दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,,,,,🙏🇮🇳
अंकुर अभियान में लगे पौधों के संरक्षण की अपील की कलेक्टर श्री गर्ग ने*
*30 दिन और 180 दिन बाद वायुदूत एप पर पौधों के फोटो अपलोड करें*
हरदा/ पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले में 1 से 5 मार्च तक आयोजित अंकुर अभियान में नागरिकों की सहभागिता से बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने इस अभियान को सफल बनाने में योगदान करने वाले सभी नागरिकों व संगठनों का आभार प्रकट किया है।
उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि अंकुर अभियान के दौरान किये गये पौधरोपण को भविष्य के लिए संरक्षित करें, तथा पौधरोपण के बाद पौधे की दूसरी फोटो 30 दिन और तीसरी फोटो 180 दिन बाद पुनः ‘‘वायुदूत अंकुर एप’’ पर अपलोड अवश्य करें।
*ईकेवायसी के लिये सीएससी संचालकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ*
हरदा/ पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेतु ई केवायसी अपडेट कार्य करने के लिये जिले के कॉमन सर्विससेंटर संचालकों का प्रशिक्षण कृषि उपज मंडी समिति हरदा के विश्राम गृह में संपन्न हुआ। मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार के आदेशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों का ई केवायसी अपडेट 31 मार्च 2020 तक अनिवार्य रूप से किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देश पर जिले के कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि उपज मंडी हरदा के कृषक विश्राम ग्रह में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रबंधक सीएससी श्री अमित नेगी एवं श्री शैलेश विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित संचालकों को ई केवायसी अपडेट करने की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
मण्डी सचिव श्री श्रीवास्तव ने बताया कि ई केवायसी अपडेट का कार्य पीएम किसान पोर्टल, पीएम किसान एप पर निःशुल्क तथा नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर 15 रूपये शुल्क भुगतान कर कराया जा सकता है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग द्वारा सभी हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निर्धारित दिनांक तक अपने ई केवायसी अपडेट करा लेवें।
)*
जेल परिसर में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया
हरदा/ जिला जेल परिसर में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। जेल अधीक्षक श्री एम.एस रावत ने बताया कि इस दौरान आम, मीठा नीम, आँवला एवं अशोक के पौधे लगाये गये। हस्तकला आर्ट रिसर्च एवं डेव्लपमेंट समिति की ओर से महिला बंदियों को बताया गया कि हुनर कभी खाली नहीं जाता। आज के समय में महिलायें विभिन्न प्रकार के हुनर सीख कर अपने स्वयं का रोजगार शुरू कर अपना एवं परिवार का जीवन यापन सुगमता से कर रही है। आपको यहॉ पर सिलाई ,कढाई, बुनाई, नर्सरी, सेरेमिक वर्क एवं घर पर वेस्ट वस्तुओं का उपयोग करना आदि जो भी आपको सहयोग चाहिए हम आपको सिखाने को तैयार हैं। तत्पश्चात महिला बंदियों को भविष्य में कोई भी अपराध न करने एवं समाज के मुख्य धारा से जुड़ने के लिए शपथ दिलाई गई। *(
*महिला सशक्तवाहिनी की कक्षा में फिजिकल परीक्षा की कराई गई तैयारी*
*अंकुर अभियान के तहत किया पौधरोपण*
हरदा/ आरक्षक पुलिस भर्ती के अनुसार नेहरू स्टेडियम हरदा में 4 से 6 मार्च तक सुबह 07 बजे से फिजिकल परीक्षा की तैयारी मापदण्ड अनुसार छात्राओं को कराई गई। इस दौरान छात्राओं को समय सीमा 4 मिनिट में 800 मीटर की दौड़, 4 कि.ग्रा. वजन का गोला 15 फीट फेंकने एवं 10 फीट लम्बी कूद आदि की तैयारी कराई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि महिला सशक्त वाहिनी कक्षा में 12 वी पास छात्राओं को शुक्रवार से रविवार फिजिकल परीक्षा की तैयारी निर्धारित मापदंण्ड के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से कराई जा रही है। ताकि अधिक से अधिक छात्राएं पुलिस भर्ती में चयन हो सके एवं आत्म निर्भर बन सकें। यह अभियान जिले में सफल होते हुये भी दिखाई दे रहा है। जिले के मुख्यालय से दूर दराज गांव व होस्टल में रहने वाली गरीब व साधनहीन छात्राएं उपस्थित होकर अभियान का लाभ ले रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अंतर्गत महिला सशक्त वाहिनी कक्षा की छात्राओं द्वारा शनिवार को कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग बाल-गृह भवन वायपास चौराहा इंदौर रोड हरदा में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।
)*
*विद्यार्थियों ने अंकुर अभियान के तहत ग्राम रेलवां में किया पौधरोपण*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में अंकुर अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में अंकुर अभियान के तहत शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से जुड़े विद्यार्थियों द्वारा शनिवार को जिले के ग्राम रेलवां में पौधरोपण किया गया।
*(
दैनिक म्हारो स्वदेश
राज्य स्तरीय रासेयो नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर शिवपुरी में सहभागिता हेतु जिला दल रवाना -
हरदा/सिराली
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला हरदा से मध्य प्रदेश राज्य स्तर राष्ट्रीय सेवा योजना नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 2022 ,7 मार्च से 13 मार्च 2022 तक शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिले से 3 छात्र 3 छात्राओं का चयन निर्णायक समिति द्वारा उनकी प्रतिभा , कुशलता, प्रस्तुति के अनुसार 3 चरण में किया है, जिला संगठक ने बताया कि चयन समिति द्वारा 3 छात्र, 3 छात्रा का चयन हुआ है, जिसमें जयेश गौर, अमित देवड़ा , गुलशन , दर्शना पुरोहित ,श्रद्धा सोलंकी ,इशिका जाट शामिल है
समस्त छात्रों के चयन हेतु अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता बिले के नेतृत्व में चयन समिति का गठन किया गया था। जिसमें रासेयो कार्यक्रम अधिकारियों की समिति में अध्यक्ष प्रोफेसर ऐ के मिश्रा एवं श्री सत्येंद्र परिहार ,डॉ दिलीप लक्की, श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, श्री सुरेंद्र सिंह चौहान ने राज्यस्तर शिविर हेतु चयन किया था। जिला स्तर पर समन्वय हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक प्रोफेसर जगदीश गौर उपस्थित हुए l सभी चयनित स्वयंसेवकों के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य , जिला संगठक एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित ।
[ घोंघड़ा नदी की सफाई एवं पौधरोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया।
हरदा/सिराली
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के स्वयं सेवकों द्वारा नदी की सफाई व नदी किनारे पौधरोपण किया गया । स्वच्छता का हमारे जीवन से गहरा रिश्ता है। हमें अपने शरीर की सफाई के साथ- साथ अपने आस-पास के क्षेत्रों की सफाई भी रखनी चाहिए।
इकाई द्वारा घोंघड़ा नदी पर सफाई कर जल संरक्षण कार्य किया गया।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना हमारे जीवन का अस्तित्व नहीं है। यही कारण था कि हमारे पूर्वज नदी के किनारे अपने आवास बनाकर रहते थे। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द सिंह चौहान, जय नारायण सुरमा, कुमार गौरव गौर, प्रमोद गौर,
एनएसएस स्वयं सेवक सुनील विलोदे, कृष्णा राजपूत, रितिक सनखेरे, शुभम जोशी, दिलीप राजपूत, आसमा खान, कंचन कुशवाह, कंचन राजूपत, रुपाली राजपूत, अतिका गौर, नेहा सोलंकी, निकिता सोलंकी, कविता मंडराई, मेघा राजपुत,बुलबुल राठौर, ने नदी सफाई एवं पौधरोपण किया।