दैनिक म्हारो स्वदेश
नशा माफिया के मकान का अतिक्रमित हिस्सा गिराया गया
हरदा , हरदा जिले की टिमरनी तहसील के मोहनपुर निवासी नशा माफिया खलील पिता रसीद खान जो कि अभी जेल मे निरुद्ध है, उसके आवासीय मकान का अतिक्रमित हिस्सा तोड़ा गया। नशा माफिया के खिलाफ हरदा जिले की यह पहली कार्रवाई है इस कार्रवाई से नशा माफियाओं में दहशत का माहौल बना गया प्रशासन की कार्रवाई से आम जनमानस में खुशी की लहर कलेक्टर की इस कार्रवाई से आम जनता ने हरदा कलेक्टर को बधाई दी
दैनिक म्हारो स्वदेश
*स्वच्छता अभियान के तहत कोर्ट परिसर व स्कूल में श्रमदान किया गया
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा / जिला अधिवक्ता संघ प्रकोष्ठ तथा कोर्ट परिसर में रविवार को वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई का कार्य किया गया, जिसमें अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री अमर यादव सहित अन्य अधिवक्तागण प्रकाश टांक, मनीष जोशी, सुदीप मिश्रा, वैभव त्रिपाठी, प्रदीप पांडे, अखिलेश राठौर, राकेश माली, तथा कर्मचारी श्री राधेश्याम का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के स्वच्छता मिशन को जारी रखते हुए आगामी दिनों में भी कई अधिवक्ताओं ने इस स्वच्छता मिशन से जुड़ने की इच्छा जताई है। स्वच्छता मिशन में शामिल हुए संघ सदस्यों का अध्यक्ष अमर यादव ने आभार व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता मिशन की सराहना की।
इसी तरह स्वच्छता अभियान के तहत रविवार सुबह शासकीय नवीन हाई स्कूल हरदा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास हरदा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति, डीपीसी श्री मरावी, विद्यालय के प्राचार्य, वार्डन, सहायक वार्डन तथा अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा मिलकर संपूर्ण परिसर की साफ सफाई की गई। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता के बाद छात्राओं को प्रतिदिन ऐसे ही विद्यालय को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई।
*
*ते
हृदय नगर हरदा को देश का नंबर 1 जिला बनाएंगे -कृषि मंत्री कमल पटेल
*हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा पर अब हर साल मनेगा हरदा का गौरव दिवस*
हरदा हिंदू नववर्ष गुड़ीपड़वा के अवसर पर शनिवार 2 अप्रेल को हरदा नगर का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। शनिवार सुबह हरदा जिले में स्थित बाबा भीलट देव की जन्मभूमि रोलगांव ने प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने परंपरानुसार मंदिर पर निशान चढ़ाया। इस दौरान हजारों लोगों का प्रसादी वितरण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने गांव के विशाल प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में कमल सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप पटेल भी मौजूद थे।
गौरव दिवस पर शनिवार शाम को हरदा के नेहरू स्टेडियम में देश की प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव ने माता के भजनों और देशभक्ति के गीतों पर भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि "हरदा'' हिंदुस्तान का हृदय है। इसलिए मेरा सपना है कि देश का हृदय हरदा सब के सहयोग से हर क्षेत्र में हिंदुस्तान का नंबर एक जिला बने। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हरदा शहर, हरदा जिले का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेरणा दी कि जिस प्रकार हम अपना जन्मदिन मनाते हैं। उसी प्रकार अपने गांव अपने शहर अपने जिले के साथ प्रदेश का और राष्ट्र का। राष्ट्र का तो आजादी का 75 वां वर्ष चल रहा है जिसे हम सब अमृतोत्सव के रूप में मना रहे हैं। इसी से अमृत निकला कि हम सब अपने शहर का जन्मदिन मनाएं। हम सब ने मिलकर हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा के दिन हर साल हरदा का गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है, जो अब चिरकाल तक चलता रहेगा।
*गौरव दिवस पर जिले की प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित*
दैनिक म्हारो स्वदेश
गौरव दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में हरदा का नाम रौशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री नमन उपाध्याय विदेश सेवा, श्री मयंक गुर्जर आईपीएस, कबड्डी के क्षेत्र में हरदा के द्रोणाचार्य श्री शिवराज सिंह वर्मा, कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय अंपायर श्री जगदीश शर्मा, कला के क्षेत्र में श्री सतीश गुर्जर, अंर्तराष्ट्रीय एथलीट श्री जगराम जाट, शिक्षा के क्षेत्र में अनुज जैन तथा चौथी कक्षा में केमेस्ट्री के 500 सूत्र एवम 50 आवर्त सारणी के तत्वों का ज्ञान एवं गणित ओलंपियाड में ब्रॉन्ज मैडल माही जोशी को सम्मानित किया गया।
सड़क दुर्घटना में घायल महिला को कलेक्टर श्री गर्ग ने वाहन से अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की*
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग रविवार को टिमरनी से हरदा की ओर आ रहे थे तभी रास्ते में एक महिला सड़क दुर्घटना में घायल मिली। महिला का नाम मधु पति गोलू उम्र 40 वर्ष है। महिला चारखेड़ा निवासी है तथा चक्कर आने से मोटरसाइकिल से गिर गई थी। कलेक्टर श्री गर्ग ने घायल महिला से पूछताछ की। तभी सामने से आ रहे विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल भी वहीं रुक गए और कलेक्टर श्री गर्ग ने श्री अग्रवाल के वाहन से घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। महिला का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है
स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल में किया श्रमदान
हरदा/ स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को सुबह जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति के नेतृत्व में हरदा के महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान के दौरान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्कूल परिसर की साफ सफाई की गई। इस दौरान सभी ने परिसर में स्वच्छता बनाये रखने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 5 अप्रैल को करेंगे उद्यम क्रांति योजना का शुभारम्भ
हरदा/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का शुभारम्भ कार्यक्रम 5 अप्रैल को आयोजित किया जावेगा। योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम के समय में परिवर्तन किया गया है। अब यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से आयोजित होगा। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में संबोधित किया जावेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं के प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित किये जाएंगे। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किया जावेगा।
ईंट व्यवसाइयों के संबंध में जीएसटी के अंतर्गत कर देयता à प्रावधानों में परिवर्तन
हरदा/ जीएसटी काउंसिल की अनुसंशा के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी के तहत जारी किये गये नोटिफिकेशन एक अप्रैल 2022 से मध्यप्रदेश में प्रभावी हो गये हैं। इसके अनुसार भटटों अर्थात ईंट निर्माताओं के लिए कंपोजीशन लेवी समाप्त कर दी गई है। ट्रेडर को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्हें 1.5 करोड़ रूपये तक के टर्न ओवर पर 1 प्रतिशत कंपोजीशन लेवी देनी होगी। इस संबंध में जारी अधिसूचना 1 अप्रैल 2022 से राज्य में प्रभावी हो गई है। प्रदेश में ईंट के ट्रेडर्स के लिए 1 अप्रैल से पंजीयन सीमा 40 लाख के स्थान पर 20 लाख रूपये कर दी गई है।
ईंट के ट्रेडर्स जो कंपोजीशन लेवी का विकल्प नहीं लेते है, वे 12 प्रतिशत जीएसटी, आईटीसी के साथ अथवा 6 प्रतिशत जीएसटी बिना आईटीसी जमा किया जाना होगा। अब ईंटों पर 5 प्रतिशत की दर के बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी देय होगी, जो ईंट निर्माता 31 मार्च 22 तक कंपोजीशन लेवी में थे, उन्हें आप्ट आउट एप्लीकेशन भरते हुए आईटीसी-1 यदि 1 अप्रैल 2022 के बाद 12 प्रतिशत जीएसटी अदा करने का ऑप्शन लेते है, में 30 दिनों के स्टॉक की आईटीसी का दावा करना होगा।
छठे वेतनमान में देय मंहगाई भत्ते की दर में 25 प्रतिशत की वृद्धि
मंहगाई भत्ता बढ़कर 196 प्रतिशत, आदेश जारी
हरदा/ राज्य शासन ने छठे वेतनमान में देय मंहगाई भत्ते की दर में एक मार्च 2022 से 25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। इसका भुगतान अप्रैल 2022 से होगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। इस वृद्धि से मंहगाई भत्ते की दर 1 मार्च 2022 से 196 प्रतिशत हो जायेगी।
उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग के परिपत्र 26 अक्टूबर 2021 द्वारा राज्य शासन के छठे वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को मार्च 2022 भुगतान अप्रैल 2022 से 171 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। शासन द्वारा मंहगाई दर में बढ़ोतरी के निर्णय से छठे वेतनमान में महंगाई भत्ता की दर मार्च 2022 से भुगतान अप्रैल 2022 बढ़कर 196 प्रतिशत हो जाएगी।