राम नवमी के अवसर पर निकला विशाल जुलूस
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/राम नवमी के अवसर पर हरदा नगर में जय श्री राम की भव्य मूर्ति के साथ निकला जुलूस इस जुलूस में रामलीला के साथ-सथ बच्चों ने अखाड़े मैं प्रदर्शन भी दिखाया हरदा नगर राम नवमी के अवसर पर भगवान श्री राम के जयकारे से गूंज उठा आतिशबाजी के साथ रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया श्री राम के भक्तों ने आनंद उठाया
जवारे का हुआ विसर्जन निकली शोभायात्रा,,,,, हरदा चेत नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी पर मां जगदंबे के जवारे का विसर्जन हेतु शोभा यात्रा निकाल कर किया विसर्जन
श्रीराममय हुआ नगर ,हर्षोल्लास के साथ मनाई गई राम नवमी टिमरनीी-/ रविवार राम नवमी के अवसर पर नगर श्रीराममय हो गया ,श्रीराम भक्तों के द्वारा राम नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।नगर के श्रीराम मन्दिर,हनुमान मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का तात लगा रहा,मंदिरों में पूजन अर्चन ,रामायण पाठ ,रामकथा आदि का आयोजन किया गया ,वही नगर के सभी मंदिरों की आकर्षक रूप सजावट की गई।इस दौरान नगर के लक्ष्मीनारायण ओर आकर्षक रूप से रंग बिरंगे गुबारों से सजाया गया। महिला मण्डल द्वारा नगर में न्यू मार्केट से मुख्य मार्ग होते हुए लक्ष्मीनारायण मन्दिर बस स्टेशन तक डीजे के साथ नाजते गाते , कलश लेकर शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में रथ पर विराजित श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी बनाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही।इस दौरान निशा दुबे, प्रीति बंसल, अर्चना राजपूत, क्षमा मालवीय, अलका काले, पिंकी सोलंकी आदि बड़ी सख्या में महिलाए मोजूद रही।
दैनिक म्हारो स्वदेश
स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल में किया श्रमदान
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ स्वच्छता अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी एल.एन. प्रजापति ने रविवार को विद्यालय के शिक्षकों, सीएससी श्री हर्णे, तथा अशासकीय विद्यालय के संरक्षक दीपक सिंह राजपूत के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस के पीछे ग्वाल नगर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में विद्यालय शौचालय तथा शौचालय के बाहर श्रमदान किया। विद्यालय में सफाई अभियान अंतर्गत श्रमदान करने के बाद सभी उपस्थित शिक्षक -शिक्षिकाओं ने स्वच्छता की शपथ ली।
स्कूल में गेट लगवाने के लिये राशि दान की
स्कूल के मुख्य द्वार पर गेट नहीं होने से विद्यालय में अवांछित तत्व अंदर प्रवेश कर रात्रि में शौचालय और परिसर को गंदा कर देते थे। उपस्थित सभी शिक्षकों एवं स्वच्छता टीम ने स्वेच्छा से विद्यालय में गेट लगवाने के लिये राशि दान कर 7 दिवस के अंदर गेट लगाने का निर्णय लिया।
राज्य स्तरीय जल संसद कार्यक्रम आज होगा
जलाभिषेक अभियान के तहत वर्षा जल-संरक्षण और भू-जल संवर्धन के कार्याे का होगा शुभारम्भ
हरदा/ राज्य स्तरीय जल संसद कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 11 अप्रैल को रायसेन जिले में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत किये जाने वाले कार्याे का प्रदेश व्यापी शुभारम्भ किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिलों में चिन्हित किये गये अमृत सरोव एवं पुष्कर धरोहर अभियान के अंतर्गत अप्रारम्भ कार्याे का भी प्रदेश व्यापी शुभारम्भ होगा। प्रदेश के सभी जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में भी 11 अप्रैल को जल अभिषेक अभियान के कार्याे का प्रदेश व्यापी शुभारम्भ किया जाएगा। प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री उमाकांत उमराव ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किये है। उन्होने निर्देशित किया है कि 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम के पूर्व प्रातः 9 बजे से सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन के नवीन कार्य का शुभारम्भ किया जाये। ग्राम सभा का आयोजन उसी स्थान पर करने का प्रयास किया जाए, जहाँ पर वृहद आकार का कोई नवीन कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत व्यक्तिमूलक तथा सामुदायिक जल संरक्षण व संवर्धन कार्याे के हित्राहियों, पुष्कर धरोहर अभियान और वाटरशेड परियोजनाओं के उपयोगकर्ता समूह के सदस्य, अमृत सरोवर के उपयोगकर्ता समूह के सदस्य, देवारण्य उपयोजना के हितग्राहियों, कृषि व जल संरक्षण पर आधारित महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रतिनिधियों को अनिवार्यतः आमंत्रित किया जाएगा।
ग्राम पंचायतों में जल यात्रा का होगा आयोजन
ग्राम सभा के पश्चात 11 अप्रैल को ही कार्य स्थल जहाँ पर वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन के नवीन कार्य का शुभारम्भ हुआ है, वहाँ से ग्राम पंचायत कार्यालय तक जल यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इस जल यात्रा में ग्राम सभा के सहभागियों के अलावा अन्य ग्रामीण भी भाग ले सकेंगे।
राज्य स्तरीय जल संसद का लाइव प्रसारण होगा
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 11 अप्रैल को रायसेन जिले में आयोजित राज्य स्तरीय जल संसद के कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री उमाकांत उमराव ने निर्देश किया है कि कार्यक्रम में नागरिकों को सहभागी बनाने और मुख्यमंत्री जी का संबोधन सुनने के लिये सभी जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में आवश्यक व्यवस्था की जाये।
प्रेक्षक श्री भट्ट आज हरदा आएंगे
प्रेक्षक श्री भट्ट जिले में तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों व त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये फोटो युक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के लिये पर्यवेक्षण हेतु राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र भट्ट को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री भट्ट का मोबाइल नम्बर 9425188161 है। प्रेक्षक श्री भट्ट 11 से 13 अप्रैल तक जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रेक्षक श्री भट्ट के प्रवास के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह ने बताया कि प्रेक्षक श्री भट्ट की आवासीय, वाहन एवं अन्य सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल को दायित्व सौंपा है। साथ ही प्रेक्षक के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से समन्वय कर शासकीय विश्राम गृह में दूरभाष, फैक्स, कम्प्यूटर, प्रिंटर एवं इंटरनेट की व्यवस्था का दायित्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र यादव को सौंपा गया है। इसके अलावा प्रेक्षक श्री भट्ट के लॉइजिनिंग ऑफिसर का दायित्व नायब तहसीलदार हरदा श्री कुलदीप सिंह को सौंपा गया है। प्रेक्षक के साथ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के स्टेनोग्राफर श्री सुभाष सिटोके की ड्यूटी भी लगाई गई है।