*

*

दैनिक म्हारो स्वदेश

*हार्वेस्टर्स में एसएमएस सिस्टम लगवायें व भूसा मशीनों का पंजीयन अनिवार्य करें*

दैनिक म्हारो स्वदेश

कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी एसडीएम को दिये निर्देश

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि फसल कटाई एवं भूसा कटाई के दौरान संभावित आगजनी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र में फसल कटाई के उपयोग में आने वाले सभी हार्वेस्टरों में एस.एम.एस. सिस्टम लगा होना सुनिश्चित करें। उन्होने जिले में भूसा मशीनों की जाँच कर उनका अनिवार्य पंजीयन कराने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया है कि हार्वेस्टर एवं भूसा मशीन के पंजीयन के समय तथा उन्हें कार्य अनुमति देते समय यह सुनिश्चित करें कि हार्वेस्टर के साथ भूसा मशीन उपलब्ध हो ताकि जो किसान भूसा बनाना चाहते है, उनका कटाई पश्चात तुरन्त भूसा बनाया जा सके। जारी निर्देशों में कहा गया है कि हार्वेस्टर में एस.एम.एस. सिस्टम लगा हो ताकि जो किसान भूसा नहीं बनाना चाहते है, उन खेतों में नरवाई का प्रबन्घन फसल कटाई के समय हो सके। हार्वेस्टर एवं भूसा मशीन की फिटनेस सही हो, हार्वेस्टर एवं भूसा मशीन के साथ अग्निशामक यंत्र, पानी की टंकी, रेत इत्यादि रहें। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया है कि बिना पंजीयन के कोई भी हार्वेस्टर फसल कटाई करते पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाकर की गई कार्यवाही से समय-समय पर अवगत करावें। 


*कहानी सच्ची है*दैनिक म्हारो स्वदेश

*पति का साथ छूटा, तो ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ की मदद से बेटियों को
पढ़ाया*



 *लाड़ली लक्ष्मी योजना की मदद से हर्षिता व एकता पढ़ाई कर, बनेंगी लखपति* 

हरदा / प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना बालिकाओं के लिये वरदान सिद्ध हुई है। इस योजना से समाज में बालिकाओं का सम्मान बढ़ा है तथा बालिकाओं को अब परिवार पर बोझ नहीं समझा जाता है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति गरीब बालिकाओं की शिक्षा दीक्षा में बहुत मददगार सिद्ध हो रही है। हरदा शहर के वार्ड क्र. 23 फखरूद्दीन वार्ड में रहने वाली कु. हर्षिता विश्वकर्मा का जन्म 2007 में हुआ और उसकी छोटी बहन एकता का जन्म वर्ष 2009 में हुआ। बालिकाओं के पिता श्री मुकेश विश्वकर्मा का निधन अचानक हो जाने से परिवार पर बड़ा संकट आ गया। बालिकाओं की माँ मीना विश्वकर्मा ने बताया कि पिता के निधन के बाद दोनों बच्चियों के पालन पोषण के साथ-साथ उनकी पढ़ाई लिखाई की सबसे ज्यादा चिंता थी क्योंकि घर के मुखिया की मृत्यु से परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी। ऐसे में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बड़ी बिटिया हर्षिता को कक्षा छठवी में 2000 रूपये तथा कक्षा नवी में 4000 रूपये की छात्रवृत्ति मिलने से बेटी की पढ़ाई के खर्च की चिंता तो दूर हुई। मीना ने बताया कि छोटी बेटी एकता को भी कक्षा छटी में 2000 रूपये की छात्रवृत्ति मिल गई है और आगे भी मिलेगी। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत हितग्राही बालिका को पढ़ाई लिखाई के लिये चार किश्तों में कुल 18000 रूपये की मदद दी जाती है। इसके तहत कक्षा छठवी में 2000, कक्षा नवी में 4000, कक्षा ग्यारहवी में 6000 व कक्षा बारहवी में भी 6000 रूपये बालिका के खाते में जमा किये जाते है। इसके अलावा बालिका के 18 वर्ष के होने पर 1 लाख रूपये देने का प्रावधान लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत किया गया है। उन्होने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना हर्षिता व एकता जैसी जिले की अनेक बालिकाओं के लिये वरदान सिद्ध हो रही है जोकि परिस्थिति खराब होने के बावजूद भी पढ़ाई लिखाई जारी रखना चाहती है। )


*दैनिक म्हारो स्वदेश

*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष*

*मेधावी छात्रा ‘अंजलि’, जो स्वयं पढ़कर अन्य बेटियों को भी ट्रेनिंग दे रही है*


हरदा / हरदा शहर की चौबे कॉलोनी निवासी अंजली राजपूत अन्य युवतियों के लिये प्रेरक सिद्ध हो रही है। बचपन से ही मेधावी विद्यार्थी रही अंजलि ने कक्षा 10 वी में लगभग 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा 10 वी में संस्कृत विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त करने पर अंजलि को 6000 रूपये की संस्कृत छात्रवृत्ति तो मिली ही साथ ही कक्षा 12 वी में भी अंजलि ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर मेरिट में स्थान प्राप्त किया और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों लेपटॉप के लिये 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत प्राप्त की। अंजलि को इस उपलब्धि के लिये भारत सरकार की इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिये चुना गया, जिसके तहत कॉलेज में पढ़ाई के दौरान लगातार तीन वर्ष तक 60 हजार रूपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति मिली। 

अंजलि की उपलब्धियों का क्रम यहीं नहीं थमा बल्कि इसके बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से 68 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की उपाधि हासिल की और स्नातकोत्तर में लगभग 81 प्रतिशत अंक पाकर इन्दौर के अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज में प्रथम व विश्वविद्यालय की छात्राओं की मेरिट सूची में द्वितीय स्थान पाया। पढ़ाई के साथ-साथ अंजलि खेलों में भी प्रतिभावान है। वह लम्बी कूद, ऊँची कूद, दौड़, गोला फेंक जैसी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है। अंजलि का सपना है कि वह पुलिस में अधिकारी बन कर अन्य महिलाओं व पीड़ितों को न्याय दिला सके। अपने इस सपने को साकार करने के लिये वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में सभी सक्रिय है। अंजलि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सशक्तवाहिनी क्लासेस में स्वयं तो तैयारी कर ही रही है साथ ही  अपने जैसी अन्य छात्राओं को भी प्रशिक्षण भी दे रही है।


*उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा के लिये 13 मार्च तक करें आवेदन* 

हरदा/प्राचार्य डॉ. बी.आर अम्बेडकर उत्कृष्ट विद्यालय हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022-23 के लिये उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल कक्षा 9 वी की प्रवेश चयन परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से भरने की अंतिम तिथि में 13 मार्च 2022 तक की वृद्धि की गई है। नोडल पर्सन राज्य ओपन हेमा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन 27 मार्च 2022 को प्रातः 9ः45 बजे से 12ः15 बजे के बीच सम्पन्न होगी। अभी तक उत्कृष्ट विद्यालय के लिए 4 सेन्टर बनाये गए हैं जिसमे महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में कुल 300 विद्यार्थी, शा. उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में 381 एवं 300 शा. कन्या हरदा में 300 और शा. उत्कृष्ट खिरकिया में 28 विद्यार्थियों ने आवेदन किये है। जिले में प्रवेश परीक्षा हेतु उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया, शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय हरदा, उत्कृष्ट विद्यालय हरदा तथा शा. कन्या उ. मा. वि. हरदा को केंद्र बनाए गए हैं।

दैनिक म्हारो स्वदेश

*12, 13 व 14 मार्च को रोजगार मेले आयोजित होंगे*

हरदा/ म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत हरदा के द्वारा जिले के तीनों विकासखंडों के एक-एक ग्राम में रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रबन्धक ने बताया कि टिमरनी विकास खण्ड अंतर्गत 12 मार्च को ग्राम पंचायत कायदा, खिरकिया विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में 13 मार्च को एवं हरदा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत झाड़पा में 14 मार्च को रोजगार मेलो का आयोजन किया जावेगा। इन रोजगार मेलों में वर्धमान भोपाल, केप्सटोन सिक्यूरिटी गार्ड हैदराबाद, नवकिसान भोपाल, प्रथम एंजुकेषन भोपाल, महिमा इन्टरप्राइजेस पीथमपुर जैसे महत्वपूर्ण कम्पनीया उपस्थित रहेगी। हरदा जिले के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मानव संसाधन की उपलब्धता के इच्छुक प्रतिष्ठान भी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते है। अतः वह अपने प्रतिष्ठान में खाली पदो की जानकारी दूरभाष क्रमांक 8349901404 पद देकर आवश्यक मानव संसाधन प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक युवक कक्षा 8 उर्त्तीण एवं 18 वर्ष से अधिक की आयु का होना चाहिए। केप्सटोन सिक्युरिटी गार्ड हेतु युवाओं को कक्षा 10 उर्त्तीण, कद 162 से.मी से अधिक एवं बजन 50 किलो ग्राम से अधिक होना चाहिए। 


*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आज*

*महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कर्मियों का होगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण*

हरदा/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभाग की महिला पर्यवेक्षक, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के स्वास्थ्य और पोषण स्तर के परीक्षण एवं उपचार पर समर्पित करने का निर्णय लिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विकासखण्ड मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 8 से 31 मार्च तक क्रमवार स्वास्थ्य शिविर वृहद रूप से लगाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 97 हजार 135 आँगनवाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इन केन्द्रों के संचालन एवं निरीक्षण के लिये लगभग 1 लाख 85 हजार मैदानी अमला कार्यरत है। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रजनन आयु वर्ग तथा वरिष्ठ आयु वर्ग की पर्यवेक्षकों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का विकास करना है। साथ ही बॉडीमॉस इण्डेक्स के अनुसार पोषण स्तर का निर्धारण, गंभीर रक्ताल्पता, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, स्तन कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओरल कैंसर, बाँझपन, स्त्री रोग संबंधी अन्य समस्याओं की पहचान कर प्राथमिक सूची तैयार कर आवश्यकता अनुसार उपचार उपलब्ध कराना है। महिला एवं बाल विकास के शत-प्रतिशत मैदानी अमले की स्वास्थ्य जाँच होने के बाद गंभीर बीमारियों से ग्रसित महिला कर्मियों की जाँच के लिये 28 से 30 मार्च के मध्य जिला अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाकर सभी आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जायेगा।

दैनिक म्हारो स्वदेश

*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज होंगे कार्यक्रम*

हरदा / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम पॉंलिटेक्निक कालेज हरदा में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल की उपस्थिति में दोपहर 1 बजे से आयोजित होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि जिला स्तर पर पॉंलिटेक्निक कालेज हरदा में अपराजिता प्रषिक्षण के तहत जूडो कराते व ताईक्बांडो तथा साईबर प्रषिक्षण का शुभारंभ किया जावेगा। इन प्रशिक्षणों में जिले की किषोरी बालिकायें, सेवा सखियों को प्रषिक्षण दिया जावेगा। जिले के महिला अधिकारियों को पॉंलिटेक्निक कालेज में सम्मानित किया जायेगा, साथ ही महिला स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया है। महिला दिवस पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा हेै। खिरकिया एवं टिमरनी विकासखंडों पर महिला स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन किया जावेगा।

Popular posts from this blog