खातेगांव के कणा गांव में सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला

पटवारी की पिटाई, आर आई से  गाली गलौज

            





अनिल उपाध्याय, दैनिक म्हारो स्वदेश, खातेगांव से

खातेगांव /मध्य प्रदेश के देवास जिले की  खातेगांव तहसील क्षेत्र कणा गांव  मैं भूमि का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला बड़ी मुश्किल से जान बचाकर पटवारी और आर आई  नेमावर थाने पहुंचे और उनके साथ घटी घटना की शिकायत दर्ज कराई ।



प्राप्त जानकारी के अनुसार कणा  के कृषक बसंत खरे ने अपनी जमीन का सीमांकन का आवेदन तहसील कार्यालय में लगाया था उसी आवेदन के आधार पर तहसीलदार आर के गुहा के निर्देश के बाद पटवारी हल्का नंबर 61 के पटवारी

रोशन सिहोटा आर आई प्रवीण तिवारी राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। लगभग 4:00 बजे के करीब टीम ने अपना सीमांकन का कार्य शुरू किया कुछ ही देर बाद बसंत खरे के खेत पड़ोसी देवी सिंह की पत्नी रेखा बाई और बहन केसरबाई ने सीमांकन का विरोध किया उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह गाली गलौज पर उतर आई वाद विवाद के बाद दोनो ने पटवारी रोशन सिहोटा की पिटाई कर दी जबकि आर आई के साथ भी जुम्मा झटकी और गाली गलौच हुई है। बड़ी मुश्किल से जान बचाकर राजस्व विभाग की टीम देर शाम नेमावर थाने पहुंची और अपने साथी घटी घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है





Popular posts from this blog