हरदा जिले की खबर

 चित्रकूट/कृषि मंत्री कमल पटेल ने कामत नाथ भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया



हनुमान प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, निकलेगी शोभायात्रा, होगा जगह-जगह भंडारा,,,, हरदा जिले मैं हनुमान जयंती के अवसर पर रामायण पाठ एवं हनुमान चालीसा का आयोजन चल रहा है हनुमान मंदिर रंग बिरंगी लाइटों से सज गए हैं पूरे जिले में भक्ति में माहौल बना हुआ है हनुमान जयंती के अवसर पर महा आरती भजन कीर्तन, हनुमान जी का अभिषेक एवं प्रसादी के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया है पशु चिकित्सालय स्थित हनुमान मंदिर, दाना बाबा चौक स्थित हनुमान मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, कूल हरदा स्थित हनुमान मंदिर कचहरी स्थित हनुमान मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर बस स्टैंड, रहटगांव टिमरनी सिराली तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हनुमान मंदिर में भंडारे एवं प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है कि हनुमान जी के प्रकट उत्सव में शामिल होकर दर्शन एवं प्रसादी का लाभ उठाएं






आग लगी है अवसर वादियों  घी मत डालो,,, ठाकुर भगत सिंह चौहान  हरदा/पूरे भारतवर्ष में  हिंदू और मुसलमान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है हम यहां सब भूल जाते हैं कि हम सब हिंदुस्तानी है हमारी संस्कृति हमारी सभ्यता हमेशा अनेकता में एकता को विशेष मानती आ रही है और मानती रहेगी देशभक्त शहीदों ने इस भारत भूमि पर अपना रक्त बहाकर भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि हिंदू मुसलमान आपस में  भेदभाव रखेंगे किंतु कुछ अवसर वादियों ने देश में धार्मिक उन्माद का माहौल बनाने कि कई बार सोची किंतु वह असफल रहे और असफल ही रहेंगे क्योंकि भारतीय संस्कृति मैं हमेशा अनेकता में एकता की विशेषता का बखान किया है बाबू गुलाब राय ने अपने लेख में पड़ोसी देशों को भारत की विशेषता बताते हुए लिखा था कि अगर किसी पार्क में एक ही प्रकार के पौधे लगाए जाएं तो वह पार्क सुंदर नहीं दिखता ठीक इसी प्रकार भारत में तरह तरह की जाति धर्म के लोग निवास करते हैं और अपनी अपनी संस्कृति भाषा त्यौहार मनाते हैं सभी मिलजुल कर एक दूसरे के पर्व मनाते हैं सद्भावना का मंत्र निभाते हैं किंतु कुछ षड्यंत्र कारी जाति धर्म में भेद भाव लाकर खड़ा करने की कोशिश करते रहते हैं यहां पर सभी को एक दूसरे के पर्व वह मिलजुल कर मनाने का अधिकार है और भारतवर्ष में हिंदू मुसलमान मिलजुल कर त्योहार मनाते हैं किंतु कुछ अवसरवादी अपने देश की एकता को भंग करने  का षड्यंत्र करने में लगे हुए हैं आप किसी भी अफवाह जैसे समाचारों वह शेयर ना करें जिससे धार्मिक उन्माद पैदा हो यह देश हम सबका है हम सब मानव है इस देश में रहने वाला हार नागरिक हिंदुस्तानी है, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हमारी संस्कृति में हमेशा एकता का पाठ पढ़ाया है इस पावन भूमि पर रहीम ने कृष्ण की भक्ति के दोहे गाए हैं 

कविता के माध्यम से गफूर खान ने कहां की जब जब देश में विपदा आई है हनुमान जी ने कृपा बरसाई है,,,,, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा, नासे रोग हरे सब पीरा,,,,,, फिर डर किस बात का ,,,, सब हिंदू मुस्लिम भाइयों मिल जुल कर रहो हम मानव हैं मानव धर्म निभाओ

स्वच्छता अभियान के तहत स्कूलों में किया गया श्रमदान

हरदा/ स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला उर्दू माध्यम हरदा में शिक्षक शिक्षिकाओं, सीएससी के साथ स्वच्छता अभियान अंतर्गत श्रमदान किया एवं विद्यालय में प्रतिदिन स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विक्रय व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही जारी

हरदा / आबकारी विभाग हरदा के द्वारा गुरुवार को जिला अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण के विरुद्ध वृत हरदा के टंकी मोहल्ला, लाल स्कूल, पिलियाखाल, कुकरावद में दबिश देकर आज 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। आबकारी अधिकारी हरदा श्री रितेश कुमार लाल ने बताया कि कार्यवाही के दौरान टंकी मोहल्ला में 1 प्रकरण 5 लीटर हाथ भट्टी शराब व 60 किलोग्राम महुआ लाहन का, लाल स्कूल में 1 प्रकरण 3 लीटर हाथ भट्टी शराब व 70 किलोग्राम महुआ लाहन का, पिलियाखाल में 1 प्रकरण 4 लीटर हाथ भट्टी शराब का तथा ग्राम कुकरावद में 1 प्रकरण 10 पाव देशी मदिरा प्लैन का दर्ज किया। कार्यवाही के दौरान कुल 12 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, 130 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 10 पाव प्लैन जब्त कर म.प्र आबकारी अधिनियम के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध किये। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 10200 रुपये है।

 राजस्व विभाग के दल ने अबगांव कला में हटाया अतिक्रमण

 हरदा ,  गुरुवार को तहसील हंडिया के ग्राम अबगांवकलां में अतिक्रामक रामदास पिता रामचन्द्र,विश्नोई का शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर रोजगार सहायक के सुपुर्दगी में सौंपी गई। SDM हरदा ने बताया कि अधिग्रहित भूमि का रकबा 0.794 हेक्टेयर है। गेहूं की फसल कट चुकी है, वर्तमान में प्लाट खाली है ।

Popular posts from this blog