आर टी ओ ने भूसे के 4 वाहन और 1 हार्वेस्टर की जांच की, 6500 रुपए अर्थदंड वसूला

 , 

हरदा/जिला परिवहन अधिकारी द्वारा गुरुवार  को  इंदौर रोड पर चार भूसा वाहन और एक हार्वेस्टर को रोककर जांच की गई तथा मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ₹6500 अर्थदंड की वसूली की गई।


दैनिक म्हारो स्वदेश




दैनिक म्हारो स्वदेश


किसान सम्मान निधि के सभी हितग्राहियों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ

अब किसानों के साथ-साथ पशु पालकों का मत्स्य पालकों के भी बनेंगे क्रेडिट कार्ड

किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी" अभियान 24 अप्रैल से 1 मई तक


कलेक्टर  गर्ग ने बैंकर्स की बैठक में की समीक्षा

-


 हरदा /‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ अभियान आगामी 24 अप्रैल से 1 मई तक संचालित होगा इस अभियान  के तहत  पीएम-किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे । इस अभियान में पारंपरिक किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा डेयरी एवं मत्स्य पालन के किसान क्रेडिट कार्ड को भी शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरुवार शाम को संबंधित अधिकारियों एवं बैंकर्स की बैठक लेकर इस अभियान को समयबद्ध रूप से संचालित कर ऐसे सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिए,  जिनके अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं  बने हैं । बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा एवं  लीड बैंक अधिकारी श्री गिरीश तिवारी सहित अन्य बैंकर्स भी मौजूद थे।    

      बैठक में लीड बैंक प्रबंधक श्री तिवारी ने बताया कि आगामी 24 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा । कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम सभाओं का व्यवस्थित तरीके से आयोजन किया जाए । उन्होंने निर्देश दिए कि

 ग्राम सभाओं में बैंकर्स सहित पटवारी, राजस्व अधिकारी, पंचायत सचिव, सरपंच एवं कृषि विभाग, मत्स्य पालन एवं पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिए कि राजस्व अमले द्वारा अधिक से अधिक संख्या में केसीसी शिविरों में सहभागिता की जाए एवं ऐसे पीएम किसान लाभार्थियों, जिनके पास भू-अभिलेख की प्रति नहीं है, उन्हें त्वरित उपलब्ध कराई जाए। पीएम किसान सम्मान निधि के जिला नोडल अधिकारी द्वारा पात्र लाभार्थियों की ग्रामवार सूची जनपद स्तर पर उपलब्ध कराई जाए।

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिए कि इन ग्राम सभाओं में आने वाले ग्रामीणों के प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के फार्म भी भरवाए जाएं ।


मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की रेल 22 अप्रैल को रात्रि 8ः50 बजे आयेगी

द्वारका-सोमनाथ के लिये जायेंगे 200 तीर्थ यात्री

हरदा / मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत हरदा से द्वारका-सोमनाथ तीर्थयात्रा 22 अप्रैल से प्रारम्भ होगी। संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह ने बताया कि यह यात्रा 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलेगी। आईआरसीटीसी भोपाल से प्राप्त सारणी अनुसार तीर्थ यात्रा ट्रेन हरदा रेल्वे स्टेशन पर 22 अप्रैल को रात्रि 8ः50 पर आयेगी। उन्होने अनुरोध किया है कि तीर्थ यात्रा में जाने वाले समस्त यात्री, जिनका नाम सूची में है तथा जिनका टिकिट प्राप्त हुआ है, वे 22 अप्रैल को दोपहर 3 से 4 बजे तक हरदा स्टेशन पर पहुँच जाएं। 

संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह ने बताया कि इस यात्रा में हरदा जिले के 200 यात्री, तीर्थ यात्रा पर जायेंगे, जिनमें हरदा तहसील के 50, हंडिया, टिमरनी, रहटगांव, खिरकिया व सिराली तहसीलों के 30-30 यात्री शामिल होंगे। इसके लिये 13 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे। सभी यात्रियों का कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जरूरी होगी तथा तीर्थ यात्रियों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करना होगा।


समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय के लिये 30 अप्रैल तक कर सकते है स्लॉट बुकिंग

हरदा/ रबी विपणन वर्ष 2022-23 में कृषकों को समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करने के लिये अब 30 अप्रैल तक स्लॉट बुक किये जा सकेंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिये स्लॉट बुकिंग के लिये अंतिम तिथि 17 अप्रैल से बढ़ाकर अब 30 अप्रैल 2022 कर दी गई है। उन्होने कृषकों से अनुरोध किया है कि ई उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर अपनी सुविधा अनुसार स्लॉट का चयन कर 30 अप्रैल से पूर्व बुक कर दें। 


बाल विवाह रोकने के लिये विकासखण्ड स्तर पर उड़नदस्ते गठित

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों पर नजर रखकर बाल विवाह पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने के उद्देश्य से बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रत्येक विकासखण्ड पर उड़नदस्तों का गठन किया है। उड़नदस्तों की अध्यक्षता क्षेत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेंगे। तहसीलदार, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, विकासखण्ड चिकित्सा एवं शिक्षा अधिकारी, थाना प्रभारी, सेक्टर पर्यवेक्षक तथा चाइल्ड लाइन सदस्य उड़नदस्ते के सदस्य होंगे। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया है कि उड़नदस्ता अपने क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत होने वाले सामूहिक विवाहों में वर-वधुओं की आयु के प्रमाण-पत्र का अवलोकन करेंगे। किसी भी परिस्थिति में वर की आयु 21 वर्ष से कम तथा वधू की आयु 18 वर्ष से कम न हो। वर अथवा वधू की आयु कम पाये जाने पर बाल विवाह रोकने का प्रयास करेंगे तथा आवश्यकता अनुसार वैधानिक कार्यवाही करेंगे। अक्षय तृतीया, देवउठनी, ग्यारस, बसंत पंचमी व वर्ष की अन्य तिथियों पर बाल विवाह की शिकायत पाये जाने पर उड़न दस्ता दल सामूहिक रूप से विवाह स्थल पर जाकर वर-वधू की आयु पूर्ण नहीं पाये जाने पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करेगा। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया है कि उड़नदस्ता दलों द्वारा यदि उनके क्षेत्राधिकार में कोई बाल विवाह का प्रकरण पाया जाता है तो बाल विवाह करने वाले, बाल विवाह में शामिल व्यवसायियों रसोईया, नाई, टेंट वाले, पत्रिका छापने वाले, ब्यूटीपार्लर वाले एवं धर्मगुरू, समाज के मुखिया के विरूद्ध बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावे। उन्होने निर्देशित किया है कि क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी सामूहिक विवाह आयोजन की अनुमति इस शर्त पर जारी करेंगे कि आयोजन में वर 21 वर्ष से कम न हो एवं वधु 18 वर्ष कम न हो। 


एक आरोपी जिला बदर

हरदा/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी मृत्युंजय उर्फ भौला कवि शेखर पिता सत्येन्द्र कवि शेखर, उम्र 39 साल, निवासी बंगाली कॉलोनी हरदा थाना हरदा को एक वर्ष के लिये के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार आरोपी निष्कासन अवधि में न केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद, बैतूल, खंडवा, देवास, सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेगा। आरोपी को 48 घंटे की समय सीमा में हरदा व पड़ोसी जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए गए हैं। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ किया श्रमदान

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति ने शासकीय पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास हरदा में श्रमदान किया। उन्होने वहाँ के वार्डन, उपस्थित बच्चों, अशासकीय विद्यालय के शिक्षकों तथा जन शिक्षकों के साथ छात्रावास के अंदर तथा बाहर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर परिसर को और स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया।



राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत बकरी पालन व मुर्गी पालन के लिये मिलेगी मदद

हरदा/ राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें हरदा डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय पशुधन मिशन-उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत ग्रामीण कुक्कुट पालन, बकरी पालन, साइलेज उत्पादन, फीडर ब्लाक तथा टोटल मिक्स्ड राशन के उत्पादन के लिये इच्छुक हितग्राहियों को बैंक ऋण उपलब्ध कराते हुए 50 प्रतिशत केपिटल सब्सिडी का प्रावधान है। यह अनुदान राशि समान 2 किश्तों में प्रदाय की जायेगी। पहली किश्त बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराने पर तथा दूसरी किश्त परियोजना पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा सिडबी बैंक के माध्यम से सीधे ऋण दाता बैंक को उपलब्ध कराई जायेगी।

उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही को पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना अंतर्गत एलआईटी पेरेंट पक्षियों का मुर्गी फार्म, हेचरी तथा मदर यूनिट की संयुक्त इकाई के लिये 25 लाख, 500 बकरी तथा 25 बकरी की बकरी इकाई के लिये 50 लाख, चारा विकास अंतर्गत साइलेज या फॉडर ब्लॉक यूनिट स्थापना के लिये 50 लाख की केपिटल सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही के पास स्वयं की भूमि, के.वाय.सी. डाक्यूमेन्ट, अनुभव अथवा प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र तथा बैंक की सहमति होना अनिवार्य है। हितग्राही को पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर चाहे गये आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। योजना की विस्तृत जानकारी पोर्टल के माध्यम से अथवा पशु चिकित्सालयों से प्राप्त की जा सकती है। 


नेशनल लोक अदालत 14 मई को होगी आयोजित

जिला न्यायालय हरदा में बैंक के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

हरदाजिला न्यायालय हरदा में आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री पी.सी.गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर की उपस्थिती में बुधवार को ए.डी.आर. संेटर भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पक्षकारों द्वारा अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराये जाने पर विशेष छूट प्रदान की जावेगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराये जाने एवं उनमें उत्पन्न होने वाली समस्याओं के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया।


बिजली मीटर से छेड़छाड़ न करें, अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही

तीन साल तक की जेल व 10 हजार रूपये तक हो सकता है जुर्माना

हरदा/यदि उपभोक्ता शरारती तत्वों के बहकावे में आकर मीटर में तोड़फोड़ या उखाड़ कर अन्यत्र स्थापित करने या सर्विस लाइन को नुकसान पहुँचाने का कार्य करते हैं, तो उनके विरूद्ध विद्युत अधिनियम-2003 की धारा 136 के तहत कार्रवाई होगी। उपमहाप्रबन्धक श्री वतन खाड़े ने बताया कि इस अपराध के लिये 3 वर्ष तक का कारावास अथवा 10 हजार रूपये तक का जुर्माना अथवा दोनों सजाओं से दण्डित करने का प्रावधान है। विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 में यह प्रावधान है कि ‘अनुज्ञप्तिधारी या स्वामी की सहमति के बिना कोई इलेक्ट्रिक लाइन, सामग्री या मीटर को हटाएगा या ले जाता है या अन्यत्र जगह लगाता है चाहे वह कार्य लाभ या अभिलाभ के लिए किया गया हो या नहीं, तो इसे विद्युत लाइनों और सामग्री की चोरी का अपराध माना जाएगा। 

कोई भी शिकायत हो तो कॉल सेंटर 1912 पर फोन करें

यदि किसी उपभोक्ता को मीटर, उसकी रीडिंग, बिलिंग या बिजली व्यवधान जैसी कोई शिकायत हो तो वे तुरंत कॉल सेंटर के फोन नंबर 1912 पर या ऑनलाइन वेबसाइट portal.mpcz.in अथवा उपाय एप या बिजली वितरण केन्द्र अथवा जोन कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण की माकूल व्यवस्था की गई है।

दैनिक म्हारो स्वदेश

बिजली कंपनी की राजस्व संग्रहण एजेंट योजना में पंजीयन राशि घटाई गई

हरदा / मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा राजस्व संग्रहण एजेंट योजना के लिए अब पंजीयन राशि 5 हजार से घटाकर 1 हजार रूपये कर दी गई है। इससे एक ओर जहाँ व्यक्ति, एजेंसी अथवा संस्था को रोजगार मिलेगा, वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी को राजस्व वसूली में सहूलियत होगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने युवाओं से योजना का लाभ लेने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से अच्छा व्यवहार और संवाद रखें तथा अपने आसपास के ग्रामों, मोहल्लों में घर-घर जाकर कार्य करेंगे तो योजना के बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकेंगे।

योजना एक नजर में

कंपनी में पंजीकृत व्यक्ति, एजेंसी अथवा संस्था को कंपनी के निष्ठा पोर्टल अथवा निष्ठा मोबाइल एप पर एजेंट के रूप में बिजली बिलों का भुगतान कराना होगा। कंपनी द्वारा 1 हजार रूपये तक के बिल भुगतान पर 5 रूपये प्रति बिल कमीशन दिया जाएगा। राशि पाँच हजार रूपये से अधिक के बिल भुगतान पर 10 रूपये प्रति बिल कमीशन दिया जाएगा। कंपनी द्वारा संबंधित व्यक्ति, एजेंसी अथवा संस्था को कमीशन के अतिरिक्त जीएसटी का भुगतान भी किया जाएगा।

पंजीयन की प्रक्रिया व आवेदन की पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक का भारतीय नागरिक होना, इच्छुक व्यक्ति, एजेंसी अथवा संस्था का जीएसटीआईएन अथवा पेन नंबर और राष्ट्रीयकृत अथवा निजी बैंक में खाता अनिवार्य है। इंटरनेट सुविधा युक्त एंड्रायड स्मार्ट फोन अथवा कम्प्यूटर के साथ रसीद प्रिंट करने के लिए प्रिंटर जरूरी है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में अथवा कंपनी की अनुबंधित बाह्य स्त्रोत एजेंसी में कार्यरत व्यक्ति अथवा कर्मचारी योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिये पोर्टल portal.mpcz.in पर पंजीयन कराना होगा। वापसी योग्य पंजीयन शुल्क 1 हजार रूपये कंपनी में ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीयन के बाद कंपनी आवेदक को ईमेल पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराएगी।


बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार

हरदा/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए पुरस्कार योजना घोषित की गयी है। योजना में अवैध विद्युत उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने का प्रावधान है। सूचना के आधार पर राशि वसूली होने पर सूचनाकर्ता को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान पुरस्कार स्वरूप किया जाएगा। इस राशि की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी। बिजली के अवैध उपयोग अथवा चोरी के संबंध में कंपनी मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित अथवा दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है। कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जाएगा। पुरस्कार राशि कंपनी मुख्यालय द्वारा सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी। प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। 


स्वास्थ्य मेले में कुष्ठ रोगियों को जरूरी सामग्री दी गई

हरदा जिले के तीनों विकासखण्डों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन इन दिनों किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेलों में मरीजों को निःशुल्क दवाईयाँ व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।  हरदा जिला चिकित्सालय पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. जैन ने कुष्ठ रोगी दो महिलाओं को तवा, चिम्टा, सन्सी, चप्पलें जैसी जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई। उन्होने बताया कि 3 कुष्ठ रोगी जो उपचार के बाद बिल्कुल ठीक हो चुके है, उनका फालोअप स्वास्थ्य परीक्षण भी स्वास्थ्य मेले में किया गया।


एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान के तहत कार्यशाला सम्पन्न

हरदा / ‘‘अडॉप्ट एन आँगनवाड़ी’’ अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये गुरूवार को परियोजना हरदा शहरी द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हरदा शहरी क्षेत्र अंतर्गत 83 आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेने वाले सभी समाजसेवियों को आंगनवाड़ी में उनके द्वारा कराये जा सकने वाले कार्यो की जानकारी दी गई। इस दौरान समाजसेवियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में जूते, चप्पल, स्लेट, कलम, पका हुआ भोजन रखने के लिये डब्बे, गिलास, कटोरे, कुर्सी व अन्य सामग्री दी गई है। कार्यशाला में उपस्थित परियोजना अधिकारी डॉ. राहुल दुबे, श्रीमती रूकमणी नागवंशी, श्रीमती रेखा गौर एवं पर्यवेक्षकों सुश्री भारती भल्लावी द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।


स्वास्थ्य मेले में आयुष विभाग द्वारा 267 रोगियों का किया गया उपचार

हरदा / स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर हरदा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में आयुष विभाग की भी सक्रिय सहभागिता रही। आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से कुल 267 रोगियों का इलाज किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि शिविर में निःशुल्क रोग निदान के साथ औषधियाँ वितरित की गई। साथ ही औषधीय पौधों की जानकारी एवं योग के महत्व के बारे में भी हितग्राहियों को बताया गया।)

Popular posts from this blog