स्वच्छभीकनगांव,भीकनगांवक्लीन,,बनाना हमारा मूल उद्देश है-ठाकुर दीपक सिंह
दैनिक म्हारो स्वदेश
भीकनगांव/नगर परिषद द्वारा भीकनगांव नगर को सुंदरता प्रदान करने के संकल्प के साथ सड़कों का विकास कार्य चल रहा है नगर की चप्पे-चप्पे में डामर की सड़क का निर्माण चल रहा है नगर परिषद के अध्यक्ष ठाकुर दीपक सिंह ने बताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य विकास करना , सबको साथ लेकर विकास को आगे बढ़ाना हमारा संकल्प रहा है और हम विकास कार्य करने में नहीं पीछे हट रहे हैं नगर के अधिकतर हिस्से में डामरीकरण का कार्य चल रहा है स्वच्छ भीकनगांव, क्लीनभीकनगांव,, बनाना हमारा मूल उद्देश है
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
हरदा , कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार सुबह मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव के साथ के साथ शहर के वार्ड नं 20 स्थित नई सब्जी मंडी एवं विवेकानंद काम्प्लेक्स क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी व नगर पालिका के उपयंन्त्री एवं सफाई दरोगा को सफाई व्यस्था पुख्ता बनाये रखने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने CMO को सार्वजनिक स्थल पर कचरा फेकने वालो पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए ।
इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक के लिए पुराने पशु चिकित्सालय के पास रिक्त भूमि का निरीक्षण भी किया गया ।
शंकर मंदिर पार्क का निरीक्षण किया
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा/सोमवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शहर के वार्ड नं 18 स्थित शंकर मंदिर पार्क का निरीक्षण किया । उन्होंने पार्क को स्वछ रखने एवं पार्क को बेहतर करने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र कुमार यादव को निर्देश दिए।
शहर के खाली प्लाट्स की साफ-सफाई के लिये प्लाट मालिक को पाबंद करें
कलेक्टर गर्ग ने बैठक में दिये निर्देश
हरदा शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़े-बड़े खाली प्लाट्स में गंदगी एकत्र हो रही है। इन प्लाट्स के मालिकों या संबंधित कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी करें तथा साफ-सफाई के लिये उन्हें पाबंद करें, यदि वे सफाई न कराएं तो उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेट के सामने स्थित खाली प्लॉट पर काफी गंदगी है, इसे संबंधित प्लाट मालिक के माध्यम से ही साफ कराएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित अन्य जिला अधिकारी, एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन अधिकारी सम्मानित
कलेक्टर श्री गर्ग ने मार्च माह में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के मामले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विभागों सामान्य प्रशासन के लिये अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, खाद्य विभाग के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री अमृता भट्ट तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के लिये श्री के.एल. उरिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे भी अपने विभाग से संबंधित दर्ज शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। उन्होने कहा कि आवेदक से चर्चा कर उसकी संतुष्टीपूर्ण तरीके से शिकायत को बंद कराएं तथा पोर्टल पर निराकरण दर्ज करें।
गोद ली हुई आंगनवाड़ी में सुविधाएं बढ़ाने में योगदान करें अधिकारी
कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि एडाप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान के तहत एक-एक आंगनवाड़ी में सुविधा वृ़िद्ध की चिंता करें और गोद ली हुई आंगनवाड़ी केन्द्र जाकर बच्चों के साथ समय बिताएं। आंगनवाड़ी केन्द्र के संचालन में यदि कोई समस्या हो तो जिला प्रशासन के ध्यान में लाएं ताकि उसका निराकरण किया जा सके। उन्होने कहा कि गोद ली हुई आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये खिलौने व अन्य उपहार भेंट करें तथा अतिकुपोषित बच्चों के लिये पोषण आहार की व्यवस्था देखें और बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र भिजवाएं।
बच्चे के जन्म के दिन ही जन्म प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाए
कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि शासकीय प्रसव केन्द्रों में जिन बच्चों का जन्म होता है, उनके माता पिता को बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र उसी दिन उपलब्ध कराएं। उन्होने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद उसके टीकाकरण भी समय पर किये जायें तथा प्रसूता महिला को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी समय पर कराएं।
पंचायतों में किये गये कार्यो का डाक्युमेंटेशन करें
कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों में उनके विभाग से संबंधित किस योजना में किस हितग्राही को लाभान्वित किया गया है, इसका व्यवस्थित डाक्युमेंटेशन पंचायतवार किया जाए। उन्होने कहा कि किस गांव में क्या समस्या है और क्या आवश्यकता है, यह जानकारी भी तैयार रखें ताकि गांव की समस्याओं का निराकरण हो सके।
लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक श्री व्यास आज भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें सुनेंगे
हरदा/पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय, भोपाल संभाग, श्री मनु व्यास के द्वारा 26 अप्रैल 2022 को अपनी टीम के साथ सर्किट हाउस हरदा में प्रातः 10 बजे से आम नागरिकों से भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें प्राप्त करने हेतु एवं जन साधारण को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागृत करने हेतु कैम्प आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में कोई भी व्यक्ति उपस्थित होकर भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत कर सकता है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7000755006 अथवा दूरभाष नम्बर 0755 - 2540889 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
राजस्व विभाग की वीडियो कान्फ्रेंस 27 अप्रैल को आयोजित होगी
हरदा/ राजस्व विभाग की पाक्षिक वीडियो कान्फ्रेंस 27 अप्रैल को आयोजित होगी। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि यह वीडियो कान्फ्रेंस प्रातः 9ः30 बजे से 10ः30 बजे तक प्रमुख राजस्व आयुक्त मध्यप्रदेश एवं आयुक्त भू-अभिलेख मध्यप्रदेश की अध्यक्षता में आयोजित होगी। वीडियो कान्फ्रेंस में राजस्व वसूली वर्ष 2021-22 के लक्ष्य प्राप्ति के लिये जिलेवार योजना का विवरण, माईनिंग लीज हेतु गैर कृषि भूमि का पुर्ननिर्धारण, न्यायिक विभाग को भू-आवंटन के लिये लंबित प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा की जावेगी। इसके अलावा वीडियो कान्फ्रेंसिंग में रेल्वे, सिंचाई व नेशनल हाईवे हेतु लंबित भू-अर्जन के प्रकरण, संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स द्वारा राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण एवं मोबाईल टावर के लिये भूमि उपयोग के लिये लायसेंस जारी करने संबंधी विषयों पर भी चर्चा की जावेगी।
पचौला ग्राम में नाली निर्माण की जाँच के लिये दल गठित
हरदा / जिल पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने हरदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पचौला में नाली निर्माण के लिये 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि में से 1.23 लाख रूपये तथा 1.63 लाख रूपये दो बार आहरित किये जाने की जाँच के लिये जाँच दल गठित किया है, जिसमें प्रभारी बीपीओ श्री राहुल सिंग, सहायक यंत्री जनपद श्री एस.एल. भूमरकर, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री शंकरलाल मंडराई तथा उपयंत्री जनपद श्री योगेश गुर्जर को शामिल किया गया है। इस दल को आज ही गांव का दौरा कर संयुक्त हस्ताक्षर से जाँच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये गये है।
स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारी कर्मचारियों ने किया श्रमदान
हरदा/ स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को खंडवा बाईपास रोड स्थित बालक आदिवासी छात्रावास के समस्त स्टाफ ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति के साथ परिसर की साफ-सफाई की।
इसके अलावा खिरकिया नगर के वार्ड नंबर 9 के स्थानीय नागरिकों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव, जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती स्वाती सिंह बघेल तथा नायब तहसीलदार सुश्री रश्मि धुर्वे ने सोमवार को खिरकिया के नमो उद्यान में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।
भादूगांव के स्वसहायता समूह की महिलाएं तैयार कर रहीं है आकर्षक चप्पलें
हरदा/ हरदा जिले के टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम भादूगांव के अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह द्वारा आकर्षक चप्पलें तैयार कर स्थानीय बाजार में विक्रय किया जा रहा है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि समूह की महिलाओं का यह सामूहिक प्रयास सराहनीय है, समूह की इन महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए हर सम्भव मदद की जाएगी।
रेल्वे स्टेशनों पर स्वसहायता समूह की सामग्री विक्रय के लिये स्टाल लगेंगे
हरदा/ वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक पश्चिम मध्य रेल्वे भोपाल सुश्री प्रियंका दीक्षित ने बताया कि ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत भोपाल रेल्वे मण्डल के 15 स्टेशनों पर स्वसहायता समूहों को स्टाल आवंटित किये जायेंगे ताकि वे अपने उत्पादों का विक्रय इन स्टाल्स के माध्यम से कर सके। इसके लिये आवेदक को टोकन मनी के रूप में एक हजार रूपये जमा कराने होंगे। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत स्वसहायता समूह ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे। एक स्टेशन के लिये एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी सिस्टम के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा और उन्हें बारी बारी से स्टाल आवंटित किये जायेंगे। इन रेल्वे स्टेशनों में हरदा के अलावा इटारसी, नर्मदापुरम्, भोपाल, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना, शाजापुर, ब्यावरा, रूठियाई, शिवपुरी एवं संत हिरदाराम नगर शामिल है।
‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ अंतर्गत शिविर आज खिरकिया में होगा आयोजित
हरदा/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत 26 अप्रैल को जनपद पंचायत खिरकिया में दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 28 अप्रैल को जनपद पंचायत टिमरनी में विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जावेगा।
महाप्रबन्धक श्री उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा हैकौशल विकास कार्यक्रम के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगाट्रेनिंग के लिये 25 मई तक ऑनलाइन कर सकते है, आवेदन
हरदा / म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय जिला पंचायत हरदा द्वारा वर्ष 2022-23 में कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है।
प्रभारी प्रबन्धक, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड हरदा ने बताया कि प्रशिक्षण अंतर्गत कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर अकाउण्ट विथ टैली, ब्यूटी पार्लर, रेफ्रिजरेटर एवं एयर कण्डीशनर रिपेयरिंग, टू थ्री फोर व्हीलर रिपेयरिंग, टेªक्टर रिपेयरिंग, फूड प्रोसेसिंग अंतर्गत अचार, मुरब्बा, मसाले इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा बेकरी, प्लंबर, राजमिस्त्री, वुड कारपेंटर, लेदर फुटवियर, लेदर गुड्स, दोना पत्तल, इलेक्ट्रीशियन, घरेलू उपकरण मरम्मत, मोटर वाईडिंग, सोलर पैनल इन्स्टालेशन एवं रिपेयरिंग, अगर बत्ती निर्माण, बेसिक सिलाई गारमेंट्स, फेशन डिजाइनिंग, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, मोबाईल रिपेयरिंग, कृत्रिम आभूषण निर्माण, कत्तिन बुनकर इत्यादि व्यवसायों में भी निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
प्रभारी जिला प्रबन्धक ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए http://crisponlineservices.com/Services/khadi/user_Registration_khadi.aspx पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन पत्र 26 अप्रैल से 25 मई तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे जिसकी एक हार्ड कॉपी बोर्ड के जिला कार्यालय में जमा कराई जावेगी। प्रशिक्षण संबंधी अधिक जानकारी के लिए प्रभारी प्रबंधक म.प्र. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत कार्यालय हरदा में सम्पर्क किया जा सकता है।
खेलों इंडिया यूथ गेम्स में हैण्डबॉल टीम का सिलेक्शन ट्रायल आज भोपाल में
हरदा / खेलों इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 से 13 जून 2022 तक अण्डर 18 बालक बालिका वर्ग में हरियाणा के पंचकुला में किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश हैण्डबॉल की टीम भी शामिल होगी। खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल द्वारा हैण्डबॉल की टीम का 26 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में सिलेक्शन ट्रायल किया जावेगा, जिसमें 16 बालक एवं 16 बालिकाओं का चयन किया जावेगा। खिलाड़ियों को सिलेक्शन ट्रायल के प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व आवश्यक दस्तावेज आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अंकसूची तथा अन्य प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते है। सिलेक्शन ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को आवास, यातायात एवं भोजन व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
खुशियों की दास्तां
स्वामित्व योजना की बदौलत पवन को बैंक से मिला ऋण और आय हुई तीन गुनी
हरदा/ हरदा जिले के हंडिया निवासी श्री पवन बरेठा को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत अपनी भूमि का अधिकार प्रमाण पत्र मिल गया। पवन बताते है कि उनकी जूते चप्पल की छोटी सी दुकान थी, वे उसे बढ़ाना चाहते थे पर बैंक ग्यारंटी मांगती थी और उनके पास भूमि संबंधी कोई दस्तावेज न होने से बिना ग्यारंटी के बैंक उन्हें लोन नहीं दे रही थी।
पवन ने बताया कि स्वामित्व योजना से उन्हें जैसे ही भू अधिकार अभिलेख मिला तो उसके आधार पर बैंक ने उन्हें 2 लाख 90 हजार का ऋण स्वीकृत कर दिया, जिसकी मदद से उन्होंने अपने जूते चप्पल के व्यवसाय को बढ़ा लिया और उनकी आय अब 6 हजार प्रतिमाह से बढ़कर लगभग 20 हजार रूपये प्रतिमाह हो गई है। पवन बताते है कि आय बढ़ने से उनका परिवार अब बहुत खुश है। पवन अपनी भूमि पर मालिकाना हक प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते है।
8 मई से 8 जून तक रेडक्रॉस माह मनाया जाएगा
हरदा, आगामी 8 मई से 8 जून तक रेडक्रॉस दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं के अध्यक्षों की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई । इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम संयुक्त कलेक्टर श्री डीके सिंह उपस्थित रहे । बैठक में सभी समाज के अध्यक्षों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के अध्यक्षों से अपील की गई कि 8 मई से 8 जून तक रेडक्रॉस सदस्यता अभियान के तहत अधिकाधिक सदस्य बनाएं और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें।
खाद्य पदार्थ अखबारों के कागज़ में न बेचें
हरदा , सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा हरदा शहर की विभिन्न होटलो नवशक्ति रेस्टोरेंट एन्ड होटल नई सब्जी मंडी, शर्मा होटल प्रताप टाकीज, बादर होटल, पुरोहित होटल आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने, खाद्य पदार्थो को खुले रखकर नहीं बेचने और समोसा, पोहा, कचोरी इत्यादि खाद्य पदार्थो को अख़बार में रखकर नहीं बेचने के लिए निर्देश दिए। खाद्य एवं औषधि निरीक्षक श्री JP लववंशी ने बताया कि अख़बार की स्याही हानिकारक केमिकल से बनी होती है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होती है।
इस संबंध में खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण अर्थात एफएसएस आई द्वारा पूर्व में एडवाइसरी जारी कर इसे प्रतिबंधित किया गया है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले के सभी होटल , खाद्य कारोबारियों को निर्देशित किया गया कि वे अखबार की बजाय साफ-सफेद कागज, एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल करें। ये ज्यादा सुरक्षित होते है।