दैनिक म्हारो स्वदेश

कलेक्टर  ने  सिरकम्बा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी



हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम सिरकम्बा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को स्वास्थ्य, उद्योग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा तथा एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले भी मौजूद थे।

        कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों की विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में जितनी क्षमता की मोटर सिंचाई के लिए चल रही है, उतनी ही क्षमता के अनुसार विद्युत बिल किसानों को दिया जाए।  ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से गांव से खेत की ओर जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटवाने की मांग की,  जिस पर उन्होंने पटवारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान उद्योग विभाग की सहायक प्रबंधक ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा उद्यम क्रांति योजना के बारे में बताया। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन. के. चोरे ने ग्रामीणों को जननी सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रसूता महिलाओं को मिलने वाली सहायता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आगामी 18 अप्रैल को टिमरनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा, जिसमें सभी तरह की स्वास्थ्य जांच नि:शुल्क की जाएगी तथा दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की जाएंगी।  विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि बच्चों का पोषण स्तर सुधारने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 10 किलो तथा माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 15 किलो मूंग एकमुश्त दी जाएगी।


नांदवा में गांव की साफ सफाई व पेयजल की व्यवस्था करें

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान  पंचायत सचिव को दिए निर्देश


 हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम नांदवा का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की कि गांव के हैंडपंप खराब हैं , तथा एक  हैंडपंप चालू है जिसमें लाल पानी आता है । कलेक्टर श्री गर्ग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री को निर्देश दिए कि हैंडपंप के पानी का परीक्षण करें तथा खराब हैंडपंप को सुधरवाएँ। ग्रामीणों ने गांव साफ सफाई ना होने की शिकायत भी कलेक्टर से की, जिस पर उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि सफाई कर्मी के माध्यम से गांव की सड़कों की साफ सफाई नियमित रूप से की जाए । ग्राम पड़वा के ग्रामीणों ने नांदवा से पड़वा मार्ग पर पुलिया बनवाने की मांग की,  जिस पर उन्होंने सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग को पुलिया निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए । कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं संबंधी आवेदन एकत्र न किए जाने तथा उन पर कार्यवाही ना किए जाने पर पंचायत सचिव की वेतन वृद्धि रोकने तथा ग्राम रोजगार सहायक को पद से पृथक करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि नादवा ग्राम की 65.14 लाख रुपए लागत की पेयजल योजना जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृति के लिए शासन को भेजी गई है। स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य कराया जाएगा।  कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की मांग पर नहर विभाग के अधिकारियों को नाले की सफाई करने के निर्देश दिए।

ग्राम डोलरिया में तालाब निर्माण की जांच  के निर्देश दिए कलेक्टर  ने


हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम डोलरिया का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव के बाहर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा तालाब निर्माण कराया गया है, जिस की गुणवत्ता बहुत खराब है तथा तालाब का निर्माण भी अधूरा है। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने तालाब निर्माण कार्य की विस्तृत जांच करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए ।  इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम डोलरिया व झिरीखेड़ा में हैंडपंप खराब होने की शिकायत की जिस पर उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों को हैंडपंप सुधरवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा एसडीएम श्री महेश बड़ोले भी मौजूद थे।

        डोलरिया निवासी भागीरथी भाई ने कलेक्टर श्री गर्ग से विकलांग प्रमाण पत्र और वृद्धावस्था पेंशन के संबंध में अनुरोध किया।  जिस पर उन्होंने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चौरे को महिला की विकलांगता का परीक्षण कर विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने डोलरिया में उचित मूल्य की दुकान से  सभी पात्र लोगों को खाद्यान्न वितरित ना होने की शिकायत की जिस पर उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को जांच कर सभी पात्र लोगों को खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दिए।


टेमागांव के सरकारी ट्यूबवेल पर कब्जा करने वाले पर एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी तहसील के ग्राम टेमा गांव का दौरा किया । वहां के ग्रामीणों ने इस दौरान शिकायत की कि गांव के श्री रामदास ने सरकारी ट्यूबवेल के आसपास की भूमि पर कब्जा कर लिया है जिससे  कि आम आदमी ट्यूबेल का उपयोग नहीं कर सकते।  इस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने तथा आज ही ट्यूबवेल को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए । ग्राम टेमागांव के ओम प्रकाश ने विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन दिया जिस पर उन्होंने कल ही ओमप्रकाश का विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चौरे को दिए । 

      गांव की महिला कुसुम,  रामविलास  , मिश्रीलाल व माखन ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन दिया जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इन सभी की पात्रता का परीक्षण कर पेंशन स्वीकृति आदेश जारी करने के लिए कहा।  टेमा गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से शिकायत की कि गांव में हाईवे निर्माण करने वाले ठेकेदार ने निर्माण कार्य के दौरान पेयजल योजना की विद्युत कनेक्शन लाइन को तोड़ दिया है। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने तत्काल विद्युत लाइन जुड़वाने के लिए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए । 

     टेमा गांव में उप संचालक पशु चिकित्सा डॉक्टर त्रिपाठी ने कृत्रिम गर्भाधान योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया और कहा कि मात्र 450 जमा करके इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान से उन्नत नस्ल के पशु पैदा होंगे जिससे पशुपालकों को बहुत लाभ होगा । उन्होंने पशुधन बीमा योजना के बारे में भी पशुपालकों को जानकारी दी। 

      विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन के चौरे ने इस दौरान प्रसूति सहायता योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में बताया।


कलेक्टर ने कपासी में  सरकारी कुंए को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए

 हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम कपासी का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सरकारी कुए पर  कुछ दबंग व्यक्तियों ने कब्जा कर रखा है जिससे आम आदमी वहां  से पानी नहीं भर पाते। कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम टिमरनी को सरकारी कुएं से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने एक ग्रामीण माखन पुत्र मांगीलाल की भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए ।         

       कलेक्टर श्री गर्ग ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक को गांव की गरीब महिलाओं को स्व सहायता समूह से जोड़ने के लिए भी निर्देशित किया । भ्रमण के दौरान पटवारी , सचिव व ग्राम रोजगार सहायक के कार्य में लापरवाही पाए पाए जाने पर कलेक्टर श्री गर्ग ने तीनों की वेतन वृद्धि रोकने व उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए ।  गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव में हैंडपम्प खराब है और पानी की समस्या बनी रहती है , जिस पर उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को हैंडपम्प सुधारने के निर्देश दिए।  इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड की जांच कर जननी सुरक्षा एवँ प्रसूति सहायता योजना की हितग्राही महिलाओं का सत्यापन कर देखा कि उन्हें प्रसूति सहायता व जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिला है कि नहीं। उन्होंने ग्राम कपासी में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की जानकारी भी विकास खंड चिकित्सा अधिकारी से ली।


प्रेक्षक श्री भट्ट ने टिमरनी व सोडलपुर में  मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

हरदा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों व त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये फोटो युक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के लिये पर्यवेक्षण हेतु राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र भट्ट को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री भट्ट ने बुधवार को टिमरनी व सोडलपुर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने  वहां नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों  से चर्चा की और उनके कार्यों की समीक्षा की।


दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए ग्राम पंचायत धनवाड़ा चयनित हुई


हरदा / दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए हरदा जिले के खिरकिया विकासखंड की ग्राम पंचायत धनवाड़ा चयनित हुई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायत को यह पुरस्कार वर्ष 2020-21 में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार गांव में स्वच्छता,  टीकाकरण व पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए पंचायत को दिया गया है।

स्वच्छता अभियान के तहत प्राथमिक शाला फाइल वार्ड में किया श्रमदान

हरदा शासकीय प्राथमिक शाला फाइल वार्ड हरदा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति ने शिक्षक तथा सीएससी के साथ स्वच्छता अभियान अंतर्गत श्रमदान किया गया। इस दौरान विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं हेतु स्वेच्छा से सहयोग करते हुए विद्यालय की रंगाई पुताई व्यवस्थित रूप से करने का निर्णय लिया।


पशुओं को लू से बचाने के लिए सलाह जारी

हरदा/  उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं हरदा ने गर्मी के मौसम में पशुओं को लू से बचाने के लिए सलाह जारी की है। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में जब बाहरी वातावरण का तापमान अधिक हो जाता है तो ऐसी स्थिति में पशुओं को ज्यादा देर पर रखने से या गर्म हवा के झौंकों के सम्पर्क में आने पर लू लगने का खतरा रहता है।

        गर्मी के मौसम में दुग्धोत्पादन एवं शारीरिक क्षमता बनाये रखने के लिये पशुओं को हरे चारे की अधिक मात्रा खिलाना चाहिये। पशुओं को हवादार पशु गृह अथवा छायादार वृक्ष के नीचे रखें, पशु गृह को ठण्डा रखने के लिये दीवारों के उपर जूट की टाट लटकाकर उस पर थोड़ी-थोड़ी देरे में पानी का छिड़काव करते रहना चाहियें, ताकि बाहर से आने वाली हवा में ठंडक बनी रहे। पंखे या कूलर का यथा संभव उपयोग करें। कम से कम 4 बार स्वच्छ एवं ठंडा जल पिलायें, साथ ही संतुलित आहार के साथ-साथ उचित मात्रा में मिनरल मिक्सचर देना चाहिये। भूसा गीला करके खिलाना चाहिये, पानी में नमक अवश्य दें एवं पशुओं को चराने के लिये सुबह जल्दी छोड़ना चाहिये।


‘‘शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति’’ पर कार्यशाला आयोजित हुई


हरदा/ कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेंटर भोपाल से महामहिम राज्यपाल गुजरात शासन, महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के विशेष आतिथ्य में "शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति" पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंडी प्रांगण हरदा में प्रातः 11:30 बजे से किया गया। 

       कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, श्री देवीसिंह सांखला, श्री मनील शर्मा, श्री राजा पटेल, श्री विनोद गुर्जर, श्री रामविलास पटेल सहित उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चंद्रावत एवं मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव, कृषि वैज्ञानिक श्री तिवारी, श्री मनोज कुमार, श्री अखिलेश पटेल सहित क्षेत्र के कृषक बंधू उपस्थित रहे।

        कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत, गुजरात शासन द्वारा शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर विस्तार से चर्चा की। जिसकी किसानों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

           कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चंद्रावत एवं मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अंत में मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा किसानों एवं आंगतुकों का आभार व्यक्त किया।


ग्राम कोलवा एवं छिदगांव तमोली में चरनोई की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि ग


र्ग के निर्देश पर इन दिनों जिले में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान जारी है। एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल ने बताया कि ग्राम कोलवा में अतिक्रामक लूना राम पिता बलराम द्वारा चरनोई मद की 1.056 हेक्टेयर भूमि खसरा नंबर 73/1 रकबा पर अतिक्रमण किया गया था। बुधवार को अतिक्रमण हटाकर मुक्त हुई भूमि ग्राम पंचायत के सचिव  व ग्राम सरपंच के सुपुर्द की गई।

     इसी प्रकार एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले ने बताया कि ग्राम छिदगांव तमोली के पटवारी हल्का नं 16 की चरनोई भूमि में से  लगभग 0.809 हैक्टेयर भूमि पर भगवान हरिराम जाति राजपूत ने मूंग बोकर कब्जा किया था। अतिक्रमित भूमि पर राजस्व विभाग के दल ने आज ट्रैक्टर कल्टीवेटर से बखर कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया एवं पंचायत विभाग को सुपुर्द किया  गया।

Popular posts from this blog