मिर्ची पाउडर का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा
समाचार ,विज्ञापन एवं एजेंसी के लिए संपर्क करें-9617042981
,,,,,,, हरदा भोपाल में एक साथ प्रसारित,,,,,,,,
ग्रामीण गरीब परिवारों की आजीविका में वृद्धि के लिए सश्रमदान
हरदा / स्वच्छता अभियान के तहत कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय हरदा में गुरुवार को सुबह स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान किया। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी ने श्री एल.एन. प्रजापति ने शासकीय प्राथमिक शाला मानपुरा हरदा में स्कूल के शिक्षक व सीएससी के साथ स्वच्छता अभियान अंतर्गत श्रमदान किया। इस दौरान सभी ने विद्यालय के बाहरी प्रांगण को व्यवस्थित करने का निर्णय लिया।
विद्युत कंपनी ने सलाह दी
हरदा / गर्मी का मौसम आते ही जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे 5⁴ vo बिजली का बिल न बढ़े, इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कुछ कारगर तरीके सुझाये गए हैं। ए.सी. के टेम्प्रेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे कम टेम्प्रेचर करने पर ए.सी. के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ए.सी. ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है, जिससे आपका बिल ज्यादा आता है। ए.सी. के साथ कमरे में पंखा भी चलाएँ। ए.सी. के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिनों में अच्छी तरह धोकर साफ करें। फिल्टर में धूल जमने से पूरी ठंडक नहीं मिलती और ए.सी. ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है। ए.सी. वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे ए.सी.चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें। यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियाँ हों तो उन्हें थर्माेकोल आदि का इस्तेमाल कर सील कर दें।*कूलर इस्तेमाल करने वालों के लिए*
कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो। कूलर के पेड यदि खराब हो गये हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की आइलिंग ग्रीसिंग करा लें। कूलर के पंखे के कंडेंसर और रेगुलेटर की जाँच भी अवश्य करायें। इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से बिजली कम खर्च होती है।
पंखे इस्तेमाल करने वालों के लिए
घर के सब पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर, बाल बेयरिंग इत्यादि को तुरंत बदलवा लें। पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का ही इस्तेमाल करें।
रेफ्रिजरेटर इस्तेमाल करने वालों के लिए
रेफ्रिजरेटर में कोई खराबी न भी दिखायी दे रही हो, तो गर्मी का मौसम शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जाँच करा लें। रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार न खोलें। दरवाजा ज्यादा देर तक खुला न रखें। दरवाजा बार-बार खुलने या ज्यादा देर खुला रहने से कंप्रेशर को फ्रिज का टेम्प्रेचर बनाये रखने में ज्यादा मेहनत लगती है। कंप्रेशर ज्यादा चलने से बिजली बिल बढ़ता है। एकदम गर्मागर्म खाना या दूध फ्रिज में न रखें। ऐसा करने से भी कंप्रेशर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और बिजली बिल बढ़ता है।
सबके लिए कुछ जरूरी टिप्
अपने घर में बिजली की वही वायर और फिटिंग्स इस्तेमाल करें, जिन पर आई.एस.आई. का मार्क है। वायरिंग पुरानी अथवा खराब होने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है और घर में आग लगने का खतरा हो सकता है। घर में हर जगह ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइट का ही इस्तेमाल करें।
*
प्रदेश में आयुष क्योर एप को बनाया जा रहा है लोकप्रिय
हरदा / प्रदेश में आयुष स्वास्थ्य सेवा
सहजता से जन-सामान्य को घर पर ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष विभाग ने वैद्य आपके द्वार योजना शुरू की है। विभाग ने योजना के क्रियान्वयन के लिये आयुष क्योर एप विकसित किया है।
इस एप के माध्यम से जन-सामान्य को घर बैठे निरूशुल्क लाइव वीडियो कॉल पर आयुष चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एप के माध्यम से नागरिक अपना पंजीयन करा कर सुविधा अनुसार आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति का चयन कर सकते हैं। वर्तमान में गूगल प्ले स्टोर से अब तक प्रदेश में करीब 40 हजार एप डाउनलोड किये जा चुके हैं।
आयुष आपके द्वार
प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष विभाग ने ष्आयुष आपके द्वारश्श् योजना भी शुरू की है। योजना के अंतर्गत औषधीय पौधों को जन-सामान्य में लोकप्रिय बनाने के लिये औषधीय पौधों का वितरण भी किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से लगभग 1500 परिवारों को जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में औषधीय पौधे वितरित किये गये। इसके साथ ही जन-सामान्य को औषधीय पौधों के लाभ एवं उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई है। प्रदेश में करीब 45 हजार परिवारों को औषधीय पौधे वितरित किये गये हैं।
नेशनल लोक अदालत 14 मई को होगी
बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण में होंगे समझौते
हरदा à/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में 14 मई शनिवार को कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए एवं स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए लगायी जाने वाली नेशनल लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण को समझौते के माध्यम से निराकृत किया जाएगा। कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं एवं उपयोगकर्ताओं से अपील की गई है कि वे अप्रिय कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए अदालत में समझौता करने के लिए संबंधित बिजली कार्यालय से संपर्क करें।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 135 के तहत दर्ज बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों में लोक अदालत में समझौता शर्तां का मसौदा जारी कर दिया गया है। कंपनी द्वारा निर्णय लिया गया है कि धारा 126 एवं 135 के अंतर्गत लंबित प्रकरण एवं ऐसे प्रकरण जो न्यायालय में दर्ज नहीं हो सके हैं, के त्वरित निराकरण और धारा 126 के अंतर्गत बनाये गये ऐसे प्रकरण जिनमें उपभोक्ताओं द्वारा अपीलीय कमेटी के समक्ष आपत्ति अथवा अपील प्रस्तुत नहीं की गई है, की प्रीलिटिगेशन के माध्यम से निराकरण के लिये निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, 5 किलोवॉट तक के गैर घरेलू एवं 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को छूट दी जाएगी।
प्रिलिटिगेशन स्तर पर - कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में - कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छःमाही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
लोक अदालत में छूट कुछ नियम एवं शर्तों के तहत दी जाएगी। आवेदक को निर्धारित छूट के उपरांत शेष बिल आंकलित सिविल दायित्व एवं ब्याज की राशि का एकमुश्त भुगतान करना होगा। उपभोक्ता को विचाराधीन प्रकरण वाले परिसर एवं अन्य परिसरों पर उसके नाम पर किसी अन्य संयोजनों के विरूद्ध विद्युत देयकों की बकाया राशि का पूर्ण भुगतान भी करना होगा। आवेदक के नाम पर कोई वैध कनेक्शन न होने की स्थिति में छूट का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक द्वारा वैध कनेक्शन प्राप्त करना एवं पूर्व में विच्छेदित कनेक्शनों के विरूद्ध यदि कोई हो का बकाया राशि का पूर्ण भुगतान किया जाना अनिवार्य होगा। नेशनल लोक अदालत में छूट आवेदक द्वारा विद्युत चोरी अथवा अनाधिकृत उपयोग पहली बार किये जाने की स्थिति में ही दी जाएगी। विद्युत चोरी अथवा अनाधिकृत उपयोग के प्रकरणों में पूर्व की अदालतों में छूट प्राप्त किये उपभोक्ता छूट के पात्र नहीं होंगे। सामान्य बिजली बिलों में जुड़ी बकाया राशि पर कोई छूट नहीं दी जाएगी। यह छूट मात्र नेशनल ‘‘लोक अदालत‘‘ 14 मई 2022 को समझौते करने के लिये ही लागू रहेगी।
नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 मई क
हरदा / राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2022 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। अब मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 10 मई 2022 को होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल 2022 तक प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल तक किया जायेगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का निहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 10 मई 2022 को किया जायेगा। पूर्व में मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अप्रैल 2022 को किया जाना था।
Ú
आईटीआई हरदा में अप्रेंटिसशिप मेला 20 अप्रैल को आयोजित होगा
हरदा/ शासकीय आईटीआई हरदा में 20 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे से में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य शासकीय आईटीआई हरदा ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। सफल आवेदकों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 के तहत प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। अप्रेंटिसशिप मेले के दौरान सभी को कोविड-19 सुरक्षा मानको का पालन करना अनिवार्य है। उन्होने अपील की है कि सभी आवेदक फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करें। शैक्षणिक दस्तावेजों एवं परिचय पत्र की छायाप्रति अवश्य साथ मे लावें। अप्रेंटिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर अथवा क्यू आर कोड के माध्यम से आवेदक को पंजीयन करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग सेल भोपाल के दूरभाष नंबर 0755-2985891 पर प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक अथवा शासकीय आईटीआई हरदा के जेएए श्री शुभम मिश्रा से मोबाइल नम्बर 9926534319 पर संपर्क कर सकते है।
मिर्च पाउडर का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा
हरदा
गुरुवार को जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा किराना बाजार घंटाघर हरदा स्थित खाद्य प्रतिष्ठान सीताराम श्री किशन किराना दुकान से खराब मिर्च पावडर बेचने की दूरभाष पर शिकायत प्राप्त होने पर, निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान किराना दुकान पर विक्रय हेतु रखी मिर्च पावडर का नमूना खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत लिया गया, जिसे जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। रिपोर्ट प्राप्त होने पर अधिनियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने महावीर जयंती पर दी शुभकामनाएं*
हरदा , कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी
महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने जैन मंदिर विद्यासागर भवन में पहुंचकर भगवान के दर्शन किये और पालना भी झुलाया।