कृषि मंत्री पटेल ने तीर्थ दर्शन योजना के हितग्राहियों को दी शुभकामनाएं
वीडियो कॉल कर वृद्धजनों से की बात
हरदा, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत विशेष रेलगाड़ी से हरदा जिले के 200 तीर्थ यात्री सोमनाथ एवं द्वारका पुरी की यात्रा के लिए शुक्रवार रात्रि को रवाना हुए। इस अवसर पर सभी तीर्थ यात्रियों के भोजन की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही की गई थी। सभी यात्रियों का माल्यार्पण कर जनप्रतिनिधियों ने सम्मान किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम व तहसीलदार श्री धर्मेंद्र चौकसे भी मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों को वीडियो कॉल कर सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए नई नई योजनाएं प्रारंभ कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जो कि पूर्व में बंद हो गई थी, उसे पुनः प्रारंभ किया गया है । उन्होंने द्वारकापुरी एवं सोमनाथ की यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दी तथा हरदा की निवासी श्रीमती गायत्री डिंडोरी से वीडियो कॉल कर बात की।
कलेक्टर गर्ग ने धनवाड़ा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, और किया निराकरण
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को खिरकिया तहसील के ग्राम
धनवाड़ा का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल समस्या है तथा नल जल योजना बंद है तो उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को गांव में पेयजल व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एक ग्रामीण सुंदरलाल को स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण दिलाने के लिए उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गर्ग ने एक ग्रामीण रामचंद्र का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के रिकॉर्ड की जांच की तथा गांव में महिलाओं, बच्चों के टीकाकरण की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से ली।
कलेक्टर के भ्रमण के दौरान उद्योग विभाग के प्रबंधक ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य स्वरोजगार योजनाओं के बारे में बताया। इसके अलावा खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने ग्रामीणों को जननी सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में बताया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी और कहा कि इस योजना के तहत परिवार को 1 वर्ष में 5 लाख रुपये तक का उपचार बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में कराने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ने लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा आंगनवाड़ी केंद्रों से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पोषण आहार वितरण के बारे में बताया।
*
प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का दुरुपयोग करने वाले हितग्राहियों से राशि वसूली जाए
ग्राम नगांवामाल में कलेक्टर गर्ग ने दिए निर्देश
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को खिरकिया तहसील के ग्राम नगांवामाल का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का तीन दिवस का वेतन काटने तथा सुपरवाइजर के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी कहा। इस दौरान पंचायत सचिव ने बताया कि गांव के 8 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग अन्य कार्यों में कर लिया है इस कारण से उनके आवास अधूरे हैं। कलेक्टर श्री गर्ग ने हितग्राहियों से राशि वसूल कर आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के सभी परिवारों के सदस्यों के जाति प्रमाण पत्र तैयार कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने नगांवामाल से बरमलाय मार्ग पर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अगले 5 दिनों में शेष रहे सभी मजदूरों के जॉब कार्ड तैयार कराने के लिए भी पंचायत सचिव से कहा।
कलेक्टर श्री गर्ग ने सारंगपुर मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्राम देवपुर में अनुसूचित जाति बहुल बस्ती में विद्युतीकरण कराने तथा दिव्यांग सोहनलाल को ट्राई साइकिल दिलाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि जिन लोगों के बच्चे कुपोषित हैं, वे अपने बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र खिरकिया में भर्ती कराकर उनके पोषण स्तर में सुधार कर सकते हैं।
पाहनपाट में पेयजल योजना के ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए कलेक्टर श्री गर्ग ने
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को खिरकिया विकासखंड के ग्राम पाहनपाट का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया गांव के 50 प्रतिशत घरों में जल जीवन मिशन के तहत संचालित नल जल योजना का पानी नहीं पहुंच रहा है। उपस्थित सरपंच ने भी पेयजल योजना की गुणवत्ता की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने पेयजल योजना संबंधी कार्यों की विस्तृत जांच कर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने तथा राशि वसूलने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। एक ग्रामीण यशवंत राजपूत ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया उसका बेटा 5 साल का हो गया है लेकिन जन्म प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बना, जिस पर उन्होंने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को आज ही जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्रामीण रेवाराम ने अपनी पैतृक संपत्ति में नामांतरण कराने की मांग की जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने पटवारी को नामांतरण कराने के निर्देश दिए।
पाहनपाट के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली के खंभे टेढ़े होने के कारण लाइन झुक गई है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खम्बे सीधे कराएं और लाइन को दुरुस्त करें। कलेक्टर श्री गर्ग को ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गवली चौक के शासकीय कुए पर अतिक्रमण है, जिस पर उन्होंने पटवारी को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। स्थानीय ग्रामीणों ने मछली पालन के लिए तालाब की व्यवस्था की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत सचिव व मछली पालन विभाग के सहायक संचालक को निर्देश दिए कि गांव में सामुदायिक तालाब का गहरीकरण कराएं और मछली पालन के लिए मछुआरों को पट्टे पर तालाब दें।
यशवंत को मौके पर ही दिलाया उसके बेटे का जन्म प्रमाणपत्र
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को ग्राम पाहन पाट का दौरा किया। इस दौरान गांव के निवासी यशवंत राजपूत ने उन्हें बताया कि उसका बेटा राजदीप 5 वर्ष का हो चुका है, लेकिन अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया। इसके लिए वह कई बार अस्पताल के चक्कर लगा चुका है। कलेक्टर श्री गर्ग ने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को आज ही जन्म प्रमाण पत्र दिलाने के निर्देश दिए। फिर क्या था थोड़ी ही देर में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया से यशवंत के बेटे राजदीप का जन्म प्रमाण पत्र तैयार करा कर हाथों-हाथ यशवंत को उपलब्ध करा दिया।
सारंगपुर में कलेक्टर श्री गर्ग ने लीलाबाई व तेजराम का ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत कराने के निर्देश दिए
हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को खिरकिया तहसील के ग्राम सारंगपुर का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान गांव की महिला लीलाबाई ने बताया कि उसका ऑपरेशन होना है, इसके अलावा तेजराम ने भी कलेक्टर श्री गर्ग से अनुरोध किया कि उसके कूल्हे के जॉइंट का ऑपरेशन कराना है, उनके पास आयुष्मान कार्ड भी है, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर जेसानी के निर्देश दिए कि दोनों के ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत कराने की व्यवस्था करें।
इसके अलावा गांव के जितेंद्र पंचोली ने मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार के लिए ऋण की मांग की जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने लीड बैंक अधिकारी एवं उद्योग विभाग के प्रबंधक को जितेंद्र को ऋण दिलाने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान नायब तहसीलदार व पटवारी को निर्देश दिए एक गांव में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के जिन परिवारों के जाति प्रमाण पत्र न होने के कारण से उचित मूल्य की दुकान से रियायती दर पर खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है, ऐसे परिवार चिन्हित करें और उनकी जाति प्रमाण पत्र तत्काल तैयार कराएं। गांव के मेहताब सिंह पाचोरे ने कलेक्टर श्री गर्ग से संबल कार्ड बनवाने की मांग की जिस पर उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को आज ही संबल योजना का कार्ड तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के बीएलओ को निर्देश दिए कि जितनी भी नवविवाहित बहुएं गांव में नई आई हैं, उनके नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं तथा उनकी समग्र आईडी भी अपडेट कराएं। एक ग्रामीण भगवान सिंह ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि वर्ष 2019 की फसल बीमा की राशि उसे अभी तक नहीं मिली है, जिस पर उन्होंने कृषि विभाग तथा लीड बैंक के अधिकारियों को फसल बीमा की राशि दिलाने के संबंध में निर्देश दिये। एक ग्रामीण मोहन कोरकू ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि उसने बैंक ऑफ इंडिया खिरकिया शाखा में अन्य कई किसानों के साथ फसल बीमा के लिए प्रीमियम की राशि जमा की थी, लेकिन बैंक मैनेजर द्वारा अभी तक उसकी रसीद नहीं दी गई है और इस कारण से फसल बीमा सुविधा का लाभ से नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर श्री गर्ग ने लीड बैंक मैनेजर व एसडीएम को मामले की,*
स्वच्छता अभियान के तहत किया गया श्रमदान
हरदा/ स्वच्छता अभियान तहत शुक्रवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने हरदा के नेहरू स्टेडियम में स्वच्छता अभियान के तहत शहर के युवाओं के साथ श्रमदान किया। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय हरदा में समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने उपस्थित होकर कार्यालय के अंदर एवं परिसर की साफ-सफाई की और नियमित स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
स्वच्छता महा अभियान के तहत एक हजार से अधिक स्कूलों में किया श्रमदान
जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि हरदा जिले में आयोजित शिक्षा विभाग के स्वच्छता महा अभियान के तहत 1000 से अधिक स्कूलों में विद्यार्थियों, शिक्षकों व शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान किया और स्कूल परिसर व कार्यालय परिसरों की सफाई की।
पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त 26 अप्रैल को भ्रष्टाचार संबंधी शिकायते सुनेंगे
हरदा / पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय भोपाल संभाग श्री मनु व्यास 26 अप्रैल मंगलवार को हरदा जिले के भ्रमण पर रहेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री व्यास प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सर्किट हाउस हरदा में कैम्प लगाकर आम नागरिकों से भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें प्राप्त करेंगे।
पेट्रोल पंप एन.ओ.सी. हेतु सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
हरदा/ सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के संबंध में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय में एनआईसी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेश दुबे ने बताया कि प्रशिक्षण में बताया गया कि सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम, वर्तमान में चल रहे सिस्टम और कार्यक्षमता के लिए एक आधुनिक अंगीकरण है जिसके द्वारा काम में तेजी आएगी और इसे सभी के लिए अधिक पारदर्शी बनाएंगे, इसलिए देरी की कोई संभावना नहीं होगी। सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम की मदद से सभी तेल वितरण कंपनियां तेजी से एन.ओ.सी जनरेशन का लाभ उठाएंगी और इस तरह राज्य में अपनी सेवा का बड़ा कवरेज प्रदान करेंगी।
वर्त्तमान में एक पेट्रोल पंप खोलने के लिए एनओसी लेने में लंबा समय लगता है, क्योंकि एनओसी प्राप्त करने के लिए आवेदन एक तेल विपणन कम्पनी द्वारा लगाया जाता है और इसे विभिन्न विभागों द्वारा एनओसी प्राप्त करने के लिए स्थानांतरित करना पड़ता है, चूँकि पूरी प्रक्रिया मैन्युअल थी। म.प्र. शासन द्वारा एकल खिड़की निकासी प्रणाली विकसित की गई है, नए ऑनलाइन प्रणाली में तेल कंपनियां आवश्यक दस्तावेजों के साथ एनओसी के लिए आवेदन करेगी और कलेक्टर के अधीन सम्बंधित विभाग निर्धारित समय के भीतर नए ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग करते हुए एनओसी हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
ऊर्जा साक्षरता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ऊर्जा साक्षरता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये उप महाप्रबन्धक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड हरदा दक्षिण को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अक्षय ऊर्जा अधिकारी मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम हरदा श्री एस.के. फारूकी समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने नोडल अधिकारी की सहायता के लिये सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर अभियान के संचालन के लिये विभाग आवंटित किये है। जारी आदेश अनुसार उपसंचालक सामाजिक कल्याण विभाग श्री कमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एस.के. पंवार, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री एल.एस. जादौन, उप वनमण्डलाधिकारी हरदा श्री अशोक सोलंकी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार जैसानी, सहायक आयुक्त श्री वासुदेव भदोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति एवं उप संचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत को भी सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
*कैसे जुड़ा जा सकता है ऊर्जा साक्षरता अभियान से*
ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने के लिये www.usha.mp.gov.in पर लॉगिन अथवा गूगल प्लेस्टोर से लिंकhttp/play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.mp.m_usha_Ims से ऐप डाउनलोड कर संबंधित मॉड्यूल कोर्स पूरा कर सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है।
*25 अप्रैल को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा*
ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत सहायक नोडल अधिकारी के द्वारा आवंटित प्रत्येक विभाग में कम से कम 2-2 एवं शिक्षा विभाग में कम से कम 5-5 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये जायेंगे। मास्ट ट्रेनर को प्रशिक्षण देने के लिये शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के ई-दक्ष केन्द्र में 25 अप्रैल को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मास्टर ट्रेनर अनिवार्य रूप से निर्धारित समय पर उपस्थित होकर ऊर्जा साक्षरता अभियान संबंधी कोर्स पूरा कर सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 25 अप्रैल को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के ई-दक्ष केन्द्र में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक विकासखण्ड खिरकिया तथा दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक विकासखण्ड टिमरनी के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इसके अलावा विकासखण्ड हरदा एवं जिला मुख्यालय हरदा के समस्त कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण अथवा ऊर्जा साक्षरता से संबंधित किसी भी जानकारी के लिये नोडल अधिकारी के अधीनस्थ कर्मचारी श्री लव भाटी के मोबाइल नम्बर 9039903968 व 8990874007 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
बेरोजगारों के लिये टाटा मोटर्स का कैम्पस ड्राइव 28 अप्रैल को
हरदा / टाटा मोटर्स लिमिटेड साणंद, अहमदाबाद गुजरात द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 28 अप्रैल गुरूवार को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। कैम्पस ड्राइव में 18 से 23 वर्ष के आई.टी.आई उत्तीर्ण आवेदक शामिल हो सकते है। आवेदक अपने साथ अपना रिज्यूम, मूल शैक्षणिक दस्तावेज एवं परिचय पत्र 2 फोटो कॉपी सेट के साथ एवं 5 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 28 अप्रैल गुरूवार को प्रातः 10 बजे उपस्थित हो। कम्पनी का वेतनमान 12100 रूपये है। कम्पनी द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से आवेदकों का चयन किया जावेगा।
एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत कार्यशाला सम्पन्न
हरदा/ बाल गृह भवन हरदा में शुक्रवार को परियोजना हरदा ग्रामीण 2 के आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेने वाले दानदाताओं की कार्यशाला आयोतजित की गई। कार्यशाला में विभिन्न ग्रामों के जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवा में कार्यरत अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में उपस्थित दानदाताओं ने 13 आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेने के लिये अपनी सहमति जताई, जिनका भ्रमण कर आवश्यकता का आंकलन कर सहयोग प्रदान करेंगे।
कार्यशाला में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना हरदा ग्रामीण 2 श्रीमती सीमा जैन ने एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी योजना के तहत अधोसंरचना में सहयोग के लिये जैसे भवन की रंगाई पुताई, भवन मरम्मत, बाउन्ड्रीवाल निर्माण, झूले, फर्नीचर, भूमि दान आदि के लिये सहयोग दिया जा सकता है। इसके अलावा बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं जैसे यूनिफार्म, स्वेटर, जूते, चप्पल, बैग आदि के लिये पूर्ति के लिये सहयोग किया जा सकता है। साथ ही योजना के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं जैसे दवाईयां, खाद्य सामग्री, विशेष डाइट, कुपोषित एवं सामान्य बच्चों को सुपोषित करने एवं बीमार बच्चों के इलाज के लिये भी सहयोग दिया किया जा सकता है। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती निकहत खान, मानबिन्दू श्रीवास, अभिलाषा पटेरिया, सुनिता वर्मा ने आंगनवाड़ी केन्द्रों की आवश्यकताओं एवं वांछित सहयोग की जानकारी दी।
*
नशा पीड़ितों को विधिक सेवायें एवं नशा उन्मूलन के तहत विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
हरदा / मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश के पालन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री पी.सी. गुप्ता की अध्यक्षता एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर की उपस्थिति में गुरूवार को विशेष नशा मुक्ति सप्ताह के तहत नशा पीड़ितो को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवायें योजना, 2015 के अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन वार्ड-13 मानपुरा जतरापढ़ाव बस्ती में किया गया।
शिविर में उपस्थित महिलाओं द्वारा बताया गया कि वार्ड-13 मानपुरा जतरापढ़ाव बस्ती केे क्षेत्रों में नवयुवक, किशोर बालक अत्यधिक नशें से ग्रस्त है। सचिव जिला न्यायाधीश श्री राठौर ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए ड्रग तस्करी के बढ़ते असाधारण वृद्धि की रोकथाम एवं उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया।
De
चौकड़ी के मॉडल स्कूल परिसर के आसपास का अतिक्रमण हटाएं
कलेक्टर गर्ग ने नायब तहसीलदार को दिए निर्देश*
हरदा,
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरुवार शाम को खिरकिया विकासखंड के ग्राम चौकड़ी का दौरा किया उन्होंने मॉडल स्कूल परिसर में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी , साथ ही उपस्थित नायब तहसीलदार को निर्देश दिए स्कूल परिसर के आसपास का अतिक्रमण हटाए । इस दौरान एक ग्रामीण सुरेश ने आवेदन देकर बताया कि उसका पुत्र दिनेश का निधन अज्ञात वाहन दुर्घटना में हो गया था जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने सोलेशियम फंड योजना के तहत सुरेश को राहत राशि का भुगतान कराने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे बिजली की समस्या आ रही है कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बदलवाने के निर्देश दिए ग्रामीणों ने गांव में पेयजल समस्या के बारे में कलेक्टर श्री गर्ग को बताया इस पर उन्होंने एसडीएम निर्देश दिए कि कोई प्राइवेट ट्यूबवेल अधिग्रहण कर गांव में पेयजल की व्यवस्था करें ।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि वे जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन चाहते हैं जिस पर उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शेष रहे सभी ग्रामीणों को नल कनेक्शन दिलाने के निर्देश दिए।