हरदा जिले की खबर
दैनिक म्हारो स्वदेश
कृषि मंत्री श्री पटेल ने प्रतीक स्तंभ का लोकार्पण किया
हरदा / प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को परशुराम जयंती के अवसर पर हरदा में परशुराम चौक पर नगर पालिका हरदा द्वारा हाल ही में निर्मित कराए गए प्रतीक स्तंभ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने शहर में परशुराम द्वार बनवाने की घोषणा भी की।
साइबर सखियों को साइबर सुरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण आज होगा
जिले की 1480 बालिकाएं होंगी प्रशिक्षित
हरदा / जिले की रेवा सखीयों व अन्य बालिकाओं को साइबर सुरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि हरदा जिले में रेवा सखियों को 4 मई प्रातः 11 बजे से साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय साइबर सेल भोपाल से ऑनलाइन दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में जिले रेवा सखियों सहित सशक्त वाहिनी छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकताएं, उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित बालिकाएं तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत चयनित बालिकाओं सहित लगभग 1480 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिले के तीन प्रशिक्षण केन्द्रों पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा, जनपद परिसर टिमरनी व जनपद परिसर खिरकिया में आयोजित होगा। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि इस प्रशिक्षण से जुड़ने के इच्छुक सभी व्यक्ति यूट्युब लिंक https://youtu.be/y7O_2jtITlc के माध्यम से साइबर सुरक्षा के ऑनलाइन प्रशिक्षण में अपनी भागीदारी कर सकते है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि साइबर सुरक्षा हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण 4 मई को सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपपुलिस अधीक्षक सायबर श्री जयेन्द्र सिंह गौतम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया जाएगा। इसके पश्चात 11ः15 बजे से अतिरिक्त महानिरीक्षक सायबर श्री योगेश देशमुख का उद्बोधन होगा। प्रातः 11ः30 बजे कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल का उद्बोधन होगा। प्रातः 11ः40 बजे से मोटिवेशनल स्पीकर सुश्री पूजा बजाज द्वारा सायबर सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। दोपहर 12ः30 बजे से उपपुलिस अधीक्षक सायबर श्रीमति नीलम चौधरी द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग में ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक सहायक महानिरीक्षक सायबर श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा ऑनलाइन बैंक, वालेट, एटीएम, यूपीआई आदि के उपयोग में ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
प्रशिक्षण के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री गर्ग ने साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण के लिये प्रत्येक केन्द्र पर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होने प्रशिक्षण स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के लिये डॉ. राहुल दुबे, सुश्री हिमानी मिश्रा व जनपद पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत खिरकिया के लिये श्रीमती सरिता मासरे, श्री उदयभान सिंह तथा सीईओ जनपद पंचायत खिरकिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जनपंचायत टिमरनी के लिये श्रीमती अंशु तिवारी, सुश्री पूजा पटेल व सीईओ जनपद पंचायत टिमरनी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन करें
हरदा/ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिये ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लिये 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिये 25 लाख रूपये एवं सेवा क्षेत्र के लिये 10 लाख रूपये तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उद्योग क्षेत्र में 10 लाख रूपये से अधिक एवं सेवा क्षेत्र में 5 लाख से अधिक ऋण के लिये आवेदक को कक्षा 8 वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सामान्य श्रेणी के आवेदकों को स्वयं परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अंशदान देय है तथा शहरी क्षेत्र के लिये 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिये 25 प्रतिशत की दर से मार्जिनमनी अनुदान दिया जाता है। उन्होने बताया कि समस्त श्रेणी के आवेदकों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के आवेदकों को स्वयं का अंशदान का 5 प्रतिशत देय है। शहरी क्षेत्र के लिये 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिये 35 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान दिया जाता है। योजना अंतर्गत व्यवसाय के प्रकरण प्रतिबंधित है। इच्छुक आवेदक विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।