ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया   

हरदा, ड्रग इंस्पेक्टर सुश्री सोनम जैन ने सोमवार को छपारा मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं पाया गया,  कैश मेमो बुक भी यहां पर मेंटेन नहीं पाई गई व  इंस्पेक्शन बुक  नहीं पाई गई। इसके अलावा 

सत्यम मेडिकल स्टोर, 

गुर्जर मेडिकल स्टोर, स्तुति मेडिकल स्टोर, 

विद्या सागर मेडिकल स्टोर्स श्रीहरि मेडिकल स्टोर्स अभी मेडिकेयर , और श्रीराम मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई। इन मेडिकल स्टोर पर  पाई कमियों को इंस्पेक्शन बुक में नोट किया गया । उन्होंने बताया कि सही जवाब प्रस्तुत ना होने पर नोटिस जारी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सभी एसडीएम व विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कलेक्टर के ग्रामीण क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों एवं जनसुनवाई में नागरिकों से प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करें तथा किये गये निराकरण की जानकारी उत्तरा पोर्टल पर दर्ज भी करें। उन्होने कहा कि जो अधिकारी ऐसा नहीं करेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं के ठेकेदारों व पीएचई के सहायक यंत्रियों व उपयंत्रियों की बैठक लेकर नियमित समीक्षा करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के.सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला आयुष अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हर्बल गार्डन विकसित किये जायें तथा इनमें औषधीय पौधे लगाये जायें। उन्होने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से इन हर्बल गार्डन में लगाये पौधों से दवायें तैयार कर विक्रय करने के संबंध में विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैसानी को निर्देश दिये कि तीनों विकासखण्डों में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों के लिये सभी आवश्यक तैयारी करें ताकि अधिक से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार इन स्वास्थ्य मेलों में हो सके। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि सरकारी स्कूल परिसरों में यदि किसी ने अतिक्रमण कर रखा है तो उसे तत्काल हटवाएं। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें तथा प्रयास करें कि सभी शिकायतें एल-1 पर स्तर पर ही अटेण्ड कर ली जायें और आवेदक की शिकायत का निराकरण हो जाये। उन्होने निर्देश दिये कि आवेदक से चर्चा कर उसकी शिकायत को अच्छी तरह समझकर शिकायत निराकृत की जाए और उसे पोर्टल पर अपडेट भी किया जाए।


कलेक्टर  गर्ग ने उड़ा स्थित बावड़ी की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को सुबह हरदा नगर के वार्ड क्र. 35 उड़ा के आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया और वहां कालू बाबा क्षेत्र में स्थित बावड़ी को देखा। उन्होने मौके पर उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र यादव को निर्देश दिये कि जनसहयोग व जनभागीदारी से इस बावड़ी की साफ सफाई कराकर इसके गहरीकरण एवं जीर्णोद्धार कराएं तथा यहाँ पर्यटन सुविधाएं विकसित करने का भी प्रयास करें।



स्वच्छता अभियान के तहत कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी ने किया श्रमदान

हरदा  स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने नेहरू स्टेडियम में उपस्थित छात्रों व खिलाड़ियों के साथ श्रमदान किया। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र यादव भी उनके साथ उपस्थित थे। 

इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय छोटी हरदा के परिसर में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया। उन्होने उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रतिदिन विद्यालय परिसर में नियमित स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।



‘‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ संबंधी शिविर आज खिरकिया व टिमरनी में होगा

हरदा/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत 19 अप्रैल मंगलवार को जनपद पंचायत खिरकिया व जनपद पंचायत टिमरनी में दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।


जलाभिषेक अभियान के तहत सौ से अधिक जल संरक्षण कार्य प्रारम्भ

हरदा हरदा जिले में जलाभिषेक अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण व जल संवर्द्धन के कार्य प्रारम्भ किये गये है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक जिले की ग्राम पंचायतों में 102 कार्य शुरू किये जा चुके है। उन्होने बताया कि जल संरक्षण के उद्देश्य से शुरू किये गये इन कार्यों की कुल लागत 9.50 करोड़ रुपए है। इन कार्यो में नाला बंधान, चैक डेम, स्टॉप डेम जैसे कार्य शामिल है, जिनसे वर्षा के जल को रोका जा सकेगा और ग्रामीण क्षेत्र के भूजल स्तर में निश्चित ही वृद्धि होगी।

  

खनिज के अवैध परिवहन में संलग्न वाहन जब्त

हरदा/ रविवार देर रात्रि में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा के दल ने ग्राम हंडिया, ऊंचान मार्ग पर औचक निरीक्षण कर रेत का अवैध परिवहन करने वाले डम्पर को जब्त किया। खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि वाहन के निरीक्षण में खनिज रेत की ईटीपी नहीं पाई गई। वाहन में 20.97 घन मीटर रेत पाई गई। संबंधित के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज अवैध उत्खनन परिवहन व भण्डारण का निवारण अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 


खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा 3.52 लाख रूपये अर्थदण्ड लगाया

हरदा 18 अप्रैल 2022/ अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बताया गया कि गत वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा खाद्य लायसेंस व पंजीयन के कुल 7 शिविर आयोजित किये गये, जिनमें 451 व्यवसायियों के लायसेंस व पंजीयन बनवाये गये। इसके अलावा खाद्य प्रतिष्ठानों की समय-समय पर जाँच की गई तथा अमानक व मिलावटी सामग्री के सैम्पल लिये गये। खाद्य पदार्थो की जाँच हेतु कुल 156 नमूने लिए गये, जिनमें से अमानक खाद्य सामग्री बेचने वालों पर 3.52 लाख रूपये अर्थदण्ड लगाया गया। 


दो प्रायवेट हॉस्पिटल्स को हाई रिस्क प्रसव पैकेज के लिये अनुमति दी गई

हरदा/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हाई रिस्क प्रसव पैकेज के लिये हरदा शहर के दो प्रायवेट अस्पतालों को उपचार की अनुमति दी गई है। उन्होने बताया कि इन दो अस्पतालों में बघेल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर शिवम् वाटिका कॉलोनी हरदा तथा सीटी हॉस्पिटल प्रताप कॉलोनी हरदा शामिल है। डॉ. जैसानी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक परिवारों की सदस्य महिलाओं के हाई रिस्क प्रसव संबंधी उपचार इन अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत किये जायेंगे।

उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिये सभी जरूरी इंतजाम किये जाएं



दैनिक म्हारो स्वदेश

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को कृषि, सहकारिता एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर गेहूं व चना उपार्जन के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम, विपणन संघ व वेयरहाउस कॉरपोरेशन के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी उपार्जन केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सी.सी. टीवी कैमरे लगवाये जाएं तथा उपार्जन केन्द्रों में अग्नि शामक यंत्र चालू हालत में तैयार रखें। उन्होने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर तैनात सभी कर्मचारी फोटो युक्त परिचय पत्र लगाकर ही कार्य करें तथा उपार्जन केन्द्रों पर खाद्यान्न की तुलाई के लिये इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटों का ही उपयोग किया जाए। बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रों पर कार्यरत सभी कर्मचारी सुबह 9 बजे ही उपस्थित हो जाएं ताकि किसानों को परेशानी न हो। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपार्जन केन्द्र के बाहर टेन्ट लगाकर छाँव की व्यवस्था करने तथा फसल बेचने के लिये आने वाले किसानों की सुविधा के लिये ठण्डे पेयजल की व्यवस्था के निर्देश भी बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होने सभी उपार्जन केन्द्रों पर खरीदे जाने वाले अनाज के एफएक्यू की जानकारी देने वाले पोस्टर लगवाने के लिये भी कहा।


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हितग्राहियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण होगा

 हरदा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी दिनों में तीर्थ यात्रा पर जाने वाले सभी हितग्राहियों का यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर जैसानी ने बताया कि सभी तीर्थ यात्रियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराने की व्यवस्था जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में की गई है। संबंधित चिकित्सकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं । उन्होंने  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के सभी हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि यात्रा पर जाने से पूर्व वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र मैं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें तथा यात्रा के दौरान साथ में रखें।



Popular posts from this blog