जिला प्रेस क्लब हरदा, जिला हरदा
जिला अध्यक्ष डीएस चौहान पत्रकार,9826293018
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले अधिवक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा जिला पत्रकार एसोसिएशन संघ द्वारा पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना और झूठे एसटी एससी के केस में लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच करते हुए एसटी एससी में लगाई गई धाराओं का खात्मा किया जाने और कानून को हाथ में लेकर जो अधिवक्ताओं ने गुनाह किया है और पत्रकार के साथ खबर प्रकाशन को लेकर मारपीट की है कड़ी निंदा करते हुए शुक्रवार को जिले के एसपी मनीष अग्रवाल जी को ज्ञापन सौंपा और आए दिन पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं का विरोध प्रदर्शन किया पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष डीएस चौहान ने एसपी को बताया कि बिना जांच बिना तत्व के आधार पर पत्रकार उत्तम गिरी पर कुछ अधिवक्ताओं के कहने पर दबाव में आकर पुलिस ने झूठी एफआईआर दर्ज की है जिसकी पहले जांच की जाए और जिस व्यक्ति ने एसटीएससी में अपना बयान दर्ज करा कर झूठी एफ आई आर दर्ज की है उसके मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली जाए क्योंकि घटना के वक्त वह अधिवक्ता टिमरनी में मौजूद नहीं था तो फिर बयान में अधिवक्ता का नाम जोड़कर एसटी एससी का प्रकरण क्यों दर्ज किया गया है इसकी गंभीरता से लेते हुए जांच की जावे और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग की है. इस दौरान जिले के समस्त पत्रकार साथी गण एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे
यह है मामला
टिमरनी में पिछले विगत 3 माह से अतिक्रमण का मुद्दा पत्रकार उत्तम गिरी द्वारा चलाया जा रहा था जिसमें नगर के धर्मेंद्र जसपाल परिवार और उनके साथियों का अवैध अतिक्रमण कब्जा था जिसे प्रशासन ने हटाते हुए शासकीय भूमि को अपने कब्जे में ले ली वही राहुल सोमवंशी नाम के अधिवक्ता के पिता की खबर प्रकाशित हुई थी जिसको लेकर यह अधिवक्ता बौखला गए और पत्रकार उत्तम गिरी पर अकेला पाकर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की गई वही अपने अधिवक्ता संघ को गुमराह करते हुए थाने पहुंच गए और झूठा प्रकरण मारपीट का दर्ज कराया जब अधिवक्ताओं को पता चला कि हमारे ऊपर भी एफ आई आर दर्ज हो गई है तो उन्होंने अपने साथी महेंद्र देवड़ा को रहटगांव से बुलाकर एफ आई आर दर्ज होने के बाद अपने बयान में जातिसूचक शब्दों का उल्लेख करते हुए पुलिस पर दबाव बनाकर झूठी एसटी एससी एक्ट मैं प्रकरण दर्ज कराया गया है
घटना के वक्त महेंद्र देवड़ा नहीं था टिमरनी में
पत्रकार उत्तम गिरी ने ज्ञापन के माध्यम से एसपी को बताया कि टिमरनी नगर के 3 अधिवक्ताओं द्वारा खबर से बौखला कर मारपीट गाली गलौज करते हुए जो झूठी एफ आई आर दर्ज की है उसमें महेंद्र देवड़ा नाम का अधिवक्ता घटना के समय रहटगांव में मौजूद था जिसे घटना के घटित हो जाने के बाद एक साथी अधिवक्ता द्वारा उसे फोन पर घटना की जानकारी देकर टिमरनी बुलाया गया और उसके बयान करवा कर झूठी एसटीएससी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जबकि घटना दोपहर 12:00 बजे की है और उस समय महेंद्र देवड़ा नाम का व्यक्ति रहटगांव में मौजूद था जिसे घटना की कोई जानकारी नहीं थी महेंद्र देवड़ा और उसके साथी अधिवक्ता की मोबाइल की कॉल डिटेल और रिकॉर्डिंग निकाली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा .
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को पूर्व में दी थी जानकारी
टिमरनी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंघल को 11 मार्च को फोन कर पत्रकार उत्तम गिरी द्वारा अधिवक्ता राहुल सोमवंशी हिमांशु बंसल अमिताभ जसपाल की शिकायत करते हुए बताया गया था कि आपके अधिवक्ता साथी व्हाट्सएप फेसबुक पर पिछले कई दिनों से समाचार पत्र को लेकर दीपा टिप्पणी कर रहे हैं और पिता की खबर से बौखला कर और दो अधिवक्ता अतिक्रमण के हटाने से बौखला कर मारपीट करने पर उतारू हो रहे हैं जिन्हें समझाइश दी जाए और किसी प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो उसमें अधिवक्ता संघ आगे ना आए इसके बावजूद भी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारा अपने अधिवक्ताओं को कोई समझाए नहीं दी और आखिरकार उन्होंने अपनी घटना को अंजाम दे ही दिया वही इन अधिवक्ताओं के कहने पर जिला अधिवक्ता संघ को झूठी जानकारी देते हुए गुमराह किया गया और बिना कारण के शहर में अशांति का माहौल उत्पन्न किया गया है .
कृषि मंत्री श्री पटेल ने सड़क का भूमिपूजन और वेयरहाउस का लोकार्पण किया
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने शुक्रवार को जिले के ग्राम कांकरिया, धनवाड़ा, देवपुर, नगावामाल, पाहनपाट, चौकड़ी, पोखरनी व हरिपुरा का दौरा कर इन ग्रामों में निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया तथा ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, एसडीएम खिरकिया श्री महेश बमनहा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने कांकरिया में बारंगा, चौकड़ी से कांकरिया मार्ग का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़क मार्ग की लागत 5.48 करोड़ रुपए है तथा मार्ग की लंबाई 4.70 किलोमीटर है। यह मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाएगा। इस मार्ग में कुल 16 पुल पुलिया बनाने होंगे। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6000 रूपये तथा राज्य सरकार प्रतिवर्ष 4000 रूपये जमा कराती है, जिससे किसान के खाते में प्रति वर्ष 10 हजार रूपये जमा हो जाते हैं। उन्होंने उपस्थित किसानों से अपील की कि रासायनिक खेती छोड़ कर प्राकृतिक खेती करें तथा जैविक खाद व जैविक कीटनाशक का उपयोग करें और अपने बच्चों को केंसर जैसी गम्भीर बीमारियों से बचाएं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने ग्राम धनवाड़ा में वेयरहाउस के लोकार्पण अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ वर्षों से बंद पड़ी संबल योजना को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सहायता राशि बढ़ाकर 55000 रूपये करने का निर्णय भी लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्ष से बंद पड़ी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को भी प्रारंभ करने का निर्णय प्रदेश सरकार ने हाल ही में लिया है। अब इस योजना के तहत न केवल रेल से बल्कि बस एवं वायुयान से भी तीर्थ यात्री सरकारी खर्चे पर देश के जाने-माने तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव में घर घर नल से जल प्रदाय किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब गांव की महिलाओं को दूर से पानी लाने की जरूरत नहीं है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर बताया कि हरदा नगर का गौरव दिवस शनिवार को गुड़ी पड़वा के अवसर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए अनेक निर्णय लिए हैं, जिन से खेती की लागत कम हो रही है और फसल का अच्छा दाम किसान को मिल रहा है। इस तरह किसान की आय बढ़ रही है और खेती लाभ का व्यवसाय बन गई है।)
किसान भाई नरवाई जलाये नहीं, लाभ कमायें - कृषि मंत्री श्री पटेल
हरदा / प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों से अपील की है कि नरवाई को जलायें नहीं, उससे लाभ कमाये। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि खेतों में गेहूँ की फसल आ गई है और कई स्थानों पर कटाई भी शुरू हो गई है। खेतों में अधिकांश कटाई हार्वेस्टर से हो रही है। किसान बंधु नरवाई का समुचित उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं। नरवाई से भूसा बनाये। भूसे का उपयोग पशु आहार में करें। गौ-शालाओं को उपलब्ध करायें। भूसे का विक्रय कर लाभ कमाये।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नरवाई को जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति का ह्रास होता है और खेत की मिट्टी में मौजूद कीट मित्र भी जलकर नष्ट हो जाते हैं। कई बार आसपास की खड़ी फसलों को भी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि नरवाई को जलाने से कभी-कभी बड़ी आगजनी और जनहानि होती है। अतः किसान भाई नरवाई न जलाए, बल्कि उसका उपयोग पशुआहार के रूप में करें।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का माना आभार
हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान हित में खरीफ फसल के लोन चुकाने की अवधि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल तक किए जाने के फैसले पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से किसानों को अपना लोन की राशि चुकाने में मदद मिलेगी और ब्याज की राशि का वहन भी राज्य सरकार करेगी। इससे किसानों को 15 दिन का कोई ब्याज नहीं देना होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 5 अप्रैल को करेंगे उद्यम क्रांति योजना का शुभारम्भ
हरदा मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का शुभारम्भ कार्यक्रम 5 अप्रैल को आयोजित किया जावेगा। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में शाम 4 बजे से संबोधित किया जावेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं के प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित किये जाएंगे। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किया जावेगा।
राजस्व विभाग के दल ने ग्राम रामपुरी में शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ राजस्व विभाग के दल ने शुक्रवार को तहसील सिराली के ग्राम रामपुरी मे वाणिज्य विभाग की भूमि व शासन की सीलिंग भूमि को मुक्त कराया। इस दौरान तहसीलदार सिराली श्री भरत अहिरवार के नेतृत्व में राजस्व विभाग के दल द्वारा वाणिज्य विभाग की भूमि खसरा नं 67/1 रकबा 6.921 हेक्टेयर भूमि तथा मध्यप्रदेश शासन की सीलिंग भूमि खसरा नंबर 67/5 रकबा 1.619 हेक्टेयर कुल 21.09 एकड का अतिक्रमणकर्ताओ से कब्जा लेकर पंचायत सचिव को कब्जा सौप कर बोर्ड लगाने एवं फैंसिंग कराने के निर्देश दिए गए। (फोटो संलग्न)
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत जिले के 12 बच्चे हुए लाभान्वित
हरदा पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत हरदा जिले में 12 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ दिया गया है तथा महिला एवं बाल विकास संचालनालय के दिशा निर्देश अनुसार स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत 2000 रूपये प्रतिमाह की तीन माह की राशि सीधे बैंक खाते में उपलब्ध करा दी गई है। यह बच्चे कोरोना काल के दौरान अपने माता पिता को खो चुके हैं। ऐसे बच्चों को चिन्हाकित कर योजना का लाभ दिया गया है।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अब 12 अप्रैल को आयोजित होगा
हरदा/समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रत्येक माह वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई कर निराकरण करते है। इसी क्रम में समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अब 12 अप्रैल को सायं 6 बजे आयोजित होगा।
बालिका सानिया को उपचार के लिये कार से भोपाल भिजवाने की व्यवस्था की
हरदा/ रहटगांव निवासी 12 वर्षीय सानिया पुत्री सलीम खान का लगभग 6 वर्ष पूर्व हृदय में जन्मजात एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट होने के कारण मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत चिरायु हॉस्पिटल भोपाल में ऑपरेशन कराया गया था। कुछ समय से सानिया को फिर तकलीफ होने लगी थी। सानिया के पिता सलीम खान ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग से मदद की अपील की, जिस पर उन्होने तत्काल सानिया के उपचार की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने सानिया के उपचार के संबंध में चिरायु अस्पताल भोपाल के संचालक से चर्चा की तथा सानिया को चिरायु अस्पताल के लिये रेफर करते हुए उसे तत्काल विशेष वाहन से डॉक्टर के साथ चिरायु अस्पताल भोपाल भिजवाने की व्यवस्था की। जिला प्रशासन से मिली इस त्वरित मदद से सलीम खान और उसका परिवार बहुत खुश है। ()
स्वच्छता अभियान के तहत सिविल लाइन स्थित नक्षत्र वाटिका में किया श्रमदान
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा / स्वच्छता अभियान के तहत
शुक्रवार को हरदा के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास परिसर की साफ-सफाई के लिए अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान किया। इसके अलावा स्वच्छता अभियान के तहत हरदा के कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर की साफ-सफाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान किया। श्री प्रजापति ने खुद खड़े रहकर अपने समक्ष स्कूलों के शौचालयों की साफ सफाई करवाई। इसी तरह स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर के नेतृत्व में नगर विकास प्रस्फुटन समिति, नवोदय आरोग्यम वेल्फेयर सोसाइटी के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सिविल लाइन स्थित नक्षत्र वाटिका में श्रमदान किया गया।
उद्योग विभाग की जिला स्तरीय क्लस्टर सुविधा समिति गठित
हरदा/ वाणिज्य उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी की गई एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट पॉलिसी के परिपेक्ष्य में शासन के निर्देशासन जिला स्तरीय क्लस्टर सुविधा समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग है तथा समन्वयक के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री राम कुमार शर्मा को समिति में शामिल किया गया है। समिति के सदस्य सचिव सहायक संचालक, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी है। इसके अलावा समिति में सदस्य के रूप में उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सहायक महाप्रबन्धक एपीडा, उपायुक्त सहकारिता सह उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विकास केन्द्र, महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला प्रबन्धक एन.आर.एल.एम., सचिव जिला मुख्यालय मण्डी समिति तथा प्रबन्धक स्थानीय एफपीओ शामिल किये गये है।
यह समिति एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट पॉलिसी का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को मूर्त रूप देगी। समिति निर्यात योग्य कृषि उत्पाद अनुसार क्लस्टर विकास के लिये ग्राम, विकासखण्ड एवं उत्पादन क्षेत्र का चयन करेगी। इसके अलावा यह समिति कृषकों, एफपीओ एवं एफपीसी का पंजीयन करने, एपीडा से जोड़ने का कार्य करेगी। साथ ही क्लस्टर में आवश्यक अधोसंरचना विकास, निर्यात संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी कार्य भी यह समिति करेगी।
पूर्व सैनिकों की विधवाओं के पंजीयन के संबंध में सूचना
हरदा/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवा निवृत्त ले. कर्नल नवीन कुमार झा ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नर्मदापुरम् के संज्ञान में आया है कि उनके कार्यालय के कार्यक्षेत्र के नर्मदापुरम् व हरदा जिले तथा बुधनी तहसील क्षेत्र में कई पूर्व सैनिकों की विधवाएं अन्यत्र स्थानों से आकर रह रही है। उन्होने नर्मदापुरम् व हरदा जिले तथा बुधनी तहसील क्षेत्र में रहने वाली पूर्व सैनिकों की विधवाओं से अनुरोध किया है कि वे अपने पति के सेना में कार्यरत होने संबंधी दस्तावेजों के साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नर्मदापुरम् में सम्पर्क कर सकती है ताकि उनकी समय-समय पर आवश्यक मदद की जा सके। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री झा ने बताया कि अधिक जानकारी के लिये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नर्मदापुरम् के मोबाइल नम्बर 9957396842 अथवा कल्याण संयोजक के मोबाइल नम्बर 7974926479 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
‘‘उ1द्यम क्रान्ति योजना’’ के आवेदन 5 अप्रैल तक ऑनलाईन जमा कराएं
हरदा/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये 5 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल ीजजचरूध्ध्ेंउंेजण्उचवदसपदमण्हवअण्पद के माध्यम से किया जा रहा है।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है।
हरदा जिले के 200 वृद्धजन सोमनाथ व द्वारका की निःशुल्क यात्रा करेंगे
हरदा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक को जो कि 60 वर्ष से अधिक आयु के है तथा आयकर दाता नहीं है, उन्हें प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत शासकीय खर्चे पर कराई जायेगी। आगामी 22 से 28 अप्रैल के बीच हरदा, खण्डवा व नर्मदापुरम् जिले के वरिष्ठ नागरिक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग व द्वारकापुरी की यात्रा करेंगे। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि इस यात्रा में हरदा जिले के 200 यात्री, तीर्थ यात्रा पर जायेंगे, जिनमें हरदा तहसील के 50, हंडिया, टिमरनी, रहटगांव, खिरकिया व सिराली तहसीलों के 30-30 यात्री शामिल होंगे। इसके लिये 13 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे। सभी यात्रियों का कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जरूरी होगी तथा तीर्थ यात्रियों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करना होगा।