युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरदा के विशाल चौहान का सम्मान किया

दैनिक म्हारो स्वदेश




हरदा दैनिक म्हारो स्वदेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विद्यार्थियों के साथ *युवा संवाद* कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री शैलेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। 

         मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया। इसके अंतर्गत नर्मदापुरम संभाग से हरदा के श्री विशाल चौहान को मुख्यमंत्री जी ने सम्मानित किया । इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने  शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के श्री यशवंत परमार, शासकीय महाविद्यालय बड़वाह इंदौर की दीपमाला शर्मा, शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के श्री अरविंद परिहार,  जबलपुर की कु. वंदना मरकाम, ग्वालियर की कु. श्रुति शर्मा, भिण्ड के श्री हेमंत कुमार, सागर के श्री हेमंत सिंह ठाकुर, शहडोल की कु. उषा सिंह और रीवा की कु. दीक्षा पांडे को सम्मानित किया। शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दीप्ति सेठे ने बताया कि विशाल चौहान को युवा गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।





दैनिक म्हारो स्वदेश


रोल गांव एवं सुल्तानपुर में अतिक्रमण हटाया


हरदा  बुधवार को हरदा तहसील के ग्राम रोलगांव की शासकीय भूमि खसरा नंबर 320/1 कुल रकबा 7.284 हेक्टेयर एवं भूमि खसरा नंबर 320/4 रकबा 1.619 हेक्टेयर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।

     तहसीलदार हरदा श्री धर्मेंद्र चौकसे ने बताया कि   इसके अलावा ग्राम सुल्तानपुर की शासकीय भूमि खसरा नंबर 62 , 63 कुल रकबा 5.828 हेक्टेयर एवं भूमि खसरा नंबर 90/2 रकबा 10.569 हेक्टेयर भूमि पर से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। तहसीलदार हरदा श्री  चौकसे ने बताया कि ग्राम सुल्तानपुर में शाशकीय भूमि में बने ढाबे को रिक्त करवाया गया।


दैनिक म्हारो स्वदेश


संभागायुक्त  माल सिंह ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


हरदा नर्मदा पुरम संभाग के आयुक्त श्री माल सिंह ने बुधवार को टिमरनी तहसील के ग्राम छिदगांव मेल का दौरा किया और वहाँ चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्धता की जानकारी ली और पंचायत सचिव से रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में संचालित निर्माण कार्यों के बारे में पूछताछ की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी श्री महेश बड़ोले व उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत उपस्थित थे।

          संभागायुक्त श्री माल सिंह ने उपस्थित किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती का महत्व बताया और उन्हें जैविक खेती के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उप संचालक कृषि को जैविक खेती से होने वाले लाभ के बारे में किसानों को जानकारी देने के निर्देश दिए।



 टिमरनी के छात्रावासों का निरीक्षण कियाअधीक्षकों को व्यवस्थाएं सुधारने के दिये निर्देश


दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ संभाग आयुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री माल सिंह ने बुधवार को टिमरनी में बालक छात्रावास व बालिका छात्रावासों का निरीक्षण किया। उन्होंने बालक छात्रावास की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए तथा बालिका छात्रावास की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के अधीक्षक को 15 दिवस में छात्रावास की सभी व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छात्रावास परिसर में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, बच्चों के लिए परिसर में ही सब्जियाँ लगाई जा सकती है। इसके लिए उन्होंने उप संचालक कृषि को कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से सब्जी उत्पादन के लिए छात्रावास की जमीन तैयार करने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त श्री मालसिंह ने छात्रावास की खिड़कियों में बारीक मच्छर जाली लगवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने छात्रावास के सभी कमरों में ट्यूबलाइट एवं पंखे चालू करवाने के निर्देश भी दिए ताकि बच्चों को गर्मी में परेशानी न हो। उन्होंने उत्कृष्ट बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया तथा वहाँ की छात्रावास अधीक्षक के कार्यों की सराहना की। उन्होंने उत्कृष्ट छात्रावास की साफ सफाई व्यवस्था को भी सराहा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी श्री महेश बड़ोले उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री माल सिंह ने छात्रावासों के अधीक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों के मनोरंजन के लिए टी वी चालू रखें, यदि खराब है तो उसे सुधरवाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को महान पुरुषों के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तकें पढ़ने को दें तथा छात्रावास की दीवारों पर प्रेरक वाक्य लिखवाएं। संभागायुक्त श्री माल सिंह ने ग्राम सामरधा में किसान प्रीतम सिंह के खेत में मूंग की फसल की तैयारियाँ देखी। किसान ने बताया कि वह ऑर्गेनिक खेती करता है।


कमिश्नर  माल सिंह ने दूरस्थ ग्राम बोरी व रहटगांव में छात्रावासों व अस्पताल का किया निरीक्षण


दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ कमिश्नर नर्मदापुरम श्री माल सिंह ने बुधवार को रहटगांव कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया वहां नियुक्त पुरुष अधीक्षक को हटाकर महिला अधीक्षक की नियुक्ति आज ही करने के निर्देश जिला संयोजक को दिए । निरीक्षण के दौरान छात्रावास की एक बालिका ललिता बीमार थी जिसे जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग के साथ उनके वाहन से तत्काल अस्पताल भिजवाने के निर्देश कमिश्नर श्री माल सिंह ने दिए । उन्होंने  छात्रावास के बच्चों को अपना मोबाइल नंबर नोट करवाया और कहा कि भविष्य में जब भी कोई परेशानी हो तो सीधे मुझे बताएं।  ग्राम रहटगांव के सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर उन्होंने छात्रावास के तीनों सफाई कर्मियों का 1 सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी श्री महेश बड़ोले उपस्थित थे।

       संभाग आयुक्त श्री माल सिंह ने ग्राम बोरी  के कन्या आश्रम व बालक आश्रम का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उनके शिक्षा के स्तर की जानकारी ली कमिश्नर श्री माल सिंह ने आश्रम के अधीक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को कोई परेशानी ना हो उनकी शिक्षा-दीक्षा की चिंता करें तथा आश्रम परिसर में साफ सफाई रखें । उन्होंने बच्चों के पोषण के लिए आश्रम परिसर में सब्जी के पौधे की वाटिका लगाने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री माल सिंह ने फॉरेस्ट रेंजर को निर्देश दिए की बोरी के आसपास के क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना के तहत जंगली जानवरों के पीने के पानी की व्यवस्था हेतु छोटे छोटे तालाब निर्मित कराएं उन्होंने बोरी वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा संचालित कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली । कमिश्नर श्री माल सिंह ने बोरी के उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां स्वास्थ्य कार्यकर्ता से उपलब्ध दवाइयों के संबंध में पूछताछ की तथा कॉविड वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली।


कलेक्टर  गर्ग ने सामरधा, नीमगांव, छिड़गांव, धनगांव का किया दौरा*ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश


Q

हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होने भ्रमण के दौरान सामरधा, नीमगांव, छिड़गांव, धनगांव सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने पटवारी व सचिव की जन्म मृत्यु पंजी चेक की। उन्होने पटवारी को क्षेत्र के अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग सूची तैयार करने और घर घर जाकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने तथा डिजिटल करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री श्रुति अग्रवाल सहित अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम सामरधा में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ग्राम सामरधा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होने पटवारी द्वारा ग्रामीणों के जाति प्रमाण बनाने में अनियमितता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री गर्ग ने पटवारी को निर्देश दिए कि 3 दिन में घर घर जाकर सभी के डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनवाएं । उन्होंने दो दिन में सभी ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होने रोजगार सहायक एवं सचिव को गांव की नवविवाहित महिलाओं के आवेदन लेकर उनके वोटर कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ग्राम नीमगांव में पशु चिकित्सक का 5 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिय

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग को ग्रामीणों ने अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर उन्होने 5 दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होने बीएलओ को नवविवाहित को वोटर लिस्ट में शामिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने नल जल योजना की नवीन जानकारी दी और साथ में ग्रामीणों से सहयोग करने के लिए कहा। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने पशु पालन विभाग के चिकित्सक का 5 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान ग्रामीण सुभाष जयकिशन ने कलेक्टर श्री गर्ग से बिजली संबंधी शिकायत की जिस पर उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारी को शिकायत निराकरण के निर्देश दिए। ग्रामीण जय प्रकाश ने मिर्जापुर की डीपी खराब होने संबंधी शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने तत्काल डीपी सुधारने के निर्देश दिए। ग्रामीण सुन्दर लाल ने हेडपंप संबंधी शिकायत की, जिस पर उन्होने पीएचई विभाग के अधिकारी को 2 दिन में सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत विभाग के साथ मिलकर नल जल योजना के लिए खराब ट्रांसफर को साथ मिलकर सुधारने के निर्देश दिए। ग्रामीण नरेन्द्र ने नल जल योजना की शिकायत की जिस पर शाम तक पीएचई विभाग के अधिकारी को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। कैलाश रामेश्वर ने लोन न मिलने की शिकायत की जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने उद्योग विभाग को पीएमजीपी के तहत लोन दिलाने के निर्देश दिए।

ग्राम छिड़गांव में सुपरवाइजर का 5 दिन का वेतन काटने के दिये निर्देश

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्राम छिड़गांव में शासकीय प्राथमिक शाला छिड़गांव में साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होने पटवारी एवं सचिव को निर्देश दिए कि संबल व आधार कार्ड की लिस्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को दें ताकि प्रसूता व धात्री महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिल सके। कलेक्टर श्री गर्ग ने महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीण श्री रामस्वरूप कलम का जाति प्रमाण पत्र और बीपीएल कार्ड बनाने के निर्देश दिए। ग्रामीण रामभरोस कोरकू ने कलेक्टर श्री गर्ग से शिकायत की कि उसे खाद्यान्न नहीं मिल रहा है, जिस पर उन्होने खाद्य विभाग के अधिकारी को उनका नाम पात्रता पर्ची में जुड़वाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से पट्टे की मांग की, जिस पर उन्होने वन विभाग को पटवारी और गार्ड के साथ जाकर आवेदन की जांच करने और पात्रता अनुसार पट्टे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने वन विभाग के अधिकारियों को वन मित्र पोर्टल पर जितने भी आवेदन आये है, उनकी जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने सचिव, रोजगार सहायक व पटवारी को निर्देशित किया कि जिन लोगों के आवास स्वीकृत हो गये हैं, उन लोगों की सूची ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा करें।*ग्राम धनगांव में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम धनगांव में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के शतप्रतिशत डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही पटवारी व ग्राम पंचायत सचिव को आयुष्मान कार्ड एक सप्ताह में बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग से ग्रामीण निशा विश्नोई ने स्वरोजगार हेतु लोन के संबंध में शिकायत की , जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी को निर्देश दिए कि निशा विश्नोई को स्वसहायता समूह से जोड़कर सिलाई मशीन का प्रशिक्षण देकर लोन दिलाएं। उन्होने ग्रामीण राजू काजले के आवेदन पर उद्योग विभाग को उद्यम क्रांति योजना के तहत राजू को लोन दिलाने के निर्देश भी दिए।

भ्रमण के दौरान ग्रामीण मोहन लाल व रामसिंह कलम ने कलेक्टर श्री गर्ग से बिजली आपूर्ति न होने की शिकायत की जिस पर उन्होने विद्युत विभाग को शाम तक बिजली सुधारने के निर्देश दिए। एक ग्रामीण गंगाबिशन ने आवासीय पट्टे के संबंध में शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया कि वन अधिकार पट्टे के प्रकरणों में जितने भी लोग छूट गये है, उनका आवेदन ऑनलाइन कराएं। साथ ही जिन लोगों को अपात्र कर दिया है, उनकी जांच करने के निर्देश सचिव और बीट गार्ड को दिये। इस दौरान ग्रामीण राजाराम प्रहलाद ने टांसफार्मर के संबंध में शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने रोजगार सहायक और विद्युत कम्पनी के उप यंत्री को आवेदक के घर जाकर शिकायत कर्ता से बात कर निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गर्ग को ग्रामीण लोकेश राठौर ने सॉइल हेल्थ कार्ड न बनने की शिकायत की, जिस पर उन्होने कृषि विभाग के अधिकारी को कार्ड बनाने के निर्देश दिये।


मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना का कार्यक्रम आज होगा आयोजित

हरदा/ मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022 के तहत 1 किलोवाट तक के घरेलू विद्युत कनेक्शनों की कोरोना काल के समय के विद्युत बिलों की बकाया राशि अगस्त 2020 तक की स्थिति में  माफ करने का निर्णय शासन ने लिया है।

          इस योजना का शुभारंभ 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री ने बताया कि 7 अप्रैल को जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिसमें मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 7 अप्रैल को विद्युत वितरण केंद्र स्तर पर भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं से इस योजना के आवेदन लिए जाएंगे तथा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।


आजादी के अमृत महोत्सव पर आज मनाया जाएगा अन्न उत्सवलगभग 5 करोड़ हितग्राहियों को मिलेगा 6 माह तक निःशुल्क खाद्यान्न

हरदा/ स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ से प्रारंभ आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रदेश के लगभग 5 करोड़ हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। समारोह पूर्वक होने वाले इस उत्सव को देश में एक साथ 7 अप्रैल को मनाया जाएगा।

5 किलो प्रति व्यक्ति, प्रतिमाह मिलेगा अतिरिक्त खाद्यान्न

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के छठवें चरण में हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण सितंबर 2022 तक किया जाएगा। यह खाद्यान्न राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नियमित रूप से प्रदाय किये जा रहे खाद्यान्न की मात्रा के अतिरिक्त होगा। अभी तक यह योजना मार्च 2022 तक ही थी।

सभी उचित मूल्य की दुकानों से होगा वितरण

प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव संबंधी पोस्टर्स एवं बैनर्स से सभी उचित मूल्य की दुकान सुसज्जित की जाएगी। प्रत्येक दुकान से खाद्यान्न वितरण को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पीओएस मशीन चालू हालत में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राही 7 अप्रैल को उचित मूल्य की दुकान पर पहुँचें और अपना खाद्यान्न प्राप्त करें। योजना के ऐसे हितग्राही जो माह मार्च में अपना खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर सके थे, वे अन्न उत्सव के दिन मार्च का खाद्यान्न भी प्राप्त कर सकेंगे। अन्न उत्सव स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं उचित मूल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया जाएगा।

Popular posts from this blog