दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,


कृषि मंत्री श्री पटेल ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया



हरदा प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर में 108 एंबुलेंस तथा जननी एक्सप्रेस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने एंबुलेंस व जननी एक्सप्रेस वाहन के चालकों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी  ने बताया कि इसके तहत हरदा जिले को 7 जननी एक्सप्रेस व 7 संजीवनी 108 एम्बूलेंस वाहन मिले है। संजीवनी 108 वाहन हंडिया, खिरकिया, सिराली, रहटगांव, टिमरनी के पुलिस थानों में एक-एक वाहन उपलब्ध रहेंगे जबकि हरदा के पुलिस स्टेशन में दो वाहन रहेंगे, जिनमें एक वाहन बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ तथा दूसरा वाहन एडवान्स लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा जननी एक्सप्रेस वाहन हंडिया, खिरकिया, सिराली, टिमरनी, हरदा, रहटगांव व राजाबरारी के स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगे।


*


श्रमिक विधिक सप्ताह 1 से 7 मई तक मनाया जाएगा

श्रमिकों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज आयोजित होगा

हरदा/ अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री पी.सी. गुप्ता के निर्देशन में 1 से 7 मई तक श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 1 मई को श्रमिकों के लिये विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास छीपानेर रोड़ हरदा में किया जावेगा।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में श्रमिकों एवं उनके परिजनों का जिला चिकित्सालय हरदा के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच परीक्षण व उपचार किया जावेगा तथा दवाईयां भी उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने अपील की है कि अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें।


कलेक्टर का दौरा जानकी के लिये लाया खुशियों की सौगात

जानकी को मिली ट्राय साइकिल


हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग नियमित रूप से बुधवार व शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करते है। शुक्रवार को कलेक्टर श्री गर्ग ने जिले के ग्राम अबगांवकला का दौरा कर वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उनका यह दौरा अबगांव कला निवासी जानकी के लिये खुशियों की सौगात लेकर आया। 

अबगांव कला निवासी निशक्त महिला श्रीमती जानकीबाई पति रामप्रसाद ने कलेक्टर श्री गर्ग के अबगांव भ्रमण के दौरान शुक्रवार को उनसे ट्राई साइकिल की मांग की तो उन्होंने तुरंत सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश दिए। कुछ ही देर में जानकी को ट्राय साइकिल मिल गयी। ट्राय साइकिल मिलने से अब वह बहुत खुश है।



अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर आंगनवाड़ी के बच्चों को सत्तू खिलाकर उपहार दिए


हरदा / हरदा शहरी परियोजना के वार्ड नंबर 2 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 को एडाप्प्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत समाज सेविका श्रीमती अदिति गुरू ने गोद लिया है। शनिवार को श्रीमती अदिति गुरु ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ बच्चों के बीच मनाई। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों के लिए 24 कटोरे, 24 चम्मच, केले, सेवफल, टॉफियां बाटी गई एवं उपस्थित सभी बच्चों को पौष्टिक सत्तू घोलकर खिलाया।

        पोषण मटके में श्रीमती अदिति गुरु के द्वारा 5 किलो गेहूं, 5 किलो सत्तू, 2 किलो शक्कर डाले। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर सुश्री भारती भल्लावी ,सीमा सोनी, डॉली भद्रावले, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शाहीन  बी, सबीना बी, तनुश्री सोनी, आंगनबाड़ी सहायिका भी उपस्थित थीं।



एडाप्ट एन आंगनवाड़ी के तहत आंगनवाड़ी गोद ली, बच्चों को सामग्री वितरित की


हरदा/ एडाप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत शनिवार को हरदा के सुदामा नगर आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 32 को समाज सेविका श्रीमती कमला सोनी ने गोद लिया। श्रीमती कमला सोनी ने शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र सुदामा नगर पहुंचकर बच्चों को बिस्कुट के पैकेट, टॉफियां, परमल, फल वितरित किए। इस दौरान हरदा शहरी परियोजना की सुपरवाइजर भारती भल्लावी के समक्ष श्रीमती कमला सोनी एवं सुश्री दिव्या जोशी और श्रीमती नीतू ने पोषण मटके में 5 से 7 किलो गेहूं दान दिए।



ग्राम सुरजना में कुपोषित बच्चों को प्रोटीन व मल्टीग्रेन वितरित किया गया

हरदा परियोजना अधिकारी हरदा ग्रामीण श्रीमती सीमा जैन ने ग्राम सुरजना निवासी आयुषी, तनिष्का एवं अनिका के घर जाकर उन्हें विशेष हाई प्रोटीन पाउडर दिया और माताओं को इसे नियमित रूप से बच्चों को दूध के साथ देने व बच्चों की देखभाल हेतु आवश्यक परामर्श दिए। अपने बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर पाकर माताएं खुश हुई।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्राम सुरजना के भ्रमण के दौरान शुक्रवार को आंगनवाड़ी के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने पाया कि 3 बच्चियां आयुषी पिता सुनील, तनिष्का पिता राजेश व अनीका पिता शैलेंद्र मध्यम कुपोषण की श्रेणी में है अर्थात उम्र के अनुसार जितना वजन होना चाहिए, उससे कम है। कलेक्टर श्री गर्ग ने तत्काल परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सीमा जैन को उन बच्चों को घर जाकर विशेष हाई प्रोटीन पाउडर देने के निर्देश दिए। विशेष प्रोटीन पावडर गेहूं के साथ मूंग, तिल, मूंगफली, घी, तेल, गुड़, शक्कर आदि पौष्टिक सामग्री से तैयार किया गया है।


एक्सीडेंट में घायल भैंस के पैर पर प्लास्टर चढ़ाकर किया उपचार

हरदा/ टिमरनी पशु चिकित्सालय में डॉक्टर सोनिया परते द्वारा एक एक्सीडेंट में घायल भैंस के पैर का फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर चढ़ाकर पूर्ण मेडिकल केयर के साथ उपचार किया गया।


खेल मैदान की शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर कब्जा पंचायत को सौंपा

हरदा/ कलेक्टर ऋषि गर्ग द्वारा शुक्रवार को चौपाल में दिए निर्देश के पालन में शनिवार को हंडिया प्रशासन ने थाना हंडिया के पुलिस बल की उपस्थिति में ग्राम अबगांवकलां में खेल मैदान हेतु सुरक्षित शासकीय भूमि कुल रकबा दो एकड़ पर से अतिक्रमण हटाया। इस भूमि पर मांगीलाल पिता जगमल,विश्नोई एवं रामाधार पिता फत्तू बलाही दोनों निवासी अबगांवकलां द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। इस भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि को अधिग्रहित कर बोर्ड लगाकर ग्राम पंचायत सह सचिव संतोष नागले के सुपुर्दगी में सौंपी गई।


निम्न दाब घरेलू उपभोक्ताओं को अधिकतम छूट की सीमा समाप्त

ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान पर अब और ज्यादा छूट मिलेगी

हरदा/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के आदेशानुसार अब निम्न दाब घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने पर पहले से और अधिक छूट दी जा रही है। इस संबंध में कंपनी ने कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के मैदानी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं।

कंपनी ने बताया है कि पूर्व में मार्च तक निम्न दाब घरेलू कनेक्शनों के बिजली बिलों के ऑनलाइन भुगतान पर बिल राशि की 0.5 प्रतिशत छूट निर्धारित थी एवं उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान पर न्यूनतम 5 रूपये से अधिकतम 20 रुपये तक छूट दी जाती थी। अब अप्रैल से जारी नये निर्देशों के अनुसार कंपनी द्वारा निम्नदाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान पर उनके कुल बकाया बिल पर 0.50 प्रतिशत की छूट मिलेगी एवं अधिकतम छूट के लिए कोई सीमा बंधन नहीं है। नए निर्देशों के तहत अब 4 हजार रुपये से ज्यादा का कैशलेस बिजली बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में ज्यादा छूट मिल सकेगी।

पाँच हजार के कैशलेस बिल भुगतान पर 25 रुपये, 50 हजार रुपये के भुगतान पर 250 रुपये एवं एक लाख के एलटी बिजली बिल कैशलेस भुगतान पर 500 रुपये की छूट मिल सकेगी। कंपनी उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल कैशलेस भुगतान पर पहले ही 100 रूपये से 1000 रुपये तक की छूट दे रही है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने उपभोक्ताओं से बिजली का बिल ऑनलाइन भुगतान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि उपभोक्ताओं को एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।


साइबर सखियों को साइबर सुरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण 4 मई को होगा

जिले की 1480 बालिकाएं होंगी प्रशिक्षित

हरदा / जिले की रेवा सखीयों व अन्य बालिकाओं को साइबर सुरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि हरदा जिले में रेवा सखियों को 4 मई प्रातः 11 बजे से साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय साइबर सेल भोपाल से ऑनलाइन दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में जिले रेवा सखियों सहित सशक्त वाहिनी छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकताएं, उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित बालिकाएं तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत चयनित बालिकाओं सहित लगभग 1480 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिले के तीन प्रशिक्षण केन्द्रों पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा, जनपद परिसर टिमरनी व जनपद परिसर खिरकिया में आयोजित होगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि साइबर सुरक्षा हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण 4 मई को सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपपुलिस अधीक्षक सायबर श्री जयेन्द्र सिंह गौतम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया जाएगा। इसके प्रश्चात 11ः15 बजे से अतिरिक्त महानिरीक्षक सायबर श्री योगेश देशमुख का उद्बोधन होगा। प्रातः 11ः30 बजे उपपुलिस अधीक्षक सायबर श्रीमति नीलम चौधरी द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग में ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक सहायक महानिरीक्षक सायबर श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा ऑनलाइन बैंक, वालेट, एटीएम, यूपीआई आदि के उपयोग में ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।*प्रशिक्षण के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री गर्ग ने साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण के लिये प्रत्येक केन्द्र पर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होने प्रशिक्षण स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के लिये डॉ. राहुल दुबे, सुश्री हिमानी मिश्रा व जनपद पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत खिरकिया के लिये श्रीमती सरिता मासरे, श्री उदयभान सिंह तथा सीईओ जनपद पंचायत खिरकिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जनपंचायत टिमरनी के लिये श्रीमती अंशु तिवारी, सुश्री पूजा पटेल व सीईओ जनपद पंचायत टिमरनी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Popular posts from this blog