने उन्हें अपनी  समस्या बताते हुए कहा कि उसने कक्षा आठवीं पास कर ली है,  लेकिन कक्षा 9 में उसका प्रवेश नहीं हो रहा है  । वह कई दिनों से परेशान है। कलेक्टर श्री गर्ग ने निकटतम हाई स्कूल मैं उत्तम का एडमिशन कराने के निर्देश दिए।

        मर्दानपुर के बाद जब कलेक्टर श्री गर्ग अगले गांव बेड़िया कला गए तो वहां के प्राचार्य ने बालक उत्तम का तुरंत एडमिशन कर दिया ।     

       स्कूल की फीस 1000 रुपए प्राचार्य ने बताई , तो गांव के सरपंच श्री शिव नारायण मीणा ने मौके पर ही ₹1000 प्राचार्य को देकर फीस जमा करवा दी। इस तरह उत्तम की समस्या हल हुई और वह खुशी खुशी अपने घर गया।


 कडोला उबारी का पंचायत सचिव निलंबित



दैनिक म्हारो स्वदेश



हरदा विकासखंड की ग्राम पंचायत कड़ोला उबारी के पंचायत सचिव श्री विनोद कुमार विश्नोई द्वारा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठ अधिकारियों से अभद्रता करने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।     

        जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि श्री विश्नोई के निलंबन आदेश जारी कर दिए गए हैं । निलंबन अवधि में श्री विश्नोई का मुख्यालय जनपद पंचायत हरदा में रहेगा।

बेड़िया कला के लाइनमैन को निलंबित करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

  हरदा कलेक्टर से ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को खिरकिया तहसील के ग्राम बेड़िया कला का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन संदीप राजपूत द्वारा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने की शिकायत की, और बताया कि लाइनमैन सभी लोगों से अभद्रता करता है। कलेक्टर श्री गर्ग ने लाइनमैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।     

      ग्रामीणों ने गांव की आंगनवाड़ी में पेयजल समस्या के बारे में बताया इस कार्य में लापरवाही बरतने वाली पीएचई विभाग की उपयंत्री दिव्या पटेल के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्री गर्ग ने दिए। साथ ही उन्होंने पीएचई के सम्बंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए भी निर्देश दिए। 

       महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर कुमुद उइके द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों का  निरीक्षण ना करने की शिकायत पर कलेक्टर श्री गर्ग ने उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

       ग्रामीणों ने शिकायत की कि बेड़ियाकला के तालाब के पास बनी सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं है।  जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने सड़क की गुणवत्ता की जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने मूक बधिर दीपा का कन्यादान किया   हरदा/   मंत्री  कमल पटेल

दैनिक म्हारो स्वदेश
  ने खिरकिया तहसील के ग्राम छुरीखाल  में श्री रमेश जी कुमरे  की सुपुत्री सौ.का. इंद्रा कुमरे के विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर वर वधू को शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि इंदिरा का पाणिग्रहण संस्कार चि.संदीप धुर्वे निवासी छिंदवाड़ा से हुआ है वर-वधु दोनों अनुसूचित जनजाति के है।  कृषि मंत्री श्री पटेल ने  शुभविवाह के अवसर पर पहुँचकर रसोई में आने वाली लगभग दस हजार रुपये की बर्तन सामग्री नववधू  को भेंट कर  शुभकामनाएं दी।

Popular posts from this blog