रहटगांव मैं हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ भंडारा
दैनिक म्हारो स्वदेशरहटगांव -शनिवार को तहसील क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं मंदिरों में अखंड रामायण पाठ सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा पाठ के अलावा भजन कीर्तन भी हुए। खेड़ापति हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया यहां पर नगर के बाबूसिंह तोमर (ठेकेदार) द्वारा हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी एवं उनकी स्मृति में तोमर परिवार द्वारा विगत 25 वर्षों से यहां पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।वहीं सिद्ध हनुमान मंदिर पर संत सियारामदास खाकी महाराज द्वारा महाप्रसादी बांटी गई।एवं धनपाडा मे अशोकादास महाराज( राजस्थानी बाबा) के आश्रम मे भंडारे का आयोजन हुआ तो वही बिजली आफिस पर भी सुदंरकांड का आयोजन के साथ भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ।