दैनिक म्हारो स्वदेश
उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा हेतु सभी आवश्यकता पूरी करें - कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरुवार को जिले के तीनों एसडीएम , तथा कृषि सहकारिता एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर गेहूं व चना उपार्जन के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम व वेयरहाउस कॉरपोरेशन के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने जिले की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नोत्सव आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी उपार्जन केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सी.सी. टीवी कैमरे लगवाये जाएं तथा उपार्जन केन्द्रों में अग्नि शामक यंत्र चालू हालत में तैयार रखें। उन्होने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर तैनात सभी कर्मचारी फोटो युक्त परिचय पत्र लगाकर ही कार्य करें तथा उपार्जन केन्द्रों पर खाद्यान्न की तुलाई में उपयोग में आने वाले इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटों का नापतौल विभाग से परीक्षण करवाया जाए। बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रों पर कार्यरत सभी कर्मचारी सुबह 9 बजे ही उपस्थित हो जाएं ताकि किसानों को परेशानी न हो। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपार्जन केन्द्र के बाहर टेन्ट लगाकर छाँव की व्यवस्था करने तथा फसल बेचने के लिये आने वाले किसानों की सुविधा के लिये ठण्डे पेयजल की व्यवस्था के निर्देश भी बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होने सभी उपार्जन केन्द्रों पर खरीदे जाने वाले अनाज के एफएक्यू की जानकारी देने वाले पोस्टर लगवाने के लिये भी कहा।
*
अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के नेतृत्व में जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ जिले के जागरूक नागरिक भी हिस्सा ले रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग द्वारा नेहरू स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं नागरिकों के साथ स्वचछता श्रमदान किया। इस दौरान उन्होने हरदा को पालिथिन मुक्त करने हेतु नागरिकों को प्रेरित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति ने बताया कि उन्होने शासकीय तथा अशासकीय शिक्षकों के साथ खेड़ीपुरा प्राथमिक शाला में संपूर्ण परिसर तथा शौचालय की साफ सफाई की। इस दौरान नागरिकों द्वारा भी सफाई अभियान में सहयोग व श्रमदान किया गया। स्कूल के बच्चों ने आसपास की कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया तथा जारूकता रैली निकालकर नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की। इस दौरान कॉलोनी के आसपास कचरे को इकट्ठा कर साफ सफाई कर हरदा नगर को सुंदर बनाने की अपील भी की गई। इसके अलावा जिला परिवहन कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यालय की साफ सफाई के लिए स्वच्छता श्रमदान किया। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सी. पी. सोनी ने भी अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के साथ उत्कृष्ट बालक छात्रावास हरदा के परिसर मे स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया।
दैनिक म्हारो स्वदेश
आंगनवाड़ी केन्द्र अब प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे
हरदा/ जिले के आंगनवाड़ी केन्द्र अब सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे। जारी समय सारणी अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुबह 8 बजे से आंगनवाड़ी की गतिविधियाँ आयोजित करना प्रारम्भ करेंगी। सुबह 8 बजे तक बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र पर लाने तथा सामूहिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9 बजे से 9ः30 तक बच्चों को नाश्ता देना तथा उसके बाद बच्चों के स्वतंत्र खेल की गतिविधियां आयोजित की जावेगी। इसके अतिरिक्त कौशल गतिविधियों, रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा तथा दोपहर 12 बजे तक बच्चों को भोजन कराकर उनके अभिभावकों तक पहुँचाया जावेगा।
प्रेक्षक श्री भट्ट 11 से 13 अप्रैल तक जिले के प्रवास पर रहेंगे
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों व त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये फोटो युक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के लिये पर्यवेक्षण हेतु राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र भट्ट को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री भट्ट का मोबाइल नम्बर 9425188161 है। प्रेक्षक श्री भट्ट 11 से 13 अप्रैल तक जिले के प्रवास पर रहेंगे।
प्रेक्षक श्री भट्ट के प्रवास के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह ने बताया कि प्रेक्षक श्री भट्ट की आवासीय, वाहन एवं अन्य सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल को दायित्व सौंपा है। साथ ही प्रेक्षक के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से समन्वय कर शासकीय विश्राम गृह में दूरभाष, फैक्स, कम्प्यूटर, प्रिंटर एवं इंटरनेट की व्यवस्था का दायित्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र यादव को सौंपा गया है। इसके अलावा प्रेक्षक श्री भट्ट के लॉइजिनिंग ऑफिसर का दायित्व नायब तहसीलदार हरदा श्री कुलदीप सिंह को सौंपा गया है। प्रेक्षक के साथ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के स्टेनोग्राफर श्री सुभाष सिटोके की ड्यूटी भी लगाई गई है।
शराब के अवैध परिवहन में संलग्न एक कार व दो मोटर साइकिल राजसात
कलेक्टर श्री गर्ग ने 234 लीटर शराब नष्ट करने के आदेश भी जारी किया
हरदा/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने गत दिवस शराब के अवैध परिवहन में संलग्न एक टाटा इंडिगो कार तथा दो हीरो होंडा मोटरसाइकिल को जप्त कर राजसात करने तथा कुल 234 लीटर शराब को नष्ट करने के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा इंडिगो वाहन में 126 लीटर शराब का अवैध परिवहन करते हुए पाई गई थी, जबकि सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल में 54 लीटर तथा एक अन्य हीरो हौंडा सीडी मोटरसाइकिल से 54 लीटर शराब का अवैध परिवहन किया गया था।
दैनिक म्हारो स्वदेश
मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022’’ प्रारम्भ*जिले के 62284 पात्र हितग्राहियों की राशि 41.39 करोड़ रूपये माफ किये गये
हरदा / ‘‘मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022’’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम में गुरूवार को जिला पंचायत हरदा के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली शामिल हुए। उन्होने मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना लागू करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दिया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने उन सभी हितग्राहियों को बधाई दी, जिनके कि बिजली बिल इस योजना के तहत माफ हुए है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण निम्न आय वर्ग वाले घरेलू उपभोक्ताओं की आस्थगित राशि के निराकरण के लिए ‘‘मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022’’ लागू की गयी है। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, श्री दीपक शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा सहित जनप्रतिनिधि व हितग्राही उपस्थित थे।
जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कटनी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से प्रसारण किया गया। उपमहाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री वतन खाड़े ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरदा जिले के 62284 पात्र हितग्राहियों के विद्युत बिल की राशि 41.39 करोड़ रूपये माफ किये गये। उन्होने बताया कि इनमें हरदा विधानसभा क्षेत्र के 37202 उपभोक्ताओं के 26.71 करोड़ रूपये तथा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के 25082 उपभोक्ताओं के 14.68 करोड़ रूपये माफ किये गये है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ी। उन्होने कहा कि कोरोना काल में आम आदमी को बिजली बिल के भुगतान की परेशानी हो रही थी, उनका बिल आज माफ किया गया। श्रीमती पटेल ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना 2022 के अन्तर्गत समस्त घरेलू 1 किलो वाट भार तक के विद्युत कनेक्शन उपभोक्ताओं के माह अगस्त 2020 तक कि स्थिति में की गई अस्थगित विद्युत बिलों की बकाया राशि माफ की गई है। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना, हाथ ठेला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी।
*योजना में शामिल होने के लिए उपभोक्ता की पात्रता*
एक किलोवाट तक के संयोजित भार वाले वे सभी घरेलू उपभोक्ता, जिनकी 31 अगस्त 2020 की स्थिति में बकाया मूल राशि एवं अधिभार राशि को आस्थगित किया गया था। ऐसे सभी घरेलू उपभोक्ता को योजना का लाभ लेने के विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
*योजना का स्वरूप*
योजना में पात्र उपभोक्ताओं की आस्थगित संपूर्ण बकाया राशि (मूल एवं अधिभार) माफ की जाएगी। माफ किए गए अधिभार की पूर्ण राशि एवं माफ की गयी मूल राशि का 50 प्रतिशत वितरण कंपनी द्वारा वहन किया जायेगा तथा मूल राशि का शेष 50 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। इसके एवज में वितरण कंपनियों को सब्सिडी दी जाएगी। पात्र हितग्राहियों की आस्थगित राशि के निराकरण पश्चात् वितरण कंपनी द्वारा बिल माफ़ी का प्रमाण-पत्र जारी कर आगामी बिल के साथ संलग्न किया जायेगा। बिल में उपभोक्ता की माफ की गयी राशि का स्पष्ट उल्लेख होगा। एक किलोवाट तक के संयोजित भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं की 31 अगस्त 2020 तक की आस्थगित राशि के संबंध में ऊर्जा विभाग द्वारा लागू की गयी ‘‘समाधान योजना’’ में उपभोक्ताओं द्वारा जितनी राशि का भुगतान किया जा चुका है, उतनी राशि उनके आगामी बिलों में समायोजन के माध्यम से वापस की जाएगी।
स्थायी रूप से विच्छेदित उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने एवं पुनः कनेक्शन संयोजित कराने के लिए विद्युत प्रदाय संहिता के प्रावधानों के अनुसार औपचारिकताएँ पूर्ण करना अनिवार्य होगा। ‘‘मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022’’ को कंपनियों में तत्काल प्रभाव से लागू कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे सभी पात्र उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकें।
परिवहन विभाग ने 6 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर 4000 रू. वसूले
हरदा जिला परिवहन विभाग के दल द्वारा बुधवार को भूसा का परिवहन कर रहे 4 वाहनों तथा 2 अन्य वाहनों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान वाहन स्वामियों से 4 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूली की गई।
2 से 11 मई तक मनाया जाएगा ‘‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव’*
जिला, विकासखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
हरदा / शासन के निर्णय अनुसार अब हर साल 2 मई को प्रदेश में ‘‘लाड़ली लक्ष्मी’’ उत्सव का आयोजन किया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत राज्य, जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने 2 से 11 मई की अवधि में आयोजित होने वाली इन गतिविधियों के आयोजन के लिये जिले के परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली बालिका एवं उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा। बालिकाओं के लिये बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता आदि विषयों पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त बालिकाओं के लिये रूचि अनुसार खेल-कूद प्रतियोगिता, रंगोली, स्लोगन, वाद-विवाद, गायन, नृत्य, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों विशेषकर महिला जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अथवा अन्य किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली लाड़ली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत विकासखण्ड स्तर पर बालिकाओं एवं महिलाओं के कल्याण के क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों के साथ बालिकाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। लाड़ली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र व छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा। कैरियर मार्गदर्शन एवं व्यक्तित्व विकास संबंधी मार्गदर्शन के लिये विषय विशेषज्ञों का लाड़ली बालिकाओं से संवाद कराया जाएगा। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जावेगी। इसके साथ ही जिला स्तर पर जन्म के समय बेहतर लिंगानुपात के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जाएगा।
दैनिक म्हारो स्वदेश
निर्माण स्थलों पर लू-तापघात से श्रमिकों के बचाव के लिये आवश्यक उपाय करें
श्रम अधिकारी ने ठेकेदारों व नियोक्ताओं को दिये निर्देश
हरदा / श्रम पदाधिकारी हरदा ने समस्त कारखानों एवं संनिर्माण स्थलों पर लू-तापघात से श्रमिकों के बचाव के लिये आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के लिये नियोक्ताओ व ठेकेदारों को निर्देश दिये है। उन्होने निर्देशित किया है कि श्रमिक जहाँ से कार्य स्थल पर आने जाने के लिये खड़े होते है, वहाँ पर धूप से बचाव के लिये शेड़ की व्यवस्था की जाए। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के लिये भी धूप से बचाव के लिये शेड की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा निर्जलीकरण होने की स्थिति में ओआरएस घोल एवं अन्य प्रतिरोधक सामग्री की व्यवस्था कार्यस्थल पर करें साथ ही स्थल पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी करें। लू से प्रभावित पाये जाने पर उपलब्ध प्राथमिक उपचार कर तुरन्त चिकित्सा परामर्श के लिये अस्पताल लें जाएं। कैंटीन में भोजन, नाश्ते आदि में ताप अथवा लू प्रतिरोधक खाद्य पदार्थो के उपयोग को प्रोत्साहन दें।
अन्न उत्सव पर उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरित किया गया
हरदा/ हरदा जिले की उचित मूल्य की दुकानों पर शासन के निर्देश के पालन में गुरूवार को अन्न उत्सव मनाया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो ने बताया कि इस दौरान दुकानों पर खाद्यान्न लेने आने वाले उपभोक्ताओं का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया और उन्हें पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरित किया गया। उचित मूल्य की दुकानों पर राज्य स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजन का टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस दौरान अन्न उत्सव की मॉनिटरिंग के लिये भोपाल से नियुक्त सहायक संचालक श्री अनिल तिवारी ने निमाचाखुर्द सहित अन्य दुकानों का निरीक्षण किया।