-
नेमावर में भुतडी अमावस्या पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं अभी तक पर्व स्नान, जारी
दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,,
नेमावर के नर्मदा घाट पर भुतडी अमावस्या महापर्व पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु अभी तक स्नान कर चुके हैं। श्रद्धालुओं का अभी भी लगातार आना जारी है।( पंडित अनिल उपाध्याय)
खातेगांव/यहबात एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कही आपने कहा कि बाहरी प्रदेशों से भी श्रद्धालु पर स्नान करने नेमावर पहुंच रहे हैं। पार्किंग की व्यवस्था भी की है ताकि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ,30 तारीख से अभी तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु यहा पर्व स्नान कर चुके हैं। और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है। लगभग 300 जवानों का बल लगाया गया है। जिसमें 15 टीआई ,5 डीएसपी और मैं स्वयं देखरेख कर रहा हूं। कल जिला पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह भी पूरे घाटों की समीक्षा करके गए हैं। बहुत सुरक्षित तरीके से स्नान कराकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित वापस घर कराने के लिए देवास पुलिस
विजुअल,
वाइट, एडीशन एसपी सूर्यकांत शर्मा