सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टीपूर्ण निराकरण करें

*कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश*

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण संतुष्टीपूर्ण तरीके से करें। उन्होने कहा कि शिकायत के संबंध में शिकायतकर्ता से बात करें तथा आवश्यक हो तो उसके घर भी जाएं। उन्होने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए तथा प्रयास किया जाए कि सभी शिकायतें आवेदक की संतुष्टि के बाद ही बंद की जाएं। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण पर फोकस करें तथा जो शिकायतें सही है, उन्हें सतुष्टीपूर्ण तरीके से बंद कराएं बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित विभागीय जिला अधिकारी भी मौजूद थे। 

अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी के तहत गोद ली गई आंगनवाड़ियों का भ्रमण करें

दैनिक म्हारो स्वदेश

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत गोद ली गई आंगनवाड़ियों का भ्रमण कर वहाँ की व्यवस्थाएं देखें। उन्होने निर्देशित किया कि इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में संचालित स्कूलों में जाकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी देखें। 

*जनसुनवाई व भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों का निराकरण उत्तरा पोर्टल पर अपडेट करें*

कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से पंचायतों में रखी शिकायत पंजी में से अपने-अपने विभाग की शिकायतों को नोट कर लें तथा उनका समय सीमा में निराकरण कराएं। उन्होने निर्देश दिये कि भ्रमण एवं जनसुनवाई के दौरान प्राप्त इन शिकायतों के निराकरण को उत्तरा पोर्टल पर व जिला कार्यालय द्वारा बनाई गई गूगल शीट पर भी अपलोड करें। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया कि जनसुनवाई, भ्रमण एवं टीएल के निराकरण को यदि उत्तरा पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी किया जाएगा। 

स्वच्छता अभियान निरन्तर जारी रखें

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता अभियान निरन्तर जारी रखें। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जैसानी को निर्देशित किया कि स्वच्छता अभियान के तहत चिकित्सालय में ऐसे क्षेत्रों का चयन करें जहाँ पब्लिक ज्यादा आती है। सभी अधिकारी स्वच्छता अभियान में सहभागिता करें।




लड़कियों को देह व्यापार में झोंकने वाले माफ़िया गजेंद्र सिंह राजपूत के अतिक्रमण को नेस्तनाबूत किया गया


हरदा/ हरदा ज़िले में चाहत लॉज की आड़ में भोली भाली लड़कियों को देह व्यापार के अंधेरे में झोंकने वाले माफ़िया गजेंद्र सिंह राजपूत के अवैधानिक अतिक्रमण को ज़िला प्रशासन द्वारा नेस्तनाबूत किया गया। इस दौरान राजस्व, पुलिस व नगर पालिका द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था। च्तमअमदजपवद व िप्उउवतंस ज्तंििपबापदह ।बज के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।


     तहसीलदार श्री धर्मेंद्र चौकसे ने बताया कि अवैध रूप से कब्जे की भूमि पर होटल एवं रेस्टोरेंट की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर नगर पालिका को सौंपी गई है। इस भूमि की कीमत लगभग बाजार मूल्य 10000 रुपए वर्ग फिट है। इस भूखंड पर गजेंद्र सिंह राजपूत द्वारा अवैध कब्जा कर होटल एवं लाज संचालित की जा रही थी।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि चाहत रेस्टोरेंट के मालिक  द्वारा किए गए 1062 वर्ग फुट शासकीय भूमि पर अवैध भवन निर्माण किया गया था। इस भवन को तोडा गया तथा लगभग 2655000 रूपये की शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है।


दैनिक म्हारो स्वदेश



कलेक्टर  गर्ग ने शहर के बस स्टैण्ड क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार सुबह हरदा के बस स्टैंड के आसपास साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव के साथ-साथ नगरपालिका के सहायक यंत्री व उपयंत्री भी मौजूद थे।




स्वच्छता अभियान के तहत नेहरू स्टेडियम सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया श्रमदान*


दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने स्वच्छता z के तहत सोमवार को सुबह हरदा के नेहरू स्टेडियम में श्रमदान किया। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव भी मौजूद थे। 

चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर जैसानी के नेतृत्व में जिला अस्पताल हरदा के परिसर की स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर में पौधरोपण भी किया। 

इसी प्रकार हरदा डिग्री कॉलेज से सटे हुए प्लाट में बहुत सारी गंदगी थी, जिसे जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति और अशासकीय विद्यालय संगठन तथा हरदा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य एवं उनके शिक्षकों के द्वारा साफ सफाई कर प्लाट को व्यवस्थित किया गया। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र वितरण कम्पनी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ सब स्टेशन के लिये विद्युत उपकेन्द्रों पर श्रमदान किया गया।


*स्वच्छता अभियान के तहत नौनिहालों ने स्वच्छता अभियान संबंधी शपथ ली*

हरदा/ सोमवार को सुबह स्वच्छता अभियान के तहत तक्षशिला एकेडमी हरदा के नन्हे नौनिहाल छात्र छात्राओं ने पाठक कालोनी हरदा मे स्वच्छता अभियान सम्बन्धी शपथ ली और स्वच्छता नियमावली के पर्चे नागरिकों को वितरित किये।

*





*कलेक्टर  गर्ग ने चना उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया* 

*जमा रजिस्टर व्यवस्थित नहीं पाये जाने पर वेयर हाउस मालिक श्री  


हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को चना उपाhर्जन के लिये संचालित उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सोनतालाई सेवा सहकारी समिति चना उपार्जन केन्द्र, राजेंद्र जैन वेयर हाउस तथा मंडी प्रांगण हरदा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत एवं सहायक आयुक्त सहकारिता श्री वासुदेव भदोरिया उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने तुलाई के गेट क्रमांक पेंट करने के निर्देश दिए गए। उन्होने ्प्रत्येक गेट के कांटे का पृथक पृथक तुलाई रजिस्टर रखने के निर्देश भी दिए। उन्होने वेयर हाउस का जमा रजिस्टर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए तथा जमा रजिस्टर व्यवस्थित नहीं पाये जाने पर वेयर हाउस मालिक श्री गौतम जैन पर 5000 रुपए का अर्थ दंड लगाया। कलेक्टर श्री गर्ग ने वेयर हाउस पर कार्यरत सभी कर्मचारियों समिति प्रबंधक, तुलाई कांटा प्रभारी, ऑपरेटर, सर्वेयर, वेयर हाउस प्रबंधक एवं हम्मालों को तत्काल परिचय पत्र लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने परिसर में टेंट लगाकर शुद्ध ठंडे पानी के कैम्फर एवं ग्लास तथा कुर्सियां रखने के निर्देश दिए गए।



*अधिकारी पहुँचे आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल के बच्चों साथ किया मध्यान्ह भोजन*

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देश पर सोमवार को आंगनवाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने अधिकारी आंगनवाड़ी केन्द्र पहुँचे। अधिकारियों ने अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत गोद ली गई आंगनवाड़ी का भ्रमण किया तथा निकट के प्राथमिक अथवा माध्यमिक शाला में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कर भोजन की गुणवत्ता भी देखी। अपर कलेक्टर श्री जे.पी.सैयाम द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र मगरया, परियोजना खिरकिया का भ्रमण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा ने उनके द्वारा गोद ली गई ग्राम अतरसमा की आंगनवाड़ी केन्द्र भ्रमण किया। श्री शर्मा द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही पोषण वाटिका, बाउंड्रीबाल, छत की मरम्मत कार्य, फर्श पर कार्पेट बिछाने हेतु कहा गया।


एमपीईबी के डीई श्री राजेश अग्रवाल ने ग्राम घोघड़ा खुर्द में आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया।  आंगनवाड़ी के 5 बच्चों के पास चप्पल नहीं होने पर ग्राम सिराली से चप्पल बुलाकर बच्चों को उपलब्ध कराई। उन्होने बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती प्रियंका मेहरा ने ग्राम निमाचाखुर्द के आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को फल एवं बिस्किट वितरित किये। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति द्वारा बच्चों को बिस्कुट और टाफी बांटी गई। श्रम अधिकारी श्री आलोक वर्मा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री संदीप गोहर, सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री कमलेश खरे, आयुष अधिकारी डॉ. श्री अनिल वर्मा, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री सी.एस. मरावी, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग श्री धीरज चौहान एवं अन्य अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ियों का भ्रमण कर बच्चों के साथ समय व्यतीत किया एवं बच्चों को बिस्किट, टॉफी बांटी गई एवं कुछ अधिकारियों द्वारा बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया गया। उप संचालक कृषि श्री एम.पी.एस चन्द्रावत व जिला योजना अधिकारी सांख्यिकी विभाग श्री के.ल. उरिया द्वारा भी पूर्व में भ्रमण कर आवश्यक सेवाओं हेतु कहा गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत जिले की कुल 699 में से 658 आंगनवाड़ी गोद ली गई है। उन्होने बताया कि कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र केलझिरी परियोजना टिमरनी व पुलिस अधिक्षक श्री मनीष अग्रवाल द्वारा दुधकच्छ कला परियोजना टिमरनी आंगनवाड़ी गोद ली गई है। कलेक्टर श्री गर्ग की पहल पर सभी अधिकारीयों ने आंगनवाड़ी गोद लिये है। विभिन्न अधिकारीयों द्वारा गोद ली गई आंगनवाड़ी को कलेक्टर महोदय द्वारा पत्र के माध्यम से आभार व्यक्त किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र को आदर्श आंगनवाडी बनाने हेतु आंगनवाड़ी की अधोसंरचना मूलक आवश्यकताओं की पूर्ति, बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति व स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं में सहयोग हेतु निर्देश दिये गये एवं प्रतिमाह आंगनवाड़ी के भ्रमण के लिये कहा गया है। भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी के आस-पास अन्य स्वास्थ्य सेवाएॅ, उप-स्वास्थ्य केन्द्र, मध्यान्ह भोजन, छात्रावास, स्कूल का निरीक्षण कर इनकी सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करनें व प्रतिवेदन हर माह प्रस्तुत करने हेतु निर्देश भी दिये गये।


आजादी के अमृत महोत्सव पर 7 अप्रैल को मनाया जाएगा अन्न उत्सव

*लगभग 5 करोड़ हितग्राहियों को मिलेगा 6 माह तक निःशुल्क खाद्यान्न*

हरदा/ स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ से प्रारंभ आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रदेश के लगभग 5 करोड़ हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। समारोह पूर्वक होने वाले इस उत्सव को देश में एक साथ 7 अप्रैल को मनाया जाएगा।

5 किलो प्रति व्यक्ति, प्रतिमाह मिलेगा अतिरिक्त खाद्यान्न

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के छठवें चरण में हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण सितंबर 2022 तक किया जाएगा। यह खाद्यान्न राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नियमित रूप से प्रदाय किये जा रहे खाद्यान्न की मात्रा के अतिरिक्त होगा। अभी तक यह योजना मार्च 2022 तक ही थी।

*सभी उचित मूल्य की दुकानों से होगा वितरण*

प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव संबंधी पोस्टर्स एवं बैनर्स से सभी उचित मूल्य की दुकान सुसज्जित की जाएगी। प्रत्येक दुकान से खाद्यान्न वितरण को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पीओएस मशीन चालू हालत में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राही 7 अप्रैल को उचित मूल्य की दुकान पर पहुँचें और अपना खाद्यान्न प्राप्त करें। योजना के ऐसे हितग्राही जो माह मार्च में अपना खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर सके थे, वे अन्न उत्सव के दिन मार्च का खाद्यान्न भी प्राप्त कर सकेंगे। अन्न उत्सव स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं उचित मूल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया जाएगा।


*साइलो बाघवाड स्थित गेहूं उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ कृषकों से कराया गया


हरदा/ हरदा जिले में सोमवार से गेहूँ उपार्जन का शुभारम्भ किया गया। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने साइलो बघवाड़ स्थित उपार्जन केन्द्र पर आये कृषक श्री महेश कुमार जायसवाल व श्री रामस्वरूप ढोके से उपार्जन केन्द्र का शुभारम्भ कराया। कृषक द्वय द्वारा 45 क्विंटल गेहूं की उपज उपार्जन केन्द्र साइलो बघवाड़ पर उपार्जन हेतु लाई गई।

कलेक्टर श्री गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने इस दौरान जिला उपार्जन समिति के सदस्यों उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री बासुदेव भदोरिया, जिला खाद्य अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो तथा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम के साथ साइलो स्थित स्वचालित सैंपलर एवं एफएक्यू निर्धारक स्वचालित मशीन का निरीक्षण कर, एफएक्यू निर्धारण की प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान ट्रॉली की तुलाई की जानकारी भी ली गई। इसके बाद साइलो के हॉपर पर ट्रॉली खाली करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया गया एवं साइलो प्रबंधक से गेहूं भंडारण की सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझा गया।

(


*समाज सेवी श्री पचौरी ने उनकी धर्म पत्नि का जन्म दिवस आंगनवाड़ी के बच्चों के बीच मनाया

हरदा/ जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों में अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत समुदाय के समाजसेवी लोगों द्वारा उत्साह दिखाया जा रहा है। लोग आगे आकर नवरात्रि के पर्व पर आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए दान कर रहे हैं। वही कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग द्वारा भी अपने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह आंगनवाड़ियों में भ्रमण अवश्य करें। अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ियों के भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं एवं हितग्राहियों से चर्चा कर आवश्यकता अनुसार सामग्रियाँ प्रदान की जा रही हैं। 

इसी क्रम में सोमवार को परियोजना हरदा शहरी, आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2, वार्ड क्रमांक 1 में श्री नारायण पचौरी द्वारा उनकी धर्मपत्नी श्रीमति सविता पचौरी के जन्मदिवस एवं नवदुर्गा पर्व के उपलक्ष्य में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए चप्पलें एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। श्री पचौरी द्वारा अपनी पत्नी का जन्म दिन भी बच्चों के बीच ही मनाया गया।  

परियोजना हरदा शहरी के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में जमुना जैसानी फाउंडेशन के श्री शांति जैसानी द्वारा 3 स्टील की टंकी एवं बच्चों के भोजन के लिए बर्तन प्रदान किए गए। श्री जैसानी ने बच्चों के बीच खाद्य सामग्री भी वितरित की। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कहा कि यदि और भी भविष्य में कोई सामग्री की आवश्यकता हो तो कृपया अवश्य अवगत कराएं, जिससे कि बच्चों की आवश्यकता की पूर्ति की जा सके।

Or

*मुख्यमंत्री श्री चौहान 5 अप्रैल को करेंगे उद्यम क्रांति योजना का शुभारम्भ*

हरदा/ मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना का शुभारम्भ कार्यक्रम 5 अप्रैल को आयोजित किया जावेगा। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल से संबोधित किया जावेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं के प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित किये जाएंगे। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जावेगा। श्री उइके ने बताया कि उद्यम क्रांति योजना का उद्देश्य शिक्षित युवाओं को स्वयं का उद्यम, स्वरोजगार स्थापित करने के लिये बैंकों के माध्यम से कोलेटरल फ्री ऋण उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में योजनार्न्तगत लाभान्वित हितग्राही उपस्थित रहेंगे। इस दौरान लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे। 


*जलाभिषेक अभियान के तहत ‘‘जल यात्रा’’ सम्पन्न*

हरदा  जलाभिषेक अभियान के तहत ‘‘जल यात्रा’’ आयोजित की जा रही हैं। जनपद पंचायत खिरकिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती स्वाति सिंह ने बताया कि विगत वर्षाे में वर्षा जल के संग्रहण और भूजल संवर्धन किये जाने हेतु जनजागरूकता के उद्देश्य से जल यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत ग्रामीणजनो को पानी की कमी और इसके संरक्षण के प्रति अहसास जागृत करने तथा सामाजिक जुड़ाव के लिये कार्य और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए वातावरण का निर्माण किया जा रहा है। जलाभिषेक अभियान के तहत नवीन जल संग्रहण और भूजल संवर्धन कार्याे को नामित कर कंटूर ट्रेंच, तालाब, खेत तालाब, चेकडेम, स्टॉप डेम, परकोलेशन टैंक, रिचार्ज पिट इत्यादि कार्याे का चयन किया जावेगा। साथ ही पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान अंतर्गत पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णाेद्धार अथवा नवीनीकरण किया जावेगा। जनपद पंचायत खिरकिया क्षेत्रान्तर्गत की ग्राम पंचायत खमलाय, बारंगा, धनवाड़ा मांदला, चौकडी, रहटाकलां, टेमलाबाडीमाल, चारूवा, सांगवामाल, मोरगढी, कुकडापानी, चिकलपाट, खुदिया, आमासेल, महेन्द्रगांव, जटपुरामाल, भगवानपुरा इत्यादि ग्राम पंचायतों में जल यात्रा का आयोजन संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान की अध्यक्षता में किया गया। जल यात्रा का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीणों को जल संरक्षण व संवर्धन के कार्याे को आवश्यकता से परिचित कराना, इन कार्याे के विकल्पों से अवगत कराना तथा जनसहभागिता के लिये प्रेरित करना है। जल यात्रा के आयोजन में स्थानीय नागरिकों को शामिल होने हेतु अपील की गई है ।

Popular posts from this blog