*
महिलाओ को बांटे सेनेटरी पैड
दैनिक म्हारो स्वदेश
टिमरनी/ग्राम छिदगांव तमोली मे तिनका सामाजिक संस्था के कोषाध्यक् एंव ग्राम छिदगांव तमोली के कराटे प्रशिक्षक अनिल मल्हारे के द्वारा बालक बालिकाओ को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण विगत चार वर्ष से दिया जा रहा है जिसमे बालक बालिकाओ को आत्मक्षा के गुर सिखाने के साथ-साथ जनरल लाइब्रेरी के माध्यम से निशुल्क पढ़ाई भी कराई जाती है शाला त्यागी बच्चों को स्कूल मे दाखिला दिलाना इसके साथ ही समाज मे व्याप्त विभिन्न मुद्दों जैसे लेंगिक समानता, माहवारी, घरेलु हिंसा, गुड़ टच बेड टच जैसे मुद्दों पर साप्ताहिक एंव मासिक सेशन लेकर जागरूक किया जा रहा है आज अनिल मल्हारे द्वारा ग्राम की महिलाओ को सेनेटरी पैड बांटे गए साथ ही कराटे खिलाडी प्रतिभा सेजकर ने महिलाओ को महावारी के समय खान पान व सावधानी बरतने की समझाइस दी गईं इस वितरण मे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी, सचिव मना मंडलेकर होशंगाबाद से रवि साहू का विशेष सहयोग रहा, इस मौके पर गुलशन मल्हारे,भूरी बाई, कुसुम बाई आरती बाई छमा बाई द्रोपद बाई सपना आदि उपस्थित रहे।
पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती सूरी ने अंकुर अभियान के तहत किया पौधारोपण*
*DIG, कलेक्टर व SP ने भी लगाए पौधे*
हरदा/ अंकुर अभियान के तहत सिविल लाइन थाना हरदा के परिसर में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी, उपमहानिरीक्षक श्री जे. एस. राजपूत, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने पौधरोपण किया। सभी अधिकारियों ने किए गए पौधरोपण के फोटो वायुदूत एप्प पर अपलोड भी किए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती सूरी ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है । पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राजपूत ने इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों से अपील की वे भी पौधे लगाएं और लगाए गए पौधों की सुरक्षा व सिंचाई का ध्यान रखें। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती सूरी को बताया कि जिले में पुलिस अधीक्षक के साथ वे ग्रामीण क्षेत्र का संयुक्त दौरा करते हैं और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण का प्रयास करते हैं। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर बताया कि प्रत्येक गांव में पंचायत सचिव के पास रजिस्टर का संधारण किया गया है जिसमें ग्रामीणों की प्राप्त शिकायतों को दर्ज किया जाता है । उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से भी कहा कि वे जब भी ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर जाएं तो पंचायत सचिव के पास दर्ज शिकायत का रजिस्टर जरूर देखें और दर्ज शिकायत में से पुलिस से संबंधित जो भी शिकायत हो उसका निराकरण करें
*(फोटो सलंग्न)*
*अंकुर अभियान के तहत उद्यानिकी नर्सरी अबगांव कला में लगाए गए कटहल के पौधे*
हरदा/ हरदा डिग्री कालेज एवं उद्यानिकी विभाग के संयुक्त प्रयास से हरा भरा प्रदेश बनाने हेतु अंकुर अभियान के तहत शासकीय उद्यानिकी नर्सरी अबगांव कला में कटहल के पौधे लगाए गए। लगाए गए पौधों के फोटो वायुदूत पर अपलोड भी किये गए। इस कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थी , प्रोफेसर्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी शामिल हुए।
*
*कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस का निरीक्षण किया*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरुवार को जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयर हाउस परिसर में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण करने तथा लगाए गए पौधों के फोटो वायुदूत ऐप पर अपलोड करने के निर्देश पीआईयू के अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस के नियंत्रण कक्ष का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डीके सिंह भी मौजूद थे।
)*
*आँगनवाड़ी केन्द्रों पर विकसित पोषण-वाटिका में उत्पादित फल-सब्जी प्रति सोमवार स्व-सहायता समूहों को कराई जाएगी उपलब्ध*
हरदा / संचालक महिला-बाल विकास डॉ. रामराव भोंसले ने बताया कि आँगनवाड़ी केन्द्रों की पोषण-वाटिका में उत्पादित सब्जी एवं फल प्रति सोमवार उन स्व-सहायता समूहों को उपलब्ध कराई जायेगी, जो 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये गर्म पका भोजन तैयार करते हैं। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था आँगनवाड़ियों में नियमित प्रदाय किये जा रहे नाश्ता एवं गर्म पके भोजन की व्यवस्था के अतिरिक्त होगी।
संचालक डॉ. भोंसले ने बताया कि गर्भवती/धात्री माता और कुपोषित बच्चों के भोजन में पोषण विविधता के लिये फलों और सब्जियों की सुलभ और निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पोषण अभियान के तहत आँगनवाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक भूमि और हितग्राहियों के घरों में बड़ी संख्या में पोषण-वाटिकाएँ विकसित की गई हैं। उन्होंने बताया कि पोषण-वाटिका में उत्पादित सब्जियों एवं फलों की पूर्ति के बाद अतिरिक्त को प्राथमिकता के आधार पर अति-कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं में समान रूप से वितरित किया जायेगा।
*दिव्यांग प्रमाण पत्र अब प्रति सोमवार बनाए जाएंगे*
हरदा/दिव्यांग प्रमाण पत्र अब प्रति सोमवार बनाए जाएंगे। उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग हरदा ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में मेडिकल बोर्ड की सहायता से प्रति मंगलवार बनाए जाने वाले दिव्यांग प्रमाण पत्र अब प्रति सोमवार दोपहर 2 से 4 बजे तक मेडीकल बोर्ड की सहायता से नियत स्थान पर बनाये जावेगे।
*अयांश ट्रेडिंग कम्पनी, हरदा का निरीक्षण कर रोस्टेड चना दाल का नमूना लिया*
*अंकुर अभियान के तहत लगाए पौधे*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार गुरुवार को बच्चों द्वारा खाये जाने वाले खाद्य पदार्थो का निरिक्षण कर चिप्स, फ्राईम्स इत्यादि के थोक विक्रेता अयांश ट्रेडिंग कम्पनी, इनकम टैक्स ऑफिस के सामने, छीपानेर रोड़ हरदा का निरीक्षण कर रोस्टेड चना दाल का एक नमूना मिलावट एवं गुणवत्ता की जाँच हेतु लिया गया।
खाद्य कारोबार कर्ता को एक्सपायरी कॉर्नर बनाने, खाद्य लायसेंस की प्रति चस्पा करने, और विक्रय बिल पर खाद्य लायसेंस नंबर डालने के लिए निर्देशित किया गया।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कलश इंटर प्राइजेज इंदौर रोड़ हरदा पर अंकुर अभियान अंतर्गत आम, जाम, नींबू इत्यादि 5 पौधे लगाए गए, जिन्हे वायुदूत ऐप पर अपलोड भी करवाया गया। साथ ही अन्य खाद्य कारोबारकर्ताओ को भी अपने परिसर में ऐप के माध्यम से 5-5 पेड़ लगाने के लिए निर्देशित किया गया।
*कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम सुंदर पानी लाल्या चापड़ भीमपुरा भगवानपुरा मैं पौधरोपण किया*
हरदा, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरुवार को खिरकिया विकासखंड के ग्राम लाल्या चापड़, भगवानपुरा , सुंदरपानी व भीमपुर का दौरा कर अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर मुकाती भी मौजूद थे । उन्होंने सभी ग्रामों में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम सुंदर पानी में रमेश बरेला निवासी जूनापानी ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कलेक्टर श्री गर्ग से अनुरोध किया जिस पर उन्होंने तहसीलदार सिराली को रमेश का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम भगवानपुरा में स्कूल परिसर में मां की बगिया भी देखी ।जिसमें धनिया पालक कड़ी पत्ता जैसी सब्जी लगी थी इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक श्री एस सी मरावी ने बताया कि मां की बगिया मैं से बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए पोस्टिक सब्जी उपलब्ध हो जाती है। ग्राम लाल्या चापड़ में ग्रामीणों ने गांव में पेयजल समस्या के बारे में कलेक्टर श्री गर्ग को बताया। उन्होंने पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा गांव के शिक्षक को निर्देश दिए कि गांव में जितने भी पौधे लगे हैं सभी के फोटो वायुदूत ऐप पर अपलोड करें। ग्राम भीमपुरा में कलेक्टर श्री गर्ग में ग्रामीणों से चर्चा कर उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित महिला राजंती बाई से जननी सुरक्षा योजना के भुगतान के संबंध में पूछताछ की ।
*सिराली में कलेक्टर श्री गर्ग ने ली बेठक*
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सिराली तहसील कार्यालय परिसर में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियो की बैठक लेकर सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शिकायत एल 1 स्तर पर ही अटेंड कर ली जानी चाहिए।