दैनिक म्हारो स्वदेश

जन अभियान परिषद ने मनाया आदि गुरु शंकराचार्य का जन्म उत्सव ।।


   हरदा आचार्य शंकर जीवन व दर्शन पर आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड हरदा मैं जनपद सभाकक्ष में आदि गुरु शंकराचार्य का जन्मदिन मनाया गया   प्रस्फुटन समिति सदस्य एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में प्रभु शंकर शुक्ला ने आचार्य शंकर के जीवन दर्शन पर उपस्थित सदस्यों को बताया कि शंकराचार्य जी शंकर जैसा कि वह एक महान शिक्षक बनने से पहले जाने जाते थे का जन्म भारत के केरल के गांव  कलदि में मैं ब्राह्मण परिवार में हुआ था गुरु की तलाश में आचार्य शंकर 2000 किलोमीटर पैदल चलकर गोविंद भागवत पाड़ा के मार्गदर्शन में ब्रह्म सूत्र वेदों और उपनिषद का अध्ययन किया अपने शिक्षक के आश्चर्य के लिए शंकर ने थोड़ी देर में लगभग सभी प्राचीन लिपियों में महारत हासिल करने में सक्षम थे कार्यक्रम के द्वितीय वक्ता के रूप में शोभा शुक्ला ने अपने उद्बोधन में बताया कि अपनी यात्रा के दौरान शंकर की शिक्षाओं को कई दार्शनिकों और विचारकों ने चुनौती दी थी वह हिंदू धर्म से संबंधित कहीं वाद विवाद में शामिल हुए और सभी को हराकर विजय हासिल की कार्यक्रम में राजेश वर्मा ने अपने उद्बोधन में आचार्य शंकर और मंडन मिश्र के शास्तार्थ का प्रसंग सुनाया सामाजिक कार्यकर्ता श्याम शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार शंकराचार्य जीने भारत भ्रमण कर चार मठों की स्थापना कि जो आज भी जीवित हैं और हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा में आज भी मील का पत्थर बने हैं श्याम शर्मा ने बताया  श्रृंगारिपीठम ज्योतिमर्था  पीएम गोवर्धन मठ की स्थापना उनके द्वारा चारों दिशाओं में की गई अनिरुद्ध तवर एवं सुधीर शर्मा ने भी अपने विचार में कहा अद्वैत श्रुति की व्याख्या स्वयं और ब्रह्मांड की पहचान को दर्शाता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक कौशलेष तिवारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि शंकराचार्य जी ने अद्वैत वेदांत शास्त्र युक्ति और अनुभव आत्मज्ञान पर आधारित है और कार्यों आध्यात्मिक प्रथाओं द्वारा चाहे ता प्राप्त है बचपन से शुरू करते समय सीखना शुरू होता है दर्शन जीवन का एक तरीका होना चाहिए उन्होंने बताया कि शंकर का प्राथमिक उद्देश्य यह समझना और समझाया जाना था कि इस जीवन में मोक्ष कैसे प्राप्त किया जा सकता है इसका अर्थ मुक्त स्वतंत्र और एक जीवन भक्ता उनकी दार्शनिक दृष्टि थी कि जीवन भक्ति आत्मा प्रेरित है स्वयं की एकता और सार्वभौमिक आत्मा के बारे में जागरूकता ब्रह्म कहलाती है श्री कॉसलेस तिवारी ने कहा अद्वैतवाद के प्रवर्तक जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य थे जिन्होंने 16 ग्रंथों के भाष्य की रचना मात्र 4 वर्षों में पूर्ण की थी उन्होंने बताया कि ब्रह्म सूत्र के लेखन के साथ-साथ आचार्य ने ब्रह्म सूत्र की शिक्षा अपने शिष्यों को भी देना प्रारंभ किया इसी अवधि में आचार्य ने ब्रह्म सूत्र के भारतीय के साथ द्वादश उपनिषद भगवत गीता जिन्हें प्रास्थानत्रयी कहा जाता है के साथ लगभग 16 ग्रंथों के भाषा की रचना की कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक संदीप गोहर विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा टिमरनी विकासखंड समन्वयक अनुपम भरद्वाज मेंटर नीरज गुर्जर एवं प्रस्फुटन समितियों के सभी अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संजय ठाटे अध्यक्ष नगर विकास प्रसफुटन समिति द्वारा किया गया एवं आभार विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा द्वारा किया गया ।

कामयाबी की ओर राजस्थान  मिष्ठान भंडार


एक और शाखा का उद्घाटन
,,,,, हरदा नगर में राजस्थान की मिठास से परिचित कराने वाले राजस्थान मिष्ठान भंडार में प्रगति पथ पर चलते हुए हरदा नगर में एक शाखा जिला अस्पताल चौक पर प्रारंभ की है उसका उद्घाटन 8 मई को किया जाएगा कार्यक्रम के अतिथि के रूप में कृषि मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदीप कोमल पटेल, जिला  अध्यक्ष भाजपा हरदा अमर सिंह मीणा, नेकराम शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता , प्रतिष्ठान का शुभारंभ करेंगे



कलेक्टर ने तजपुरा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी


हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को टिमरनी तहसील के ग्राम तजपुरा का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।  इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। 

तजपुरा निवासी कंचन बाई ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उसे स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण दिलाया जाए, जिस पर उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक व लीड लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि कंचन बाई का प्रकरण तैयार करें। ग्रामीणों ने तजपुरा में पेयजल समस्या की ओर कलेक्टर श्री गर्ग का ध्यान आकर्षित कराया, जिस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की उपयंत्री ने बताया कि गांव की पेयजल व्यवस्था के निराकरण के लिए जल जीवन मिशन के तहत 57.43 लाख रुपए की पेयजल योजना तैयार कर ली गई है, जो कि पूर्ण होने वाली है। इस योजना के पूर्ण होने से गांव की पेयजल समस्या हल हो जाएगी और घर घर में नल का जल पहुंचने लगेगा। तीन चार ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग को खेत की ओर जाने वाले रास्ते खुलवाने के लिए आवेदन दिए, जिस पर उन्होंने एसडीएम श्री बडोले को निर्देश दिए कि गांव में शिविर लगाकर खेत की ओर जाने वाले रास्तों से अतिक्रमण हटाए। श्री बडोले ने बताया कि आगामी 10 मई को राजस्व विभाग की ओर से गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए शिविर लगाएंगे और आपसी सहमति से रास्ते खुलवाएंगे। 

       लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों ने विद्युत बिल अधिक आने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज रात में ही कैंप लगाएं और ग्रामीणों के विद्युत बिल सुधार कर दें, ताकि वे राशि जमा कर सकें। तजपुरा निवासी गीता बाई व रेखा बाई ने विधवा पेंशन योजना के तहत पेंशन के लिए आवेदन दिया। इन दोनों महिलाओं की कल्याणी पेंशन स्वीकृत कर दी गई। अगले माह से दोनो महिलाओं को पेंशन मिलने लगेगी।

*लाडली लक्ष्मी उत्सव में शामिल होने के लिए महिलाओं को निमंत्रण पत्र वितरित किए*

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने तजपुरा में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने आगामी 8 मई को आयोजित होने वाले लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए  उपस्थित महिलाओं को निमंत्रण पत्र वितरित किए। उल्लेखनीय है कि आगामी 8 मई को रात्रि 7 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लाडली लक्ष्मी उत्सव के दौरान प्रदेश के सभी गांव में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं और उनकी माताओं को संबोधित करेंगे।



छीपानेर की विद्युत लाइन सुधारने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को टिमरनी तहसील के ग्राम छीपानेर का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा तथा एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले भी मौजूद थे। 

      इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में विद्युत लाइनें खराब स्थिति में हैं, विद्युत लाइनें नीचे लटक गई हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कलेक्टर श्री गर्ग ने 3 दिन में गांव की विद्युत लाइनें सुधारने के निर्देश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से अनुरोध किया कि रेत के डंपर गांव की सड़कों से निकलते हैं, जिससे सड़कें खराब हो रही हैं और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए कि रेत के ठेकेदारों को पाबंद करें कि वे गांव के अंदर से रेत लेकर न निकले अन्य मार्ग से जाएं ताकि गांव की सड़कें खराब न हो। 

ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से गांव में हैंडपंप खराब होने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने  2 दिन में हैंड पंप सुधारने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने मत्स्य निरीक्षक को गांव में मछली पालन करने वाले ग्रामीणों के फिशरमैन क्रेडिट कार्ड तैयार कराने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग के टिमरनी बीएमओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को विभागीय कार्यों में लापरवाही पर 10 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर का वेतन काटने के निर्देश भी दिए।



ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर दिलाया जाए

 गोंदागांव में कलेक्टर  ऋषि गर्ग ने पंचायत सचिव को दिए निर्देश


हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को टिमरनी तहसील के गोंदागांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने आरियाबेड़ी गांव में और गोंदागांव के शक्ति चौक में हैंडपंप खराब होने की शिकायत कलेक्टर से की, जिस पर उन्होंने पीएचई के अधिकारियों को हैंड पंप सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत सचिव को लैपटॉप खरीदने के निर्देश दिए ताकि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पोर्टल वह समय पर अपडेट कर सकें। पी.एच.ई. की उपयंत्री ने बताया कि गोंदागांव के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये की पेयजल योजना स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजी गई है, स्वीकृति प्राप्त होते ही पेयजल योजना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।      

कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम रोजगार सहायक का 5 दिन का वेतन काटने तथा पंचायत सचिव को कार्य में लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। गांव के 6 विकलांगों ने बताया कि उन्हें विकलांग प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अगले एक-दो दिन में विकलांगों को जिला अस्पताल ले जाकर उनके विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाएं। मत्स्य निरीक्षक ने बताया गांव के लगभग दो दर्जन लोगों के फिशरमैन क्रेडिट कार्ड बनवा दिए गए हैं। पंचायत सचिव ने बताया कि गांव की 11 महिलाओं के कल्याणी पेंशन  योजना एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना के प्रकरण स्वीकृत कर दिए गए हैं, अगले माह से उन्हें पेंशन मिलने लगेगी।

उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त तौल कांटे लगवाएं

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गेहूँ एवं चना उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार तौल कांटे बढ़ाएं। उन्होने जिला प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति निगम एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को गेहूँ उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री गर्ग शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपार्जन कार्याे की समीक्षा कर रहे थे।      

       बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों पर बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा तथा नापतौल निरीक्षक को उपार्जन केन्द्रों पर लगे तौल कांटों का पुनः परीक्षण करने के निर्देश भी दिये। 

      बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो, उप संचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*


जिले में 8 मई को मनाया जायेगा लाडली लक्ष्मी उत्सव


हरदा/ जिले में 8 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 8 मई को सायं 7 बजे लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं से सतत संवाद स्थापित करने हेतु विभाग द्वारा विकसित कराये गये एंड्रॉयड एप्प लाड़ली ई -संवाद का शुभारंभ कर लाड़ली बालिकाओं से संवाद स्थापित जायेगा। 

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि 8 मई को मिडिल स्कूल ग्राउंड हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जिले के विकासखण्ड खिरकिया के जनपद सभागृह व वार्ड नं. 10 आंगनवाड़ी केन्द्र खिरकिया में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सिराली के शासकीय महाविद्यालय व टिमरनी के जनपद सभा गृह एवं अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास टिमरनी में भी लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिले के प्रत्येक नगरीय क्षेत्र व ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में सायं 6 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ होगा, जिसमें 6 बजे से 7 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम एवं सायं 7 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का उद्बोधन होगा। स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही बालिकाओं का सम्मान एवं स्वागत फूलों से किया जाएगा व लाड़ली बालिकाओं को मिठाई का वितरण किया जायेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य चैक अप किया जाएगा तथा शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा बालिकाओं को ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किये जाएंगे। 

*कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा प्रसारण*

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का शाम 6.30 से एनआईसी द्वारा लाइव वेबकास्ट किया जायेगा। वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents?lang=hi के माध्यम से लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं एवं उनके अभिभावक कार्यक्रम से जुड़ सकते है। 

*उत्सव को सफल बनाने कलेक्टर श्री गर्ग ने की अपील*

कलेक्टर श्री गर्ग ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के सफल आयोजन के लिये जिले के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा समाज सेवियों से अपील की है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लाल परेड मैदान भोपाल से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन 8 मई को किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक नगरीय क्षेत्र व ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में सायं 6 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ होगा, जिसमें 6 बजे से 7 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम एवं सायं 7 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का वेबकास्ट के माध्यम से उद्बोधन होगा। कार्यक्रम लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं की उपस्थिति में पूरे प्रदेश में प्रसारित किया जायेगा। जिले में हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी सहित सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। उन्होने अनुरोध किया है कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में अपनी सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।


लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में आमंत्रित करने घर-घर दिये जा रहे पीले चावल

हरदा/ मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम 8 मई शाम 6 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना की पंजीकृत बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को बुलाने के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका एवं अन्य के द्वारा घर-घर पीले चावल दिये जा रहे है, ताकि लाड़ली बालिकाऐं एवं उनके अभिभावक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सके।


पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन 9 एवं 10 मई को होगा

हरदा/ शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो दिवसीय प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन 9 एवं 10 मई को किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मणसिंह सिलोटे ने बताया कि यह प्लेसमेन्ट ड्राइव सुबह 11 बजे शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। प्लेसमेन्ट ड्राइव में टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्युशन कम्पनी द्वारा 12 वी उत्तीर्ण युवक युवतियों का कस्टमर सपोर्ट एसोशिएट पद पर चयन किया जाएगा। उन्होने बताया कि ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, वे इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में भाग ले सकते है। इस हेतु इच्छुक युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता, पहचान पत्र के प्रमाण-पत्रों एवं 2 फोटो के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हो सकते है। प्लेसमेन्ट ड्राइव के संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे के मोबाइल नम्बर 9424056828 व जिला प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन के दूरभाष क्रमांक 8349901404 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 


नेश्नल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को होगा

जिले के विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

हरदा/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार दक्षणी की उपस्थिति में जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं नगर पालिका अधिकारियों के साथ ए.डी.आर. सेंटर के सभागार में गुरूवार को बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री राठौर ने विद्युत विभाग के अधिकारियो एवं नगर पालिका के अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के संबंध में अधिक से अधिक निराकरण हेतु निर्देश दिये। साथ ही बताया गया कि लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा करने पर विशेष छूट प्रदान की जावेगी। प्री-लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छः माही चक्र वृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी। उन्होने बताया कि इसी प्रकार लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छः माही चक्र वृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी।

श्री राठौर ने पक्षकारों से अनुरोध किया है कि वे अपने अधिवक्ता अथवा न्यायालय से संपर्क कर उपरोक्त विषय से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें और अपने धन एवं समय की बचत करें।

*


खुशियों की दास्त 

‘‘लाड़ली लक्ष्मी योजना योजना से दीक्षा को मिला भारत की सीमा पर जाने का मौका

हरदा/ हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 10 निवासी दीक्षा चौधरी को लाड़ली लक्ष्मी योजना से माँ तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत भारत की सीमा बाघा एवं हुसैनीवाला के भ्रमण का मौका मिला। दीक्षा बताती है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह कभी भारत की सीमा पर भ्रमण के लिये जायेगी। दीक्षा के पिता श्री दुर्गादास चौधरी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। जब बालिका दीक्षा का जन्म हुआ तो गरीबी के कारण रामनिवास उसकी पढ़ाई, लिखाई, पालन पोषण और भविष्य में बेटी की शादी को लेकर चिंतित रहने लगा। एक दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने दुर्गादास को बताया कि प्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की है, जिससे बालिका जब बड़ी होकर शादी लायक होगी तो उसके खाते में 1 लाख रूपए से अधिक जमा हो जाएंगे। यह सुनकर दुर्गादास को कुछ राहत मिली। दुर्गादास ने अपनी बेटी दीक्षा का पंजीयन लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत करा दिया। दीक्षा जब बड़ी हुई और जब उसने 6 वीं कक्षा में प्रवेश किया तो उसे पहली बार लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति के रूप में 2 हजार रूपये मिल गये, जिससे उसके आगे की पढ़ाई का खर्चा उठाना दुर्गादास के लिये आसान हो गया। दीक्षा जब कक्षा 9 वीं में आई तो लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति की दूसरी किश्त के 4 हजार रूपये उसके खाते में जमा हो गये, जिससे अब वह आगे की पढ़ाई जारी रख सकेगी। दीक्षा वर्तमान में कक्षा 11 वीं कॉमर्स संकाय से पास हो चुकी है। बालिका को कक्षा छठवीं, नवीं तथा 11 वीं की छात्रवृत्ति प्राप्त हो चुकी है। दीक्षा के पिता बताते है कि छात्रवृत्ति के रूपयों से पुस्तकें, कॉपी तथा पढ़ाई के अन्य खर्चों की समस्या हल हो गई।  

बालिका दीक्षा वर्तमान में बाघा तथा हुसैनीवाला बॉर्डर के भ्रमण पर गई हुई है, जिससे दीक्षा एवं उसके परिवारजन बहुत खुश है।

[कलेक्टर श्री गर्ग ने कुहीग्वाड़ी के पटवारी व सचिव को हटाने के निर्देश दिए



   हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को टिमरनी तहसील के ग्राम कुहीग्वाड़ी का दौरा किया इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव में विद्युत आपूर्ति की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए कहा। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव एवं पटवारी की शिकायत की और कहा कि यह दोनों कर्मचारी ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण नहीं करते हैं जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने गांव के पटवारी व सचिव को हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

    ग्रामीणों ने गांव की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क को सुधारने की मांग भी की,  जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क श्री त्रिपाठी को सड़क मरम्मत कराने के निर्देश दिए । एक ग्रामीण महिला गुलाब बाई ने बताया कि उसके पति ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी थे , पति के निधन के बाद  उसे अभी तक पेंशन नहीं मिल रही है।  कलेक्टर श्री गर्ग ने उप संचालक कृषि को गुलाब बाई का फैमिली पेंशन प्रकरण तैयार कराने के निर्देश दिए।  पंचायत सचिव ने बताया कि गांव के नर्मदा प्रसाद , श्रीमती गुलाब राजपूत , जसवंत, लक्ष्मी नारायण ,अनोखी बाई व सावित्रीबाई की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत हो गई है। कलेक्टर श्री गर्ग ने पेंशन स्वीकृति आदेश संबंधित हितग्राही के घर जा कर देने के निर्देश दिए।।

Popular posts from this blog