*दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,,,,,, हरदा जिले की खबर,,,,
*सेवा सदन संस्था द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सपन्न*
हरदा /दैनिक म्हारो स्वदेश/. बुधवार को हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा में सेवा सदन संस्था द्वारा एक दिवसीय नेत्र प्रशिक्षण जिले के एनजीओ एवं सामाजिक संस्थाओं के विशेष सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज सेवा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए सेवा सदन संस्था द्वारा संचालित अनेक जगह प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र खोले गए है जिनके माध्यम से समय-समय पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र रोगियों का उपचार कर ऐसे अन्य सेवा उपलब्ध कराकर सफल कार्य कर रहा है सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भोपाल के वरिष्ठ सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट अजय सिंह तोमर ने प्रशिक्षण में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सेवा सदन संस्था विगत 32 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है l जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन संबंधित निशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही है आंखों की अनेक बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई सेवा सदन आंख जांच केंद्र सिराली के सेंटर इंचार्ज अजय मंडलेकर ने बताया कि संस्था का उद्देश्य लोगों की सेवा करना साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन कराकर सफल कार्य किया जा रहा है प्रशिक्षण का संचालन प्रभु दयाल उमरिया द्वारा किया गया जन अभियान परिषद के जिला संयोजक संदीप गौहर ने बताया कि सेवासदन संस्था से बहुत लोगों को आंखों संबंधित सेवाएं प्रदान की जा रही है
उक्त प्रशिक्षण में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ सीनियर अजय सिंह तोमर, रोहित शर्मा, अभय कुशवाहा, सेवा सदन आंख जांच केंद्र सिराली के सेंटर इंचार्ज अजय मंडलेकर, राजकुमार किरार, हरिओम काशिव, प्रभु दयाल उमरिया, राकेश वर्मा,तिनका सामाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष अनिल मल्हारे, जितेंद्र राजपूत, संदीप खरे, डॉ ज्योति भावसार, सोनाली गौर, कविता धुर्वे, तपिश सोलंकी, महेंद्र सिंह सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे
कलेक्टर श्री गर्ग ने स्वच्छता के लिये नागरिकों के साथ किया श्रमदान*
हरदा दैनिक म्हारो स्वदेश/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को सुबह हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 12 के स्थानीय नागरिकों और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।
कलेक्टर श्री गर्ग ने श्रमदान के साथ साथ स्थानीय रहवासियों को गीला कचरा व सूखा कचरा के पृथक्करण के सम्बंध में समझाया और स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान वार्ड क्रमांक 12 के स्थानीय नागरिको, व्यापारियों, मिडिल स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थियों तथा बजरंग मंदिर सेवा समिति के साथ साथ नगर पालिका अमले और पहल संस्था के कार्यकर्ताओं ने भी स्वच्छता अभियान में भागीदारी की और आगे भी इस दिशा में कार्य करने के लिए आश्वस्त किया।
*
*कलेक्टर श्री गर्ग ने खिरकिया तहसील के ग्राम जटपुरामाल का किया दौरा*
*पटवारी की वेतनवृद्धि रोकने और सचिव व रोजगार सहायक का वेतन काटने के दिए निर्देश*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को खिरकिया तहसील के ग्राम जटपुरा माल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिये । उन्होंने पटवारी और पंचायत सचिव से कहा कि ग्रामीणों के आवेदन आने का इंतज़ार न करें, बल्कि घर घर जाकर आवेदन लें और निराकरण करें।
कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि ग्रामीण की मृत्यु होने पर उसके मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर फौती नामांतरण करें। उन्होंने पटवारी की वेतन वृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने और सचिव व ग्राम रोजगार सहायक का 3 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रामकुमार शर्मा और एस डी एम श्री महेश बमन्हा भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने सुखराम और देवराम कोरकू का विकलांगता प्रमाणपत्र जिला अस्पताल ले जाकर बनवाने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। उन्होंने गांव में साफ सफाई कराने के लिए सचिव को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गर्ग ने जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री स्वाति सिंह को निर्देश दिए कि प्रत्येक पंचायत में हर मंगलवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करें और उसमें पंचायत सचिव पटवारी तथा ग्राम रोजगार सहायक की उपस्थिति अनिवार्य करें ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का नियमित रूप से मंगलवार की जनसुनवाई में निराकरण हो सके। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने जटपुरा माल के ग्रामीणों को प्रसूति सहायता योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से बताया।
*
*छूरीखाल में मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि सहायता के 5 हजार रु. और अनुग्रह सहायता के 4 लाख रु. दिलाने के निर्देश दिए कलेक्टर श्री गर्ग ने*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को खिरकिया विकासखंड के ग्राम छुरीखाल का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान पास के गांव जामुनिया निवासी सुखराम पालवी ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि वह कोरकू आदिवासी है। उसका छोटा भाई अनिल मजदूरी करने गोवा गया था। गोवा में रेल एक्सीडेंट में उसकी मृत्यु हो गई। कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत सचिव से पूछा कि मृतक का संबल योजना में पंजीयन था क्या, तो पंचायत सचिव ने लैपटॉप में देखकर बताया कि हाँ पंजीयन था। कलेक्टर श्री गर्ग ने सचिव को निर्देश दिए कि आज ही अनिल के परिवार को सम्बल योजना के तहत अंत्येष्टि सहायता हेतु 5 हजार रुपये की मदद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने संबल पोर्टल के माध्यम से अनिल के परिजनों को अनुग्रह सहायता के रूप में 4 लाख रुपये की मदद दिलाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री गर्ग ने जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री स्वाति सिंह को निर्देश दिए अनिल का प्रकरण आज ही पोर्टल पर स्वीकृत कर अपडेट किया जाए ताकि उसके परिजन को 4 लाख रुपये की सहायता शीघ्र ही मिल सके।
*ग्राम सांगवा माल में कलेक्टर श्री गर्ग ने पटवारी के कार्य की सराहना की*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने खिरकिया विकासखंड के ग्राम सांगवा माल के भ्रमण के दौरान स्कूल परिसर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और पटवारी से गांव के नामांतरण बंटवारा सीमांकन के संबंध में जानकारी ली । उन्होंने पटवारी सुश्री स्वाति रघुवंशी को निर्देश दिए कि गांव में किसी की मृत्यु होने पर उसके मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर फौती नामांतरण करें, इसके लिए आवेदन आने का इंतजार न करें। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव, पटवारी व रोजगार सहायक को घर घर जाकर आवेदन लेना चाहिए और उसका निराकरण करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने इन तीनों कर्मचारियों से मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गर्ग ने सांगवा माल की पटवारी सुश्री स्वाति रघुवंशी के कार्य की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा से कहा। गांव में सौरभ राजपूत व सुरेश प्रजापति ने स्वरोजगार के लिए ऋण की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने उद्योग निरीक्षक को निर्देश दिए कि इन दोनों के प्रकरण तैयार कर स्वीकृत कराकर बैंकों मैं भिजवाएं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री ने इस अवसर पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा जल कर न जमा किए जाने से पेयजल योजना का मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है। इस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों से अपील की कि जल कर की राशि प्रतिमाह नियमित रूप से जमा करें। एक ग्रामीण बद्री प्रसाद ने कलेक्टर श्री गर्ग से गांव की सांगवा नदी पर पुल बनवाने की मांग की, जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सांगवा नदी पर पुल स्वीकृत है, शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। रुनझुन गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से मांग की कि गांव की स्कूल में विद्युत कनेक्शन न होने से विद्यार्थियों को परेशानी होती है, इस पर उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को गांव के स्कूल की विद्युत व्यवस्था चालू करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम सांगवा माल में उचित मूल्य की दुकान के लिए भवन बनवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत पंचायत में उपलब्ध राशि से भवन तैयार कराया जा सकता है।
*अनुसूचित जाति जनजाति के परिवारों के सदस्यों के डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएं*
*कलेक्टर श्री गर्ग ने भ्रमण के दौरान दिए निर्देश*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मोरगड़ी, मक्तापुर व छुरीखाल के पटवारियों को निर्देश दिए कि गांव के सभी अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के परिवारों के घर जाकर जाति प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेज प्राप्त करें और सभी के डिजिटल जाति प्रमाण पत्र तैयार कराकर उपलब्ध कराएं। मोरगड़ी में पटवारी ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि गांव के सभी लोगों को स्वामित्व योजना के तहत भू अधिकार पत्र वितरित किए जा चुके हैं। मोरगड़ी में ग्रामीणों ने शिकायत की कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में निर्माणाधीन पेयजल योजना के कारण ठेकेदार ने गांव की सड़कें खोद दी हैं। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठेकेदार के माध्यम से सड़कों की रिपेयरिंग कराएं ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी खिरकिया ने ग्रामीणों को प्रसूति सहायता योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में बताया और उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि गर्भवती महिलाओं का पंजीयन जरूर कराए ताकि सरकारी अस्पताल में प्रसव होने से महिला को प्रसूति के बाद प्रसूति सहायता योजना योजना व मातृ वंदना योजना का लाभ मिल सके।
*
*पहली राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लें, व नकद पुरस्कार जीतें*
हरदा / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व को समझाने के लिए एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की गई है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह ने बताया कि मतदाताओं एवं आमजनों के उत्साह को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतियोगिता की अवधि 31 मार्च 2022 तक बढ़ाई गई है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग का कोई बंधन नहीं है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कुल पाँच प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित होगी, जिनमें प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन शामिल हैं। क्वीज प्रतियोगिता के लिये जिले की वेबसाइट एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करायी गई है। आमजन http://voterawarnesscontest.in से क्वीज प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के ई मेल आईडी voter-contest@eci.gov.in पर भारत निर्वाचन आयोग की थीम ‘मेरा वोट मेरा भविष्य-ताकत एक वोट की’’ विषय पर अपने ई मेल से वीडियो बनाकर, गीत रिकार्ड कर सीधे भारत निर्वाचन आयोग को मेल के माध्यम से अपनी प्रविष्टि भेज सकते है। प्रतिभागियों के लिये प्रतियोगिता में अनेक आकर्षक पुरस्कार भी रखे गये हैं। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं से मतदाता जागरूकता के लिये होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।
*खिरकिया के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के नमूने लिये*
हरदा/ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को खिरकिया के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थाे के नमूने लिए गए। खाद्य निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानो में गणगौर रेस्टोरेंट छीपाबड़ से चॉकलेट बर्फी, श्री नूतन वेंचर किराना स्टोर्स से सोयाबीन तेल के नमूने लिए गए, अनिल कुमार भंवर चन्द जैन से विभिन्न ब्रांड के नमक में आयोडीन की जाँच की गई। इस दौरान सभी खाद्य प्रतिष्ठान पर खाद्य लायसेंस की जाँच की गई, अखाद्य रंग का उपयोग किसी भी खाद्य सामग्री में नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया।
*हैण्डबॉल के चार खिलाड़ियों ने जिले को किया गौरवान्वित*
हरदा/ जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हरदा ने बताया कि उदयपुर राजस्थान में 20 मार्च से 23 मार्च 2022 तक आयोजित होने वाली वेस्ट जोन अंर्तमहाविद्यालयीन हैण्डबॉल प्रतियोगिता में सुमित केवट, अमन कजौड़िया व करण लोंगरे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से तथा गौतम विश्वकर्मा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि के लिए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी हरदा सुश्री उमा पटेल, अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ हरदा श्री संदीप पटेल, एडवोकेट हरदा श्री अनीस खान, जिला क्रीड़ा एवं कल्याण निरीक्षक हरदा श्री रामनिवास जाट, प्राचार्य शा. विवेकानंद महाविद्यालय हरदा डॉ.संगीता बिले सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
*नगरीय निकायों की मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी*
हरदा/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2022 के द्वितीय चरण के शेष कार्य एवं अंतिम चरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि फोटो प्रारूप मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 4 अप्रैल 2022 को किया जायेगा। दावा आपत्ति केन्द्रों पर दावे-आपत्ति 11 अप्रैल तक (अपरान्ह 3 बजे तक) लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 25 अप्रैल 2022 को होगा। नवगठित नगरीय निकायों और ऐसे नगरीय निकाय जिनमें क्षेत्र विस्तार किया गया है, किन्तु वार्डों का विभाजन शेष है, वहाँ मतदाता सूची का कार्यक्रम अलग से जारी किया जायेगा।
*पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण - 2022 का कार्यक्रम जारी*
*मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अप्रैल को*
हरदा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आगामी निर्वाचन के लिए 1 जनवरी 2022 की संदर्भ तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2022 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अप्रैल को किया जाएगा।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 4 अप्रैल 2022 को किया जाएगा। दावा आपत्ति केन्द्रों पर दावे-आपत्ति 11 अप्रैल तक दोपहर 3 बजे तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 25 अप्रैल 2022 को होगा।
*आबकारी विभाग की अवैध मदिरा विक्रय व संग्रह के विरुद्ध कार्यवाही जारी*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार आगामी त्यौहार के मद्देनजर सघन कार्यवाही की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रितेश कुमार लाल ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग हरदा द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर वृत खिरकिया में कुल 4 प्रकरण दर्ज किये। जिसमे छिपावड में 1 प्रकरण 5 लीटर हाथ भट्टी शराब, खिरकिया के ग्राम चौकड़ी में 2 प्रकरण क्रमशः 4 व 5 लीटर हाथ भट्टी शराब के और ग्राम सारंगपुर में 1 प्रकरण 6 लीटर हाथ भट्टी शराब का जब्त कर म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 के तहत पंजीबद्ध किये गए। जिसमे कुल 20 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। जप्तशुदा मुद्देंमाल का अनुमानित मूल्य लगभग 2000 रुपये है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री लाल ने बताया कि इसके अलावा मंगलवार को की गई कार्यवाही में आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 11 प्रकरण दर्ज किए, जिसमें वृत हरदा में कुल 6 प्रकरण दर्ज किये, जिनमें हरदा के खेड़ीपुरा, टंकी मोहल्ला व दूध डेयरी में दबिश देकर कुल 35 लीटर हाथ भट्टी शराब व 160 किलो महुआ लाहन जप्त किया। इसी प्रकार वृत टिमरनी में कुल 4 प्रकरण दर्ज किए, जिनमे ग्राम बाजनिया, खामगांव व धनगांव में दबिश देकर कुल 27 पाव देशी प्लेन शराब, 13 पाव ब्लू चिप अंग्रेजी शराब, 6 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब व 50 किलो महुआ लाहन जप्त किया। इसी प्रकार वृत खिरकिया में 1 प्रकरण ग्राम पहटकलां में 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब का दर्ज किया। इस प्रकार मंगलवार को आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कुल 11 प्रकरण म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 के तहत पंजीबद्ध किये गए तथा कुल 46 लीटर हाथ भट्टी शराब, 27 पाव देशी प्लेन शराब, 13 पाव ब्लू चिप अंग्रेजी शराब व 210 किलो महुआ लाहन जब्त किया। जप्तशुदा महुआ लाहन का सैम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। जप्तशुदा मुद्देंमाल का अनुमानित मूल्य लगभग 23805 रुपये है। उक्त कार्यवाही में वृत टिमरनी प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के.सी. चौहान, वृत खिरकिया प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी.एल. मधुकर, आबकारी उपनिरीक्षक वृत हरदा प्रभारी दीपिका वाईकर, आबकारी उपनिरीक्षक संग्राम सिंह गोरे, प्रधान आरक्षक डी. पी. माझी, आरक्षक सुरेश सिकेरिया, कृष्ण कुमार सौर, दुर्गेश पठारिया, नगर सैनिक ओमप्रकाश, बृजेश, गंगाराम, तुलसीराम व कमल चंदेवा का सराहनीय योगदान रहा।
*मूंग फसल के लिये कृषि कार्य हेतु अस्थायी विद्युत कनेक्शन की दरें जारी*
हरदा/ बिजली कम्पनी द्वारा जिले के कृषकों को मूंग की फसल में सिंचाई के लिये स्थायी पंप कनेक्शन के अलावा अस्थायी कनेक्शन भी जारी किये जा रहे है। इसके लिये उपभोक्ता संबंधित कम्पनी कार्यालय में मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कराकर अस्थायी पम्प कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री श्री अमरेश शुक्ला ने बताया कि 3 हॉर्स पावर के कनेक्शन के लिए किसान को 4927 रुपए शुल्क जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि 5 हॉर्स पावर के कनेक्शन के लिए 8075 रूपये, 7.50 या 8 हॉर्स पावर के लिए 12797 रुपए तथा 10 हॉर्स पावर के कनेक्शन के लिए 15945 शुल्क जमा करना होगा।