हरदा जिले की खबरें


 

गर्मी भीषण है पशु पक्षियों के लिए जल पात्र अवश्य रखें

,

,🦜🕊️🦭🦆🐥🦅🦜🐦🕊️🐄🐈‍⬛🐂

 

हैजा, ज्वर एवं आंत्रशोध रोग की रोकथाम के लिये प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त

हरदा/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने मध्यप्रदेश आपत्तिक हैजा विनिमय के अंतर्गत हैजा, ज्वर व आंत्रशोध रोग के फैलने की संभावना को ध्यान में रखते हुए हरदा की सम्पूर्ण सीमा को अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया है।

जारी आदेश अनुसार विनियम के नियम 2 के तहत हरदा जिले के समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खाद्य निरीक्षक व स्वास्थ्य निरीक्षक नगर पालिका को हैजा, ज्वर, आंत्रशोध रोग के फैलने की रोकथाम के लिये प्राधिकृत किया गया है।


संक्रमक रोगों की रोकथाम के लिये सम्पूर्ण हरदा जिला अधिसूचित क्षेत्र घोषित

हरदा/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने मध्यप्रदेश हैजा विनियम 1979 के अंतर्गत आदेश जारी कर सम्पूर्ण हरदा जिले को अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया है। उन्होने निर्देशित किया है कि अधिसूचित क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों, उपहार गृहों, भोजनालयों, होटलों, जनता के लिये खाद्य और पेय पदार्थो के निर्माण करने या उसके प्रदाय के लिये ली गई स्थापना में विक्रय या निमूल्य वितरण के लिये उपयोग में लाये गये स्थानों पर बासी मिठाईयाँ या खराब वस्तुओं या सड़े गले फलों, सब्जियों, मांस मछलियों अंडों की बिक्री बंधित रहेगी।

कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया है कि ताजी मिठाइयाँ, नमकीन, फल, सब्जियाँ, दुध, दही, चाय, काफी, शरबत, मांस, मछली, अण्डे, आईस्क्रीम आदि खाद्य पदार्थ बिक्री के लिये खुले नहीं रखेंगे। उन्हें जालीदार ढक्कनों से ढक कर इस प्रकार रखा जावे कि मक्खी, मच्छर आदि विषाणुओं या दुषित हवा से मानव उपयोग के लिये दूषित अस्वास्थ्य कर अथवा अनुपयोगी न हो। आदेश द्वारा प्रतिबंधित अवधि में घोषित अधिसूचना में या क्षेत्र से बाहर कोई भी व्यक्ति आदेश में उल्लेखित वस्तुओं तथा तैयार कर एवं पकाये हुए भोजन को न तो लायेगा न ही ले जायेगा।

घोषित अधिसूचना क्षेत्र में किसी भी बाहर, भवन, दुकान, स्टाल अथवा खाने पीने की किसी भी वस्तु के विक्रय या निमूल्य वितरण के लिये उपयोग में लाये जा रहे स्थानों में प्रवेश करने, विद्यमान ऐसी वस्तुओं की जाँच पड़ताल करने तथा खाने की ऐसी वस्तुओं के अधिग्रहण करने, हटाने व नष्ट करने के लिये जिले के समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खाद्य निरीक्षक व स्वास्थ्य निरीक्षक नगर पालिक को प्राधिकृत किया गया है।

जारी आदेश अनुसार प्राधिकृत अधिसूचित क्षेत्र में नालियों नालों पानी के गढ्ढों, पोखरों, जल कुण्डी, संडासों, संक्रामक वस्त्रों, बिस्तरों, कुड़ा करकट अथवा किसी प्रकार की गंदगी को हटाने के संबंध में सूचित रोगाणु नाशक पदार्थ का समुचित उपयोग करने के लिये आदेश दे सकेंगे।





कलेक्टर  गर्ग ने ग्राम जूनापानी में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को खिरकिया तहसील के ग्राम जूनापानी का भ्रमण किया। उन्होने भ्रमण के दौरान गांव की महिलाओं से चर्चा की तथा जनपद पंचायत खिरकिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आजीविका मिशन के अंतर्गत 10-10 समूह बना कर सभी समूह की महिलाओं को सिलाई सिखाने तथा उन्हें मशीन दिलाने के निर्देश दिये। गांव की महिलाओं ने कलेक्टर श्री गर्ग को पानी की समस्या बताई। कलेक्टर श्री गर्ग ने लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के अधिकारी हेण्डपम्प लगाने व नल जल योजना की जानकारी ग्रामीणों को देने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेश बमन्हा सहित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम को वन विभाग के नाकेदार एवं रेंजर के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने इस दौरान बीट गार्ड से वन अधिकारी पट्टों की जानकारी ली और वन मित्र एप के आवेदनों की जाँच करने के निर्देश दिये। उन्होने भ्रमण के दौरान सचिव एवं पटवारी को संबल व आधार कार्ड की लिस्ट तैयार करने, नवविवाहित महिला को वोटर लिस्ट से जोड़ने के निर्देश भी दिए। उन्होने उपस्थित आर.आई. व पटवारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की पंजी की जाँच की और जानकारी ली। धात्री महिलाओं को खाने के पैकेट कम बांटने पर उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने के निर्देश दिए। उन्होने इस दौरान एएनएम व बीएलओ को प्रसूति योजना अंतर्गत हितग्राहियों को समय पर भुगतान करने के निर्देश भी दिये। 

खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के ग्राम जूनापानी व पिपल्या में खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को खरीदी केन्द्र पर कैमरे लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान वेयर हाउस का निरीक्षण भी किया। वेयर हाउस संचालक को किसानों के लिए टेन्ट तथा ठण्डे पेयजल की व्यवस्था के निर्देश भी दिए। उन्होने वेयर हाउस पर रखे रजिस्टर चेक किये तथा स्टाक भी चैक किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपार्जन केन्द्र पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।


कलेक्टर  गर्ग ने ग्राम जामुखो में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को खिरकिया तहसील के ग्राम जामुखो का भ्रमण किया। उन्होने भ्रमण के दौरान निर्देशित किया कि वन मित्र एप पर आये आवेदनों को देखें और जिनके आवेदन निरस्त हो गये हैं, उनकी जांच करें, वन अधिकार पट्टे के नये आवेदन लें। उन्होने निर्देशित किया कि तहसीलदार, पटवारी व सचिव मिलकर काम करें। सचिव, पटवारी व रोजगार सहायक घर घर जाकर जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कराएं तथा जाति प्रमाण-पत्रों को डिजिटल कराएं। कलेक्टर श्री गर्ग ने क्षेत्र के बीएलओ को नवविवाहित महिला के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रजिस्टर चेक किये। इस दौरान उपस्थित नागरिकों को प्रसूता सहायता योजना व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजना की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों से तालाब के लिये भूमि की उपलब्धता की जानकारी ली। ग्रामीणों ने जगह बताई, जिस पर उन्होने वन विभाग को सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।

डीपी के लिये स्टीमेट बनाने, बैशाखी उपलब्ध कराने व पेंशन स्वीकृत कराने के दिये निर्देश

भ्रमण के दौरान ग्रामीण अमृतलाल ने कलेक्टर श्री गर्ग को डीपी लगाने के लिये आवेदन दिया, जिस पर उन्होने बिजली विभाग को 2 दिन में इस्टीमेट तैयार करने व आदिम जाति कल्याण विभाग को संचालित योजना के तहत डीपी लगाने के निर्देश दिए। ग्रामीण सियाराम ने लोन के लिए आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को संबंधित का पीएमजीपीवाय के तहत लोन दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग से ग्रामीण ने बैशाखी और पेंशन न मिलने की शिकायत की, जिस पर सामाजिक न्याय विभाग को सोमवार तक संबंधित को बैशाखी दिलाने व एवं पेंशन स्वीकृत कराने के निर्देश दिये। ग्रामीण जंगल सिंग की शिकायत पर कलेक्टर श्री गर्ग ने तीन दिन में पेंशन ऑनलाइन कराने के निर्देश दिये। 

उत्कृष्ट कार्य करने पर जूनापानी के पटवारी को किया सम्मानित

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने भ्रमण के दौरान जहाँ एक ओर कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। उन्होने ग्राम जामुखो के भ्रमण के दौरान ग्राम जूनापानी के पटवारी श्री विनोद विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम पटाल्दा में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

तालाब के लिये जगह चिन्हित करने, सर्वे कर जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनाने के दिये निर्देश

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को ग्राम पटाल्दा के भ्रमण के दौरान पटवारी एवं सचिव को गांव में कैम्प लगाकर सभी आधार कार्ड बनवाने व बैंक एकाउन्ट खुलवाने के निर्देश दिये। उन्होने सचिव व पटवारी को निर्देशित किया कि सभी पात्र ग्रामीणों का डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र बनवाएं। इस दौरान उन्होने पटवारी व सचिव के रजिस्टर चैक किये। उन्होने निर्देशित किया सचिव व रोजगार सहायक मिलकर डोर डू डोर सर्वे कर एक सप्ताह में पेंशन व राशन कार्ड के लिये आवेदन कराएं तथा पात्रता अनुसार उन्हें जारी कराएं। कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के दौरान खेत तालाब योजना के तहत तालाब निर्माण के लिये स्थान चिन्हित करने के लिये भी निर्देश दिये। 

भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने पानी की समस्या बताई। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत विभाग के अधिकारी को आज ही विद्युत कनेक्शन देने व मोटर पम्प लगाने के निर्देश दिये ताकि लोगों की पानी समस्या हल हो सके। उन्होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को गांव में 2 बोर लगवाने के निर्देश भी दिये। ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर श्री गर्ग से बीमार पशुओं का इलाज के संबंध में शिकायत की गई। कलेक्टर श्री गर्ग ने पशु पालन विभाग के अधिकारी को शिविर लगाकर सभी बीमार पशुओं की स्वास्थ्य जाँच कर इलाज करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के दौरान ग्रामीण बृजेश जगराम को बैशाखी उपलब्ध कराने के लिये सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान पशु चिकित्सा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित ग्रामीण जनों को दी गई।


स्वच्छता अभियान के तहत किया गया श्रमदान

हरदा/ स्वच्छता अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति ने शुक्रवार को प्राथमिक स्कूल में विद्यालय के शिक्षकों के साथ विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के लिए श्रमदान किया। इस दौरान सभी शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं ने विद्यालय प्रांगण को स्वच्छ रखने के लिए शपथ ली। *(

9 से 11 अप्रैल तक कृषि उपज मण्डी प्रांगण में घोष विक्रय कार्य नहीं होगा

हरदा/ कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में 9 से 11 अप्रैल तक घोष विक्रय कार्य नहीं होगा। सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मंडी व्यापारियों द्वारा निवेदन किया गया है कि रेल्वे रेक नहीं मिलने से मंडी प्रांगण में कृषि उपजों का उठाव नहीं हो पा रहा है, जिससे विपणन व्यवस्था बाधित हो रही है। मंडी प्रांगण अनाज से भरा हुआ है। इस कारण 11 अप्रैल सोमवार को व्यापारियों द्वारा घोष विक्रय में शामिल नहीं होने का निवेदन किया गया है। 

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 9 अप्रैल को माह का द्वितीय शनिवार एवं 10 अप्रैल को रविवार व 11 अप्रैल को मंडी बंद होने के कारण मण्डी प्रांगण हरदा में घोष विक्रय नहीं कराया जावेगा। उन्होने कृषकों से अपील की है कि 9 से 11 अप्रैल तक अपनी उपज कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय के लिये नहीं लावें।

कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कांफ्रेंस आज होगी आयोजित

हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियों काफ्रेसिंग 9 अप्रैल 2022 को प्रातः 11ः30 बजे से आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस वीडियो कॉफ्रेसिंग में प्रदेश में कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराध नियंत्रण, कृषि के विविधीकरण एवं प्राकृतिक खेती, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, एक जिला एक उत्पाद से संबंधित विषय शामिल किये गये है।


राज्य स्तरीय जल संसद कार्यक्रम 11 अप्रैल को होगा आयोजित

जलाभिषेक अभियान के तहत वर्षा जल-संरक्षण और भू-जल संवर्धन के कार्यो का होगा शुभारम्भ

हरदा/ राज्य स्तरीय जल संसद कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 11 अप्रैल को रायसेन जिले में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो का प्रदेश व्यापी शुभारम्भ किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिलों में चिन्हित किये गये अमृत सरोव एवं पुष्कर धरोहर अभियान के अंतर्गत अप्रारम्भ कार्यो का भी प्रदेश व्यापी शुभारम्भ होगा। 

प्रदेश के सभी जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में भी 11 अप्रैल को जल अभिषेक अभियान के कार्यो का प्रदेश व्यापी शुभारम्भ किया जाएगा। प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री उमाकांत उमराव ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किये है। उन्होने निर्देशित किया है कि 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम के पूर्व प्रातः 9 बजे से सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन के नवीन कार्य का शुभारम्भ किया जाये। ग्राम सभा का आयोजन उसी स्थान पर करने का प्रयास किया जाए, जहाँ पर वृहद आकार का कोई नवीन कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत व्यक्तिमूलक तथा सामुदायिक जल संरक्षण व संवर्धन कार्यो के हित्राहियों, पुष्कर धरोहर अभियान और वाटरशेड परियोजनाओं के उपयोगकर्ता समूह के सदस्य, अमृत सरोवर के उपयोगकर्ता समूह के सदस्य, देवारण्य उपयोजना के हितग्राहियों, कृषि व जल संरक्षण पर आधारित महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रतिनिधियों को अनिवार्यतः आमंत्रित किया जाएगा। 

ग्राम पंचायतों में जल यात्रा का होगा आयोजन

ग्राम सभा के पश्चात 11 अप्रैल को ही कार्य स्थल जहाँ पर वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन के नवीन कार्य का शुभारम्भ हुआ है, वहाँ से ग्राम पंचायत कार्यालय तक जल यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इस जल यात्रा में ग्राम सभा के सहभागियों के अलावा अन्य ग्रामीण भी भाग ले सकेंगे। *राज्य स्तरीय जल संसद का लाइव प्रसारण होगा*

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 11 अप्रैल को रायसेन जिले में आयोजित राज्य स्तरीय जल संसद के कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री उमाकांत उमराव ने निर्देश किया है कि कार्यक्रम में नागरिकों को सहभागी बनाने और मुख्यमंत्री जी का संबोधन सुनने के लिये सभी जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में आवश्यक व्यवस्था की जाये।संयुक्त कलेक्टर ने मतदाता सूची हेतु दावा आपत्ति केन्द्रों का निरीक्षण किया

हरदा / संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री डी.के. सिंह ने नगर परिषद खिरकिया में नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिये निर्धारित दावे आपत्ति केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित प्राधिकृत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 का कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 4 से 11 अप्रैल 2022 तक प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा निर्धारित दावे आपत्ति केन्द्रों में बैठकर दावे आपत्ति प्राप्त किये जाने की कार्यवाही प्रचलन में है।


Popular posts from this blog