------------

दैनिक म्हारो स्वदेश

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत पहुंचे खातेगांव किसानों की महापंचायत को किया संबोधित,



-

खातेगांव से पंडित अनिल उपाध्याय/दैनिक म्हारो स्वदेश

मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव  कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों की महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि हम यहां लोगों से मिलें बातचीत की  आंदोलन की रूपरेखा तैयार की आने वाले टाइम पर आंदोलन पूरे देश भर में हो एमएसपी के नाम पर भारत एम एसपी  गारंटी कानून के नाम पर एक कमेटी बनाने की बात की बना नहीं रही है यहां पर भी फसलें कम रेट पर बिक रही है। एम एस पी गेहूं का रेट मार्केट मे ठीक होना था इंटरनेशनल मार्केट में महंगा है लेकिन उसके बावजूद भी आज से 15 दिन पहले जो 24 सो रुपए कुंटल था वह आज वह 19 सो रूपए के आसपास आ गया।500 कम पर बिक रहा है यही हाल चने का है। यह जो स्थिति जो पैदा हो रही है किसान की जब फसल आती है तो सस्ता होता है यही वह तीन काले कानून में है। इसके लिए किसानों को तैयार रहना होगा अपनी फसलें सस्ते रेट में ना बेचें इसके लिए भी तैयार रहे, बिजली की भी यहां बड़ी दिक्कत है यह जो क्षेत्र है जहां हम खड़े हैं खातेगांव साइड में यहां डेम बनना था बहुत साल से प्रोजेक्ट तैयार है यहां पानी की ज्यादा दिक्कत है पानी यहां मिल जाए तो मध्यप्रदेश में इतना अनाज पैदा कर सकता है अपने भारत को पूरा दे लेकिन हालात ठीक नहीं है। सरकारों की स्थिति ठीक नहीं है सरकार और व्यापारी कम रेट पर सस्ते रेट पर किसानों की फसल को लूटने का काम करता है यही जो भूमि अधिग्रहण कानून है सड़कों पर भी जारी है कम रेट मिल रहे हैं। जो फसल बीमा योजना है मध्य प्रदेश सबसे पीछे बहुत पैसे रोक रखे हैं पिछले सालों में कंपनियों को लाभ ज्यादा किसानों को लाभ कम है।


हरदा जिले के चार खेड़ा में गणगौर उत्सव में राकेश टिकट आम सभा को संबोधित करेंगे

Popular posts from this blog