*

*महाविद्यालय के विद्यार्थी पहुंचे शैक्षणिक भ्रमण पर*



*कलेक्टर श्री गर्ग ने दिया कैरियर काउंसलिंग संबंधी मार्गदर्शन*


दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा / स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा और सी. वी. रमन यूनिवर्सिटी खंडवा के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के 30 से अधिक विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण साईं वाटिका कमताड़ा में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग की और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए उपयोगी टिप्स दिए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर श्री जोशी ने विद्यार्थियों को कौशल विकास के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस दौरान नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर पौधरोपण भी किया।



*महाविद्यालय में जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला एवं युवा उद्यमी प्रदर्शनी 15 मार्च को*

हरदा/ स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत आगामी 15 मार्च को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा के प्रांगण में जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय और प्रदेश स्तर की विभिन्न रोजगार अवसर प्रदाता कंपनियाँ और सेवा प्रदाता कंपनियां अपने-अपने स्टॉल लगाएंगी। मेले के दौरान विशेषज्ञों एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधियों द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को सीधे रोजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्राचार्य, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा डॉ. संगीता बिले ने  जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं से इस कार्यक्रम में पहुँचने का आग्रह किया है ।


*रोजगार मेले में 33 युवाओं को मिला रोजगार*

हरदा/ मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत शनिवार को ग्राम कायदा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 72 युवाओं का पंजीयन हुआ तथा 38 युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में रोजगार के लिये चयन किया गया। रोजगार मेले में कोसमोस कम्पनी अहमदाबाद, कैप्सटन सिक्युरिटी हैदराबाद, ट्राइडेन्ट बुधनी, वर्धमान बुधनी, नवकिसान भोपाल, प्रथम एजुकेशन भोपाल की कम्पनियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबन्ध श्री राधेश्याम जाट एवं ब्लॉक प्रबन्धक आजीविका मिशन सहित स्टाफ उपस्थित रहा। 

दैनिक म्हारो स्वदेश

*जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक 17 मार्च को होगी*

हरदा/ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में 17 मार्च को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत हरदा के सभागृह में आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने बताया कि बैठक में कर्मचारी कल्याण के बिन्दूओं, मान्यता प्राप्त संघ प्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों तथा तहसील स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक के संबंध में चर्चा की जाएगी। 


*समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न




दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा / उपपुलिस अधीक्षक अजाक, हरदा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता विषय अंतर्गत रविवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रशासक वन स्टॉप सेंटर हरदा श्रीमती सुचिता एक्का द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिला अपराधों पर परिवार एवं समाज की भूमिका पर महिला अपराधों के संबंध में वन स्टॉप सेंटर की भूमिका से अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि वन स्टॉप सेंटर द्वारा हिंसा पीड़ित महिलाओं को परामर्श सहायता, आश्रय सहायता, चिकित्सा सहायता, विधिक सहायता, पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाती है। महिला सशक्तिकरण हेतु मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण एवं बैंक लोन की जानकारी भी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181 व घरेलू हिंसा के पंपलेट वितरित किए गए। प्रशिक्षण दौरान उप पुलिस अधीक्षक अजाक, अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा वन स्टॉप सेंटर का स्टाफ उपस्थित रहा।

Popular posts from this blog