सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें 

कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा  कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शासकीय कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों, अस्पतालों, आंगनवाड़ी केन्द्रों की रंगाई पुताई कराने तथा कार्यालयों के बाहर स्वच्छता संबंधी नारे लेखन कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई से संबंधित प्रचार-प्रसार कार्य हेतु दीवार लेखन कराने के लिये भी निर्देशित किया। उन्होने शहरी क्षेत्र में स्थित नालियों की सफाई के लिये विशेष अभियान प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा तथा संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे। 

जनसुनवाई के आवेदनों पर की गई कार्यवाही उत्तरा पोर्टल पर दर्ज करें

कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई से संबंधित आवेदनों पर की गई कार्यवाही तथा टीएल मार्क किये गये पत्रों के जवाब उत्तरा पोर्टल पर दर्ज कराने तथा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। 

कलेक्टर दौरे में प्राप्त आवेदनों का निराकरण गूगल शीट पर दर्ज करें

कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर बुधवार व शुक्रवार को उनके क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों तथा दिये गये निर्देशों पर की गई कार्यवाही गूगल शीट पर दर्ज करें ताकि उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होने कहा कि कलेक्टर भ्रमण के दौरान जो शिकायतें प्राप्त होती है, वे शिकायतें पंचायत सचिव के पास रखी पंजी में दर्ज की जाती है। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायत उस पंजी में से दर्ज करें और उसका निराकरण करें और उसका पालन प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को भिजवाएं। 

महाविद्यालय से गत एक वर्ष में पास आउट विद्यार्थियों का डाटाबेस तैयार करें

कलेक्टर श्री गर्ग ने प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय श्रीमती संगीता बिले को निर्देश दिये कि गत एक वर्ष में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से पास आउट विद्यार्थियों की जानकारी तैयार कराएं। उन्होने कहा कि किन विद्यार्थियों को रोजगार मिला, किन को अब तक नहीं मिला, किस विद्यार्थी की विशेषज्ञता किस विषय में है, इस तरह की जानकारी का डाटाबेस तैयार कराएं ताकि विद्यार्थियों को रोजगार अथवा स्वरोजगार से जोड़ने के लिये जानकारी अद्यतन रहे। 

लोक सेवा ग्यारंटी से जुड़े सभी कार्यालयों में बोर्ड लगाएं

कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम में शामिल सेवाओं वाले विभागों के कार्यालयों में मुख्य स्थान पर बोर्ड लगवाकर यह प्रदर्शित करें कि विभाग की कौन सी सेवा कितने दिन में उपलब्ध कराई जाना है ताकि आवेदकों को इस बात की जानकारी रहे। 

(


गेहूँ उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की कलेक्टर श्री गर्ग ने

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को कृषि, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग व जल संसाधन विभाग के जिला अधिकारियों के साथ-साथ वेयरहाउस कार्पोरेशन व नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबन्धक तथा मण्डी सचिव की बैठक लेकर आगामी दिनों में किये जाने वाले गेहूँ उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपार्जन कार्यो में जिस अधिकारी का जो दायित्व है उसे संबंधित अधिकारी समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होने उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिये सभी पेयजल, शौचालय, शेड जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने उपार्जन केन्द्रों पर नमी मापक यंत्र तथा इलेक्ट्रानिक तौल कांटे जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिये कि उपार्जन से पूर्व सभी तौल कांटों की जाँच नापतौल विभाग से कराई जाए। उन्होने कहा कि उपार्जन में खरीदे गये गेहूँ के भण्डारण के लिये गोदाम पहले से चिन्हित किये जाएं तथा गेहूँ के परिवहन के लिये पर्याप्त मात्रा में वारदाना व वाहनों की व्यवस्था तैयार रखी जाए।

(


आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ मनाएं त्यौहार

जिला शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने की अपील

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी से अपील की कि आने वाले दिनों में मनाये जाने वाले सभी त्यौहार आपसी भाईचारे तथा शांति व सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होने आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों के लिये सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दीं। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि गत वर्षों की परम्परा को कायम रखते हुए आगामी दिनों में मनाये जाने वाले सभी त्यौहार हर्षोल्लास व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।   

हर संडे एक घंटे’ श्रमदान अभियान आयोजित किया जाता

हरदा/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तहत गठित ग्राम प्रस्फुटन समितियों द्वारा ‘हर संडे एक घंटे’ श्रमदान अभियान आयोजित किया जाता है। इस अभियान के तहत टिमरनी विकास खंड के ग्राम फुलडी मे रविवार को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने अजनाल नदी के किनारे हरदौल बाबा मंदिर के सामने स्थित मैदान मे सफाई का कार्य किया। जन अभियान के परिषद के जिला समन्वयक श्री संदीप गौहर ने बताया कि रविवार को फुलडी में सुबह से ही प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष हरिओम गौर और समिति के कार्यकर्ताओं की टीम ने नदी के पास स्थित परिसर की सफाई कर समिति की बैठक आयोजित की। बैठक के बाद सभी ने मिलकर साफ-सफाई की। 


370 मत्स्य पालकों के 85.91 लाख रूपये के क्रेडिट कार्ड स्वीकृत

हरदा/ मत्स्य पालन गतिविधियों के लिये किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री के.के. खरे ने बताया कि इसके तहत हरदा जिले के 370 किसानों के क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गये है। ये क्रेडिट कार्ड 85.91 लाख रूपये के है। श्री खरे ने बताया कि मत्स्य पालकों को मत्स्य बीज, नाव-जाल व पट्टे पर लिये गये तालाब के लिये पट्टा राशि जमा करने के लिये आर्थिक मदद की जरूरत पड़ती है। मत्स्य पालकों को इन गतिविधियों के लिये किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी गई है ताकि वे अपने इस व्यवसाय का संचालन अच्छी तरह कर सकें। 


चारूवा निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न


हरदा/ खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम चारूवा में गुप्तेश्वर महादेव के पास आयुष विभाग की ओर से निःशुल्क आयुर्वेद रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इस शिविर में डॉ. प्रेमनारायण इबने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष तिवारी एवं डॉ भंवर सिंह कालेन रतन सिंह किरार, जितेंद्र सिंह तोमर, शर्मिला सलाम, ओमप्रकाश आठनेर ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाईयाँ भी वितरित की। डॉ. वर्मा ने बताया कि जिन मरीजों का उपचार किया गया, उनमें आयुर्वेदिक पद्धति से 254 रोगियों का इलाज किया गया व होम्योपैथिक पद्धति से 125 रोगियों का इलाज किया गया।





कहानी सच्ची है

फसल बीमा योजना के तहत विजयसिंह को मिली 35 हजार रूपये की मदद

हरदा/ पूर्व के वर्षाे में जब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू नहीं थी, तब प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति होने पर किसानों को बहुत नुकसान होता था। जब से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू हुई है तो किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर काफी मदद मिलने लगी है। हरदा जिले के ग्राम छिदगांव तमोली में किसान विजयसिंह राजपूत ने वर्ष 2020 में 5 एकड़ क्षेत्र में सोयाबीन की फसल बोई थी। प्राकृतिक आपदा के कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई और खेती में लगाई गई लागत भी नहीं निकल पाई। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से विजयसिंह को मिली 35 हजार रूपये की मदद से काफी राहत महसूस हुई। विजयसिंह ने बताया कि फसल बीमा की राशि मिलने से उनके परिवार को बुरे वक्त में आर्थिक मदद मिली, जिससे परिवार का मनोबल भी बना रहा। 


कहानी सच्ची है

फसल बीमा योजना के 38840 रूपये मिलने से किसान सुरेश को मिली राहत

हरदा/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जब लागू नहीं थी, तो प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती थी। अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू होने से किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। हरदा जिले की सिराली तहसील की ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा के गाँव मुहालसर्कुलर निवासी किसान सुरेश पिता तेजराम कोगे ने वर्ष 2020 में 2.780 एकड़ क्षेत्र में सोयाबीन की फसल लगाई थी। प्राकृतिक आपदा के कारण फसल बर्बाद हो गई और खेती की लागत भी नहीं निकली। सुरेश ने बताया कि ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से मिली 38440 रूपये की मदद से उसे काफी राहत महसूस हुई। सुरेश ने बताया कि फसल बीमा की राशि मिलने से उनके परिवार को बुरे वक्त में काफी सहारा मिला है।

: *जिला स्तरीय टीएलएम मेले में 27 नवाचारी शिक्षकों ने दिखाया अपना हुनर* 


*9 शिक्षक संभाग स्तरीय मेले में करेंगे ज़िले  का प्रतिनिधित्व* 

हरदा, 


आज प्रस्तुत टीचिंग लर्निग मटेरियल शिक्षको के द्वारा बड़ी मेहनत से तैयार किए गए है। यह देख मुझे संतुष्टि हुई कि बच्चो का भविष्य सही हाथो में है। यह बात  कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिला स्तरीय टीएलएम मेले में कही। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल एन प्रजापति भी उपस्थित थे।

          उल्लेखनीय है कि

शिक्षकों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार शाला स्तर से राज्य स्तर तक टीएलएम मेले का आयोजन किया जा रहा है।  इसी क्रम में जिला स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन जिला शिक्षा केन्द्र हरदा एवं डाइट बागरुल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।  

        जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री सी एस मरावी  ने बताया कि विकासखंड पर आयोजित मेले में गणित, विज्ञान एवं हिंदी विषय के 216 शिक्षको मे से  जिला स्तर पर 27 शिक्षको ने    भागीदारी की। डीपीसी श्री मरावी ने बताया कि इनमें से भोपाल में आयोजित होने वाले सम्भाग स्तरीय मेले के लिए हिंदी गणित और विज्ञान विषय के 3-3 शिक्षक चयनित किये गए हैं। इन  चयनित 9  शिक्षकों में हिंदी विषय में श्री अरविंद अहिरवार,श्री रामदेव ठाकरे, श्री रूपदास वैष्णव, गणित में श्री देवनारायण विश्वकर्मा,श्री उमेश चौहान, श्रीमती अंजू भारद्वाज व  विज्ञान विषय में श्री रामकृष्ण गौर, श्रीमती संगीता परते, श्री रामदास यादव शामिल है।

: *7 वाहनों से 27500 रुपए जुर्माना वसूला*




 हरदा  संभागीय परिवहन कार्यालय होशंगाबाद एवं जिला परिवहन कार्यालय हरदा के संयुक्त दल ने सोमवार को इंदौर रोड पर वाहनों की चेकिंग की । आरटीओ श्री मनोज तेंगुरिया ने बताया कि निर्धारित स्टॉपेज पर वाहन ना रोकने वाले कुल 7  वाहनों से 27500 रुपए का जुर्माना वसूला।

Popular posts from this blog