दैनिक म्हारो स्वदेश

 नीमगांव के तत्कालीन समिति प्रबंधक की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को मिलेगा 5 हजार रुपये का इनाम

हरदा सेवा सहकारी समिति शाखा नीमगांव के समिति प्रबंधक सुरेश पिता जगदीश विश्नोई ने अयोध्या बाई के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर 2.20 लाख रुपये का ऋण निकाल लिया है । इनके विरुद्ध सिविल लाइन हरदा थाने में धारा 420 व 409 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है। 

       पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने आरोपी सुरेश पिता जगदीश विश्नोई  की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है । उन्होंने बताया कि सूचना कर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।  पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का रहेगा।

स्थाई वारंटियों की सूचना देने वाले को मिलेगा नगद पुरस्कार

   हरदा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने हरदा जिले के स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक सूचना देने वाले को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

        उन्होंने बताया कि प्रदेश के बाहर के लंबित स्थाई वारंटी काका सिंह पिता चेतराम निवासी पटियाला पर ₹2000 ,सतनाम उर्फ सत्तू निवासी पटियाला पर ₹2000, आनंद दास उर्फ अनिरुद्ध निवासी चित्रकूट 1500 रुपए, रघुवीर राय पिता हरदास निवासी झांसी पर ₹2000, दयाशंकर पिता महेंद्र सिंह निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश पर ₹2000, कमल प्रसाद पिता शिव प्रसाद निवासी अनापुर इलाहाबाद थाना जार्जटाउन उत्तर प्रदेश पर ₹2000 का इनाम घोषित किया गया है। 

        इसी तरह मध्यप्रदेश की सीमा में रहने वाले स्थाई वारंटी कल्लू पिता ज्ञान सिंह गौड़ निवासी धनपाड़ा, सुनील शास्त्री निवासी कंपू रोड ग्वालियर ,परमानंद पिता गोकुल प्रसाद विश्नोई रेवा खुर्द, अनिल पिता रघुनाथ निवासी भादूगांव, नागेंद्र पिता हेमराज थाना खुडैल जिला इंदौर, अर्जुन पिता बद्री प्रसाद पवार नसरुल्लागंज सीहोर, सचिन पिता बाबूलाल केवट बस स्टैंड हरदा, राम कृपाल सिंह द्विवेदी थाना संयोगितागंज इंदौर, राजेंद्र उर्फ गोलू शर्मा निवासी बस स्टैंड हरदा, मनजीत सिंह पटेल निवासी विवेकानंद वार्ड हरदा, आनंद चौधरी सिराली , महेश पिता तुलाराम राठौड़ टिमरनी, राहुल पिता गोकुल प्रसाद कातिया गाडरवारा तथा सुशील यादव पिता राम विशाल यादव थाना राणापुर झाबुआ पर 1000-1000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

कलेक्टर  गर्ग ने जनसुनवाई में नागरिकों कीसमस्यसुनी


 
दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा  कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा के साथ-साथ अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे । विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी के फोल्डर व पेमप्लेट भी जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों को वितरित किये गए। जनसुनवाई स्थल पर आधार पंजीयन के लिए भी काउंटर लगाया गया था।      

           जनसुनवाई में करताना निवासी हनुमत सिंह ने अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन दिया , जिस पर उन्होंने संबंधित तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम उवाँ के मांगीलाल और छीतर ने अपने खेत की ओर जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटवा कर रास्ता खुलवाने की मांग की,  जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने तहसीलदार हरदा को अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोलने के निर्देश दिए।  हरदा निवासी मूलचंद यादव ने अपने घर के सामने से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध कलेक्टर श्री गर्ग से किया , जिस पर उन्होंने तहसीलदार हरदा को इस संबंध में निर्देश दिए।  ग्राम सिरकम्बा निवासी संतोष व राजेश ने अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर श्री गर्ग से अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने तहसीलदार हरदा को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए।  

        जनसुनवाई में ग्राम रेसलपुर निवासी राम बिलास कोरकू ने राजस्व अभिलेखों में अपना नाम सुधरवाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम हरदा को राजस्व अभिलेख में संशोधन कर आवेदक का  सही नाम दर्ज करने के निर्देश दिए।  पोखरनी निवासी भवानी दमाड़े ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की मांग कलेक्टर श्री गर्ग से जनसुनवाई में की , जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत टिमरनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता के आधार पर आवास हेतु सहायता दिलाने के निर्देश दिए । ग्राम गोंदागांव खुर्द के श्री राम नारायण ने अपनी पैतृक भूमि में नामांतरण व  बंटवारे के लिए आवेदन दिया,  जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने तहसीलदार टिमरनी को नामांतरण व  बंटवारे की कार्यवाही के लिए निर्देश दिए।


 प्राकृतिक आपदा व अतिवृष्टि से आने वाली बाढ़ से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी करें

दैनिक म्हारो स्वदेश

  कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि अतिवर्षा के कारण आने वाली बाढ़ से निपटने के लिए अभी से सभी आवश्यक तैयारियां करें तथा बाढ़ से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना बनाएं । उन्होंने बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश भी राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार , जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी भी मौजूद थे ।  बैठक में होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमांडेंट श्री मुकेश जैन ने प्राकृतिक आपदा व  बाढ़ से निपटने के लिए की गई तैयारियों के संबंध में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। 

          कलेक्टर श्री गर्ग ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि आसपास के जिलों से डैम से पानी जब भी छोड़ा जाए, उसकी सूचना जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष को समय पर दें ताकि बाढ़ से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए समय रहते तैयारी की जा सके। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों में वर्षा से पूर्व सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न का अग्रिम भंडारण कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो गांव वर्षा ऋतु में पहुंचविहीन हो जाते हैं उनमें जीवन रक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में वर्षा शुरू होने से पहले ही भिजवा दें।  उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पानी के शुद्धिकरण के लिए क्लोरीन टेबलेट व अन्य आवश्यक सामग्री बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पहले से ही भिजवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

        बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने कहां कि गोताखोरों व तेराकों को चिन्हित कर लें व उनके मोबाइल नंबर पहले से सूचीबद्ध कर लें। उन्होंने जिले में उपलब्ध नावो व लाइफ जैकेट जैसी जीवनरक्षक सामग्री की जानकारी भी तैयार रखने के निर्देश दिए, ताकि अतिवृष्टि की स्थिति में यह सामग्री काम आ सके।      

       कलेक्टर श्री गर्ग ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए कि सभी पुल पुलिया और रपटों के दोनों और यातायात संकेतक लगवाएं तथा इनके दोनों और नाकाबंदी की व्यवस्था भी करें ताकि पुलिया के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में यातायात को रोका जा सके।

         पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बैठक में होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट को निर्देश दिए कि अतिवर्षा की स्थिति में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को कहां ठहराया जाएगा उन भवनों को भी चिन्हित कर लें।  उन्होंने कहा कि नगर रक्षा समिति व ग्राम रक्षा समिति के सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची पहले से तैयार रखें तथा उनकी व आशा तथा आंगनवाड़ी कर्ताओं की ट्रेनिंग भी पहले से करवा दें। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बाढ़ से निपटने के लिए जेसीबी, रस्से, ड्रेगन टोर्च व  क्रेन की व्यवस्था पहले से रखने तथा वाहन चालकों , गांव के पटवारी व पंचायत सचिवों के मोबाइल नंबर भी सूचीबद्ध करने के निर्देश होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट को दिए।


 कलेक्टर  गर्ग बुधवार  को टिमरनी क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा करेंगे

   हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग प्रत्येक सप्ताह में बुधवार एवं शुक्रवार को लगभग 6-7 ग्रामों का नियमित रूप से दौरा करते हैं तथा वहां के ग्रामीण जनों की शिकायतें व समस्याएं सुनते हैं, और उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया जाता है।     

       इसी क्रम में कलेक्टर श्री गर्ग बुधवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम बडझिरी, लाखादेह, बंशीपुरा एवं बांसपानी आदि ग्रामों का दौरा करेंगे। सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भ्रमण के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे तथा अपने विभाग से संबंधित समस्याओं की सुनवाई कर उनका निराकरण करें।


विश्व रक्तचाप दिवस पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने भी करवाया अपना स्वास्थ परीक्षण



   

   विश्व रक्तचाप दिवस के अवसर पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत परिसर में जिला अस्पताल की टीम द्वारा उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों व नागरिकों के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किया गया । कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित शिविर ने अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाया तथा मधुमेह रोग की जांच भी करवाई । इस अवसर पर  जिला अस्पताल हरदा के सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा व स्वास्थ्य विभाग के  अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।      

      कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे भी समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराएं।   उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जीवनशैली में हम लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नही रहते हैं , और यह लापरवाही कभी-कभी परेशानी का कारण भी बन जाती है। 

        सिविल सर्जन डॉ शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि तंबाकू , शराब व नशीले पदार्थों के सेवन से रक्तचाप प्रभावित होता है।  उन्होंने उपस्थित नागरिकों को बताया कि रक्तचाप नियंत्रित रखने के लिए कम नमक खाना चाहिए । डॉ शर्मा ने उपस्थित नागरिकों से अनुरोध किया कि यदि रक्तचाप नियंत्रित रखना है तो अपना वजन नियंत्रित रखें , दिनचर्या नियमित रखें तथा तनाव मुक्त जीवन शैली अपनाएं।

[

Popular posts from this blog