*कलेक्टर श्री गर्ग ने रात्रि चौपाल में ग्राम बोरपानी और कायदा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी*
हरदा , कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने टिमरनी विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्राम कायदा एवं बोरपानी में रात्रि में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि समस्याओं के आवेदन के लिए ग्रामीण परेशान ना हो इसलिए जरूरी है पंचायत सचिव ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करें और उनका निराकरण करें । उन्होंने इन दोनों ग्रामों में पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि पात्रता के आधार पर हर ग्रामीण को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा के अलावा एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले भी मौजूद थे।
दैनिक म्हारो स्वदेश
*
*कलेक्टर श्री गर्ग ने कचरा प्रसंस्करण केन्द्र व ट्रेन्चिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार सुबह हरदा नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों एवं पहल संस्था के सदस्यों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कचरा प्रसंस्करण केन्द्र एवं ट्रेन्चिंग ग्राउंड तथा मोक्ष धाम क्षेत्र का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान वार्ड न. 13 राजीव गाँधी वार्ड के जत्रापडाव, मानपुरा एवं वंशकार मोहल्ला का भ्रमण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान वार्ड की सफाई व्यवस्था एवं कांजी हाउस का निरीक्षण किया और व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान वंशकार समाज के लोगों से भी चर्चा की, वंशकार समाज के लोगों ने अपने रोजगार की समस्या बताई और व्यवसाय हेतु पर्याप्त मात्रा में बाँस न मिलने की समस्या बताई।
कलेक्टर श्री गर्ग ने नगरपालिका के कचरा प्रसंस्करण केंद्र, मोक्षधाम के पार्क एवं ट्रेन्चिंग ग्राउंड की रिक्त भूमि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कचरा प्रसंस्करण केन्द्र पर बोर्ड लगाने, कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर रखने एवं अन्य कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने मोक्ष धाम के पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु कार्ययोजना तैयार करने एवं ट्रेन्चिंग ग्राउंड की रिक्त भूमि पर बाँस की नर्सरी तैयार करने की कार्य योजना तैयार करने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र यादव को निर्देशित किया।
()
*सांसद श्री उइके ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना का लोकार्पण किया*
हरदा/ बेतूल हरदा क्षेत्र के सांसद श्री दुर्गा दास उइके ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के दूरस्थ ग्राम कचनार में जल जीवन मिशन के तहत 1 करोड़ 29 लाख रुपए लागत से तैयार पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम झिरन्या की 42 लाख रुपए लागत की पेयजल योजना का भी लोकार्पण किया। सांसद श्री उइके ने इस अवसर पर कहा कि सरकार ने गरीब परिवार की महिलाओं की सुविधा के लिए घर घर में शौचालय की सुविधा दी है तथा घर घर में उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस चूल्हे उपलब्ध कराएं हैं। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत स्कूलों में बच्चों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि श्री विजय सावनेर, विधायक प्रतिनिधि श्री अखिलेश बांके भी मौजूद थे। सांसद श्री उइके ने इस अवसर पर पौधरोपण भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
इस दौरान कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि वे हर सप्ताह में 2 दिन नियमित रूप से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हैं। उन्होंने बताया कि हर पंचायत में पंचायत सचिव के पास रजिस्टर तैयार कराया गया है, जिसमें गांव के सभी लोगों की सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं दर्ज की जाती हैं और इन समस्याओं के निराकरण के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई समस्या हो तो पंचायत सचिव के पास जाकर अपना आवेदन और पंजी में उसे दर्ज कराएं।)
*कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम रवांग के पंचायत सचिव के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए
*
हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के आदिवासी बहुल दूरस्थ ग्राम रवांग का दौरा कर वहाँ के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा एवं एसडीएम श्री महेश बडोले सहित अन्य विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
ग्राम रवांग में कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत सचिव श्री मधु पाटिल की वेतन वृद्धि रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए उन्होंने पंचायत सचिव श्री पाटिल के वित्तीय अधिकार वापस लेने संबंधी आदेश भी जारी करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि गांव में पंचायत सचिव नहीं आते हैं, इस कारण से ग्रामीणों की समस्याएं हल नहीं हो पा रही है ग्राम रवांग में कलेक्टर श्री गर्ग ने उचित मूल्य की दुकान संचालक श्री जब्बार खान पर ₹15000 का अर्थदंड लगाने के निर्देश भी दिए ग्रामीणों ने दुकानदार द्वारा शराब पीकर आने तथा ग्रामीणों को पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरण न करने की शिकायत कलेक्टर श्री गर्ग से की थी। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री का वेतन भी आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश दिए तथा गांव के पटवारी को निर्देश दिए कि गांव के सभी अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के ग्रामीणों के जाति प्रमाण पत्र यथाशीघ्र बनाकर उपलब्ध कराएं ताकि ग्रामीणों को उसके आधार पर योजनाओं का लाभ मिल सके।(फोटो संलग्न)
*कलेक्टर श्री गर्ग ने टिमरनी क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम कचनार का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी*
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने टिमरनी विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम कचनार में जनसमस्याऐं सुनी।
कलेक्टर श्री गर्ग ने कचनार के पटवारी को निर्देश दिए कि जिन ग्रामीणों के नामांतरण बंटवारे सीमांकन हैं कि मामले लंबित हैं उनसे आवेदन लें और निराकरण करें । उन्होंने पटवारी को निर्देश दिए कि फौती नामांतरण के मामलों में आवेदन का इंतजार ना करें बल्कि मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर फौती नामांतरण स्वप्रेरणा से ही किया जाए। उन्होंने ग्राम रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों को पात्रता हो उन्हें वृद्धावस्था पेंशन , विधवा पेंशन व अन्य योजनाओं में मदद उपलब्ध कराएं। इसके लिए आवेदन आने का इंतजार ना करें बल्कि आवेदक के घर जाकर आवेदन लें, तथा आवेदन में जो कमियां हैं उनका निराकरण कराकर पात्रता के आधार पर आवेदक की मदद करें ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा के अलावा एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले व विकासखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कंप्यूटर ऑपरेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तथा पंचायत समन्वयक अधिकारी का पांच पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए । उन्होंने पंचायत सचिव की सेवा समाप्ति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गर्ग ने पटवारी को निर्देश दिए कि घर घर जाकर सर्वे करें कि किन लोगों के जाति प्रमाण पत्र डिजिटली तैयार नहीं हुए हैं। जिनके नहीं हुए हैं उनके डिजिटल जाति प्रमाण पत्र तैयार कराएं ताकि उसके आधार पर आदिवासी परिवारों को रियायती दर पर खाद्यान्न व अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके । उन्होंने इसके लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश भी एसडीएम श्री बडोले को दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिए कि उनके भ्रमण के दौरान ग्राम रोजगार सहायक व पंचायत सचिव लैपटॉप के साथ उपस्थित रहे, ताकि किसी हितग्राही का आवेदन पोर्टल पर ऑनलाइन स्वीकृत करना हो तो मौके पर ही स्वीकृत किया जा सके । उन्होंने कचनार गांव के पटवारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र तैयार करने में लापरवाही करने पर उसके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम कचनार के उचित मूल्य की दुकान संचालक पर 20000 रुपये का अर्थदंड लगाने के निर्देश भी दिए , क्योंकि उसने 5 पात्र परिवारों को खाद्यान्न नहीं दिया था । उन्होंने दुकानदार को निर्देश दिए कि खाद्यान्न के साथ-साथ पीओएस मशीन से जनरेट ऑनलाइन रसीद भी उपभोक्ताओं को आवश्यक रूप से दी जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को समझाया कि वे अपने बच्चों को मोबाइल ना दें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी के द्वारा मांगे जाने पर कभी बैंक खाते से जुड़ा ओटीपी ना बताएं । उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे शराब का सेवन ना करें।
इस दौरान बी एम ओ डॉ, एम के चोरे ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व जननी सुरक्षा योजना के बारे में ग्रामीणों को समझाया और ग्रामीण महिलाओं से अपील की कि वे गर्भावस्था के दौरान सबसे पहले अपना पंजीयन कराएं व गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण समय पर कराएं।)
दैनिक म्हारो स्वदेश
*कलेक्टर श्री गर्ग ने लोधी ढाना पंचायत सचिव का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम लोधीढाना का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायतें भी उन्होंने सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा के अलावा एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले व विकासखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की अधिक लंबित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पंचायत सचिव का 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए । उन्होंने जनपद के सीईओ को निर्देश दिए कि गांव की जिन विधवा महिलाओं और गरीब वृद्धजनों को पात्रता होने के बाद भी पेंशन स्वीकृत नहीं हुई है, ऐसे लोगों की पेंशन आज रात तक स्वीकृत की जाए। उन्होंने आज ही इसके आदेश जारी करने के लिए कहा।
उन्होंने गांव की महिला बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग की सुपरवाइजर तथा कार्यकर्ताओं को गांव में संयुक्त दौरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि आशा कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं के आधार कार्ड व बैंक खाते की पासबुक स्वयं घर जाकर प्राप्त करें, ताकि पात्रता होने पर इन महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाया जा सके। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि 24 ग्रामीण ऐसे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि प्राप्त कर ली है लेकिन आवास निर्माण पूर्ण नहीं किया है। कलेक्टर श्री गर्ग ने इन सभी हितग्राहियों को यथाशीघ्र आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
)
दैनिक म्हारो स्वदेश
*कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम दूधकच्छ में उचित मूल्य की दुकान का किया निरीक्षण*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को ग्राम दूधकच्छ में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने सेल्समैन से खाद्यान्न वितरण के सम्बंध में जानकारी ली और उपभोक्ताओं से भी चर्चा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल भी मौजूद थे।
*ज्ञानोदय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 13 मार्च को*
हरदा/ जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा छटी की प्रवेश परीक्षा 13 मार्च को प्रातः 10ः30 से 12ः30 बजे तक आयोजित होगी। जिला संयोजक जनजातिय कार्य विभाग हरदा श्री सी.पी. सोनी ने बताया कि आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय की कक्षा छटी की प्रवेश परीक्षा शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में आयोजित होगी। इसी प्रकार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की कक्षा छटी की प्रवेश परीक्षा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में आयोजित होगी। श्री सोनी ने बताया कि विद्यार्थी अपना परीक्षा प्रवेश पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
*जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 15 मार्च को*
हरदा/ जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 15 मार्च को आयोजित होगी। सचिव जिला जल उपयोगिता समिति एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग हरदा श्री एल.एस. जादौन ने बताया कि जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक जिला पंचायत हरदा के सभागृह में 15 मार्च को दोपहर 1 बजे से आयोजित की जावेगी। बैठक में ग्रीष्म कालीन मूंग फसल वर्ष 2022 के लिये तवा बांयी तट मुख्य नहर में जल प्रवाह छोड़े जाने की तिथि एवं पानी की मांग का निर्धारण तथा ग्रीष्म कालीन मूंग फसल के लिये कृषि विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों के साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा की जावेगी।
*कलेक्टर्स कमिश्नर्स कांफ्रेंस स्थगित*
हरदा/ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 12 मार्च को आयोजित होने वाली कलेक्टर्स कमिश्नर्स कांफ्रेंस को स्थगित किया गया है। उपसचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग माधवी नागेन्द्र ने बताया कि 12 मार्च को आयोजित होने वाली वीडियो कांफ्रेंस अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।
*‘‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ के आवेदन 11 मार्च तक ऑनलाईन जमा कराएं*
हरदा / मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये 11 मार्च 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है।