व्यापारियों की बैठक लेकर उन्हें अतिक्रमण न करने की समझाइश दी
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा/सोमवार शाम को एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव ने घंटाघर क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय दुकानदारों को समझाया कि दुकान के बाहर के क्षेत्र में सामान ना रखें क्योंकि इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम होने की संभावना रहती है।
इस संबंध में एसडीएम हरदा सुश्री अग्रवाल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री यादव ने नगरपालिका के सभाकक्ष में सभी व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक भी ली और सभी से अपील की एक घंटा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने मैं सभी सहयोग करें और दुकान के बाहर किये गए अतिक्रमण को स्वयं हटा लें।
जलाभिषेक अभियान के तहत सभी ग्रामो में जलग्रहण संरचनाओं के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई
दैनिक म्हारो स्वदेशकृषि मंत्री पटेल ने मगरधा में चेक डैम का किया भूमि पूजन
हरदा/ जलाभिषेक अभियान के तहत प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को हरदा विकासखंड के ग्राम मगरदा में 24.60 लाख रुपए लागत से माचक नदी पर निर्मित होने वाले चेक डेम के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रमदान कर सभी को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पानी बचाने के लिए केवल सरकार को ही नहीं सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे । कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा भी मौजूद थे ।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि सभी को एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए । उन्होंने उपस्थित किसानों से प्राकृतिक खेती करने तथा जैविक खाद व जैविक कीटनाशक अपनाने की अपील की । उन्होंने कहा कि लगातार रासायनिक उर्वरक के प्रयोग से खेतों की मिट्टी खराब होती जा रही है और धीरे-धीरे खेत बंजर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान यदि पूरे खेत में जैविक खेती ना करें तो खेत के एक कोने में या कम से कम 1 एकड़ क्षेत्र में जैविक व प्राकृतिक पद्धति से खेती करके देखें , तो उन्हें निश्चित ही आर्थिक लाभ भी होगा और उनके खेतों की मिट्टी के गुणवत्ता भी खराब नहीं होगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में 75-75 तालाब निर्माण की अपील की है । उन्होंने कहा कि जलाभिषेक अभियान के तहत आज हर पंचायत में 1-1 जल संरक्षण के कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा के पानी से ही किसानों के विकास के मार्ग खुलते हैं इसलिए पानी बचाना जरूरी है । कार्यक्रम में जलाभिषेक अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के रायसेन जिले से संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सभी से नशा मुक्ति के संबंध में अपील की उन्होंने सभी से एक एक पेड़ लगाने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी किसानों से कहा कि आंगनवाड़ी के कमजोर और कुपोषित बच्चों के लिए सभी किसान अपनी अपनी फसल में से 25 किलो गेहूं अवश्य आंगनवाडी को दें । इससे पूर्व मगरदा में कृषि मंत्री श्री पटेल के नेतृत्व में जल यात्रा आयोजित की गई जिसमें गांव की महिलाएं व छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुई
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि आज जलाभिषेक अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम टिमरनी ब्लॉक के ग्राम केली में तथा खिरकिया ब्लॉक के कूड़ावा में आयोजित किये गए।
कलेक्टर गर्ग ने मगरधा एवं केली में जलाभिषेक अभियान के तहत निर्मित संरचनाओं का जायजा लिया
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को हरदा विकासखंड के ग्राम मगरदा का दौरा कर वहां जलाभिषेक अभियान के तहत 24.60 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले चेक डैम के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती प्रियंका मेहरा के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे ।
ग्राम मगरदा में कलेक्टर श्री गर्ग ने स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए खरीदे गए वाहन को चला कर देखा कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा से कहा कि कि स्वच्छता अभियान के तहत अन्य पंचायतों में भी इस तरह के वाहन क्रय किए जा सकते हैं ।
स्वच्छता अभियान के तहत मिडिल स्कूल में किया गया श्रमदान
हरदा/ स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति ने मिडिल स्कूल बैरागढ़ में शिक्षक शिक्षिकाओं व जन शिक्षक के श्रमदान कर विद्यालय परिसर को साफ स्वच्छ किया। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने स्वच्छता की शपथ ली।
आंगनवाड़ी केन्द्र का भ्रमण कर बच्चों को फल व उपहार वितरित किये
हरदा / परियोजना हरदा शहरी सेक्टर क्रमांक 1 अंतर्गत शहर के वार्ड क्रमांक 2 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत समाज सेविका श्रीमती अदिति गुरू ने सोमवार को बच्चों को स्लेट, कलम, केले, सेवफल, टॉफियां बांटी। उन्होने उपस्थित सभी बालिकाओं को हेयर पिन क्लचर भी दिए। श्रीमती अदिति गुरु ने सेक्टर सुपरवाइजर सुश्री भारती भल्लावी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शाहीन बी से आंगनबाड़ी केंद्र की जरूरतों के विषय में जानकारी ली और विश्वास दिलाया गया कि आगामी समय में वह आंगनवाड़ी की जरूरतों को एवं बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करती रहेंगी। इस दौरान श्रीमती सीमा सोनी, सेक्टर सुपरवाइजर सुश्री भारती भल्लावी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शाहीन बी, आंगनबाड़ी सहायिका और वार्डवासी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा की प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने सोमवार को मसनगांव में एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी के तहत गोद ली गई आंगनबाड़ी क्रमांक 2 का भ्रमण किया। डॉ. बिले ने इस दौरान आंगनवाड़ी में बच्चों को बिस्किट व टॉफी बांटी तथा बच्चों का वजन भी चेक किया गया।
‘‘शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति’’ पर कार्यशाला 13 अप्रैल को आयोजित होगी
हरदा/ मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 13 अप्रैल को कृषि विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला होगी। प्रमुख सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विभाग श्री के.सी. गुप्ता ने बताया है कि यह कार्यशाला प्रदेश को कृषि में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए ‘‘शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति’’ पर केन्द्रित होगी। इसमें विषय-विशेषज्ञ, स्वयंसेवी संस्थाओं, गैर शासकीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। कार्यशाला का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, वेबकास्ट, यू-ट्यूब, फेसबुक लाइव आदि के माध्यम से किया जाएगा।
कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री चौहान छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर एवं इन्दौर के कृषकों से सीधे कार्यक्रम स्थल से वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे तथा शेष जिलों में जिला स्तरीय एनआईसी कक्ष अथवा कलेक्टर सभाकक्ष में किसान कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रेक्षक श्री भट्ट जिले में तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे
हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आ
योग द्वारा नगरीय निकायों व त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये फोटो युक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के लिये पर्यवेक्षण हेतु राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र भट्ट को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री भट्ट का मोबाइल नम्बर 9425188161 है। प्रेक्षक श्री भट्ट 13 अप्रैल तक जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रेक्षक श्री भट्ट प्रवास के दौरान सर्किट हाउस हरदा के कक्ष क्र. 2 में निवास करेंगे।
हरदा जिले के 200 वृद्धजन सोमनाथ व द्वारका की निःशुल्क यात्रा करेंगे
हरदा / मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक को जो कि 60 वर्ष से अधिक आयु के है तथा आयकर दाता नहीं है, उन्हें प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत शासकीय खर्चे पर कराई जायेगी। आगामी 22 से 28 अप्रैल के बीच हरदा, खण्डवा व नर्मदापुरम् जिले के वरिष्ठ नागरिक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग व द्वारकापुरी की यात्रा करेंगे। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि इस यात्रा में हरदा जिले के 200 यात्री, तीर्थ यात्रा पर जायेंगे, जिनमें हरदा तहसील के 50, हंडिया, टिमरनी, रहटगांव, खिरकिया व सिराली तहसीलों के 30-30 यात्री शामिल होंगे। इसके लिये 13 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे। सभी यात्रियों का कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जरूरी होगी तथा तीर्थ यात्रियों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करना होगा।
‘‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय शिविर 13 अप्रैल को
हरदा/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत 13 अप्रैल बुधवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है।
प्रेक्षक श्री भट्ट ने निर्वाचन कार्य का लिया जायजा*
हरदा
दैनिक म्हारो स्वदेशमध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों व त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये फोटो युक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के लिये पर्यवेक्षण हेतु राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र भट्ट को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री भट्ट ने सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन तथा खिरकिया तहसील के स्थानीय निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय निर्वाचन शाखा कलेक्ट्रेट हरदा, नगर निकाय नगर परिषद हरदा के अंतर्गत प्राधिकृत कर्मचारियों , ग्राम मसनगाव तहसील हरदा में प्राधिकृत कर्मचारियों, ग्राम मांदला तहसील खिरकिया में प्राधिकृत कर्मचारियों से चर्चा की और उनके कार्यों की समीक्षा की।