अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नेत्र जाँच परीक्षण का आयोजन
दैनिक म्हारो स्वदेश
टिमरनी/युवा संसाधन केंद्र रहटगाँव एवं सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय हरदा के संयुक्त तत्वाधान में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रहटगाँव तहसील के ग्राम ख़ात्माखेड़ा के सामुदायिक भवन में निःशुल्क नेत्र जाँच परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें ख़ात्माखेड़ा, डोंग, जवारधा, आंबा एवं बोथी की महिलाओं, बच्चों एवं समुदाय के लोगों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया । परियोजना समन्वयक रितेश गौर ने बताया कि शिविर में लगभग 60 लोगों ने जाँच करवाई जिसमें 40 महिलाएँ व 20 अन्य लोग शामिल रहे । परीक्षण, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर राजकुमार किरार द्वारा किया गया । जाँच के दौरान जिन मरीज़ों को चश्मा व मोतियाबिंद ओपरेशन की सलाह दी गयी है उन्हें निशुल्क चश्मा एवं रेफर (निशुल्क ओपरेशन हेतु) की सुविधा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भोपाल द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर राजकुमार किरार, सरपंच महोदया श्रीमती शीला भलावी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा परते, रितेश गौर, मोनिका परते, शिवम श्रीवास, सौरभ श्रीवास्तव एवं समस्त ग्रामवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
[अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया महिलाओं सम्मान*
दैनिक म्हारो स्वदेश
टिमरनी अपने घर से लेकर देश के विकास में महिलाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हर क्षेत्र में महिलाएं अग्रसर हैं, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां महिलायें न हों। महिलाओं के अदम्य साहस की कई सारी कहानियां हमारे आसपास ही होती हैं । आज इन्हीं नारी शक्तियों के सम्मान में साथ ही ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के इस दिन को और भी खास व यादगार बनाने के लिए युवा संसाधन केंद्र रहटगाँव द्वारा आदिवासी महिला नेतृत्वकर्ताओं का सम्मान किया गया । जिसके अंतर्गत ग्राम ख़ात्माखेड़ा की सरपंच महोदया श्रीमती शीला भलावी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा परते, आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुरंति भलावी एवं वन ग्राम समिति अध्यक्ष श्रीमती कम्मो भलावी को सिनर्जी संस्थान अंतर्गत युवा संसाधन केंद्र द्वारा फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया । सम्मान उपरांत सभी के द्वारा आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक शाला प्रांगण में पौधारोपण कर इस दिन को ओर ख़ास बनाया गया ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 की थीम 'जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो' यानी 'एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता' है। वहीं महिला दिवस का रंग पर्पल, ग्रीन और सफेद है। पर्पल रंग न्याय और गरिमा का प्रतीक है। हरा रंग उम्मीद और सफेद रंग शुद्धता का प्रतीक है।
इसी के साथ रितेश गौर ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व उसके महत्व के बारे में बताते हुए लैंगिक समानता विषय पर जानकरी प्रदान की। साथ ही यह भी कहा कि आप सभी अपने ग्राम की समस्याओं की पहचान कर उनके निराकरण में प्रमुखता से अपनी भूमिका निभाएँ एवं ग्राम की अन्य महिला साथियों को भी जागरुक करें ।
कार्यक्रम में बीटगार्ड आर. एस. मल्हारे, डॉ. राजकुमार किरार , युवा संसाधन केंद्र से परियोजना समन्वयक रितेश गौर, मोनिका परते, शिवम श्रीवास एवं सौरभ श्रीवास्तव शामिल रहे ।
*
*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला अधिकारी कर्मचारी सम्मानित*
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम सह समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में रितेश तिवारी की टीम में शामिल बालिकाओं ने आत्मरक्षा के लिये जूडो कराटे, ताइक्वांडो व मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। शासन के निर्देशानुसार महिला दिवस पर महिलाओं के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित महिलाओं को साइबर क्राइम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिला अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि हर सफल व्यक्ति की सफलता के पीछे एक महिला अवश्य होती है। उन्होने कहा कि महिलाओं को अन्याय का विरोध करना चाहिए तथा अपने प्रति हुए अत्याचार व अपराधों को सहन नहीं करना चाहिए बल्कि उसका विरोध करते हुए अपराधी के विरूद्ध कार्यवाही करवानी चाहिए। उन्होने कहा कि बिना महिला सशक्तिकरण के कोई राष्ट्र या समाज सबल नहीं बन सकता है। भारत में अत्यंत प्राचीन काल से ही माँ, बहन और बेटी का सम्मान सबसे ऊपर रहा है। कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि महिलाओं को मानसिक रूप से भी सशक्त होना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है। उन्होने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान के संस्कार घर परिवार में बच्चों को बचपन से ही सीखाना चाहिए तभी बच्चा बड़ा होकर महिलाओं का सम्मान करना सीखेगा। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप राठौर द्वारा अपने संबोधन में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिये किये गये प्रावधानों की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि घरेलू हिंसा व लैंगिक हिंसा से पीड़ित महिलाओं के संरक्षण के लिये कानून में प्रावधान किये गये है। उन्होने कहा कि पैतृक सम्पत्ति में पुत्रियों को पुत्र के समान ही अधिकार दिये गये है। उन्होने अपने संबोधन में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के संबंध में जानकारी दी।
जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये अनेक योजनाएं संचालित की गई है। उन्होने कहा कि प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास के मकान महिलाओं के नाम, उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन तथा बेटियों के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित की गई है, जिससे समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। श्री मीणा ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को शासकीय नौकरी के साथ-साथ स्थानीय निकाय व पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण देकर महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे मे बताया गया। उन्होने कहा कि हरदा जिले में सशक्तवाहिनी कक्षाओं के माध्यम से छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। जिले में जनभागीदारी से सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में सौलर पैनल लगाये गये है, जिससे आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को गर्मी में पंखे की सुविधा व प्रकाश सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होने बताया कि एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के अधिकांश आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्रतिष्ठित नागरिकों व अधिकारियों द्वारा गोद लिया जा चुका है।
*
*हरदा आदर्श महाविद्यालय में मनाया गया. महिला दिवस*
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा/ वर्तमान समय में महिलाओं ने अपने बौद्विक कौशल, नेतृत्व क्षमता, रचनात्मक विचार शक्ति, के द्वारा समाज और राष्ट्र के विकास में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है, और यह साबित किया है कि वे पुरूषों के मुकाबले किसी भी क्षेत्र. कमतर नहीं है। आज का समय महिला सशक्तिकरण का है। महिलाओं ने अपनी मेहनत से, शिक्षा से अपने को सशक्त बनाया है, और देश और समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह बात कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने आदर्श महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में महाविद्यालय सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा की प्राचार्य डॉ.संगीता बिले, नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक मोनिका चौधरी, अधिवक्ता रजंना भारद्वाज, श्रीमती कमला सोनी, कोविड में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नर्स श्रीमती यशोदा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रूबीना अली, सहायक प्राध्यापक प्रीति अग्रवाल, दीपिका गौर, ज्योति भावसार, सोनाली गौर, नेहा प्रजापति, कविता धुर्वे एवं संस्था के डायरेक्टर उमर रउफ ने किया। प्राचार्य डॉ.संगीता बिले महिला दिवस पर शुभकामनायें देते हुए कहा कि समानता और सशक्तिकरण एवं शिक्षा आदि मूलभूत मूल्यों के माध्यम से महिलाओं ने प्रगति के नये आयामों को प्राप्त किया है । नेहरू युवा केन्द्र की समन्वयक मोनिका चौधरी ने एवं अधिवक्ता रंजना भारद्वाज ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
*विशाल रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र*
अतिथियों द्वारा महिला दिवस के
अवसर पर 1000 वर्ग फीट में बनाई गई महिला सशक्तिकरण को रेखांकित करती हुई आकर्षक रांगोली जिसमें शासन की महिलाओं के लिये के उत्थान के लिये चलायी जा रही योजनाओं का चित्रण किया गया है को देखा एवं सराहा। महाविद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक वाणी धार्मिक ने किया। कार्यक्रम में आये अतिथियों के प्रति आभार सोनाली गौर ने व्यक्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी तपिष सोलंकी, सहायक प्राध्यापक महेन्द्र सोलंकी, संदीप खरे, अरूण मांगुल्ले एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थी। *(
*कृषि मंत्री श्री पटेल ने महिला दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं*
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला पंचायत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर स्वसहायता समूह की महिलाओं को लगभग 70 लाख रूपये के ऋण वितरित किये गये। इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये अनेक योजनाएं संचालित की गई है। उन्होने कहा कि प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास के मकान महिलाओं के नाम, उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन तथा बेटियों के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित की जा रही है, जिससे समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। उन्होने कहा कि सरकार ने महिलाओं को शासकीय नौकरी के साथ-साथ स्थानीय निकाय व पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण देकर महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान है। कार्यक्रम में लीड बैंक श्री गिरीश तिवारी व जिला प्रबन्धक एनआरएलएम श्री शैलूसिंह चन्देल व श्री राधेश्याम जाट उपस्थित थे। *
*महिला दिवस पर महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने संभाली यातायात व्यवस्था*
हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले की सभी महिला अधिकारी कर्मचारियों की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के निर्देश पर शहर के सभी चौराहों पर यातायात व्यवस्था का संचालन किया गया व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
यातायात थाना प्रभारी सूबेदार सुश्री वर्षा गौर ने बताया कि महिला दिवस पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने वाले पंप्लेट्स वितरित किये गये। इस दौरान ऑडियो संदेशों के माध्यम से समझाया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने तथा दो से अधिक सवारी ना बैठाएं। वाहन चालकों को समझाया गया कि फोन पर बात करते हुए वाहन ना चलाने, बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एवं बीमा के वाहन न चलाएं ,शराब पीकर वाहन न चलाएं, नाबालिक बच्चों से वाहन न चलाए। इस दौरान वाहन चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने, वाहन के संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण रखने, गलत साइड से ओवरटेक न करने, रोड पर लगे यातायात संकेतों का पालन करने ,ग्रामीण मार्ग से मुख्य मार्ग पर आने से पहले गति धीमी करने एवं दाएं बाएं देखकर ही मुख्य मार्ग पर आने जैसे यातायात संबंधी आवश्यक नियमों की जानकारी दी गई।
*(
*2 आरोपी छः-छः माह के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी*
हरदा//दैनिक म्हारो स्वदेश/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कुल 2 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इन दोनों आरोपियों को 6-6 माह के लिए जिला बदर किया गया है।
जारी आदेश अनुसार आरोपी संतोष पिता लखन बलाई निवासी सोडलपुर तथा अजय उर्फ डब्बा पिता मोहन राठौर निवासी टिमरनी को छह छह माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार ये आरोपी निष्कासन अवधि में ना केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद बेतूल खंडवा देवास सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी आरोपियों को 48 घंटे की समय सीमा में हरदा व पड़ोसी जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए गए हैं।
*कलेक्टर व एसपी ने रेलवा के एन.एस.एस. कैम्प में
हरदा /दैनिक म्हारो स्वदेश/ शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा द्वारा जिले के ग्राम रेलवा में दिनांक 2 मार्च से 8 मार्च तक आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आज समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरदा जिले के कलेक्टर श्री ऋषि कुमार गर्ग ने छात्रों को अपने संबोधन के दौरान बताया कि राष्ट्र सर्वाेपरि की भावना से ओतप्रोत विद्यार्थी अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता को प्राप्त करते हैं। समाज सेवा का यह भाव उन्हें प्रगति के पथ पर अग्रसर करता है फिर चाहे वह प्रशासनिक क्षेत्र हो या सामाजिक। शिविर के माध्यम से सीखे गए अनुभव का उपयोग कर विद्यार्थी सेवा कार्यों से जुड़ते हैं एवं अपने आसपास के क्षेत्रों में भी बदलाव लाने का कार्य करते हैं।
शिविर के समापन अवसर पर विशेष अतिथि हरदा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी एवं अन्य महान विभूतियों को जीवन में आदर्श के रूप में विद्यार्थियों को रखना चाहिए। उनके बताए गए कार्यों का अनुसरण कर आप भी जीवन में महान व्यक्तित्व को प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं शासकीय आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालय की ओर से ग्राम रेलवा की दोनों आंगनवाड़ियों को गोद लिया गया है। इन आंगनवाड़ियों को सर्व सुविधासंपन्न बनाए जाने के लिए महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा विकास हेतु संयुक्त प्रयास किए जाएंगे, जिसका लाभ शीघ्र ही आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को प्राप्त हो सकेगा ।
शिविर के समापन अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ संगीता बिले प्राचार्य शासकीय स्वामी विवेकानंद अग्रणी महाविद्यालय हरदा ने छात्र छात्राओं को शिविर के सफल आयोजन की बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को मुख्य अतिथियों द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान एनएसएस प्रभारी श्री धर्मेंद्र शाक्य व डॉ ममता धाकड़ के साथ ही महाविद्यालय के डॉ कृष्ण कुमार सातनकर, डॉ धर्मेंद्र सिंह, सुश्री अंतिमा कनेरिया, श्री नवीन नागले, डॉ बालकृष्ण बिश्नोई, श्री सखाराम यादव, डॉ संतोष राठौर, डॉ गजेंद्र सिंह ,डॉ अनीता बिरला, डॉ सावेंद्र पटेल आदि के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गगन सिंह रघुवंशी द्वारा किया गया। शिविर स्थल पर अंकुर अभियान के तहत कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पौधरोपण भी किया।
*(
*
*उषा की समस्या हल हुई, जनसुनवाई में ही मिला बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र*
हरदा / जिला पंचायत के सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान हरदा निवासी श्रीमती उषा ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उसके पुत्र दर्शील का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। इसके लिये वह कई दिनों से प्रयास कर रही है और अनेक बार जिला अस्पताल भी जा चुकी है लेकिन बेटे का जन्म प्रमाण-पत्र उसे नहीं मिला। आवेदिका उषा की समस्या सुन कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला योजना अधिकारी श्री के.एल. उरिया को निर्देश दिए कि उषा को तत्काल जन्म प्रमाण पत्र तैयार कराकर उपलब्ध कराया जाए। कुछ ही देर में जिला अस्पताल से जन्म प्रमाणपत्र तैयार कराया गया और दर्शील का जन्म प्रमाणपत्र श्रीमती उषा को कलेक्टर श्री गर्ग ने प्रदान किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में कुल 48 आवेदकों ने अपनी समस्याओं संबंधी आवेदन उपस्थित अधिकारियों को दिये।
*
*सिराली में खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन शिविर सम्पन्न*
हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा व्यापारी संघ सिराली द्वारा संयुक्त रूप से सिराली में खाद्य लायसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के विभाग के निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि इस शिविर का शुभारम्भ अंकुर अभियान अंतर्गत आम, अनार, संतरा, चीकू व नारियल के पौधे लगाकर किया गया। शिविर में खाद्य प्रतिष्ठान -किराना, आइसक्रीम, फुल्की चाट, जूस सेंटर,किराना, होटल, मिठाई इत्यादि खाद्य कारोबारियों ने लायसेंस पंजीयन के लिये आवेदन किया गया। शिविर में कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए।
*नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैंक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न*
हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश/ प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा कु. भावना साधौ की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के समस्त बैंक के अधिकारियों के साथ ए.डी.आर. सेंटर भवन में लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्रिसिटिंग बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कु. भावना साधौ द्वारा विशेष रूप से बैंक के अधिकारियों को प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के सम्बध में एवं बैंक के लंबित प्रकरणों में अधिक से अधिक निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर द्वारा पक्षकारों से अनुरोध किया गया कि वे अपने अधिवक्ता अथवा न्यायालय से संपर्क कर बैंक से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें और अपने धन एवं समय की बचत करें। बैठक में बैंक अधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
*
*
*फसल बीमा दावे की राशि में से चालू ऋण का कोई कटौत्रा न किया जाए*
*सहकारिता आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने सहकारी बैंकों के प्रबन्धकों को दिये निर्देश*
हरदा/ आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्यप्रदेश श्री संजय गुप्ता ने फसल बीमा दावों की प्राप्ति राशि के संबंध में सभी जिला सहकारी बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि किसान के खातों में प्राप्त होने वाली फसल बीमा दावे की राशि में से केवल तत्संबंधी फसल के कालातीत ऋण या शेष मध्यावधि परिवर्तन ऋण का कटौत्रा होगा। इसके अलावा किसान के खाते में अन्य कालातीत ऋण का भी कटौत्रा किया जा सकेगा। उन्होने निर्देशित किया है कि कोई भी चालू ़ऋण का कटौत्रा बीमा दावे की राशि में से नहीं किया जाए और किसान के खाते में जमा राशि पर कोई होल्ड भी बिना पर्याप्त कारण के नहीं लगाया जाए। यदि कृषक अपनी सहमति से चालू ऋण या अन्य कोई कटौत्रा कराना चाहते है तो बैंक कृषक की सहमति अनुसार कटौत्रा कर सकेगी। आयुक्त सहकारिता श्री गुप्ता ने निर्देशित किया है कि यदि बैंक ने कृषक के बीमा दावे की राशि में से इसके अतिरिक्त कोई कटौत्रा कर लिया है तो वह कृषक के खाते में वापस कर दिया जाये तथा यदि कृषक के खाते में आहरण पर कोई होल्ड लगाया हो तो वह तत्काल समाप्त किया जाए।
*चारखेड़ा में बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु शिविर 9 मार्च को होगा*
हरदा/ जिले के ग्राम चारखेड़ा में 9 मार्च बुधवार को बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान एवं राजस्व वसूली आदि के लिए विभागीय शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में वृत्त कार्यालय के उपमहाप्रबंधक श्री एन.के. रात्रे, प्रबंधक श्री आर.एस. मालवीय एवं संबंधित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। शिविर प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा। ग्राम पंचायत चारखेड़ा से संबंधित ग्रामों के उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि वे अपनी समस्याओं और बिजली बिलों के भुगतान आदि हेतु अपने कनेक्शन के बिल साथ लेकर शिविर में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शिविर का लाभ लेवें ।
*