दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,
तीन उपयंत्रियों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी
हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नियुक्त तीन उपयंत्रियों को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए हैं ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा ने बताया कि यह कार्यवाही इन उपयंत्रियों द्वारा मनरेगा के कार्यों में रुचि ना लेने तथा अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर की गई है । जिन उपयंत्रियों को सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए गए हैं उनमें गौरव दुबे, विवेक भारद्वाज तथा योगेश गुर्जर शामिल हैं।
विवेक भारद्वाज उपयंत्री टिमरनी में पदस्थ थे जबकि गौरव दुबे और योगेश गुर्जर जनपद हरदा में पदस्थ थे