कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों को वितरित किए पशु पालन क्रेडिट कार्ड

 


हरदा /बुधवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने हरदा तहसील के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए । 

      लीड बैंक प्रबंधक श्री गिरीश तिवारी ने बताया कि ग्राम सुखरास के कुल 8 पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए । इनमें सत्यनारायण , बद्री प्रसाद, रामजीवन गुर्जर, बाजू लाल, चिंताराम, राकेश सिसोदिया, विजय सिंह, बाल कृष्ण , हरिओम चौधरी और रामदास शामिल हैं । 

        इसके अलावा खामा पड़वा में पवन राजपूत तथा ओम प्रकाश चौहान तथा पलासनेर में सुनील प्रसाद, रमेश व  चंद्रशेखर वर्मा के पशु पालक क्रेडिट कार्ड भी बुधवार को कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के दौरान वितरित किये।



नगरीय निकायों के चुनाव ईव्हीएम और पंचायतों के मतपत्र से होंगे


राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा


हरदा, 


नगरीय निकायों के चुनाव में ईव्हीएम और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव में मतपत्र और मतपेटियों का उपयोग किया जाएगा। पंचायतों का चुनाव भी ईव्हीएम से करवाने पर 3 माह से अधिक समय लगेगा, क्योंकि ईव्हीएम की संख्या सीमित है। इसलिए मतपेटियों के माध्यम से पंचायतों का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने यह बात कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही।


         राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव 2 चरणों में और पंचायतों के चुनाव 3 चरणों में करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों चुनाव साथ में कराना है, इसलिए ऐसी तैयारी करें कि किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। श्री सिंह ने कहा कि कोई भी समस्या हो, तो मुझे अथवा सचिव राज्य निर्वाचन आयोग को तुरंत बताएँ। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों की समीक्षा कर जानकारी जल्द आयोग को उपलब्ध कराएँ। निर्वाचन प्रक्रिया में सूचना प्रोद्योगिकी का समूचित उपयोग करें। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये चुनाव मोबाइल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।


      श्री सिंह ने कहा कि नवीन प्रावधानों के अनुरूप पार्षदों के निर्वाचन व्यय का लेखा संधारण व्यवस्थित रूप से करवाएँ। उन्होंने कहा कि रिजर्व ईव्हीएम सुरक्षित तरीके से निर्धारित स्थानों पर ही रखवाएँ। सभी कलेक्टर्स चुनाव सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा कर लें। मतदान पेटी का मेंटेनेंस करवा लें। मतपत्र मुद्रण के लिये सभी तैयारियाँ पहले से कर लें।


         सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने कहा कि रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति कर आयोग को सूचित करें। जिम्मेदार अधिकारियों से मतदान केन्द्रों का सत्यापन कराएँ और आवश्यकता अनुसार उनकी मरम्मत करवा लें। राजनैतिक दलों के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित करें। मतगणना स्थल का निर्धारण कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। जिला, नगरीय निकाय एवं ब्लाक स्तर पर ट्रेनिंग के लिये मास्टर ट्रेनर्स का चयन कर लें।


        बैठक में ईव्हीएम, सूचना प्रोद्योगिकी, सामग्री प्रबंधन और प्रशिक्षण के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। ओएसडी श्री दुर्ग विजय सिंह, उप सचिव श्री अरूण परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शूटिंग अकादमी का प्रतिभा चयन कार्यक्रम 16 मई को हरदा डिग्री कॉलेज में होगा*

  हरदा 

  मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल के राइफल पिस्टल एवं शाटगन विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम आगामी 16 मई को प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक हरदा डिग्री कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।  जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में होशंगाबाद बेतूल एवं हरदा शहर या इन जिलों के गांवों  के 13 से 16 वर्ष आयु तक के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।  खिलाड़ियों की ऊंचाई वजन और उम्र के ब्यौरे के साथ-साथ उनके सीखने की क्षमता के आधार पर उनका ट्रायल लिया जाएगा । चयन ट्रायल में शामिल होने वाले बालक बालिकाओं को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र,  अंकसूची , आधार कार्ड , पासपोर्ट आकार के दो फोटो व मूल निवासी प्रमाण पत्र लाना होगा।      

      जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री उमा पटेल ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उनके मोबाइल नंबर 9340315640 पर संपर्क किया जा सकता है या कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में जिला खेल कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

 मूंग सिंचाई के लिए हंडिया शाखा नहर का ओसरा बंदी कार्यक्रम जारी

हरदा  जल संसाधन विभाग की हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी की कार्यपालन यंत्री सुश्री सोनम वाजपेई ने बताया कि मूंग की फसल की सिंचाई के लिए ओसराबंदी का नया कार्यक्रम जारी कर दिया गया है । आगामी 13 मई से नहर के टेल क्षेत्र में तीसरा पानी उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे की औसराबंदी  का कार्यक्रम जारी किया गया है। 

         जारी कार्यक्रम अनुसार 13 मई को 0 से 16.61 किलोमीटर तक की सभी नहरें बंद रहेंगी। जबकि शनिवार 14 मई को 16.61 से 33 किलोमीटर तक की सभी नहरे बंद रहेंगी। इसी तरह 16 मई को 0 से 16.61 किलोमीटर तक की सभी नहरें बंद रहेंगी तथा 17 मई को 16.61 से 33 किलोमीटर तक की सभी नहरें बंद रहेगी । उन्होंने किसानों से अपील की है कि बिना अनुमति के , और अग्रिम राशि जमा किए बिना सिंचाई पंप नहीं चलावे साथ ही ट्रैक्टर चलित एवं 10 हॉर्स पावर से अधिक क्षमता के पंप ना लगाएं । 

        कार्यपालन यंत्री सुश्री वाजपेई ने बताया कि डिफाल्टर किसानों के द्वारा सिंचाई राजस्व जमा न करने की स्थिति में साइफन या पंप बंद करने की कार्यवाही की जाएगी।  उन्होंने बताया कि पानी की आवक एवं आवश्यकता को देखते हुए बड़ी उपशाखाओं में कार्यपालन यंत्री द्वारा ओसराबंदी कार्यक्रम में बदलाव  किया जा सकता हैखुशियों की दास्ताँ


कलेक्टर की चौपाल ग्रामीणों के लिए बनी वरदान

""""""''''"""""""""""""""""

 महीनों से रुके काम तत्काल होने से झाड़बीडा के ग्रामीण अब बहुत खुश हैं

  हरदा 

  कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग हर सप्ताह में 2 दिन बुधवार एवं शुक्रवार को 6 - 7 ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हैं, और प्राप्त समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी करवाते हैं । उनके भ्रमण के दौरान आयोजित चौपालों मैं ग्रामीण जनों के वर्षों से रुके हुए काम होने लगे हैं। अब तक कई  ग्रामीणों के आधार पंजीयन कार्ड बने हैं, आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराये गये हैं।  अब तक अनेक ग्रामीणों के राशन कार्ड बनाकर वितरित किये गए हैं।  चौपालों में खाद्य विभाग की पात्रता पर्ची बनाने,  मतदाता सूची में नाम जोड़ने , अतिक्रमण हटाने, बैंकों में खाता खोलने जैसे काम भी होने से ग्रामीणजन काफी राहत महसूस करने लगे हैं । इसके अलावा विद्युत वितरण कंपनी के ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायतों का भी त्वरित निराकरण इन चौपालों में होता है। 

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सहायक सचिवों को कॉमन सर्विस सेंटर की आईडी प्रदान की गई हैं जिससे वे ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड  पंचायत में ही निशुल्क बना कर दे सकें।

        मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने बताया की टिमरनी विकासखंड के ग्राम झाड़वीडा में छोटे बच्चों व नवविवाहिताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांव के पंचायत भवन में ही आधार पंजीयन शिविर आयोजित किया गया और एक दिन में ही गांव के 28 नए लोगों का आधार पंजीयन किया गया साथ ही 39 लोगों के आधार कार्ड में संशोधन किया गया । इसके अलावा ग्राम पंचायत झाड़बीड़ा मे अधिकांश लोगों के आयुष्मान कार्ड पंचायत में ही तैयार कराए गए।  ग्राम झाड़ बीड़ा के भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने के लिए शिकायत की थी इस समस्या से ग्रामीण जन पिछले कई दिनों से परेशान थे ,कलेक्टर श्री गर्ग के निर्देश पर 2 दिन में ही विद्युत ट्रांसफार्मर बदल दिया गया । 

      एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले बताते हैं कि ग्राम झाड़बीड़ा में बहुत से ग्रामीणों के वोटर कार्ड नहीं थे, निर्वाचन कार्यालय के सहयोग से इन ग्रामीणों के वोटर कार्ड उपलब्ध कराए गए ।  साथ ही जिन ग्रामीणों के पट्टे उपलब्ध नहीं थे उन्हें पटवारी द्वारा ऑनलाइन पट्टे का प्रिंट भी  उपलब्ध कराया गया । 

      इसी तरह ग्राम झाड़बीड़ा में ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से गांव के पुराने तालाब के जीर्णोद्धार की मांग की थी। कलेक्टर के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा तालाब के जीर्णोद्धार का तत्काल एस्टीमेट तैयार कराया गया । अब गांव में तालाब मरम्मत का कार्य शुरू भी हो चुका है।

धोखाधड़ी करने पर मगरदा उपार्जन केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज


  हरदा


  भगवती कृपा वेयरहाउस मगरधा में संचालित गेहूं उपार्जन केंद्र में गेहूं खरीदी कार्य में अनियमितता पाए जाने की शिकायत मिलने पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के एस पेन्ड्रो व अन्य अधिकारियों द्वारा जांच की गई


        जांच में कंप्यूटर ऑपरेटर श्री शिशुपाल राजपूत द्वारा अपनी दादी सीताबाई के नाम पर 79 क्विंटल गेहूं का फर्जी बिल बनाया गया । जांच में शिशुपाल के दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध गुरुवार को थाना रहटगांव में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत एफ आई आर दर्ज करा दी गई है। ।  

  हरदा 

  भगवती कृपा वेयरहाउस मगरधा में संचालित गेहूं उपार्जन केंद्र में गेहूं खरीदी कार्य में अनियमितता पाए जाने की शिकायत मिलने पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के एस पेन्ड्रो व अन्य अधिकारियों द्वारा जांच की गई । 

        जांच में कंप्यूटर ऑपरेटर श्री शिशुपाल राजपूत द्वारा अपनी दादी सीताबाई के नाम पर 79 क्विंटल गेहूं का फर्जी बिल बनाया गया । जांच में शिशुपाल के दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध गुरुवार को थाना रहटगांव में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत एफ आई आर दर्ज करा दी गई है।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लि⅗ए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 17 मई से शुरु होगी 


ए श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए पाँच सीट आउट रॉईट के आधार पर होगी सुरक्षित


12वीं के विद्यार्थी टर्म 1 की परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होेंगे

हरदा/ प्रदेश के शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक-सत्र 2022-23 की 17 मई से शुरू होने वाले ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में एक चरण एवं तीन सी.एल.सी राउंड होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित होगी। इस चरण एवं सी.एल.सी में अपग्रेडेशन की प्रक्रिया का भी समावेश होगा। इससे प्रवेश प्रक्रिया कम समय में संचालित हो सकेगी।मंत्री डॉ यादव ने कहा कि सी.एल.सी की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन किए जाने से विद्यार्थियों को महाविद्यालय में नहीं आना पड़ेगा। इससे अनावश्यक पेपर वर्क से भी बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आवेदकों के महाविद्यालय में भौतिक रूप से उपस्थित न होने पर समय, श्रम और धन की भी बचत होगी।

      उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के प्रवेश प्रक्रिया में विद्यार्थियों की सुविधा के मद्देनज़र कई संशोधन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के चरण एवं सी.एल.सी में पंजीयन की प्रक्रिया सतत् संचालित रहेगी। आवेदक विद्यार्थी अधिकतम 15 महाविद्यालय चयन कर सकेंगे। विद्यार्थियों के स्केन दस्तावेज़ के आधार पर हेल्प सेंटर पर ऑनलाइन सत्यापन की कार्रवाई की जाएगी। जिन आवेदक विद्यार्थियों के स्केन दस्तावेज़ अस्पष्ट होंगे उनको संबंधित महाविद्यालय द्वारा एस.एम.एस. अथवा दूरभाष पर सूचित किया जाएगा। आवेदक को निर्धारित समय-सीमा में महाविद्यालय में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन की कार्रवाई पूर्ण करनी होगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट अथवा माइग्रेशन जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदक को आवेदन फ़ॉर्म में ऑनलाइन ही किसी अन्य संस्थान में नियमित प्रवेश न लेने का वचन-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

       मंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इस शैक्षणिक-सत्र से खेलकूद, कला संस्कृति, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस आदि के विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में प्रत्येक महाविद्यालय में 5-5 सीटों की वृद्धि करते हुए आरक्षित कर आउट राइट प्रवेश दिए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आउट राइट के आवेदकों की संख्या अधिक होने पर गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही राज्य स्तरीय आदि प्रतियोगिताओं के विद्यार्थियों के लिए बी.सी और डी में अधिभार की वृद्धि करते हुए आवेदकों को गुणानुक्रम अनुसार प्रवेश का अवसर दिया जाएगा।

       प्रवेश प्रक्रिया में विद्यार्थियों को अपग्रेडेशन के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने के साथ ही ऑनलाइन सहमति या असहमति व्यक्त करनी होगी। अपग्रेडेशन होने के पश्चात रिक्त स्थानों पर प्रवीणता के आधार पर आवेदकों को आवंटन पत्र जारी कर ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए 3 दिवस का समय दिया जाएगा। सी एल सी चरण में संपूर्ण प्रक्रिया महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन संचालित की जाएगी। पंजीकृत आवेदक सीएलसी में ऑनलाइन शामिल होंगे। इसमें भी अपग्रेडेशन की प्रक्रिया संचालित होगी। प्रवेश निरस्तीकरण के लिए आवेदकों ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा। संबंधित महाविद्यालय को 100 रूपये प्रक्रिया शुल्क काटकर शेष राशि 10 कार्य-दिवस में आवेदक के खाते में अंतरित करनी होगी। अल्पसंख्यक महाविद्यालयों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया है। इसके लिए प्रवेश पोर्टल पर पृथक से प्रावधान है। अल्पसंख्यक महाविद्यालयों में अपग्रेडेशन की प्रक्रिया भी लागू रहेगी। ऐसे आवेदक जिनके परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, उन्हें प्रवेश का अवसर प्रदान करते हुए दो वर्ष के परीक्षा परिणामों के प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट निर्धारित होगी। आवेदकों से किसी भी प्रकार के कोई भी दस्तावेज़ या छाया प्रति महाविद्यालय स्तर पर नहीं ली जाएगी।

  

  

Popular posts from this blog