कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बुधवार रात्रि में हंडिया में चौपाल लगाकर ग्रामीणोंकी समस्याएं सुनी।
उन्होंने नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने ग्राम बागरूल मैं रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के
लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा एवं एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
[
कुंजर गांव में कलेक्टर गर्ग ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
अधिकारी कर्मचारियों का वेतन काटने के दिये निर्देश
हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को हंडिया तहसील के ग्राम कुंजर गांव का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने गांव के मुक्तिधाम की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर उन्होंने पटवारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ से कहा कि गांव में जितनी भी नव विवाहित महिलाएं आई हैं सभी के नाम मतदाता सूची में जोड़ें। उन्होंने गांव के अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के सभी परिवारों के सदस्यों के नाम खाद्यान्न के लिए पात्रता पर्ची सूची में जुड़वाने के निर्देश भी दिए, ताकि उन्हें रियायती दर पर खाद्यान्न मिल सके।
लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही
कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की शिकायत पर नायब तहसीलदार व पटवारी की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता क्षमा टिटोरिया को पद से पृथक करने के लिए भी निर्देश दिए क्योंकि उसने टेक होम राशन नहीं बांटा था और इस संबंध में ग्रामीणों ने शिकायत की थी। इसके अलावा कलेक्टर श्री गर्ग ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक का सात दिवस का वेतन काटने व एकीकृत बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर का तीन दिवस का वेतन काटने के लिए भी निर्देश दिए।
ग्रामीणों को अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
कलेक्टर श्री गर्ग के भ्रमण के दौरान उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक ने उद्यम क्रांति योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में ग्रामीणों को बताया और ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी को आवेदन देना हो तो यहीं पर आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी तथा उप संचालक पशु चिकित्सा ने भी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कुँजरगांव के लिए जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत 55 लाख रुपए लागत की पेयजल योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया।
खुशियों की दास्तां
कुंजर गांव में आसाराम की पात्रता पर्ची हाथों-हाथ बनी
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को हंडिया तहसील के ग्राम कुंजर गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान एक ग्रामीण आसाराम भूसारे ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि वह अनुसूचित जाति वर्ग के परिवार से है। उसे उचित मूल्य की दुकान से रियायती दर पर खाद्यान्न नहीं मिलता है। कलेक्टर श्री गर्ग ने उसकी पात्रता को देखते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अमृता भट्ट को निर्देश दिए कि आसाराम का नाम आज ही पात्रता पर्ची की सूची में जोड़ा जाए।
बस फिर क्या था हाथों-हाथ कार्यवाही हुई और आसाराम के नाम की पात्रता पर्ची जारी की गई। अब आसाराम को हर महीने उचित मूल्य की दुकान से रियायती दर पर खाद्यान्न, केरोसिन व नमक मिलेगा। आसाराम के परिवार में उसकी पत्नी सुमित्रा व दो बेटे मोहित व रोहित है इन सभी के लिए भी हर माह रियायती दर पर खाद्यान्न मिलेगा। इस तरह कलेक्टर का दौरा आशाराम के लिए वरदान सिध्द हुआ। *
,खेड़ीनीमा का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को हंडिया तहसील के ग्राम खेड़ीनीमा का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में निर्माणाधीन तालाब का निर्माण कार्य भी देखा।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उप संचालक पशु चिकित्सा ने ग्रामीणों को बताया कि पशुपालन के लिए कोई ऋण लेना चाहे तो सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पशुओं का बीमा जरूर कराएं तथा उन्नत नस्ल के पशु ही पालें। उन्होंने पशुपालकों से पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान करने की भी अपील की।
रिजगांव की पेयजल योजना अधूरी छोड़ने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को ग्राम रिजगांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में पेयजल समस्या है, तो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार पेयजल योजना का कार्य अधूरा छोड़ कर चला गया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। कलेक्टर श्री गर्ग ने ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए और ग्रामीणों की पेयजल समस्या निराकरण के लिए कहा। उन्होंने एक ग्रामीण मुकेश का अनसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवा कर उसकी पात्रता पर्ची तैयार कराने के लिए भी निर्देश दिए ताकि उसे रियायती दर पर खाद्यान्न मिल सके। एक ग्रामीण विनोद पिता मोहनलाल ने सेनेटरी व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से लोन लेने के संबंध में कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों को आवेदक विनोद का ऋण प्रकरण स्वीकृत कराने निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की शिकायत पर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र विस्तार अधिकारी वी.के. यादव की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री का 5 दिवस का वेतन काटने तथा पंचायत सचिव की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा को दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने पटवारी को निर्देश दिए कि गांव में मृत मवेशियों के निस्तारण के लिए गांव से बाहर भूमि आरक्षित करें ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो। रिजगांव निवासी रवि सावनेर ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि उसके पिता की मृत्यु कैंसर रोग के कारण हो गई है। कलेक्टर श्री गर्ग ने उसकी पात्रता के आधार पर राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की सूची पंचायत भवन की दीवाल पर अंकित कराएं।
*
आई.टी.आई. हरदा मे अप्रेंटिसशिप
मेला सम्पन्न
हरदा/ शासकीय आई.टी.आई. हरदा में कौशल विकास संचालनालय से प्राप्त निर्देश अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में यशस्वी गुप्र, आईसेक्ट एजुवॉन्टेज, ट्राईडेन्ट गुप्र बुधनी, डिजिटल हब इंदौर द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से आवेदको का चयन किया गया। इस अप्रेंटिस मेले में कुल 210 आवेदक उपस्थित हुए, जिनमें से कंपनीयों द्वारा 172 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।
शासकीय आई.टी.आई के प्रभारी अधीक्षक तथा असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाईजर श्री राजकुमार मर्सकोले, जूनियर अप्रेंटिसशिप एडवाईजर श्री शुभम मिश्रा, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री शरद मालवीय, श्री संदीप यादव एवं स्टाफ द्वारा चयनित आवेदकों को उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गई।
कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम बैसवा और हीरापुर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
पंचायत सचिव व रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए
हरदाकलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को ग्राम बैसवा और हीरापुर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर ग्राम रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त करने तथा पंचायत सचिव की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे।
ग्राम बेसवा उबारी में ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से शिकायत की कि गांव में विद्युत खंभे झुक गए हैं जिससे विद्युत लाइन नीची हो गई है इससे दुर्घटना की आशंका रहती है अतः इसे सही कराया जाए , जिस पर उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के संभागीय अभियंता को निर्देश दिए कि विद्युत लाइनें सही कराएं । एक ग्रामीण रामविलास ने अपने खेत में जाने के लिए मार्ग से अतिक्रमण हटवाने की मांग की , जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने पटवारी को अतिक्रमण हटा कर मार्ग खुलवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड के लिए जो ग्रामीणजन पात्र हैं उनके आयुष्मान कार्ड तैयार करा कर वितरित कराए जाएं
जिला चिकित्सालय में खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आज होगा आयोजित
हरदा/ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय हरदा में 21 अप्रैल गुरूवार को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन आयोजित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जाँच, उपचार, परामर्श सेवाएं, निःशुल्क प्रदान की जावेगी, साथ ही आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत विशिष्ट हेल्थ आईडी बनाई जावेगी।
जेईई एवं नीट के लिए संभाग के तीनों जिलों में विशेष कक्षाएं संचालित
हरदा/ नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री माल सिंह के निर्देश पर नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा में शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित स्कूलों में जेईई अर्थात संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं नीट अर्थात राष्ट्रीय पात्रता कम प्रवेश टेस्ट के लिए स्पेशल कक्षाएं सुचारू हैं, जिसमें विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को इन प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए प्रभावी ढंग से पढ़ाया जा रहा हैं। साथ ही इन परीक्षा में पूछे जाने वाले वाले जटिल सवालों को बड़े आसानी एवं रोचक ढंग से भी बताया जा रहा हैं। इन कक्षाओं का संबंधित स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अलावा अन्य विद्यार्थी जिन्होंने जेईई एवं नीट परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे भी शामिल हो निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं।
इन विद्यालयों में संचालित है स्पेशल कक्षाएं
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत हरदा जिले में शासकीय उत्कृष्ट उमावि हरदा, शासकीय उत्कृष्ट उमावि खिरकिया एवं शासकीय उत्कृष्ट उमावि टिमरनी में स्पेशल कक्षाएं संचालित हैं। इसके अलावा नर्मदापुरम् में संचालित संस्थान शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय सिवनी मालवा, शासकीय उत्कृष्ट आर. एन. ए. उमावि पिपरिया, शासकीय उत्कृष्ट उमावि नर्मदापुरम्, बैतूल जिले में शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि आमला, शासकीय कन्या उमावि आमला, शासकीय उत्कृष्ट उमावि बैतूल, शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि गंज बैतूल, शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि मुलताई, शासकीय कन्या उ मा वि मुलताई, शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि प्रभातपट्टन में कक्षा संचालित है।
जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत नर्मदापुरम् जिले में ज्ञानोदय विद्यालय नर्मदापुरम, केसला, तवा नगर, जुझारपुर, जमानी, पथरोटा, सूखतवा, बिछुआ, बैतूल जिले के शाहपुर, भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी, आठनेर, चिचोली, भीमपुर, पाथाखेड़ा, पाढर, चोपना, जुवाड़ी, सारणी, ढाबा, चिल्का पुर, शोभापुर कॉलोनी आदि स्थानों स्थित विद्यालयों में सुबह 8 बजे से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाएं गणित विषय के विद्यार्थियों के लिए जेईई और जीव विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय पात्रता कम प्रवेश टेस्ट अर्थात नीट के लिए स्पेशल कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी इन विद्यालयों के प्राचार्यों से संपर्क कर सकते हैं।
कक्षाओं का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए
कमिश्नर नर्मदापुरम् श्री मालसिंह ने मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में जेईई, नीट प्रवेश परीक्षा के लिए संचालित स्पेशल कक्षाएं के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर श्री मालसिंह ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों के अलावा ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें भी इन कक्षाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करें ताकि वे इन महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो उत्तीर्ण कर सकें। कमिश्नर ने अपील की है कि विद्यार्थियों इन स्पेशल कक्षाओं अवश्य लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि इन कक्षाओं में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों को, जिनकी कक्षा से अधिक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं उन्हें राष्ट्रीय पर्वों के दौरान प्रोत्साहित किया जाए।
बालक बालिका की उम्र स्कूल की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र में देखकर ही शादियों में अपनी सेवाएं दें
कलेक्टर श्री गर्ग ने नागरिकों से की अपील
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के विवाह में सेवा देने वाले समस्त सेवा प्रदाता जैसे प्रिंटिंग प्रेस वाले, हलवाई, केटरर, घोडी वाले, धर्मगुरू, वाहन वाले, बैंड वाले, मैरिज गार्डन वाले, ब्यूटी पार्लर वाले, समाज के मुखिया, रिश्तेदार या नातेदार सभी से अनुरोध किया हैं कि बालक बालिका की उम्र स्कूल की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र में देखकर ही अपनी सेवा दे या विवाह में सम्मिलित हो, क्योंकि बाल विवाह होने पर एक तरफ बालक बालिका की शिक्षा पर अंकुश लग जाता है, वहीं दूसरी ओर बालिका के गर्भ धारण कर लेने से जान जाने का खतरा भी रहता है। इसके अलावा जन्म लेने वाले बच्चें भी कुपोषित होने की संभावना रहती हैं।
कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह, बाल विवाह की श्रेणी में आता हैं, जो अपराध है। शिकायतकर्ता बाल विवाह की सूचना ग्राम स्तर पर समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम-2015 एवं नियम 2016 के तहत् ग्राम स्तर पर गठित बाल संरक्षण समिति (संरपंच, पंचायत सचिव, वार्ड पंच समस्त, प्राधानाध्यपक स्थानीय शासकीय विद्यालय, संबंधित क्षेत्र का थाना प्रभारी आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) पर शिकायत कर सकते हैं। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र से विवाह की सूचना प्राप्त होने पर वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति (पार्षद संबंधित वार्ड, पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास सचिव, प्राधानाध्यापक स्थानीय शासकीय विद्यालय संबंधित क्षेत्र का थाना प्रभारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता) को शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला हरदा, कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना टिमरनी, खिरकिया, हरदा शहरी एवं हरदा ग्रामीण-1 एवं ग्रामीण-2 हरदा परियोजना एवं 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन में भी शिकायत कर सकते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया में खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
718 मरीजों का किया गया उपचार
हरदा/ आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया मेेें खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का वर्चुअल शुभारंभ कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेले मेें राज्य स्तर से डिप्टी डायेक्टर डॉ. शैलेन्द्र साकल्ले एवं डॉ. दीपक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य मेले में कुल 718 मरीजों का उपचार किया गया, जिसमें कुल 160 एएनसी चेकअप किया गया 102 आयुष्मान कार्ड, 87 हैल्थ आईडी, 17 विकंलाग प्रमाण पत्र, 102 नेत्र परीक्षण, 70 लोगों की मेलेरिया की जांच, 1 कुष्ठ रोग के मरीज का उपचार किया गया तथा डिप्टी डायेक्टर डॉ. शैलेन्द्र साकल्ले के द्वारा तवा, सन्सी एवं चप्पल वितरित किये गये।
स्वास्थ्य मेले में जिला चिकित्सालय से डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. दीपक तिवारी, डॉ. सतीजा, डॉ. ब्रजेश रधुवंशी, डॉ. जय सिंह कुशवाह, डॉ. कमलेश गौड़, डॉ. जितेन्द्र चौरे, डॉ. मोनू चौरे, जिला मीड़िया अधिकारी श्री आई तिग्गा एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.के. विश्वकर्मा, डॉ. विनिता काटेकर, डॉ. प्रणम मोदी, डॉ. नवीन चौधरी, डॉ. राम सोनी, डॉ. शुभम गौर, डॉ. आर.के. चौधरी ने उपस्थित होकर अपनी सेवायें दी।
‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ अंतर्गत खण्ड स्तरीय शिविरों का होगा आयोज25 को हरदा, 26 को खिरकिया व 28 अप्रैल को टिमरनी में लगेंगे शिविर
हरदा / मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत 25 अप्रैल को जनपद पंचायत हरदा, 26 अप्रैल को जनपद पंचायत खिरकिया एवं 28 अप्रैल को जनपद पंचायत टिमरनी में विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जावेगा।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है।