कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने नहरों से जल प्रदाय व्यवस्था का जायजा लिया


दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के साथ टिमरनी तहसील के ग्राम टेमागांव के पास तवा नहर से जल प्रदाय व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री एल.एस. जादौन व सुश्री सोनम बाजपेयी के साथ टिमरनी तहसील के ग्राम उंद्राकच्छ व भादुगांव तथा सिवनी मालवा क्षेत्र के ग्राम गुरंजघाट तथा हंडिया ब्रांच केनाल के ग्राम झाड़पा का दौरा किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसानों को सिंचाई के लिये नहर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाए। उन्होने कहा कि नहर के जल स्तर की सतत मॉनिटरिंग की जाए।

*

दैनिक म्हारो स्वदेश

जिला बदर आदतन अपराधी के अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया



दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा  राजस्व व पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने गुरूवार को सिराली में जिला बदर आदतन अपराधी फारूख उर्फ शाहरुख पिता जमानत अली, निवासी भटपुरा द्वारा शासकीय चरनोई भूमि पर लगभग 600 वर्ग फीट क्षेत्र में मकान बना कर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से तोड़ कर हटाया गया । अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही एसडीएम खिरकिया श्री महेश बमन्हा, तहसीलदार सिराली श्री भरत अहिरवार, थाना प्रभारी सिराली की मौजूदगी में की गई। सिराली के तहसीलदार श्री भरत अहिरवार ने बताया कि इस अपराधी पर हत्या सहित अन्य अपराधों से संबंधित कुल 42 प्रकरण विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज है। 

रोलगांव में शासकीय भूमि पर जिला बदर अपराधी के अतिक्रमण को जेसीबी से गिराकर हटाया


दैनिक म्हारो स्वदेश

इसके अलावा हरदा तहसील के ग्राम रोलगांव में भी गुरूवार को राजस्व व पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने जिला बदर अपराधी अजय उर्फ अज्जू पिता मांगीलाल यादव द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये ढाबे को जेसीबी से तोड़कर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल व तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चौकसे तथा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। एसडीएम सुश्री अग्रवाल ने बताया कि अपराधी अजय पर विभिन्न धाराओं में पुलिस थानों में 8 प्रकरण पंजीबद्ध है। 

Popular posts from this blog