भारत माता के लाल, राष्ट्र के गौरव, क्रांतिवीर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव , के बलिदान दिवस पर देशभक्त शहीदों को शत शत नमन,,,,,,,
डरे न कुछ भी जहां की चला चली से हम।
गिरा के भागे न बम भी असेंबली से हम।
उड़ाए फिरता था हमको खयाले-मुस्तकबिल,
कि बैठ सकते न थे दिल की बेकली से हम।
हम इंकलाब की कुरबानगह पे चढ़ते हैं,
कि प्यार करते हैं ऐसे महाबली से हम।
जो जी में आए तेरे, शौक से सुनाए जा,
कि तैश खाते नहीं हैं कटी-जली से हम।
न हो तू चीं-ब-जबीं, तिवरियों पे डाल न बल,
-चले ओ सितमगर, तेरी गली से हम।,,,,,, दैनिक म्हारो स्वदेश समाचार पत्र