हरदा आसपास
दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,,,,,
कृषि मंत्री श्री पटेल ने 8.78 करोड़ रुपए लागत की सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया
हरदा / कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि हरदा जिले के प्रत्येक किसान के खेत पर आने वाले 2 वर्षों के बाद 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी और किसानों के खेत पर चौबीसों घण्टे बिजली देने वाला देश का पहला जिला हरदा होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए 200 करोड़ रुपए की योजना सरकार ने स्वीकृत कर दी है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने यह बात हरदा जिले के ग्राम चौकी में सड़क निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर ग्राम चौकी में लगभग 14 किलोमीटर लंबे हंडिया से नयापुरा व्हाया रातातलाई चौकी बेसवा मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि ये सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 8.78 करोड़ रुपए लागत से निर्मित की जाएगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जब मैं पहली बार विधायक बना था, तब जिले में 132 किलोवाट का एक सब स्टेशन हरदा में ही था जबकि अब जिले में 2 नए सब स्टेशन रोलगांव और छीपाबड़ में भी स्थापित हो गए हैं । अगले 2 वर्षों में लगभग दर्जनभर नए सब स्टेशन स्थापित करके जिले के हर किसान के खेत तक बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों की भलाई के लिए बहुत से महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को खेतों तक जाने के लिए वर्षा ऋतु में भी परेशानी न हो इसके लिए खेतों तक जाने के लिए सड़कें बनाई जाएंगी।
कलेक्टर व एसपी ने किया आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण
बच्चों को बांटे उपहार बच्चों ने सुनाई कविताएं
हरदा/ शनिवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने गोद ली गई आंगनवाड़ी केंद्रो का भ्रमण किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री गर्ग द्वारा केलझिरी आंगनवाड़ी केंद्र गोद लिया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल द्वारा दूधकच्छ कला का आंगनवाड़ी केंद्र गोद लिया गया है। दोनों अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों के उन्नयन व सौंदर्यीकरण के साथ साथ इन केंद्रों को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने की कार्य योजना बनाई है।
कलेक्टर श्री गर्ग व पुलिस अधीक्षक
श्री अग्रवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र दूध कच्छ कला एवं केलझिरी के बच्चों के साथ खूब समय बिताया। उन्होंने बच्चों को खेल - खेल में पढ़ाया भी। उन्होंने बच्चों से ‘‘मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है’’ कविता सुनी। साथ ही हिंदी अक्षर ज्ञान वर्णमाला व गिनती सुनी। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं बच्चों को कविता पढ़कर सुनाई गई, जिससे बच्चे खुश हुए। उन्होंने बच्चों को बिस्किट, केले, टॉफी, यूनिफॉर्म वितरित की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री महेश बड़ोले, एसडीओपी (फॉरेस्ट) श्री संजय जैन, डीएसपी सुश्री पूजा पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी अंशु तिवारी एवं संबंधित क्षेत्र के पर्यवेक्षक उपस्थित रही। उन्होंने केलझिरी में 5 माह की स्वस्थ बच्ची की माँ से बात की और बच्ची को स्वस्थ देख प्रसन्नता भी जताई। कलेक्टर श्री गर्ग ने बच्ची की माँ से लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में पूछा तो उसने लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में बता भी दिया, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर व एसपी ने आंगनवाड़ी परिसर में लगी पोषण वाटिका का अवलोकन भी किया।
25 अप्रैल को मनाया जाएगा विश्व मलेरिया दिवस
हरदा 23 ’इनोवेशन टू रिड्यूस मलेरिया इन इंडिया’’ की थीम पर 25 अप्रैल 2022 को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य भारत को मलेरिया मुक्त करने के लिए नवाचार को अपनाया जाना है। जिले में विगत 2 वर्षाे में मलेरिया के प्रकरणों में कमी आयी है। जिले को मलेरिया मुक्त करने के लिए आवश्यक है कि बुखार के प्रत्येक मरीज की मलेरिया जांच हो और मलेरिया होने पर मरीज द्वारा पूर्ण उपचार लिया जाए। मच्छरों से बचाव के साधन अपनाए जाएं। छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से मच्छरदानी में ही सुलाया जाए। आम नागरिक, बच्चे सभी आयु वर्ग मलेरिया के कारण, लक्षण, बचाव और पूर्ण उपचार के लिए जागरूक हो।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला हरदा डॉ सुधीर जैसानी द्वारा समस्त आम नागरिकों से अपील की गयी है कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, बुखार आने पर तत्काल नजदिकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर मलेरिया की जांच अवश्य करावे। मलेरिया की जांच का परिणाम तत्काल 15 से 20 मिनट में प्राप्त हो जाता है। वाइवैक्स मलेरिया होने पर 14 दिवस और फेल्सीपेरम मलेरिया होने पर 3 दिवस का पूरा उपचार लेवे। जॉच एवं उपचार में बिलंब होने पर स्थिति गंभीर हो सकती है। मलेरिया की जॉच एवं उपचार सुविधा समस्त आशा कार्यकर्ता एवं आरोग्य केन्द्र पर उपलब्ध है। आशा कार्यकर्ताओ के द्वारा नारे लेखन कार्य एवं मलेरिया फीवर सर्विलेंस कार्य निरंतर किया जा रहा है।
स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आधुनिक सिलाई केन्द्र के माध्यम से कराया जावेगा सिलाई कार्य
हरदा / जिला पंचायत सभा गृह में सिलाई करने वाले स्वयं-सहायता समूहों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समूह महिलाओं की मांग पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने कहा कि इस वर्ष स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आधुनिक सिलाई केन्द्र के माध्यम से सिलाई का कार्य कराया जावेगा। महिलाओं की मांग पर उन्होने प्राइवेट स्कूलो की गणवेष सिलाई, अस्पताल में उपयोग होने वाली बैडशीट, फेनाइल के कार्यो को प्रारंभ करने हेतु आष्वस्त किया। साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अपनी बैठको एवं प्रषिक्षण कार्यक्रमों के लिये खाली सरकारी भवनों को उपलब्ध कराने का भी भरोसा दिलाया।
कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा
कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उपलब्ध करायी जावेगी। जहां बागवानी तैयार की जावेगी। उन्होने ग्रामीण आजीविका मिषन के जिला प्रबंधक श्री रामनिवास कालेष्वर को निर्देषित किया कि सरकारी खाली भवनों को चिन्हांकित कर सूची उपलब्ध कराये, जिससे समूहों को भवन उपलब्ध कराये जा सकें। बैठक में ग्रामीण आजीविका मिषन के स्वयं-सहायता समूह की महिलाऐं। जिला प्रबंधक श्री संदीप सोनी, जिला प्रबध्ंाक श्री राधेष्याम जाट, जिला प्रबंधक श्री शैल्लूसिंह चन्देल, युवा सलाहकार मो. जमील अहमद उपस्थित थे।
स्वच्छता अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया श्रमदान
हरदा/ स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को विकासखंड शिक्षा केंद्र हरदा एवं जनपद पंचायत कार्यालय हरदा में समस्त स्टाफ ने उपस्थित होकर श्रमदान किया। वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव ने हरदा के नेहरू पार्क में अपने स्टाफ के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। पाथ फाउंडेशन ने हरदा जिले में स्वच्छता अभियान के तहत चारखेड़ा मार्ग पर साफ सफाई की।
नेशनल लोक अदालत के संबंध में न्यायिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई
हरदा / राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता के विश्राम कक्ष में 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में पेंड़िंग प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण के संबंध में समस्त न्यायाधीशगणों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में न्यायाधीशगण को धारा 138 एन.आई. एक्ट, विद्युत अधिनियम, आपराधिक प्रकरणों एवं सिविल मामलों में प्रिसिटिंग करने तथा लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण करने हेतु पक्षकारों को समझाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर भी उपस्थित थे।
आंगनवाड़ी में बच्चों का दन्त परीक्षण कर, टूथ ब्रश व टूथपेस्ट भेंट किए*
हरदा , राज्य कर्मचारी संघ द्वारा गोद ली हुई ग्राम बावडिया की आंगनवाड़ी मे दंत चिकित्सक डांँ श्रीमती अस्मिता बंग राठी द्वारा बच्चों का दंत परीक्षण कर उन्हें दांत और मुंह की सफाई के तरीक़ा बताते हुए सफाई के फायदों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को टूथपेस्ट एवं ब्रश भेंट किये तथा गर्भवती महिलाओं को शक्ति वर्धक पेय के सेशे भी वितरित किये गये। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने गांव के जो बच्चे आंगनवाड़ी नहीं आ रहे उनके परिवार से संपर्क कर आंगनबाड़ी में भेजने हेतु आग्रह किया गया।
श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में 11 ग्राम रोजगार सहायकों का पंजीयन किया
हरदा ,
शनिवार को जनपद पंचायत खिरकिया के सभाकक्ष में असंगठित मजदूरों की पेंशन के लिए सरकार द्वारा प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत ग्राम रोजगार सहायकों का पंजीयन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के CEO श्री रामकुमार शर्मा भी मौजूद थे। श्रम निरीक्षक श्री आलोक वर्मा ने बताया कि असंगठित श्रमिकों के लिए प्रारंभ पेंशन योजना में ग्राम रोजगार सहायकों के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं का भी पंजीयन किया जाएगा।