दैनिक म्हारो स्वदेश
समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ायी गयी
हरदा
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की अवधि 16 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग श्री फ़ैज़ अहमद किदवई ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि जो किसान गेहूं उपार्जन से वंचित रह गए हैं उन्हें गेहूं विक्रय के लिए ई उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग के लिए एक और अवसर दिया जाएगा।
सम्बल योजना के हितग्राहियों को 16 मई को हितलाभ वितरण किया जाएगा
हरदा,
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं म.प्र.भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण 16 मई को प्रात: 11 बजे मुख्यमंत्री निवास भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक कर डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में किया जायेगा। सभी जिलों के कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में दस दस हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया जेल का औचक निरीक्षण
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा
शनिवार को , कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने श्री मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक के साथ जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान सी.सी.टी.वी. कन्ट्रोल रूम, वी.सी. रूम, ई-प्रिजन मुलाकात, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, आदि देखे सभी उपकरण चालू हालत मे एवं ठीक पाए। जेल पर बंदी वार्ड एवं बैरिक देखे। बंदियो से पूछताछ की गई समस्या की जानकारी ली गई। जेल वार्डो एवं बैरिको मे साफ सफाई उत्तम पाई गई। स्टॉफ एवं बंदी अनुशासित पाए। बंदियो के कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु कारखाना शेड एवं बैरक्स के लिए कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग से मिलकर प्लान बनाने हेतु निर्देश दिए।
ज़िला एंव विकासखंड स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल शिविर 15 मई से
हरदा
संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी जिला एवं विकास खंड स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 15 मई से 30 जून, 2022 तक लगाए जाएँगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी विकासखंड मुख्यालय में कम से कम दो खेल, छोटे जिला मुख्यालय पर चार खेल, बड़े ज़िला मुख्यालय पर आठ खेल तथा संभागीय मुख्यालय पर 15 खेलों के प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएँगे। प्रत्येक ज़िले में महिलाओं की आत्म रक्षा से संबंधित खेलों के भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएँगे।दैनिक म्हारो स्वदेश
दूध और बर्फ के लिए नमूने
--------------------------------
हरदा , खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक ने शनिवार को गुर्जर बोर्डिंग स्थित माँ नर्मदा कृपा डेयरी का निरिक्षण किया गया, गुणवत्ता और शुद्धता की जाँच हेतु सौरभ दूध का एक नमूना लिया गया।
इसके पश्चात मानपुरा स्थित आर बी आइस फैक्ट्री का निरिक्षण किया गया, निरिक्षण के दौरान बर्फ का निर्माण, विक्रय और संग्रह होना पाया गया। बर्फ की शुद्धता की जाँच हेतु एक नमूना लिया गया और परिसर में साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया गया।
उक्त दोनों नमूने जाँच हेतु राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए, जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी।
न्याय निर्णायक अधिकारी न्यायालय हरदा द्वारा बिना खाद्य पंजीयन खाद्य प्रतिष्ठान का संचालन करने पर गोपाल मेडिकल स्टोर्स करताना और शिव शंकर फ्रूट कम्पनी विवेकानंद काम्प्लेक्स हरदा पर पाँच -पाँच हजार रूपये का अर्थदंड लगाया गया।