कृषि मंत्री पटेल ने प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण किया
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार शाम को हरदा शहर के पीलिया खाल से रेलवे अंडर ब्रिज होते हुए टिमरनी रोड जाने के लिए प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण किया । उन्होंने इस दौरान एसडीएम हरदा को इस सड़क मार्ग के आसपास का अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए और मंडी सचिव को इस मार्ग की डीपीआर तैयार कराने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से क्षेत्रीय नागरिकों को काफी सुविधा होगी, साथ ही टिमरनी तरफ से कृषि उपज मंडी के लिए आने वाले किसानों को भी आसानी होगी।
अंडर ब्रिज के आसपास रहने वाली महिलाओं की मांग पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने गणेश मंदिर के पास चबूतरा निर्माण के लिए 1 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की । उन्होंने उपस्थित महिलाओं को बताया कि उनके आवास की भूमि के अधिकार पत्र स्वामित्व योजना के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे।
खिरकिया में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
हरदा / सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अन्तर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जनपद पंचायत खिरकिया में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि शिविर में सहायक प्रबन्धक श्री सुरेश सलामे द्वारा उप वीडियो में बेरोजगार युवकों को स्व-रोजगार योजना के बारे में जानकारी
अतिक्रमण हटाया
हरदा के ग्राम दुलीया में मगरधा – रोलगांव रोड पर सुनील पुत्र रामनारायण द्वारा ढाबा बनाकर अतिक्रमण किया गया था । इस अतिक्रमण को मंगलवार को राजस्व विभाग के दल ने हटाया ।
: SDM हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल ने उक्त जानकारी दी गयी।
[
कलेक्टर गर्ग ने जनसमस्याओं की सुनवाई की
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा / प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विभिन्न शासकीय कार्यालयों में नागरिकों की समस्याएं सुनकर अधिकारी उनका निराकरण करते है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कुल 25 नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्री गर्ग व अन्य अधिकारियों को दिये, जिनमें से 6 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं 19 अन्य आवेदकों को आवेदन के निराकरण की समय सीमा बता दी गई है क्योंकि उनके आवेदनों पर कार्यवाही में कुछ समय लगेगा।
जनसुनवाई में 3 लोगों ने कराया आधार पंजीयन
कलेक्टर श्री गर्ग के निर्देश पर जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की सुविधा के लिये जनसुनवाई कक्ष के बाहर आधार पंजीयन काउन्टर भी लगाया गया था। कुल 3 आवेदकों ने इस काउंटर पर अपना आधार पंजीयन कराया।
गरीब महिला को 25 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी
जनसुनवाई में उर्मिला पति स्व. विजय सिंह ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि वह अत्यंत गरीब है। पति मजदूरी करते थे। पिछले दिनों पति का निधन हो गया, जिससे अब बच्चों का पालन पोषण अत्यंत कठिन हो रहा है। कुछ आर्थिक मदद मिल जाए तो परिवार का पालन पोषण वह कर लेगी, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने उर्मिला को रेडक्रास मद से 25 हजार रूपये का चैक जनसुनवाई में ही प्रदान किया।
वृद्ध की रूकी हुई पेंशन जनसुनवाई में ही चालू की
ग्राम अबगांवखुर्द निवासी डालू लोमारे ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसे वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी, पिछले कुछ दिनों से वह अपनी बेटी के पास रहने के लिये चला गया था, तो पंचायत सचिव ने उसकी पेंशन बंद कर दी थी, अब गांव वापस आ गया है। उसे पेंशन का भुगतान कराया जाये, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने आज ही डालू की पेंशन चालू करने के निर्देश दिये व संबंधित अधिकारी ने पेंशन पुनः चालू करने संबंधी आदेश जारी भी कर दिये।
प्रचार साहित्य वितरित किया
जिला पंचायत हरदा में आयोजित जनसुनवाई के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाडो अभियान अंतर्गत बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के संबंध में छपे स्टीकर एवं पंपलेट्स ब्रोशर का वितरण किया गया।
खिरकिया के सरकारी अस्पताल में आज स्वास्थ्य मेला लगेगा
हरदा / हरदा जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि यह मेला प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है। स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व उपचार किया जाएगा, साथ ही आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड, टीकाकरण, मलेरिया जाँच, टीबी की जाँच, अंधत्व, कुष्ठ रोग, मातृ स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधी परीक्षण भी किये जाएंगे।
संबल योजना के तहत अंचला को दी गई 2 लाख रुपये की मदद
कल्याणी पेंशन योजना एवं पीएम आवास योजना का भी मिला लाभ
हरदा/ टिमरनी विकासखंड के ग्राम पिपलिया कला निवासी मजदूर दिनेश कटारे पिता रामदीन की मृत्यु गत दिवस अचानक हो गई थी। मजदूर का चूंकि संबल योजना में पंजीयन था, इसलिए उसकी मृत्यु के बाद संबल योजना के तहत 2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता दिनेश की विधवा श्रीमती अंचला कटारे को उपलब्ध कराई गई है । इसके साथ ही अंचला को कल्याणी पेंशन योजना के तहत हर माह 600 रूपये का भुगतान भी किया जाएगा । जनपद पंचायत टिमरनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उइके ने बताया कि अंचला का कल्याणी पेंशन योजना का प्रकरण भी स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीमती अंचला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। उसका प्रकरण स्वीकृत हो गया है।
आईटीआई हरदा में अप्रेंटिसशिप मेला आज होगा आयोजित
हरदा / शासकीय आईटीआई हरदा में 20 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य शासकीय आईटीआई हरदा ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। सफल आवेदकों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 के तहत प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। अप्रेंटिसशिप मेले के दौरान सभी को कोविड-19 सुरक्षा मानको का पालन करना अनिवार्य है। उन्होने अपील की है कि सभी आवेदक फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करें। शैक्षणिक दस्तावेजों एवं परिचय पत्र की छायाप्रति अवश्य साथ मे लावें। अप्रेंटिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक ीजजचेरूध्ध्वितउेण्हसमध्दूभ्फश्रब्4ज्दैाच्तर1ग5 पर अथवा क्यू आर कोड के माध्यम से आवेदक को पंजीयन करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग सेल भोपाल के दूरभाष नंबर 0755-2985891 पर प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक अथवा शासकीय आईटीआई हरदा के जेएए श्री शुभम मिश्रा से मोबाइल नम्बर 9926534319 पर संपर्क कर सकते है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 30 अप्रैल को
हरदा / जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 30 अप्रैल शनिवार को आयोजित होगी। प्राचार्य नवोदय विद्यालय चारूवा ने बताया कि यह परीक्षा 30 अप्रैल शनिवार को जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर 10ः30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों ने लोक सेवा केन्द्र द्वारा ऑनलाइन फार्म भरे है, वे अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर लोक सेवा केन्द्र से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र पर नीचे संबंधित शाला के प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये विद्यालय के मोबाईल नम्बर 9827686782 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
स्वास्थ्य मेले में कुष्ठ रोगियों को जरूरी सामग्री दी गई
हरदाजिले के तीनों विकासखण्डों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन इन दिनों किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेलों में मरीजों को निःशुल्क दवाईयाँ व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। टिमरनी विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. जैन ने कुष्ठ रोगी दो महिलाओं को तवा, चिम्टा, सन्सी, चप्पलें जैसी जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई उन्होने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एक नया कुष्ठ रोगी चिन्हित किया गया। उसका उपचार शुरू भी कर दिया गया है। डॉ. जैन ने बताया कि 3 कुष्ठ रोगी जो उपचार के बाद बिल्कुल ठीक हो चुके है, उनका फालोअप स्वास्थ्य परीक्षण भी स्वास्थ्य मेले में किया गया।
*
‘‘लाड़ली लक्ष्मी योजना ने रामनिवास की मुश्किल आसान की
हरदा/ हरदा विकासखण्ड के ग्राम गुठानिया निवासी श्री रामनिवास कुमरे मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। वर्ष 2006 में बालिका उमा का जन्म हुआ तो गरीबी के कारण रामनिवास उसकी पढ़ाई लिखाई, पालन पोषण और भविष्य में बेटी की शादी को लेकर चिंतित रहने लगा। एक दिन गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रक्षा सल्लाम ने राम निवास को बताया कि प्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की है, जिससे बालिका जब बड़ी होकर शादी लायक होगी तो उसके खाते में 1 लाख रूपए से अधिक जमा हो जाएंगे। यह सुनकर रामनिवास को कुछ राहत मिली। रामनिवास ने अपनी बेटी उमा का पंजीयन लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत करा दिया। उमा बड़ी हुई और जब उसने 6 वीं कक्षा में प्रवेश किया तो उसे पहली बार लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति के रूप में 2 हजार रूपये मिल गये, जिससे उसके आगे की पढ़ाई का खर्चा उठाना रामनिवास के लिये आसान हो गया। उमा जब कक्षा 9 वीं में आई तो लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति की दूसरी किश्त के 4 हजार रूपये उसके खाते में जमा हो गये, जिससे अब वह आगे की पढ़ाई जारी रख सकेगी। रामनिवास यह सोच कर बहुत खुश होता है कि गरीबी उसकी बेटी उमा के भविष्य में आड़े नहीं आयेगी, क्योंकि लाड़ली लक्ष्मी योजना की मदद से वह लखपति जो बन जाएगी।
अधिकारियों ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों व स्कूलों का निरीक्षण
हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग
के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्रों व स्कूलों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं देखी। इसी क्रम में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के. आर. उइके ने ग्राम कालकुंड में आंगनवाड़ी केंद्र व स्कूल का निरीक्षण किया और बच्चों को बिस्किट वितरित किये। इसके अलावा सहायक संचालक मत्स्य उद्योग श्री कमलेश खरे ने ग्राम ख़रदना के स्कूल में बच्चों के मध्यान्ह भोजन और आँगनवाडी में पोषण आहार की गुणवत्ता चेक की और बच्चों के साथ बैठकर स्कूल में खीर पूड़ी सब्जी खाई।
आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये 511 कुर्सी व अन्य उपहार सामग्री भेंट की
मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने ग्राम हंडिया के आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि उनके निरीक्षण के दौरान टेक्सास अमेरिका में कार्यरत श्री सपन जैन ने अपने बच्चे के जन्म की खुशी में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए 11 कुर्सियां, चॉकलेट, बॉल, खिलौने और अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की।
मरीजों के लिये बहुत उपयोगी है आयुष विभाग का ‘‘आयुष क्योर’’ एप
हरदा / प्रदेश में आयुष स्वास्थ्य सेवा सहजता से जन-सामान्य को घर पर ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष विभाग ने वैद्य आपके द्वार योजना शुरू की है। विभाग ने योजना के क्रियान्वयन के लिये ‘‘आयुष क्योर’’ एप विकसित किया है। इस एप के माध्यम से जन-सामान्य को घर बैठे निःशुल्क लाइव वीडियो कॉल पर आयुष चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एप के माध्यम से नागरिक अपना पंजीयन करा कर सुविधा अनुसार आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति का चयन कर सकते हैं। वर्तमान में गूगल प्ले स्टोर से अब तक प्रदेश में करीब 40 हजार एप डाउनलोड किये जा चुके हैं।
दो डम्पर वाहनों से 87760 रू. टैक्स व 8 हजार रू. जुर्माना वसूला
हरदा/ जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि उन्होने सोमवार को डम्पर वाहनों की जाँच की और जाँच के दौरान दो डम्पर वाहनों से कुल 8000 रूपये जुर्माना तथा टैक्स के 87760 रूपये वसूल किये।
एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान के तहत कार्यशाला सम्पन्न
हरदा/ बाल गृह भवन हरदा में ‘‘अडॉप्ट एन आँगनवाड़ी’’ अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ग्रामीण 1 परियोजना क्षेत्र के विभिन्न गाव से दानदाता उपस्थित हुए। इस अवसर पर सुपरवाइज़र प्रीति शर्मा द्वारा सभी को अडोप्ट आँगनबाड़ी अभियान को विस्तार से समझाया गया। दानदाताओ को आंगनवाड़ी मे मूलभूत व बच्चो के स्वास्थ्य व पोषण के लिये किस प्रकार की मदद की जा सकती है इस पर चर्चा की गई । बैठक मे हरदा ग्रामीण 1 परियोजना अधिकारी डा राहुल दुबे व सभी पर्यवेक्षक उपस्थित थी।