शिविर के स्वयं सेवको द्वारा पौधरोपण एवं जागरूकता अभियान 


कोरोना में प्राकृतिक ऑक्सीजन की कमी से दुनिया ने तांडव देखा - सुरेन्द्र सिंह चौहान 


दैनिक म्हारो स्वदेश

 हरदा जिले के सतपुडा वैली कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना सिराली के शिविर स्वयं सेवकों ने ‘अंकुर योजना’ के तहत 1 से 5 मार्च तक पौधरोपण अभियान के तहत पौधे लगाये गये हैं। कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान  ने बताया कि  मध्य प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक ऑक्सीजन पैदा करने के मकसद से राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने हेतु इस योजना की शुरुआत की है। इस पहल में भाग लेने वाले नागरिकों को कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए जन-सामान्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पौधा लगाने वाले   ‘वायु ऐप पर प्रतिभागी पौधारोपण करते हुऐ फोटो सेंड कर रहे है। एनएसएस स्वयं सेवक सुनील विलोदे, कृष्णा राजपूत, रितिक सनखेरे, शुभम जोशी, दिलीप राजपूत, आसमा खान, कंचन कुशवाह, कंचन राजूपत, रुपाली राजपूत  ने पौधा रोपण किया।

Popular posts from this blog