माय लव स्टोरी फिल्म की हो रही शूटिंग
एडवोकेट के बाद माय लव स्टोरी में रियल पत्रकार भी एक बड़ा किरदार निभाएंगे
दैनिक म्हारो स्वदेश, खातेगांव से पंडित अनिल उपाध्याय
खातेगांव/मुसाखेड़ी रिंग रोड पर हो रही माय लव स्टोरी फिल्म की शूटिंग आखरी किरदार देर रात तक पूर्ण हुआ शिव शक्ति फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म माय लव स्टोरी की शूटिंग पत्रकार और नेताओं के नोकझोंक के बाद संपन्न हुई जिसमें फिल्म के मुख्य भूमिका में फिल्म अभिनेता सुनील सोलंकी इंटरनेशनल डॉन का किरदार निभा रहे जितेंद्र गुप्ता जीतू बाबा
छोटे डॉन के रोल में सैफुद्दीन धानेरा, (जूनियर नसरुद्दीन शाह ) व गोविंद शर्मा, नेतागिरी पर अपना रोल निभा रहे हैं पंडित महेश लखन शर्मा, विजय कुशवाहा (अंजड़ बड़वानी )परमजीत सिंह मेकन मदन लाल सोलंकी लोकेंद्र खोड़े नाना भाई, पत्रकार की मुख्य भूमिका में आकांक्षा सिंह चंदेल जी ,साथी पत्रकार संजय सिंह राजेश सिंह चंद्रावत रहेगे ,दिनेश तंबोली नवीन सोलंकी यह किरदार फिल्म के मुख्य किरदारों में से एक होगा जहां हजारों की संख्या में जनता एकत्रित हुई और फिल्म के प्रोडक्शन का सपोर्ट करते हुए यह शूटिंग का मुख्य किरदार पूर्ण हुआ जहां हीरो को बाहर निकालने के लिए जनता सहित नेता और पब्लिक रोड पर उतरती है और हीरो को बाहर लती है
दैनिक म्हारो स्वदेशअप्रैल मई में मुंबई के कुछ बड़े स्टार इस फिल्म में सम्मिलित होंगे जो कि वह मुंबई बॉलीवुड के जाने-माने और बड़े स्टार और आइटम सॉन्ग में मुंबई की कई बड़ी सेलिब्रिटी इसमें अपना किरदार निभाएंगे कोरोना की जद्दोजहद में अटकलों के बाद शिव शक्ति फिल्म प्रोडक्शन फिर से बचे हुए किरदार की शूटिंग की सुरवात हुई और जल्दी ही पुर्ण करने की कोशिश में जुट गए फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर सुनील सोलंकी कैमरा डायरेक्टर सोनू गुडविल म्यूजिक डायरेक्टर पवन तंबोली मशहूर लेखक पुनाराम नागवंशी लिटिल स्टार शिवांश सोलंकी के सहयोग से आज का नेतागिरी वाला किरदार संपन्न हुआ।