दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,,,,,, हरदा जिले के समाचार
कृषि मंत्री श्री पटेल आज ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेंगे
विकास कार्यो के भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रमों में होंगे शामिल
हरदा/ कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल 1 अप्रैल को हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा इस दौरान ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ करेंगे व जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं का भूमि पूजन व लोकार्पण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि मंत्री श्री पटेल 1 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कांकरिया से बारंगा सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद दोपहर 11 बजे ग्राम धनवाड़ा में वेयरहाउस के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल दोपहर 12ः15 बजे ग्राम देवपुर व 1 बजे ग्राम नगावामाल में किसानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1ः30 बजे ग्राम पाहनपाट में निर्माण कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल दोपहर 2ः30 बजे ग्राम चौकड़ी में नल जल योजना का लोकार्पण करेंगे व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के तहत निर्मित होने वाली चौकड़ी से लोध्याखेड़ी सड़क के निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल दोपहर 3ः30 बजे ग्राम पोखरनी में नल जल योजना का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद शाम 4ः30 बजे ग्राम चारूवा रोड़ पड़वा में चना खरीदी केन्द्र का शुभारम्भ तथा शाम 5ः30 बजे चारूवा से जूनापानी मार्ग निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे ग्राम हरिपूरा की गौशाला में कक्ष निर्माण के लिये भूमि पूजन करेंगे।
कृषि मंत्री ने फसल ऋण की तिथि बढ़ाने पर मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया
हरदा / मंत्री परिषद की बैठक में गुरूवार को खरीफ फसल ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार प्रकट किया है। उन्होने किसानों से खरीफ का फसल ऋण 15 अप्रैल तक और रबी सीजन का फसल ऋण 15 जून तक जमा करने की अपील की। कृषि मंत्री श्री पटेल ने ट्वीट कर बताया है कि समय सीमा में फसल ऋण जमा करने से किसान शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
स्कूल परिसरों में स्वच्छता के लिये नियमित रूप से श्रमदान करे
*कलेक्टर श्री गर्ग ने निजी एवं शासकीय स्कूलों के शिक्षकों से की अपील*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में आयोजित निजी एवं शासकीय स्कूलों के शिक्षकों की बैठक लेकर उन्हें स्वच्छता श्रमदान के लिए प्रेरित किया और कहा कि स्कूल परिसर के अन्दर व बाहर आसपास के क्षेत्र में भी प्रतिदिन नियमित रूप से श्रमदान करें। उन्होने कहा कि सभी शिक्षक स्वच्छता को अपनी नियमित दैनिक आदतों में शामिल करें। स्वच्छता के लिये श्रमदान से साफ-सफाई तो होगी ही साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहेगा। उन्होने कहा कि अधिकांश बीमारियाँ गंदगी से होती है। अतः स्वच्छ वातावरण रहने से बीमारियाँ कम फैलेंगी व स्वच्छ वातावरण में कार्य करने में अच्छा लगेगा। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि शीघ्र ही स्कूलों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें 5000 रूपये का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होने कहा कि द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी शासकीय एवं निजी स्कूलों को अलग-अलग दिए जाएंगे।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं
*कलेक्टर श्री गर्ग ने प्रायवेट स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक में दिये निर्देश*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के निजी विद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा अपने आसपास के क्षेत्र में स्थित गांव व शहर का दौरा कर बच्चों का शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों में प्रवेश कराएं। उन्होने प्रायवेट स्कूलों के प्राचार्यो से कहा कि वे लेपटॉप लेकर ही क्षेत्र का दौरा करें ताकि मौके पर ही स्कूल में प्रवेश के इच्छुक बच्चों का ऑनलाइन प्रवेश की कार्यवाही की जा सके। *
छात्रावासों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, पेयजल व भोजन व्यवस्था सुधारें
*कलेक्टर श्री गर्ग ने छात्रावास अधीक्षकों की बैठक में दिये निर्देश*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली और उन्हें छात्रावास परिसर में साफ सफाई रखने, शौचालयों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने तथा शौचालय व अनुपयोगी पानी की निकासी की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने छात्रावास अधीक्षकों से कहा कि वे अपने स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ नियमित रूप से स्वच्छता के लिये छात्रावास परिसर में श्रमदान करें। उन्होने कहा कि छात्रावासों व आश्रमों में शौचालयों के बाहर व भोजन कक्ष के बाहर हेण्डवाश यूनिट बनवायें ताकि बच्चों को हाथ धोने के लिये दूर न जाना पड़े। बैठक में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सी.पी. सोनी तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने छात्रावासों में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्ता युक्त भोजन व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होने छात्रावास में रहने वाले बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए भी कहा। श्री गर्ग ने छात्रावासों भवनों की मरम्मत, रंगाई, पुताई कराने तथा खिड़की दरवाजों पर ऑईल पेन्ट कराने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि वर्षा के पूर्व छात्रावास भवनों की छत मरम्मत भी करा ली जाए ताकि वर्षा ऋतु में बच्चों को परेशानी न हो। कलेक्टर श्री गर्ग ने अधीक्षकों से कहा कि वे गांव के पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, कोटवार सहित स्थानीय कर्मचारियों के फोन नम्बर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर परेशानी न हो। उन्होने छात्रावासों में बच्चों से मुलाकात करने के लिये आने वाले पालकों की जानकारी पंजी में दर्ज करने हेतु विजिटर्स पंजी संधारित करने के लिये भी कहा।
*
5 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी
हरदा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कुल 5 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इनमें 3 आरोपियों को 6-6 माह के लिए, दो अन्य आरोपियों को एक- एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है
जारी आदेश अनुसार आरोपी राकेश पिता रामदीन बलाही उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5 खिरकिया, नीलेश उर्फ लक्की शुक्ला पिता सुभाषचन्द्र शुक्ला निवासी वार्ड क्रमांक 5 हरदा रोड़ टिमरनी तथा दिनेश कौशल पिता नर्मदाप्रसाद कौशल उम्र 50 साल निवासी वार्ड क्रमांक 4 अमृतगंगा कॉलोनी टिमरनी को 6-6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। जबकि आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता मांगीलाल यादव उम्र 41 साल निवासी कुलहरदा हाल निवासी ग्राम रोलगांव व फारूख उर्फ शाहरूख पिता जमानत अली निवासी भटपुरा को 1-1 वर्ष के लिये जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार ये आरोपी निष्कासन अवधि में न केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद, बेतूल, खंडवा, देवास, सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी आरोपियों को 48 घंटे की समय सीमा में हरदा व पड़ोसी जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए गए हैं।
*व्यापारियों को 1 अप्रैल से ई-इनवॉइस जारी करना अनिवार्य होगा*
हरदा/ मध्य प्रदेश जीएसटी विभाग ने 1 अप्रैल से 20 करोड़ रूपये से अधिक के वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस जारी करना अनिवार्य कर दिया गया है। असिस्टेंट कमिश्नर श्री निर्मल परिहार ने कमिश्नर जीएसटी मध्यप्रदेश के द्वारा जारी परिपत्र के हवाले से बताया कि 1 अप्रैल से 20 करोड़ रूपये से अधिक के वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस जारी करना अनिवार्य किया गया है। उन्होने यह भी बताया कि यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनको मध्यप्रदेश जीएसटी अधिनियम की धारा 125 के तहत अर्थदण्ड या जुर्माने की कार्रवाई विभाग द्वारा की जा सकती है।
इस संबंध में कमिश्नर जीएसटी मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के समस्त व्यापारियों को एक परिपत्र जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें 1 अप्रैल से ई-इनवॉइस जारी करना अनिवार्य है। ई-इनवॉइस जारी करने के लिए व्यापारी अनिवार्य रूप से जीएसटी के पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर लें ताकि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इनवॉइस जारी किए जा सके। यदि व्यापारी ई-इनवॉइस जारी नही करते है, तो इनसे खरीदी करने वाले अन्य व्यापारियों को आईटीसी क्रेडिट सम्बन्धी परेशानी आ सकती है इसलिए अन्य व्यापारी भी ऐसे व्यापारियों से ई-इनवॉइस लेना सुनिश्चित करे।
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा / स्वच्छता अभियान के तहत गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम की मौजूदगी में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ व भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान किया। इसके अलावा सामाजिक न्याय विभाग के जिला कार्यालय में उपसंचालक सामाजिक न्याय व अन्य कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया। आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने विकासखण्ड स्तरीय बालक छात्रावास परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इसके अलावा इस दौरान सभी ने अपने-अपने परिसरों में साफ-सफाई बनाये रखने तथा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।
साथ ही कृषि उपज मण्डी परिसर में मण्डी के व्यापारियों व अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया। शासकीय आदर्श महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति के नेतृत्व में तक्षशिला स्कूल के बच्चों ने स्कूल परिसर के बाहर स्थित खाली प्लॉट में से कचरा उठाया। इसके अलावा पाठक कॉलोनी में भी जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारियों व स्थानीय नागरिकों ने साफ सफाई की। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की टीम ने पहल संस्था के प्रतिनिधियों के साथ बाल गृह भवन परिसर की साफ सफाई की।
(
हरदा जिले के 200 वृद्धजन सोमनाथ व द्वारका की निःशुल्क यात्रा करेंगे
*मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 22 से 28 अप्रैल के बीच होगी रेल यात्रा*
हरदा/ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक को जो कि 60 वर्ष से अधिक आयु के है तथा आयकर दाता नहीं है, उन्हें प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत शासकीय खर्चे पर कराई जायेगी। आगामी 22 से 28 अप्रैल के बीच हरदा, खण्डवा व नर्मदापुरम् जिले के वरिष्ठ नागरिक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग व द्वारकापुरी की यात्रा करेंगे। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि इस यात्रा में हरदा जिले के 200 यात्रि, खण्डवा के 500 व नर्मदापुरम् जिले के 275 यात्रि तीर्थ यात्रा पर जायेंगे। यह यात्रा खण्डवा स्टेशन से शुरू होगी। इसके लिये 13 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे। सभी यात्रियों का कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जरूरी होगी तथा तीर्थ यात्रियों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करना होगा।
हंडिया बैराज सहित कुल 12 सिंचाई परियोजनाओं को मिली स्वीकृति
हरदा/ मध्यप्रदेश में नर्मदा घाटी की 26 हजार 716 करोड़ रूपये की लागत से 12 सिंचाई परियोजना पर कार्य शुरू किया जायेगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर लगभग 5 लाख 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। प्रथम चरण में माह अप्रैल 2022 में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की 7, द्वितीय चरण में अगस्त में प्राधिकरण की ही 2 एवं जल संसाधन विभाग की 3 परियोजनाओं सहित कुल 5 के लिये निविदा आमंत्रित की जायेगी। इन सभी परियोजनाओं के क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश के हिस्से के 3.50 एमएएफ नर्मदा जल का उपयोग सुनिश्चित होगा।
प्रथम चरण में हंडिया बराज परियोजना जिला हरदा और होशंगाबाद बराज परियोजना जिला नर्मदापुरम, अपर नर्मदा परियोजना जिला डिंडोरी, दूधी परियोजना, होशंगाबाद-छिंदवाड़ा, शक्कर पेंच लिंक परियोजना नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा, राघवपुर बहुउद्देशीय परियोजना डिंडोरी, बसानिया बहुउद्देशीय परियोजना मण्डला, के लिये निविदा आमंत्रित की जायेगी। इन परियोजनाओं की कुल लागत 14 हजार 491 करोड़ 88 लाख रूपये है। प्रस्तावित सिंचाई क्षेत्र 2 लाख 58 हजार 216 हेक्टेयर तथा 175 मेगावाट विद्युत उत्पादन भी होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को प्रदेश में सिंचाई परियोजनाओं का कार्य समय-सीमा में पूरे करने के निर्देश दिये हैं।
उपसंचालक कृषि ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील की
हरदा / उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने किसानों से अपील की है कि गेहूँ की कटाई के बाद नरवाई न जलाएं। उन्होने बताया कि खेतों में नरवाई जलाने से मृदा में उपस्थित लाभप्रद सूक्ष्म जीवाणु एवं केंचुए नष्ट हो जाते हैं। जिससे खेत में जीवाणु पदार्थ की मात्रा कम होने से मृदा में कठोरता बढ़ रही है जिसके कारण भूमि की जल धारण क्षमता कम हो जाती है। उपसंचालक कृषि श्री चन्द्रावत ने बताया कि नरवाई जलाने से वातावरण में प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। आग लगने से कई बार घरों एवं गांव में आग लगने की संभावना बनी रहती है एवं खेतों की मेड़ों पर लगे पेड़- पौधों आदि को नुकसान पहुंचता है। उन्होने किसानों को सलाह दी है कि रोटावेटर मशीन द्वारा खेत को तैयार करते समय यदि फसल अवशेष को बारीक टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिला दिया जाए तो खेत में फसल के ये अवशेष सड़ना प्रारंभ कर देते हैं तथा लगभग एक माह बाद बोई जाने वाली फसल को पोषक तत्व प्रदान करते हैं।
दैनिक म्हारो स्वदेश
समर्थन मूल्य पर उपज बेचने हेतु किसान भाई अभी से स्लॉट बुक कराएं
हरदा/ रबी विपणन वर्ष 2022-23 में कृषकों को समर्थन मूल्य पर कृषक द्वारा गेहूँ उपज विक्रय करने के लिये उपार्जन केन्द्र का चयन एवं उपज विक्रय की दिनांक स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो ने बताया कि ई उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर पंजीकृत अथवा सत्यापित कृषक द्वारा स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे अथवा उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। स्लॉट बुकिंग के लिये कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित किया जायेगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसानों द्वारा अपनी उपज विक्रय करने के लिये स्लॉट बुकिंग प्रातः 9 से 1 या अपरान्ह 2 से 6 बजे की समयावधि के लिये की जा सकेगी। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा, इन्हीं दिवसों के लिये स्लॉट बुकिंग भी की जा सकेगी। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिये अगले 7 दिनों की अवधि के बीच ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। यह स्लॉट बुकिंग उस तहसील के किसी भी उपार्जन केन्द्र के लिये की जा सकेगी, जहाँ कि किसान की कृषि भूमि स्थित है। किसान को अपनी सम्पूर्ण उपज की बुकिंग एक समय में ही करना होगी, आंशिक स्लॉट बुकिंग की सुविधा नहीं रहेगी। किसान द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुकिंग करने के बाद अन्य किसी केन्द्र पर परिवर्तन या स्थानान्तरण की सुविधा नहीं होगी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि अपनी उपज की बिक्री के लिये उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट अवश्य बुक करा लें।
कलेक्टर श्री गर्ग के दौरे में इन दिव्यांगों ने बताई थी अपनी समस्या
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते है तथा उनका मौके पर ही निराकरण कराते है। पिछले दिनों जब कलेक्टर श्री गर्ग टिमरनी क्षेत्र के ग्राम फुलड़ी में अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीण जनों की समस्याएं सुन रहे थे तो उस समय धनगांव निवासी मनोहर गाठिया ने अपने छः वर्षीय पुत्र यश का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में आवेदन दिया था। इसके अलावा ग्राम फुलड़ी के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग से श्रीमती गिरिजा गौर, सीताराम गौर, रामचरण गौर, ओमप्रकाश गौर व 6 वर्षीय एकांश गौर ने विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में अपनी समस्या बताई थी। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार चौरे को निर्देश दिए थे कि गांव के दिव्यांगजनों को जिला अस्पताल मेडिकल बोर्ड के समक्ष ले जाकर उनके विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाऐं। जिस पर मेडिकल बोर्ड ने इन 6 दिव्यांगों के विकलांगता प्रमाण पत्र जारी कर दिये हैं। बिना किसी परेशानी के विकलांग प्रमाण-पत्र बन जाने से ये दिव्यांगजन बहुत खुश है।
8वीं तक के दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा में मिलेगा आधा घंटे का अतिरिक्त समय
हरदा प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत सभी दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षाओं के दौरान निर्धारित अवधि से 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस. ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में वर्णित 21 प्रकार की दिव्यांगताओं वाले कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को परीक्षाओं के दौरान और मूल्यांकन में अनेक सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर्स और विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।
संचालक श्री धनराजू एस. ने बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षाओं के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं में प्रमुख रूप से लेखक उपलब्ध कराया जाना, पृथक से बैठक व्यवस्था कराना, विशिष्ट भाषा से छूट देते हुए द्वितीय भाषा के स्थान पर एक सामान्य भाषा लेकर अध्ययन करने की सुविधा तथा तृतीय भाषा के स्थान पर चित्रकला लेना, मौखिक रूप से पूछे जाने वाले प्रश्नों को लिखित रूप से पूछना, गणित विषय के स्थान पर संगीत लेना, ब्रेललिपि में उत्तर देने की सुविधा तथा प्रत्येक घंटे 20 मिनिट अतिरिक्त समय देना, मूल्यांकन के समय पढ़ने-लिखने के लिये बड़े प्रिंट का उपयोग और विशेष पेन उपयोग की अनुमति शामिल हैं। साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान ब्रेललिपि में उत्तर देने पर अनुस्वार की गलतियों पर अंक नहीं काटना, ग्रामर, स्पेलिंग, कॉमा, फुलस्टाप की गल्तियों पर अंक नहीं काटना आदि सम्मिलित हैं। उल्लेखनीय है कि कक्षा 1 और 2 का वार्षिक मूल्यांकन 13 अप्रैल 2022 तक, कक्षा 3, 4, 6 और 7 का 16 से 23 अप्रैल 2022 तक एवं कक्षा 5वीं औ 8वीं का 1 से 11 अप्रैल 2022 तक किया जाना है। परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी द्विव्यांग विद्यार्थियों को यह सुविधाएँ प्राप्त होंगी।
पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अप्रैल को
4 से 11 अप्रैल तक दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे
हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों व मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियमों के तहत पंचायतों के आगामी निर्वाचन के मद्देनजर 1 जनवरी 2022 की संदर्भ तिथि के आधार पर फोटो युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 की तैयारी हेतु कार्यक्रम जारी किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 4 अप्रैल को ग्राम पंचायत एवं विहित स्थानों पर किया जायेगा। अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियां प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा विहित केन्द्रों पर 4 अप्रैल से 11 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक प्राप्त की जायेगी। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल तक किया जायेगा। दावे-आपित्तयों के निराकरण के बाद फोटोयुक्त अंतिम सूची का प्रकाशन संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 25 अप्रैल को नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में विहित स्थानों पर किया जायेगा।