स्कूलों का समय प्रातः 7 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा
हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। जारी आदेश अनुसार अब दोपहर 12 बजे के बाद कोई भी स्कूल नहीं लगेगा। यह आदेश सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों पर लागू होगा । सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है।
शराब के अवैध परिवहन में संलग्न एक कार व दो मोटरसाइकिल राजसात करने के आदेश
154 लीटर शराब नष्ट करने के आदेश भी जारी
हरदा ,
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने शराब के अवैध परिवहन मैं संलग्न एक टाटा इंडिगो कार तथा दो हीरो होंडा मोटरसाइकिल को जप्त कर राजसात करने तथा कुल 234 लीटर शराब को नष्ट करने के आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि टाटा इंडिगो वाहन में 126 लीटर शराब का अवैध परिवहन करते हुए पाई गई थी, जबकि सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल में 54 लीटर तथा एक अन्य हीरो हौंडा सीडी मोटरसाइकिल से 54 लीटर शराब का अवैध परिवहन किया गया था।
‘‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ के हितग्राहियों को वितरित किये गये स्वीकृति पत्र
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपनी संकल्पना के अनुरूप युवाओं को रोजगार सम्पन्न बनाने की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना शुभारंभ किया। इस योजना के तहत युवाओं को खुद के रोजगार के लिए 1 लाख से 50 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित किया गया। योजना में इस वित्तीय वर्ष में 1 लाख युवाओं को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर शिवपुरी, जबलपुर, खंडवा और पन्ना जिले के हितग्राहियों से संवाद किया और कार्यक्रम स्थल पर अनेक उद्यमियों को लाभांवित किया।
हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा ने उपस्थित हितग्राहियों को उद्यम क्रांति योजना के प्रकरणों के स्वीकृति पत्र वितरित किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने कन्या पूजन भी किया। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 34 बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये 2 करोड़ 3 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
इन हितग्राहियों को वितरित किये स्वीकृति पत्र
जिन हितग्राहियों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के स्वीकृति पत्र दिये गये उनमें नवनीत चौहान को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5 लाख रूपये का ऋण कपड़ा व्यवसाय स्थापित करने के लिये दिया गया। इसके अलावा श्री राजीव किरार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किराना दुकान के लिये 2 लाख रूपये का ऋण दिया गया जबकि पवन कुमार पाटिल को बैंक ऑफ इंडिया करताना शाखा द्वारा 6.40 लाख रूपये का ऋण बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाय के लिये दिया गया। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि इसके अलावा बलवंतसिंह राजपूत को कार डेकोरेशन व्यवसाय के लिये 4 लाख रूपये, अंकुर मालवीय को ऑइल पैकिंग सेल्स व्यवसाय के लिये 5 लाख रूपये, दीपाली सोनी को कॉस्मेटिक शॉप के लिये 5 लाख रूपये व सौरभ अग्निहोत्री को कॉस्मेटिक शॉप के लिये 1 लाख रूपये का प्रकरण स्वीकृत किया गया।
कौन ले सकता है मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ
उद्यम क्रांति योजना में प्रदेश के 12वीं पास एवं 18 से 40 आयु वर्ग के युवाओं को विनिर्माण गतिविधियों के लिये 1 से 50 लाख रूपये तक तथा सेवा और व्यवसाय गतिविधियों के लिये 1 लाख से 25 लाख रूपये तक की परियोजनाओं के लिये बैंकों से ऋण दिलाया जायेगा। ‘‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना’’ के हितग्राहियों को शासन द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान तथा बैंक ऋण गारंटी शुल्क अधिकतम 7 वर्षों के लिये दिया जायेगा।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने खेड़ा के उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को ग्राम खेड़ा स्थित उपार्जन केन्द्रों व वेयरहाउस कार्पोरेशन के गोदामों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत व सहायक पंजीयक सहकारिता श्री वासुदेव भदोरिया भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी उपार्जन केन्द्रों पर सी.सी. टीवी कैमरे पर्याप्त संख्या में लगाने के निर्देश दिये। उन्होने गोदामों व उपार्जन केन्द्रों में अग्नि शामक यंत्र चालू हालत में तैयार रखने के लिये भी कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रों पर तैनात सभी कर्मचारी फोटो युक्त परिचय पत्र लगाकर कार्य करेंगे। उन्होने उपार्जन केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटों का नापतौल विभाग से परीक्षण करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होने निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रों पर कार्यरत सभी कर्मचारी सुबह 9 बजे ही उपस्थित हो जाएं ताकि किसानों को परेशानी न हो। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपार्जन केन्द्र के बाहर टेन्ट लगाकर छाँव की व्यवस्था करने तथा ठण्डे पेयजल की व्यवस्था के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होने खरीदे जाने वाले अनाज के एफएक्यू की जानकारी देने वाले पोस्टर लगवाने के लिये भी कहा।
)
कलेक्टर गर्ग ने जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस का निरीक्षण किया
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने वेयर हाउस परिसर की साफ-सफाई रखने तथा परिसर में किये गये पौधरोपण की देखरेख करने के लिये उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह व जिला निर्वाचन कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने जनसुनवाई में सुनी 69 नागरिकों की समस्याएं
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में 69 आवेदकों ने अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए के आवेदकों के समस्याओं का निराकरण समय सीमा में करें।
जनसुनवाई में हरदा शहर के फाइल वार्ड निवासी फूलचन्द पिता जंगलीप्रसाद, उम्र 62 वर्ष, को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति आदेश हाथोंहाथ दिया गया। इसके अलावा ओमप्रकाश खरे जोकि कुष्ठ रोग से पीड़ित है, उसे कुष्ठ रोग से विकलांगता संबंधी प्रमाण-पत्र आज ही दिलाने के निर्देश कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये है। जनसुनवाई में कोविड वैक्सीनेशन के लिये आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सत्यापनकर्ताओं का मानदेय दिलाने की मांग कलेक्टर श्री गर्ग से वैरिफायर्स ने की, जिस पर उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वैरिफायर्स का मानदेय दिलाने के लिये त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
स्कूलों व आंगनवाड़ियों में अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिये किया श्रमदान
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देश पर स्वच्छता अभियान के तहत जिले के अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों के साथ-साथ अपने विभागों के अधिनस्थ कार्यालयों में जाकर स्वच्छता का निरीक्षण कर रहे है तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ खुद श्रमदान कर कार्यालयों की साफ-सफाई कर रहे है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों व शिक्षकों के साथ प्राथमिक विद्यालय खेड़ी पुरा में विशेष सफाई अभियान अंतर्गत विद्यालय की साफ सफाई के लिए श्रमदान किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को इसी तरह साफ सफाई के लिए निरंतरता बनाए रखने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
इसके अलावा स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को हरदा शहर के तवा कॉलोनी स्थित पिछड़ा वर्ग के कन्या छात्रावास में जिला योजना अधिकारी श्री उर्या ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं जिला योजना कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इसके साथ ही मंगलवार को तक्षशिला एकेडमी के छात्र छात्राओं ने हरदा शहरीय क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता संदेश का प्रचार प्रसार किया और स्वच्छता की शपथ के पर्चे बाँटे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में साफ सफाई की।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही जारी
/ आबकारी विभाग के द्वारा मंगलवार को अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण के विरुद्ध वृत हरदा के पिलियाखाल, टंकी मोहल्ला, खेड़ीपुरा में दबिश देकर 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए। जिला आबकारी अधिकारी हरदा रितेश कुमार लाल ने बताया कि कार्यवाही में पिलियाखाल में 1 प्रकरण 5 लीटर हाथ भट्टी शराब का, टंकी मोहल्ला में 2 प्रकरण 6 लीटर और 4 लीटर हाथ भट्टी शराब के दर्ज किए गये। कुल 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जब्त कर म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 1500 रुपये है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी. एल. मधुकर, वृत हरदा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संग्रामसिंह गोरे, प्रधान आरक्षक डी. पी. मांझी, आरक्षक सुरेश सिकेरिया का सराहनीय योगदान रहा।
2 आरोपी जिला बदर करने के आदेश जारी
हरदा/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 2 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इनमें रफीक पिता नजीर निवासी मगरधा को 6 माह के लिये तथा आनंद सिधा पिता कोमलसिंह निवासी रामपुरा थाना सिराली को 1 वर्ष के लिये जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार ये आरोपी निष्कासन अवधि में ना केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद बेतूल खंडवा देवास सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी आरोपियों को 48 घंटे की समय सीमा में हरदा व पड़ोसी जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए हैं।
अधिकारियों ने आंगनवाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाएं देखीं
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देश पर जिले के अधिकारियों ने अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत एक-एक आंगनवाड़ी केन्द्र की व्यवस्था सुधारने तथा इन केन्द्रों पर अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये जिम्मेदारी ली है। इनमें केलझिरी आंगनवाड़ी केन्द्र को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने व दूधकच्छ के आंगनवाड़ी केन्द्र को पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने गोद लिया हैं।
मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी और जिला आबकारी अधिकारी श्री रीतेश लाल ने केलझिरी और दूधकच्छ के आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण किया और वहाँ की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होने बच्चों के साथ भोजन किया। इसके अलावा जिला योजना अधिकारी श्री के.एल. उरिया ने मंगलवार को अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत गोद ली हुई खेड़ी महमूदाबाद के आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को फल एवं गणवेश वितरित की। इस दौरान उन्होने जरूरतमंद बच्चों को जूते चप्पल वितरित किए।
इसके अलावा उप संचालक पशु चिकित्सा डॉक्टर त्रिपाठी ने जिले के सारंगपुर आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में व्यवस्थाएं देखी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी ली। उन्होने बच्चों को निर्धारित मीनू अनुसार खीर पूड़ी परोसी गई थी। डॉ. त्रिपाठी ने इस दौरान प्रांगण में ही स्थित मिडिल स्कूल सांरगपुर के मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण कर बच्चों के साथ भोजन किया। इस अवसर पर उन्होने स्कूल प्रांगण में स्वच्छता अभियान के तहत विद्यार्थियों, शिक्षक एवं सरपंच के साथ साफ सफाई भी की।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सी.पी. सोनी ने ग्राम बोरी स्थित माध्यमिक विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होने पास ही स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से समस्याओं की जानकारी ली और कहा कि आंगनवाड़ी में कोई भी समस्या हो तो बताएं ताकि उनका निराकरण किया जा सके।
(
*पुलिस भर्ती हेतु आज से युवाओं को दिया जायेगा शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण*
हरदा/ पुलिस विभाग की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हरदा जिले के अभ्यर्थियों के लिये पुलिस एवं खेल विभाग द्वारा 6 अप्रैल से जिले के 3 प्रशिक्षण स्थलों पर शारीरिक दक्षता अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कुल 3 प्रशिक्षण केन्द्र बनाये गये है, जिनमें जिले के नेहरू स्टेडियम हरदा, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरकिया शामिल है। यह प्रशिक्षण निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रातः 6 से बजे से 8 बजे तथा शाम 4ः30 बजे से 6ः30 बजे तक दिया जावेगा।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हरदा ने बताया कि पुलिस विभाग की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हरदा जिले के अभ्यार्थियों को प्रशिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जावेगा। पुलिस विभाग में भर्ती होने के लिये तैयारी कर रहे अन्य युवाओं को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आव्हान किया गया है। जो भी युवा पुलिस भर्ती हेतु तैयारी कर रहे है वे इस प्रशिक्षण में शामिल होकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है। उन्होने बताया कि ग्रामीण युवा समन्वयक हरदा सुश्री सलमा खान मोबाईल नम्बर 9826471161 को नेहरू स्टेडियम हरदा का प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही ग्रामीण युवा समन्वयक टिमरनी श्रीमती हिना अली मोबाईल नम्बर 8770050738 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी की प्रशिक्षण प्रभारी तथा श्री संदीप जाट मोबाईल नम्बर 8085336615 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरकिया के प्रशिक्षण प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
जल संसाधन विभाग ने सिंचाई नियंत्रण कक्ष स्थापित किया
हरदा/ वर्ष 2022 मूंग सिंचाई कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये हंडिया शाखा नहर संभाग कार्यालय में सिंचाई नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सिंचाई नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07573-2300041 है। अनुविभागीय अधिकारी हरदा उपनहर अनुविभाग टिमरनी श्री एम. उरमलिया सिंचाई नियंत्रण कक्ष के प्रभारी होंगे। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सुश्री सोनम बाजपेयी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मचारी तथा हंडिया शाखा नहर प्रणाली के चैन क्र. 0 से 40 कि.मी. एवं हरदा, अजनई, गुरदिया एवं पचौला उपनहर अनुविभाग टिमरनी, हरदा एवं हंडिया से संबंधित किसानों से प्राप्त शिकायतों को भी पंजी में दर्ज करेंगे एवं उनके त्वरित निराकरण के लिये संबंधितों को उसी दिन जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे।
कंट्रोल रूम में तीन शिफ्टों में लगाई कर्मचारियों की ड्यूटी
कार्यपालन यंत्री हंडिया शाखा नहर संभाग, टिमरनी सुश्री बाजपेयी ने बताया कि सिंचाई नियंत्रण कक्ष में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिये प्रोसेस सर्वर श्री संजय राजवैध की ड्यूटी लगाई है। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिये हेल्पर श्री रामदीन कोगरे की व रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिये हेल्पर श्री विजय यादव और वाटरमेन श्री सीताराम की ड्यूटी लगाई है।
नहरों में पर्याप्त जल प्रवाह उपलब्ध कराने के लिये ओसरा बंदी कार्यक्रम जारी
हरदा/ कार्यपालन यंत्री हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी सोनम बाजपेयी ने बताया कि मूंग सिंचाई के लिये घोषित क्षेत्र तक नहरों में सुगमता से जल प्रवाह उपलब्ध कराने के लिये हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी अंतर्गत ओसरा बंदी कार्यक्रम लागू किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार भाग-अ के तहत 5 अप्रैल से 24 घंटे की ओसरा बंदी लागू होंगी। सुबह 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 0 से 12.09 कि.मी. तक की समस्त नहरें बंद रहेंगी। प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को 12.09 से 16.61 कि.मी. तक की समस्त नहरें बंद रहेंगी। प्रत्येक बुधवार व शनिवार 16.61 से 33 कि.मी. तक की समस्त नहरे बंद रहेंगी। प्रत्येक रविवार को चैनेज 3008 से 40 कि.मी. तक के सभी पम्प एवं सायफन पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। पम्प एवं सायफन चालू की स्थिति में संबंधित कृषक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी एवं अधिकतम राशि रूपये 1 हजार रूपये तक जुर्माना किया जावेगा।
कार्यपालन यंत्री सुश्री वाजपेयी ने बताया कि 5 क्यूसेक से छोटी नहरें शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी। बिना अनुमति एवं अग्रिम राशि जमा किये बगैर सिंचाई पम्प नहीं चलाये जावें। ट्रेक्टर चलित एवं 10 एच.पी. से अधिक क्षमता के पम्प नहीं चलेंगे। डिफाल्टर किसानों के द्वारा सिंचाई राजस्व राशि जमा न करने की स्थिति में सायफन एवं पम्प बंद करने की कार्यवाही की जावेगी। उन्होने बताया कि पानी की आवक एवं आवश्यकता को देखते हुए बड़ी उपशाखाओं में औसरा बंदी कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकेगा।
समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिये किसान स्लॉट बुकिंग करा लें
हरदा/ रबी विपणन वर्ष 2022-23 में कृषकों को समर्थन मूल्य पर कृषक द्वारा गेहूँ उपज विक्रय करने के लिये उपार्जन केन्द्र का चयन एवं उपज विक्रय की दिनांक स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल से स्लॉट बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो ने बताया कि ई उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर पंजीकृत अथवा सत्यापित कृषक द्वारा स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे अथवा उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। स्लॉट बुकिंग के लिये कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित किया जायेगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसानों द्वारा अपनी उपज विक्रय करने के लिये स्लॉट बुकिंग प्रातः 9 से 1 या अपरान्ह 2 से 6 बजे की समयावधि के लिये की जा सकेगी। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा, इन्हीं दिवसों के लिये स्लॉट बुकिंग भी की जा सकेगी। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिये अगले 7 दिनों की अवधि के बीच ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। यह स्लॉट बुकिंग उस तहसील के किसी भी उपार्जन केन्द्र के लिये की जा सकेगी, जहाँ कि किसान की कृषि भूमि स्थित है। किसान को अपनी सम्पूर्ण उपज की बुकिंग एक समय में ही करना होगी, आंशिक स्लॉट बुकिंग की सुविधा नहीं रहेगी। किसान द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुकिंग करने के बाद अन्य किसी केन्द्र पर परिवर्तन या स्थानान्तरण की सुविधा नहीं होगी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि अपनी उपज की बिक्री के लिये उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट अवश्य बुक करा लें।
तीर्थदर्शन योजना के तहत
*22 अप्रैल को सोमनाथ व द्वारका की यात्रा करेंगे जिले के वरिष्ठ नागरिक*
हरदा के 50 व टिमरनी, रहटगांव, हंडिया, खिरकिया व सिराली तहसील के 30-30 यात्री जायेंगे
हरदा/ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक को जो कि 60 वर्ष से अधिक आयु के है तथा आयकर दाता नहीं है, उन्हें प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत शासकीय खर्चे पर कराई जायेगी। आगामी 22 से 28 अप्रैल के बीच हरदा, खण्डवा व नर्मदापुरम् जिले के वरिष्ठ नागरिक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग व द्वारकापुरी की यात्रा करेंगे। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि इस यात्रा में हरदा जिले के 200 यात्री, तीर्थ यात्रा पर जायेंगे, जिनमें हरदा तहसील के 50, हंडिया, टिमरनी, रहटगांव, खिरकिया व सिराली तहसीलों के 30-30 यात्री शामिल होंगे। इसके लिये 13 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे। सभी यात्रियों का कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जरूरी होगी तथा तीर्थ यात्रियों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करना होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज प्रदेश के विद्यार्थियों से करेंगे सीधा संवाद
हरदा/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री युवा संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश के शासकीय, अशासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से भोपाल स्थित कुशभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम से सीधा संवाद करेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संगीत बिले ने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दोपहर 1 बजे से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना का कार्यक्रम 7 अप्रेल को
हरदा,
मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022
के तहत 1 किलोवाट तक के घरेलू विद्युत कनेक्शनों की कोरोना काल के समय के विद्युत बिलों की बकाया राशि अगस्त 2020 तक की स्थिति में माफ करने का निर्णय शासन ने लिया है।
इस योजना का शुभारंभ 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे । विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री ने बताया कि 7 अप्रैल को जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिसमें मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 7 अप्रैल को विद्युत वितरण केंद्र स्तर पर भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं से इस योजना के आवेदन लिए जाएंगे तथा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।