दैनिक म्हारो स्वदेश

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो,,,? संपादक की कलम से,,,,, वर्तमान समय स्वयं की सुरक्षा स्वयं के हाथों के दायित्व का समय आ गया है क्योंकि रक्षक ही भक्षक बन जाए तो हम अपने को सुरक्षित कैसा समझ सकते हैं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के ग्रह नगर में पुलिस का जवान निर्मम हत्या करके 8 वर्ष के बच्चे की हत्या करके अपनी शैतानी मानसिकता का प्रदर्शन करे तो इससे पूरे प्रदेश में क्या संदेश जा रहा है विगत दिनों एक मासूम बालिका जो की शादी समारोह में आई थी  बालिका का रेप करके उसकी निर्मम हत्या कर दी गई हालांकि आरोपी को पकड़ लिया गया किंतु पूरे प्रदेश में गृहमंत्री को लेकर चर्चा विषय बना हुआ है जब गृहमंत्री अपना ग्रह नगर अपराधियों से सुरक्षित नहीं रख सकते तो पूरा प्रदेश के क्या हाल होंगे पुलिस के जवान के द्वारा 8 वर्ष के बच्चे की निर्मम हत्या करने का मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है आम जनता में अपनी सुरक्षा को लेकर संशय बन रहा है माता पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता में है अब समय आ गया है अपनी सुरक्षा स्वयं भी करें अपने बच्चों का ध्यान रखें पुलिस के भरोसे अपने बच्चों को नहीं छोड़े क्योंकि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा पर संदेह हो जाता है रतिया की यह घटना ने पूरे पुलिस विभाग को कलंकित कर दिया है यही मानवता की भी हत्या हो गई है प्रदेश के गृहमंत्री से अपेक्षा है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर जनमानस मैं  सुरक्षा प्रदान करें क्योंकि इस घटना ने मानवता को तार-तार कर दिया है


दैनिक म्हारो स्वदेश


कहानी सच्ची है


अंत्येष्टि सहायता के रूप में ₹5000 की मदद दी   

  हरदा 


जनपद पंचायत टिमरनी के ग्राम गोंदागांव निवासी शंकर लाल पिता घासीराम उम्र 71 साल की मृत्यु गत दिवस हो गयी थी।      

        मंगलवार को शंकरलाल की पत्नी श्रीमती सुभद्रा बाई उम्र 65 साल ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को जनसुनवाई में आवेदन देकर अनुरोध किया कि उसके पति की मृत्यु हो गई है , लेकिन अभी तक अंत्येष्टि सहायता की राशि नहीं मिली है। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि सुभद्रा भाई को अंत्येष्टि सहायता के रूप में ₹5000 की मदद आज ही दिलाई जाए। 

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उईके ने आज ही सुभद्रा बाई को संबल योजना से अंत्येष्टि सहायता राशि ₹5000 भुगतान करा दिए।  पंचायत सचिव धर्मेंद्र लाठी, व सहायक सचिव श्रीमती साधना द्वारा यह सहायता राशि सुभद्रा के घर जाकर दे दी गई।            

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उइके ने बताया कि सुभद्रा बाई का वृद्धावस्था पेंशन प्रकरण भी स्वीकृत कर दिया गया 



दैनिक म्हारो स्वदेश


मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में सागर शर्मा को मिला प्रशस्ति-पत्र

हरदा/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता ‘‘मेरा वोट मेरा भविष्य-ताकत एक वोट की’’ थीम पर आयोजित की गई थी। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हरदा के सहायक प्रोग्रामर आउटसोर्स श्री सागर शर्मा को उपहार स्परूप प्रशस्ति-पत्र एवं टी-शर्ट दी गई है। श्री सागर शर्मा ने बताया कि वे भविष्य में भी आयोग के मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर मतदाताओं को उनके एक वोट के महत्व के लिए जागरूक करते रहेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन व कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने इस उपलब्धि के लिये श्री शर्मा को शुभकामनाएँ दी हैं।


 

खुशियों की दास्तां

जनसुनवाई में नंदलाल को मिली ट्रायसिकल


दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में हरदा शहर के वार्ड नम्बर 34 विकासनगर निवासी श्री नंदलाल सुतार ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि वह पैरों से विकलांग है, उसे ट्रायसिकल मिल जाए तो उसकी समस्या हल हो जाए। कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र यादव को जनसुनवाई में ही ट्रायसिकल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कुछ ही देर में नंदलाल के लिये नई ट्रायसिकल मंगा दी गई और वह ट्रायसिकल पर बैठकर खुशी-खुशी अपने घर गया।

इसके अलावा ग्राम डगावांनीमा निवासी बाबूलाल किशनलाल ने अपने खेत की ओर मार्ग पर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर उन्होने खिरकिया के तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। इसके अलावा रमेश कहार निवासी धनवाड़ा ने राजस्व रिकार्ड में उसका नाम गलत दर्ज होने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम खिरकिया को अगले दो-तीन दिनों में राजस्व रिकार्ड में नाम संशोधन कराने के निर्देश दिये। सिराली निवासी जयनारायण ने शिकायत की कि कॉलोनाइजर रामकृष्ण मुकाती ने कॉलोनी में पानी, बिजली, नाली जैसे मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई है जबकि उसके द्वारा इन सभी सुविधाओं का वादा किया गया था। कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम खिरकिया को समय सीमा में मामले की जाँच कर आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिये। 

जनसुनवाई में संतोषीबाई निवासी रहटांकला ने शासकीय रास्ते पर रूकमणी बाई द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने संबंधित एसडीएम को अतिक्रमण हटावाने के निर्देश दिये। हरदा निवासी लोकेश कुमार ने दीनदयाल लायब्रेरी के पास में निर्माण कार्य कर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा तथा अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गर्ग के निर्देश पर जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की सुविधा के लिये जनसुनवाई कक्ष के बाहर आधार पंजीयन व बैंक खाता खोलने संबंधी काउन्टर भी लगाये गये थे, जिसमें 1 व्यक्ति ने अपना आधार पंजीयन कराया। 



स्वरोजगार जागरूकता शिविर आज रहटगांव में होगा आयोजित

हरदा/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा द्वारा 11 मई को सामुदायिक भवन रहटगांव में स्वरोजगार योजना के तहत मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री के.आर उइके ने बताया कि यह शिविर 11 मई को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक सामुदायिक भवन रहटगांव में आयोजित होगा। शिविर में विभाग द्वारा संचालित योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में मार्गदर्शन दिया जावेगा। उन्होने बताया कि स्वरोजगार योजनार्न्तगत रहटगांव तहसील की ग्राम पंचायतों रहटगांव, झाड़बीड़ा, फुलड़ी, नजरपुरा, दूधकच्छ, पानतलाई, मोहनपुर, धनगांव, बड़झिरी, लाखादेह, वंशीपुरा, बांसपानी आदि के आवेदकों से स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक आवेदक शिविर में 12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, कोटेशन, पेन कार्ड, आधार कार्ड, किराया नामा, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, समग्र आईडी, फोटो, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, परियोजना प्रतिवेदन, ग्राम जनसंख्या प्रमाण-पत्र, बिजली बिल, शपथ पत्र की ओरिजनल एवं फोटो कॉपी लेकर शिविर में सम्मिलित हो ताकि योजनार्न्तगत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के लिये मार्गदर्शन किया जा सके। 


पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा व अटल पेंशन योजना के 7 वर्ष पूर्ण हुए

कृषि मंत्री  पटेल ने प्रधानमंत्रीजी का आभार प्रकट किया

हरदा/ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना को लागू हुए 7 साल पूर्ण हो गये है। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि 7 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इन योजनाओं को प्रारम्भ करने के बाद से लेकर अब तक देश के लाखों लोगों को इन योजनाओं के तहत राहत मिली है। उन्होने इन योजनाओं को शुरू करने के लिये प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि 7 वर्ष पूर्व मई 2015 में केन्द्रीय मंत्रीमण्डल ने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना को स्वीकृति दी थी।

अटल पेंशन योजना में अंशदाताओं को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 1000 रूपये से लेकर 5 हजार रूपये तक प्रतिमाह पेंशन मिलती है, जो उनके अंशदान पर निर्भर करती है। यह अंशदान किसी व्यक्ति के योजना में शामिल होने के समय उसकी आयु के अनुसार निर्धारित किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा पात्र अंशदाता के खाते में हर वर्ष कुल अंशदान का आधा हिस्सा अथवा 1000 रूपये, इनमें जो भी कम हो, जमा कराया जाता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अंशदाताओं को 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करने पर 2 लाख रूपये के जीवन बीमा का लाभ मिलता है जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में दुर्घटना में मृत्यु और पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रूपये और आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रूपये के बीमा लाभ का प्रावधान है। इस योजना में प्रीमियम केवल 12 रूपये वार्षिक ही रखा गया है, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी इस योजना का लाभ ले सकता है। 

औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाये गये शौचालय को हटाया गया

हरदा/ नगर पालिका हरदा व राजस्व विभाग के दल ने मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र हरदा में स्थित मेसर्स तिवारी बायोफ्यूल के सामने की सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके, प्रबन्धक सचिन रोमड़े, सहायक प्रबन्धक श्री राधारमण जवरा एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे। 

उपसंचालक कृषि ने चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया


हरदा/ उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देश पर जिले के चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान खरीदे गये चने के सैम्पल भी लिये गये। निरीक्षण के दौरान मार्कफेड व नाफेड के अधिकारी भी उनके साथ थे। श्री चन्द्रावत ने बताया कि उन्होने मंगलवार को सेवा सहकारी समिति भुवनखेड़ी, आशुतोष वेयर हाउस भुन्नास, सेवा सहकारी समिति नीमगांव, गुरूकृपा वेयर हाउस नीमगांव का निरीक्षण किया।



प्लेसमेन्ट ड्राइव में 12 युवाओं को ऑफर लेटर दिये गये

हरदा/ मंगलवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में टेक्नोटास्क कंपनी के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 95 युवक, युवतियों ने पंजीयन कराया। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि प्लेसमेन्ट ड्राइव में कुल 12 आवेदको का कस्टमर स्पोर्ट एसोशिएट पद पर अंतिम चयन किया गया व उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किये गये।

2 आरोपी जिला बदर करने के आदेश जारी

हरदा/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 2 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इनमें बलराम कुचबंदिया निवासी टंकी मोहल्ला हरदा को 1 वर्ष के लिये तथा सुखराम पिता किशोर केवट निवासी छीपानेर को 6 माह के लिये जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार ये आरोपी निष्कासन अवधि में ना केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद बेतूल खंडवा देवास सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी आरोपियों को 48 घंटे की समय सीमा में हरदा व पड़ोसी जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए हैं।

Popular posts from this blog