दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,,
*गर्भवती महिलाओं का 4 बार चैकअप करें, प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलाएं*
*कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये निर्देश*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के जिला व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को संयुक्त रूप से भ्रमण करने व संयुक्त बैठक आयोजित करने तथा नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी के अलावा सभी सीडीपीओ व सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि ऐसी महिलाओं को चिन्हित करें, जिनके प्रसव हो चुके है लेकिन उन्हें अभी तक प्रसूति सहायता योजना व मातृ वंदना योजना जैसी योजनाओं में प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। ऐसी सभी चिन्हित महिलाओं को इन योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होने सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक गर्भवती महिला का उसके गर्भावस्था काल में कम से कम से चार बार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए ताकि प्रसव के समय परेशानी न हो। बैठक में बताया गया कि 38 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पास टेबलेट या लेपटॉप न होने से वे अनमोल पोर्टल पर जानकारी अपडेट नहीं कर पाती है। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिये कि रोगी कल्याण समिति से उपलब्ध राशि से इन स्वास्थ्य कार्यकताओं को टेबलेट दिलाए जाएं ताकि वे अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य विभाग संबंधी जानकारी नियमित रूप से अनमोल पोर्टल पर अपलोड कर सकें।
कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सेक्टर या विकासखण्ड स्तर पर अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की नियमित समीक्षा करें। उन्होने कहा कि संस्थागत प्रसव की सुविधा हर गर्भवती महिला को मिले यह सुनिश्चित किया जाए और यह प्रयास किया जाए। उन्होने कहा कि घर पर डिलेवरी न हो तथा सभी महिलाओं को प्रसूती सहायता योजना व मातृवंदना योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,,
*अवैध उत्खनन रोकें, सूदखोरों व राशन माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करें*
*कलेक्टर श्री गर्ग ने अधिकारियों को दिये निर्देश*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के साथ जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति और शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने जिले में अवैध उत्खनन को रोकने व मदिरा की अवैध बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये। उन्होने जिले में कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों, राशन माफिया और सूदखोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये उपस्थित एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्धमान सहित सभी एसडीएम व एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
*महिलाओं ने वृद्धाश्रम में किया पौधारोपण*
हरदा 10 मार्च 2021/ हरदा के वृद्धाश्रम में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की समाज में भागीदारी का संदेश देने महिलाओं द्वारा गत दिवस पौधारोपण किया गया। नेहरू युवा केंद्र हरदा की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी ने बताया कि इस दौरान वृद्धाश्रम में रहने वाली महिलाओं को फल वितरित किए। इस कार्यक्रम में सहभागिता करने वाली सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र भी बांटे गए।
कृषि मंत्री से मुलाकात कर खिड़कियां मंडी की परेशानी से अवगत करवाया
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा/ भोपाल स्थित निवास पर भेट कर खिरकिया मंडी में गेंहू की अवाक ज्यादा होने पर किसानों को आ रही परेशानियों से अवगत कराया ओर अतिरिक्त ज़मीन खरीदने हेतु प्रस्ताव पर चर्चा की,, साथ ही मंडी में अतिरिक्त 100 मेट्रिक टन टोल काटे लगवाने हेतु आग्रह किया, जिसे कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा स्वीकार कर, शीघ्र ही लगवाने हेतु आश्वस्त किया
साथ ही विगत दिनों क्षेत्र की जनता द्वारा की गई मांग को पूरा करते हुए, सोनपुरा से मक्तापुर एवं भवर्दी-गोपालपूरा मार्ग की स्वकृति मिलने की जानकारी कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा दी गई, समस्त क्षेत्रवासियों की तरफ़ से कैसी होती कमल पटेल का आभार व्यक्त किया
*‘श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना’ में मिलती है 16000 रू. की प्रोत्साहन राशि*
हरदा/ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को कुल 16 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शासकीय अस्पतालों में प्रसव कराने वाली गरीब परिवार की महिलाओं तथा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रूपये तथा शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। घर पर प्रसव होने पर गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रूपये की राशि का भुगतान किया जाता है।
*कब कितनी राशि मिलेगी*
इसके अलावा मुख्यमंत्री सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत कुल 16 हजार रूपये का भुगतान महिलाओं को किया जाता है। इसमें शर्त यह है कि गर्भवती महिला प्रसव के दौरान चार बार शासकीय अस्पताल में स्वास्थ्य जाँच कराए। पहली जाँच गर्भावस्था के 12 वें सप्ताह तक, दूसरी जाँच 13 से 25 सप्ताह के बीच, तीसरी जाँच 26 से 33 सप्ताह के बीच तथा चौथी गर्भावस्था जाँच 34 वें सप्ताह में कराई गई हो। चार जाँच होने पर 4000 रूपये का भुगतान महिला के खाते में जमा किया जाता है। इसके बाद शासकीय चिकित्सालय या जननी सुरक्षा योजना के तहत अनुबंधित अस्पताल में प्रसव होने पर तथा बच्चे के जन्म के बाद उसके सभी टीकाकरण होने पर द्वितीय किश्त के रूप में 12000 रूपये का भुगतान किया जाता है।
*पात्रता की शर्ते*
इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तथा वे महिलाएं या उनके पति कर्मकार मण्डल अथवा भवन संनिर्माण मण्डल में मजदूर के रूप में पंजीकृत हो। प्रसूति सहायता का लाभ अधिकतम दो जीवित जन्म वाले प्रसव के लिये ही किया जाएगा। यदि बच्चे का जन्म जननी सुरक्षा वाहन में ही हो जाता है तो भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
*12, 13 व 14 मार्च को रोजगार मेले आयोजित होंगे*
हरदा म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत हरदा के द्वारा जिले के तीनों विकासखंडों के एक-एक ग्राम में रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रबन्धक ने बताया कि टिमरनी विकास खण्ड अंतर्गत 12 मार्च को ग्राम पंचायत कायदा, खिरकिया विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में 13 मार्च को एवं हरदा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत झाड़पा में 14 मार्च को रोजगार मेलो का आयोजन किया जावेगा। इन रोजगार मेलों में वर्धमान भोपाल, केप्सटोन सिक्यूरिटी गार्ड हैदराबाद, नवकिसान भोपाल, प्रथम एजुकेशन भोपाल, महिमा इन्टरप्राइजेस पीथमपुर जैसी प्रतिष्ठित कम्पनियाँ उपस्थित रहेगी। हरदा जिले के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मानव संसाधन की उपलब्धता के इच्छुक प्रतिष्ठान भी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते है। अतः वह अपने प्रतिष्ठान में खाली पदो की जानकारी दूरभाष क्रमांक 8349901404 पद देकर आवश्यक मानव संसाधन प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक युवक कक्षा 8 उर्त्तीण एवं 18 वर्ष से अधिक की आयु का होना चाहिए। केप्सटोन सिक्युरिटी गार्ड हेतु युवाओं को कक्षा 10 उर्त्तीण, कद 162 से.मी से अधिक एवं बजन 50 किलो ग्राम से अधिक होना चाहिए।
*दो फरार स्थाई वारंटियों पर 5-5 हजार रू. का इनाम घोषित*
हरदा / पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने स्थाई वारंटी राजा पिता उमाशिव जायसवाल, उम्र 22 साल निवासी कीरगंज इलाहबाद उत्तरप्रदेश हाल शराब दुकान टिमरनी तथा उमेश पिता हरिप्रसाद प्रजापति, उम्र 20 साल निवासी कुल हरदा की गिरफ्तारी के लिये 5-5 हजार रूपये की उद्घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचना कर्ता को प्रत्येक स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी पर 5000 रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।
*बालिकाओं के लिए मार्शल आर्ट का ‘‘अपराजिता’’ प्रशिक्षण प्रारम्भ*
हरदा / हरदा जिले की बालिकाओं को मार्शल आर्ट का ‘‘अपराजिता’’ प्रशिक्षण देने का कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रारम्भ किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि ‘‘अपराजिता‘‘ प्रशिक्षण का शुभारम्भ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल की उपस्थिति में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा में आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम में किया गया है। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीके सिखाना है साथ ही मार्शल आर्ट में रूचि रखने वाली बालिकाओं की प्रतिभाओं का भविष्य में प्रशिक्षण हेतु चिन्हांकन भी किया जा सके। इस प्रशिक्षण में बालिकाओं को खेल विभाग व ‘‘तिनका’’ संस्था के सहयोग से मार्शल आर्ट अर्थात जूडो, कराते, ताईक्वांडो, कुश्ती एवं बाक्सिंग सिखाई जाती है। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण की नियमित क्लास नेहरू स्टेडियम हरदा में सुबह 7ः15 बजे से आयोजित की जा रही है।
[: *हरदा की कृषि उपज मण्डी अब ‘आदर्श मण्डी’ के रूप में विकसित होगी*
दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,,*राज्य कृषि विपण बोर्ड के संचालक मण्डल की बैठक में मिली स्वीकृति*
हरदा किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल की अध्यक्षता में राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संचालक मण्डल की 138वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि मंत्री श्री पटेल ने मण्डी समिति हरदा को आदर्श मण्डी के रूप में विकसित करने की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मण्डियों के आधुनिक होने पर किसानों को मण्डियों में पहले से अधिक सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कृषि उपज मण्डियों को आधुनिक बनाने के लिए समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने बैठक में वर्ष 2022-23 के वार्षिक बजट, जिसमें आय शीर्ष में राशि रूपये 241.70 करोड़ की सकल प्राप्ति एवं व्यय शीर्ष में राशि रूपये 241.50 करोड़ के व्यय का अनुमोदन किया। उन्होंने एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड (ए.आई.एफ.) के तहत मध्य प्रदेश की मंडियों को जोड़ कर कृषि अधोसंरचना के निर्माण को सुदृढ किये जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी। मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश की मण्डियों में राज्य विपणन विकास नियम निधि-2000 के अंतर्गत निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। मंत्री श्री पटेल ने मण्डी बोर्ड के प्रशासनिक भवन के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया और मण्डी बोर्ड के अधिकारी कर्मचारियों के चिकित्सा देयकों एवं मुख्यालय के लिए किराये पर वाहनों को लेने के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति दी।
[दिशा’’ की बैठक सांसद श्री उइके की अध्यक्षता में 12 मार्च को होगी*
हरदा/ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि यह बैठक सांसद बैतूल-हरदा संसदीय क्षेत्र श्री डी.डी. उइके की अध्यक्षता में जिला पंचायत हरदा के सभाकक्ष में होगी। बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मध्यान्ह भोजन, जल जीवन मिशन सहित केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा सांसद श्री उइके द्वारा की जाएगी। कलेक्टर श्री गर्ग ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।