राज्य शूटिंग अकादमी के टैलेंट सर्च कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

दैनिक म्हारो स्वदेश


दैनिक म्हारो स्वदेश


हरदा/राज्य शूटिंग अकादमी के टैलेंट सर्च कार्यक्रम का शुभारंभ हरदा डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में हुआ । इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल , जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संदीप पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा, हरदा डिग्री कॉलेज के संचालक श्री गिरीश सिहल  के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व खेलप्रेमी गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

     जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल  ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के रायफल, पिस्टल, एवं शॉटगन के प्रतिभा चयन कार्यक्रम  के माध्यम से खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रयास है कि बच्चो में विभिन्न खेलो के प्रति रुचि बढ़े एवं भविष्य में हरदा के बच्चे देश एवं विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाकर क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 13 से 16 वर्ष की आयु के लगभग 50 बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए।



संबल योजना के तहत  हितग्राहियों के खाते में अनुग्रह सहायता राशि जमा की गई


हरदा/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को संबल योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता की राशि अंतरित की।  हरदा कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जिले के लगभग एक दर्जन हितग्राहियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे पी सैयाम तथा श्रम निरीक्षक श्री आलोक वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। आज के कार्यक्रम में जिन हितग्राहियों के खाते में संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता के दो दो लाख रुपये ट्रांसफर किये गए उनमें श्रीमती विमलाबाई कौशल, बबली कुचबंधिया, सुशीलाबाई, जुबेदा , संगीता बाई , मडिया चौहान, सगुना बाई, रेखा बाई, राधेश्याम व उमा बाई शामिल हैं।

खुशियों की दास्ताँ


 रतिराम की दिव्यांग पेंशन हुई स्वीकृत



कलेक्टर की ग्राम चौपाल से ग्रामीणजनों को मिल रही है राहत

 

हरदा/गत दिवस हरदा तहसील के ग्राम पलासनेर का दौरा कर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान दिव्यांग ग्रामीण रतिराम ने उन्हें अपनी  समस्या बताते हुए कहा कि उसे विकलांग पेंशन नही मिल रही है, दिलाई जाए । कलेक्टर ने रतिराम की तत्काल पेशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए। चूंकि रतिराम के दिव्यांग प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी थी अतः तत्काल उसका दिव्यांग प्रमाण पत्र रिन्यू कराकर रतिराम जी को दिव्यांग की पेंशन स्वीकृत की गई और उन्हें स्वीकृति आदेश उपलब्ध करा दिया। जनपद पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक उईके ने बताया की अब हर माह 600 रुपये पेंशन मिलने लगेगी , जिससे रतिराम अपनी आवश्यकताओं पूर्ति आसानी से कर सकेगा।  विकलांग पेंशन की स्वीकृति मिलने पर रतिराम  बहुत खुश है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे 17 मई को मिशन नगरोदय का शुभारंभ


हितग्राहियों को हितलाभ राशि का भी होगा वितरण


हरदा , मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 मई को शाम 6 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में मिशन नगरोदय का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान 21 हजार  करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से भूमि-पूजन, लोकार्पण, गृह-प्रवेश और हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि वितरण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। 

         जिला स्तर पर  प्रत्येक नगरीय निकाय में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों और विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण cmevents.mp.gov.in एवं क्षेत्रीय न्यूज चैनल तथा सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से भी किया जायेगा।

          मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरदा  श्री ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में स्थित दीनदयाल पार्क में एलईडी टीवी के माध्यम से किया  जाएगा।

कृषि उपज मंडी में 17 एवं 18 मई को घोष विक्रय नहीं होगा

हरदा/ सचिव कृषि उपज मंडी हरदा श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 17 एवं 18 मई को कृषि उपज मंडी परिसर में नीलामी कार्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा गेहूँ निर्यात पर प्रतिबन्ध लगाने के कारण मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यपारी महासंघ द्वारा केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में प्रदेश की मण्डियों को 17 एवं 18 मई को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस कारण से कृषि उपज मण्डी समिति हरदा में भी व्यापारी घोष विक्रय में शामिल नहीं होगें।

     उन्होंने अनुरोध किया है 17 एवं 18 मई को कृषक, अपनी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं लावें । मण्डी प्रांगण नीलाम कार्य नहीं होगा।

कलेक्टर श्री गर्ग ने पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की   

  हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूल एवं आंगनवाडी केंद्रों में पेयजल प्रदाय की स्थिति की जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के माध्यम से प्राप्त करें ।  जिन स्कूल व  आंगनबाड़ियों में पेयजल की समस्या है वहां विभागीय अधिकारी पेयजल समस्या तत्काल समस्या हल करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे पी सैयाम के अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

          बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया गया है तथा कार्य की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही प्रारंभ की जाए । कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिए कि जिन पेयजल योजनाओं की समय अवधि पूर्ण हो चुकी है उन्हें अधिकतम 30 जून तक कार्य समाप्त करने की सख्त हिदायत दी जाए। अन्यथा संबंधित ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने व उन पर अर्थ दंड लगाने कार्रवाई की जाए।

Popular posts from this blog