दैनिक म्हारो स्वदेश


कृषि मंत्री  पटेल ने धनवाड़ा की सरपंच को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया


दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा  हरदा जिले के खिरकिया विकासखंड की धनवाड़ा पंचायत को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले की पल्ली पंचायत में आयोजित कार्यक्रम से राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर सभी पंचायतों को संबोधित किया। हरदा जिले की धनवाड़ा पंचायत मध्य प्रदेश की उन 15 पंचायतों में तीसरे स्थान पर है, जिन्हें आज राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। मध्य प्रदेश के सागर जिले की राहतगढ़ जनपद पंचायत तथा छतरपुर जिले की बिजावर जनपद पंचायत को जनपद स्तरीय पुरस्कार मिला है। जबकि जिला पंचायत भोपाल और नरसिंहपुर को जिला पंचायत स्तरीय पुरस्कार मिला है। 

प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने रविवार को जिला पंचायत हरदा के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में धनवाड़ा पंचायत की ग्राम प्रधान श्रीमती लक्ष्मी बाई को भारत सरकार से प्राप्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे। 

       कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमारा देश गांव में ही बसता है  । गांव का सही विकास ही देश का विकास है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पंचायती राज के सपने को साकार कर रहे हैं।

     कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री रामनिवास कालेश्वर ने आभार प्रदर्शन किया



पुलिस लाइन हरदा में रविवार को सुबह बलवाड्रिल रिहर्सल


दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा / पुलिस लाइन हरदा में रविवार को सुबह बलवा ड्रिल रिहर्सल संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के साथ अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस मॉक ड्रिल में एक दल बलवाइयों व उपद्रवियों का तथा दूसरा दल बलवाइयों से निपटने के लिए बनाया गया था। इस दौरान बलवाइयों को नियंत्रण करने में जो कमियां पाई गई, उनका पुनः अभ्यास कराकर उन कमियों को दूर किया गया। सभी पुलिस वाहनों में आवश्यक बलवा रोधी सामान जैसे बॉडीगार्ड, हेलमेट, जाली, डण्डा, फायर यंत्र, लाउडस्पीकर, फर्स्ट एड बॉक्स इत्यादि भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा चेक की गई।


कलेक्टर श्री गर्ग ने रक्तदान शिविर में किया रक्तदान   



दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा / ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन द्वारा हरदा जिले के खिरकिया में गुरुद्वारा परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने रक्तदान किया। उन्होंने इससे पूर्व रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और आयोजकों को इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी।

*

पंचकोशी यात्रा के दौरान उत्कृष्ट ड्यूटी करने वाले जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित


दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने गत दिवस हरदा जिले में आयोजित पंचकोशी यात्रा के दौरान उत्कृष्ट ड्यूटी करने वाले जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम हरदा के पुलिस लाइन मैदान में रविवार सुबह संपन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।


स्वच्छता अभियान




हरदा / स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को कन्या शिक्षा परिसर सिविल लाइन हरदा में हॉस्टल के समस्त स्टाफ, जिला शिक्षा अधिकारी, वार्डन, रसोईया, चौकीदार सभी ने उपस्थित होकर परिसर की साफ-सफाई की एवं इसी प्रकार से स्वच्छता बनाए रखने की शपथ लेकर संकल्प लिया। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में भी स्वच्छता अभियान के तहत प्राचार्य व स्टाफ के सभी सदस्यों ने श्रमदान किया।



लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक श्री व्यास 26 अप्रैल को हरदा में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें सुनेंगे

हरदा पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय, भोपाल संभाग, श्री मनु व्यास के द्वारा 26 अप्रैल 2022 को अपनी टीम के साथ सर्किट हाउस हरदा में प्रातः 10 बजे से आम नागरिकों से भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें प्राप्त करने हेतु एवं जन साधारण को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागृत करने हेतु कैम्प आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में कोई भी व्यक्ति उपस्थित होकर भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत कर सकता है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7000755006 अथवा दूरभाष नम्बर 0755 - 2540889 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

*


अधिरा वेयर हाउस का निरीक्षण किया


 हरदा/सुश्री श्रुति अग्रवाल ने आज दिनांक 24/04/ 22 को अधिरा वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया जिसमें गोदाम संचालक द्वारा बताया गया कि आज दिनांक तक गेहूं की  कुल खरीदी 25000.00क्विंटल हो चुकी है एवं 23078.53 क्विंटल के हैंडलिंग चालान जारी हो चुके हैं एवं 23078.53  क्विंटल के स्वीकृति पत्र जारी हो चुके हैं तथा 23078.53 क्विंटल की  डब्ल्यू एच आर जारी हो चुकी है          टेन्चिग ग्राउंड हेतु जमीन का निरीक्षण

नगरपालिका हरदा के  टेन्चिग ग्राउंड हेतु जमीन का निरीक्षण sdm हरदा द्वारा किया गया।साथ मे सीताराम गोशाला के अध्यक्ष,cmo न.पा.के आर आई.एवं उपयन्त्री दोगने भी मौजूद थे।



तहसील रहटगांव जिला हरदा के ग्राम टेमागाव में 11.63 एकड़ में तालाब निर्माण प्रारंभ

हरदा / तहसील रहटगांव जिला हरदा के ग्राम टेमगाव में रकबा 0.190 हेक्टेयर एवं 2.768 हेक्टेयर एवं ग्राम झिरीखेड़ा में 1.696 हेक्टेयर दोनों ग्रामो की कुल रकबा 4.654 हेक्टेयर भूमि से 4 अतिक्रमणकर्ताओं का कब्जा हटवा कर कुल 11.63 एकड़ भूमि पर सी एस आर के माध्यम से तालाब खुदाई व सौदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ करवाया गया।


उद्यम क्रान्ति योजना’’ अंतर्गत खण्ड स्तरीय शिविर आज हरदा में होगा आयोजित

हरदा  मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत 25 अप्रैल को जनपद पंचायत हरदा में दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 26 अप्रैल को जनपद पंचायत खिरकिया एवं 28 अप्रैल को जनपद पंचायत टिमरनी में विकासखण्ड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जावेगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। 

महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है।

Popular posts from this blog